Sharara Video App क्या है ? शरारा शार्ट वीडियो अप्प्स कैसे यूज़ करे

0
sharara app kya hai isme video kaise banaye

Sharara Video App Kya Hai In Hindi, सोशल मीडिया यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ मे शार्ट वीडियो बनाने वाले यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा राशि है, क्योकि शार्ट वीडियो प्लेटफार्म एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे बहुत कम समय में इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है, जायदातर लोग इंटरनेट पर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर बहुत जाएदा एक्टिव रहते है और डेली नई नई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है

और कोई न कोई फ़ोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर डालते रहते है और अपने सोशल प्रोफाइल का लिंक भी शेयर करते है इस तरीके से सोशल मीडिया का यूज़ करके इंटरनेट पर फेमस होने में बहुत जाएदा समय लग जाता है लेकिन यदि आप इतना ही टाइम शार्ट वीडियो प्लेटफार्म में देते है

तो कम टाइम में इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है क्योकि शार्ट वीडियो अप्प्स पर फॉलोवेर्स बढ़ाना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलोवेर्स बढ़ाने ले तुलना में आसान है। और इस आर्टिकल में आपको एक शार्ट वीडियो अप्प्स के बारे में ही बताने वाला हु।

Sharara Video App Kya Hai ? In Hindi

Contents

शरारा एक शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसपर यूज़र्स शार्ट वीडियो बना सकते है इस एप्प में शार्ट वीडियो बनाने के साथ मे ऑनलाइन नए लोगो से मिल सकते है उनके वीडियो को सीन कर सकते है और उनसे फ्रेंडशिप भी कर सकते है

इस एप्प में आपको लगभग सभी कैटेगरी जौसे Funny prank, Acting, dancing, singing Health & fitness, devotional, lifestyle, beauty and makeup, entertainment, gaming tech and status आदि सभी तरह के वीडियोस मिल जाते है इस एप्प में दूसरी शार्ट वीडियोस अप्प्स की तरह स्क्रॉल करके वीडियो देख सकते है

और किसी के वीडियो को लाइक और कमेंट करने के लिए भी ऑप्शन इस एप्प में मिल जाता है और इसपर आप किसी को फॉलो भी कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है, ऐसे और भी बहुत सारे फ़ीचर है जो इस एप्प में यूज़र्स को मिल जाते है

sharara video app एक बहुत ही अच्छा शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसमें यूजर्स का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, और इस अप्प में आपको मनोरंजन के सभी वीडियो मिल जाते है जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ मे शेयर भी कर सकते है,

वैसे शार्ट वीडियो प्लेटफार्म एक अच्छा तरीका है जिससे लोग अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो के साथ के शेयर कर सकते है और ये प्लेटफार्म फ्री होता है जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

Sharara Video App Download Kaise Kare ?

शरारा अप्प को 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.9 है इस एप्प का साइज भी बहुत कम 48mb है जिसे किसी भी मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Sharara Video App Ko Kaise Chalaye ?

वैसे तो अगर आप शरारा अप्प से वीडियो बनाना चाहते है या किसी के वीडियो पर लाइक और कमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस एप्पके अकाउंट बनाना होता है लेकिन अगर आप ओनली वीडियो देखना चाहते है तो बिना एकाउंट बनाये भी इस एप्प में वीडियो देख सकते है।

इसके लिए sharara video app को ओपन करे फिर यहां पर आपको वीडियो देखने लगेंगे और स्क्रॉल करके नए वीडियोस भी देख सकते है।

Sharara Account Kaise Banaye ?

शरारा अप्प में अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसमें आप फेसबुक और गूगल किसी भी तरीके से रजिस्टर कर सकते है

choose continue with facebook option
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में sharara video app को ओपन करना है फिर यहां पर प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद आपको continue with facebook और continue with google वाले ऑप्शन शो होंगे अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट से इस एप्प में लॉगिन करना चाहते है तो continue with facebook वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और अगर आप।अपने गूगल एकाउंट से शरारा अप्प में रजिस्टर करना चाहते है तो continue with google वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Continue with facebook वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपसे आपका फेसबुक यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा और फिर अपना यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करदे।

फिर आप सफलतापूर्वक शरारा अप्पके लॉगिन हो जायेगे।

Sharara Video App Ko Kaise Use Kare ?

शरारा अप्प अकाउंट बनाने के बाद आसानी से इस एप्प को यूज़ किया जा सकता है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले sharara video app को ओपन करे फिर वहां पर आपको वीडियो के साथ मे कुछ ऑप्शन दिखेगे।
sharara video app kya hai in hindi
  1. प्रोफाइल वाली आइकॉन पर क्लिक करके आप किसी पर्सन की प्रोफाइल देख सकते है जिसमे उस क्रिएटर के सभी वीडियोस होते है और उस पर्सन को फॉलो भी कर सकते है।
  2. लाइक आइकॉन का यूज़ करके आप वीडियो को लाइक कर सकते है।
    3.. कमेंट आइकॉन का यूज़ करके आप वीडियो पर कमेंट कर सकते है।
  3. शेयर आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को व्हाट्सएप्प फेसबुक आदि पर शेयर कर सकते है।

और भी बहुत सारे ऑप्शन जो इस एप्प में मिल जाते है।

sharara video app in hindi
  1. होम आइकॉन – यहाँ पर आपको सभी प्रकार के वीडियो मिल जाते है जिन्हें स्क्रॉल करके नए वीडियो देख सकते है।
  2. Search icon – इस आइकॉन पर क्लिक करके आप किसी भी वीडियो या क्रिएटर को सर्च कर सकते है अगर आपका फ्रेंड भी sharara video app का यूज़ करता है तो उसे भी इस आइकॉन पर क्लिक करके सर्च कर सकते है।
  3. Message icon पर क्लिक करके आप मैसज चेक कर सकते है, आपको कोई भी पर्सन इस एप्प में मैसेज सेंड करता है तो वो मैसेज यहां पर शो करेगा।

4 profile icon पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल देख सकते है यहां पर आप अपने अपने द्वारा अपलोड किए गए सभी वीडियोस को देख सकते है।

Sharara Video App Me Video Kaise Banaye ?

शरारा अप्प में वीडियो बनाना बहुत आसान है दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह इस एप्प में वीडियो बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है शरारा वीडियो अप्प को ओपन करे, फिर यहां पर आपको + वाला आइकॉन मिलेगा इस आइकॉन पर क्लिक करदे।

प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और मोबाइल गैलरी से भी वीडियो को सेलेक्ट कर सकते है।

Conclusion –

Sharara Video Apps In Hindi, इसके बारे में पता चल गया होगा, शार्ट वीडियो प्लेटफार्म एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसका यूज़ करके इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है और इस एप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है।

दोस्तो Sharara Video App Kya Hai Or Kaise Use Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here