Shopsy Order कैसे करे ? शॉप्सी ऐप्प से शॉपिंग करने का तरीका

0
shopsy order kaise kare in hindi

Shopsy एक नया Online Shopping App है जो कि फ्लिपकार्ट का ही ऐप्प है, बहुत से लोग जो फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते है वो इसका भी उपयोग कर सकते है क्योकि आपको सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते है, Shopsy Order Kaise Kare इसका तरीका बताऊंगा, इसमे बहुत ही कम दाम के प्रोडक्ट मिल जाते है,

यहां पर Men Fashion, Women Fashion, Home, Electronics, Beauty & More आदि बहुत सी कैटेगरी मिल जाती है, और Free Delivery & Easy Return की सुविधा भी मिल जाती है, इसमे Cashback Coupon की सुविधा भी उपलब्ध है यानी की आपको बहुत सारे product पर Cashback Coupon अप्लाई करने पर वाला ऑप्शन मिलता है, आपको सिर्फ एक सवाल का जवाब देना होता है, और प्रश्न का उत्तर देने के बाद कैशबैक मिल जाता है।

इन्हे भी पढ़े –

Shopsy Order कैसे करे ? शॉप्सी से शॉपिंग करने का तरीका

Contents

शॉप्सी ऐप्प से प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए इसमें खाता बनाना होता है, इसमे खाता बनाने के बाद जो भी Shopsy Order करना चाहते है Buy Now वाले विकल्प पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीद सकते है, इसमें भुगतान के लिए UPI, Wallet / Postpaid, Cash On Delivery वाले विकल्प भी मिलते है, Shopsy Order करने पर भी कई सारे Product पर रिटर्न पीरियड भी मिलता है, यानि कि किसी उतने समय मे सामान को वापिस भी किया जा सकता है, इसमे आप बोलकर भी किसी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते है,

यानि कि अगर आप Smartwatch को सर्च करना चाहते है तो आपको माईक पर क्लिक करके स्मार्टवॉच बोलना होगा और सारे Watch आपको दिखने लगेंगे, इसमे My Collection में Wishlist वाला विकल्प दिखता है, जिसमे आप अपनी विशलिस्ट को देख सकते है, और फ़िल्टर भी सिलेक्ट कर सकते है,

Shopsy से Product Order करते समय Filters पर क्लिक करके Category, Delivery At, Price, Discount, Customer Rating, offers आदि को भी सिलेक्ट कर सकते है और अपने हिसाब से Clothes, Earphone, headphone, Watch, Mobile आदि Product को फाइंड कर सकते है, और आर्डर भी कर सकते है।

Shopsy पर नया अकाउंट बनाने का तरीका

  1. अपने फोन में Shopsy App को प्लेस्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है, इसके बाद इस ऐप्प में Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  2. फिर यहां पर Mobile Number अपना नंबर लिखने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
  3. आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और वेरिफिकेशन कोड को एंटर करने के बाद Verify वाले बॉक्स पर क्लिक करना है।
  4. अभी आपका Shopsy Account बन जायेगा, और इसमे होमेपेज पर बहुत सारे Product दिखने लगेंगे।

Shopsy Order कैसे करे

शॉप्सी ऐप्प में खाता बनाने के बाद इससे कोई भी उत्पाद खरीद सकते है, और जब आप किसी प्रोडक्ट को आर्डर करते है तो उसे ट्रैक भी किया जा सकता है और उसे कैंसिल और रिटर्न करने के लिए भी इसमें फीचर मिल जाता है।

  • Shopsy App से Order करने के लिए शॉप्सी ऐप्प को ओपन करने के बाद Categories पर क्लिक करे।
  • यहां पर Best Selling, Accessories, Beauty आदि कैटेगरी दिखेगी, और इन Category में Headphone, Kurta Sets, T Shirt & Shirt, Fashion, Wrist Watches, Mobile Accessories आदि कैटेगरी भी दिखेगी, जिस भी Categories संबंधित प्रोडक्ट खरीदना चाहते है उस पर क्लिक करे।
  • फिर उस कैटेगरी से संबंधित सारे प्रोडक्ट दिखने लगेंगे, जैसे कि अगर आपने Headphones Category पर क्लिक किया है तो बहुत सारे हैडफ़ोन दिखेगे, जो भी हैडफ़ोन आपको अच्छा लग रहा है, उसपर क्लिक करे।
  • फिर यहां पर उस Product की सारी जानकारी देख सकते है और Apply Coupon वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल जाएगा, और पहले जो उत्पाद की कीमत दिख रही थी, वो Product Price कम दिखने लगेगी, यहाँ पर Shopsy Order करने के लिए Add To Cart पर क्लिक करे।
shopsy se shopping kaise kare

इसके बाद आपका प्रोडक्ट कार्ट में दिखने लगेगा, और उसका प्राइस और डिस्काउंट भी दिखेगा, Place Order वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

  • फिर आपसे एड्रेस ऐड करने के लिए कहा जायेगा, अगर आपका फ्लिपकार्ट ऐप्प में जिस नंबर से अकाउंट है उसी नंबर से Shopsy Account बनाया है तो आपको इस एप्प में दुबारा से एड्रेस नही एंटर करना होगा, बल्कि Order Summary में आपको एड्रेस दिख जाएगा, जिसे आप Change करना चाहे तो कर सकते है, और Continue पर क्लिक करे।
shopsy se product order karne ka tarika
  • अभी आपको प्रोडक्ट का पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा, इसमे UPI, Wallet /Postpaid, Credit / Debit / ATM Card, Net Baking, Cash On Delivery आदि ऑप्शन दिखेगे, अगर फोनेपे, गूगल पे, पेटम यूपीआई से भुगतान करना चाहते है तो UPI को चुन सकते है, अगर आप चाहते है कि जब आपका Product Deliver हो जाये और आपको मिल जाए तभी उसका पेमेंट करना है, तो Cash On Delivery को चुने, और Place Order पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको एक Captcha Code दिखेगा, कैप्चा में जो भी Characters दिख रहे है उसें आपकक Enter The Characters में लिखना है, मतलब की कैप्चा में जो भी अल्फाबेट या नंबर दिखे उसको लिखने के बाद आपको Confirm Order पर क्लिक करना है।

अभी आपने सफलतापूर्वक Shopsy Order कर दिया है जिसे आप My Orders में देख सकते है और आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी डेट भी दिख जाएगी।

FAQs –

Shopsy से Shopping कैसे करे ?

शॉप्सी ऐप्प से शॉपिंग करने के लिए इसमे आप कैटेगरी मेसे या सर्च के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते है और इज़के बाद उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Add To Cart या Buy Now पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है।

एक साथ बहुत से Shopsy Product Order कैसे करे ?

शॉप्सी पर एक साथ बहुत सारे प्रोडक्ट को आर्डर करने के लिये आप जिन भी Product को Buy करना चाहते है उन सभी को Add to Cart कर सकते है और इसके बाद उनका पेमेंट एक साथ कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Shopsy Order कैसे करे इसकी पूरी जानकारी सीख ही गए होंगे, यह आर्टिकल अगर अच्छा लगा तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here