Sim ( Airtel, Jio, VI ) का PUK Code कैसे निकाले ( PUK Unblock 2023 )

0
sim ka puk code kaise pata kare in hindi

जब भी हम अपने मोबाइल पर कोई लॉक सेट करते है तो उसे फ़ोन को यूज़ करने के लिए पासवर्ड एंटर करना होता है और बिना पासवर्ड के फोन को यूज़ नही किया जा सकता है, इसी तरह Sim का PUK Code एक ऐसा पिन या पासवर्ड होता है जिससे की सिम को अनलॉक किया जा सकता है, कभी कभी कुछ फोन उपयोगकर्ता अपनी सिम की सुरक्षा के लिए Sim Card Lock Set कर देते है, जिससे कि जब भी उस सिम कार्ड को दूसरे फोन या दूसरे डिवाइस में उपयोग किया जाता है तो पिन एंटर करने के लिए कहा जाता है,

यहाँ पर वही पिन और पासवर्ड एंटर करना होता है जो सिम कार्ड लॉक में सेट किया है तभी उसका उपयोग कर पाते है, लेकिन जब आप Sim में लगाये पिन को 3 से जाएदा बार गलट लिख देते है तो आपके सिम में ऑटोमटिकॉली PUK Code लग जाता है, यानी इसके बाद आप सही पिन भी लिखते है फिर भी आपका सिम अनलॉक नही होता है, इसलिए अगर आपके भी Airtel, Jio या Vi भी सिम पर पीयूके कोड लग चुका है और उसको अनलॉक करना चाहते है तो इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Kisi Bhi Sim Ka PUK Code Kaise Pata Kare ?

Contents

ऐसा नही है कि सभी सिम का एक ही PUK Code होता है, बल्कि यह अलग अलग होता है, PUK Full Form Personal Unblocking Key होता है, इस कोड का उपयोग सिम में सेट किये गए लॉक या पिन को रिसेट करने के लिए किया जाता है, बहुत से मोबाइल में उपयोगकर्ता को Sim Card में Lock Set करने वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे की वो अपने सिम पर पिन तो सेट कर देते है, लेकिन जब आप इस पिन को भूल जाते है, या आपसे यह पिन गलट एंटर हो जाती है, तो फिर PUK Code एक्टिवेट हो जाता है, यह इसलिए भी आवश्यक है

क्योकि अगर आपका Sim Lost हो जाता है तो उसे कोई अपने डिवाइस में यूज़ नही कर सकता, उस पिन को एंटर करने के बाद ही उपयोग किया जा सकता है, और जब तक पिन को एंटर नही किया जाता है, तब तक सिम में नेटवर्क नही आते है, और न ही किसी को कॉल कर सकते है, या कोई भी कॉल रिसीव n होती है, और किसी को Sms भी नही भेज सकते है और न ही Sms प्राप्त होते है, और इंटरनेट डाटा भी इनेबल नही होता है, यानी कि अगर आपका Sim Card पर PUK Code लगा है तो उसे अनलॉक किये बिना अपनी सिम की सर्विस का उपयोग नही कर सकते है।

Sim Ka PUK Code Kaise Nikale ( एयरटेल, जिओ, वीआई सिम का पीयूके कोड जाने )

सभी Sim में PUK Code निकालने का तरीका अलग अलग होता है, Airtel, Jio, VI सिम का पीयूके कोड कस्टमर केअर को कॉल करके पता कर सकते है, और इन सभी टेलीकॉम ऑपरेटर की ऐप्प भी उपलब्ध है, इन ऐप्प में पीयूके कोड ऑप्शन दिया होता है।

Airtel, Jio, Vi Sim का PUK Code कैसे चेक कर सकते है, इसके साथ ही आप अपने मोबाइल से सिम में लॉक कैसे लगा सकते है, इसका तरीका भी बताने वाला हु, यहाँ पर आपको पीयूके कोड पता करने के सभी तरीको के बारे में बताना हु, आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी की सिम का पीयूके कोड पता करना चाहते है उसके लिए USSD Code, Customer Care Number, Telecom Operator App & Website आदि किसी भी मेथड का उपयोग कर सकते है

यह कोड बहुत जाएदा महत्वपूर्ण इसलिए भी होता है क्योकि इससे आप अपने Locked हुए Sim को Unlock कर सकते है, और अगर आपने अपने सिम कार्ड पर पिन सेट किया और उसे भूल गए तो भी इस पीयूके कोड से पिन को रिसेट कर सकते है, यहा पर एक बात ध्यान देने वाली है कि आपको PUK Code को गलट नही लिखना है क्योकि अधिक बार यह कोड गलट एंटर करने से आपका सिम परमानेंटली ब्लॉक हो जाता है, और उसे अपने किसी भी डिवाइस में यूज़ नही कर पाते है

Jio Sim Ka PUK Code Kaise Pata Kare ?

  • अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जिओ की वेबसाइट में Lost Sim Login Page पर जाए, इस पेज को यहां से ओपन कर सकते है।
enter jio number and proceed
  • इसके बाद यहां पर आपको Jio Number एंटर करने के लिए कहा जायेगा, इसमे आपको अपनी उस Sim का नंबर एंटर करना है जिसका PUK Code for jio पता करना चाहते है, उसके बाद Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
sim ka puk code pata karne ka tarika
  • इसके बाद Select Category वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इस ऑप्शन में आपको Date Of Birth, Alternate Number और Linked Number यह 3 ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आप किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है, Date Of Birth वाले ऑप्शन में आपको अपनी Birthday date को सेलेक्ट करना होता है, आप Date Of Birth वाला ऑप्शन चुन सकते है।
jio sim ka puk code kaise pata kare
  • फिर Enter Date Of Birth वाले ऑप्शन में आपकी जो भी Date of Birth है उसे सेलेक्ट कर सकते है, ध्यान रहे कि अपनी सही बर्थडे डेट ही सेलेक्ट करे जो आपने Sim Register करते समय सेलेक्ट की है।
  • अभी आपको यहां पर PUK Code for jio में अपना जिओ सिम का पीयूके कोड दिखने लगेगा, जिसे आप कॉपी कर सकते है या स्क्रीनशॉट भी ले सकते है, और इस कोड को एंटर करके अपने सिम कार्ड अनलॉक कर सकते है।

Jio Sim Ka PUK Code Kaise Nikale

इस पहले मेथड का उपयोग नही करना चाहते है तो आप Jio Customer Care को Call करके भी अपने Sim के PUK Code को पता कर सकते है,

  • अपने मोबाइल के Dialer में जाने के बाद 1800 889 9999 यह नंबर डायल करे, इसके बाद कॉल कनेक्ट होने के बाद आपसे भाषा को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, भाषा को सिलेक्ट करने के बाद आपसे जिओ नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा।
  • अपने जिस भी Jio Sim Number का PUK Code पता करना चाहते है उस नंबर को एंटर कर सकते है, इसके बाद आपको बहुत से ऑप्शन के बारे में बताया जाएगा।
  • जिनमेसे आपको jio Customer Care से बात करने वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपको अपनी पीयूके कोड को पता करना चाहते है, इसके बारे में बताना होगा।
  • और अपनी जिस भी सिम का पीयूके कोड पता करना चाहते है वो सिम आपका ही है इसे वेरीफाई करने के लिए कस्टमर केअर आपसे उस सिम के कुछ डिटेल पूछ सकते है, जिसको सही सही बताना होगा।

इसके बाद आपको अपनी सिम का PUK Code बता दिया जाएगा,

Note – My Jio App में भी पीयुके कोड को पता करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसमे आपको मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Settings वाले ऑप्शन को चुनकर Lost Sim वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, और फिर कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

Airtel Sim Ka PUK Code Kaise Pata Kare ( USSD Code )

एयरटेल सिम का पीयूके कोड पता करने से USSD मेथड का उपयोग कर सकते है, यह एक सरल तरीका है इसके लिए आपको न कस्टमर केअर से बात करना होता है, और न ही इसके लिए किसी भी वेबसाइट का एप्प का उपयोग करना होता है और आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन नही होने पर भी इस मेथड का उपयोग कर सकते है।

  • अपने फ़ोन Dialer में 12151# ये USSD कोड लिखकर अपनी एयरटेल सिम से डायल करे।
sim ka puk code pata kaise karte hai
  • यह USSD कोड डायल करने के कुछ समय बाद आपको Balance & Validity, My Offer आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहाँ पर आपको 3 नंबर पर PUK लिखा दिखेगा, आपको यहाँ पर 3 नंबर लिखना है, और Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
kisi bhi sim ka puk code kaise pata kare
  • फिर आपको PUK For Other और PUK Code For Self यह 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आप जिस Airtel Sim का यूज़ कररहे है उसका पीयूके कोड पता करना चाहते है तो Self वाले ऑप्शन को चुन सकते है, और अगर आप किसी दूसरी Airtel Sim जो कि Lock हो चुकी है उसका पीयूके कोड पता करना चाहते है तो यहाँ पर PUK For Other वाले ऑप्शन को चुनने जे लिए 1 लिखकर Send पर क्लिक करे।
enter your mobile number and tap on send option
  • इसके बाद आपसे नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर आपको अपना उस Airtel Sim का Number एंटर करना है जिसका PUK Code पता करना चाहते है इसके बाद Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपसे Date Of Birth एंटर करने के लिए कहा जायेगा, अपना Date of Birth एंटर करने के बाद Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ( यहां पर आपको अपनी बर्थ डेट को सही भरना होगा और अपनी सिम रजिस्टर करते टाइम जो डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट की उसी को यहां पर लिखे )

इसके बाद आपको अपनी Airtel Sim का PUK Code दिखने लगेगा, इस तरीके से आप अपने किसी भी डिवाइस में यानी कि एंड्राइड स्मार्टफोन ही नही बल्कि कीपैड मोबाइल में सिम के पीयूके कोड को देख सकते है।

Airtel PUK Code Unlock Customer Care Number in Hindi

USSD कोड वाले मेथड के अलावा Airtel Sim का PUK Code पता करने का दूसरा तरीका भी है इसके लिए आपको कस्टमर केअर को कॉल करना होता है।

  • अपने फ़ोन में Dialer को ओपन करने के बाद 121 नंबर को लिखने के बाद Call वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको सिम सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर आपको Airtel Sim को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद कॉल कनेक्ट होने के बाद भाषा को सिलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा, आप हिंदी भाषा को सिलेक्ट कर सकते है।
  • फिर आपको Recharge, Offer आदि के बारे में हिंदी भाषा मे बताएगा जाएगा, यहां पर आपको Customer Care से बात करने वाले ऑप्शन को चुनना है।
  • फिर आपको कस्टमर केअर को बताना है कि आप अपनी एयरटेल सिम का पीयूके कोड जानना चाहते है, फिर वह आपसे आपकी सिम के बारे में कुछ जानकारी बताने के लिए कहा जायेगा, इसके बाद आपको PUK Code Airtel प्रदान किया जाएगा, जिससे कि आप अपने सिम को अनलॉक कर सकते है।

Vi Sim Ka PUK Code Kaise Pata Kare ?

Vodafone और Idea सिम में पीयूके कोड पता करने का तरीका एक जैसा ही है, और आपकी अगर आईडिया या वोडाफोन की सिम की है तो दोनो ही सिम में एक ही तरीके से PUK Code को पता कर सकते है।

  • अपने फ़ोन के डायलर में *111# USSD कोड को लिखने के बाद Vi Sim से Dial करे।
  • इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहां पर आपको Manage Account वाला ऑप्शन दिखेगा, जितने नंबर पर Manage Account दिखा रहा है उस नंबर को एंटर करने के बाद Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर More वाला ऑप्शन दिखेगा, More ऑप्शन जितने नंबर है उस अंक को लिखे और Send पर क्लिक करे।
  • इसके बाद PUK Number वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इसमें दिखने वाले नंबर को लिखकर Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर अपना उस Vi Sim का Number एंटर करे, जिसका PUK Code पता करना चाहते है और Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Dob वाले ऑप्शन में अपनी डेट यफ बर्थ को लिखे और send पर क्लिक करे।

Vi Sim Ka PUK Code Kaise Nikale ?

  • अपनी Vi Sim को अनलॉक करने के लिए आपको 199 पर कॉल करना है।
  • इसके बाद हिंदी भाषा को सिलेक्ट करने वाले ऑप्शन को चुने और फिर कस्टमर केअर से बात करने वाले ऑप्शन का चयन करें।
  • फिर कस्टमर केअर से बात करके अपने Vi Sim का अनलॉक करने के लिए PUK Code of VI बताने के लिए कहे, इसके बाद आपसे आपकी जो सिम लॉक हुई है उसके बारे में कुछ डिटेल पूछा जाएगा, और इसके बाद आपको पीयूके कोड मिल जाएगा।

Mobile Ki Sim Me Pin / Password Kaise Set Kare ?

  • अपने मोबाइल में Setting को ओपन करने के बाद Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Security वाले ऑप्शन में जाने के बाद Sim Card Lock नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको सिम को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, जिस भी सिम कार्ड में पिन को सेट करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद यहां पर Lock Sim Card वाला ऑप्शन दिखेगा, इसके आगे Enable आइकॉन पर क्लिक करे, फिर आपको Sim Pin एंटर करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, यहां पर जिस भी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड है उसका पिन एंटर करना होगा, इसके बाद राइट आइकॉन पर क्लिक करे।

अपनी सिम की डीफॉल्ट पिन को फाइंड करने के लिए आपको टेलीकॉम ऑपरेटर का नाम लिखने के बाद Default Pin लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको डिफ़ॉल्ट पिन के बारे में पता चल जाएगा।

Sim Ka PUK Code Kaise Nikale ( FAQs ) –

सिम कार्ड पर पिन कैसे सेट करे ?

इसके लिए मोबाइल में ऑप्शन मिल जाता है, इसके लिए फ़ोन सेटिंग में Security में जाए और Sim Card lock वाले ऑप्शन से पिन सेट कर सकते है।

Sim का PUK Lock कैसे खोले ?

इसके लिए आप जिस भी सिम के PUK Lock को अनलॉक करना चाहते है, उसका PUK Code पता होना चाहिए, जैसे कि Airtel, Jio, Vodafone, Idea आदि सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर का अलग अलग पीयूके कोड रहता है, जिसे पता करने के लिए आप कस्टमर केअर को कॉल कर सकते है, या USSD कोड का उपयोग कर सकते है, या टेलीकॉम ऑपरेटर की एप्प या साइट के द्वारा भी पीयूके कोड की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

किसी भी सिम में पिन रिसेट कैसे करे ?

सिम कार्ड पर लगे हुए Pin और Password को हटाने के लिए PUK Code का उपयोग करना होता है, इससे आप पिन को रिसेट कर सकते है।

Sim की Default Pin कैसे पता करे ?

किसी भी सिम में लॉक लगाने के लिए उसका Default Pin पता होना चाहिए, आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड का उपयोग करते है उसके साथ मे Default Pin लिखकर सर्च कर सकते है, Airtel का डिफ़ॉल्ट पिन पता करने के लिए Airtel Default Pin लिखकर इंटरनेट पर सर्च कर सकते है।

निष्कर्ष –

किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करे, अपने सिम कार्ड को अनलॉक करने के लिए या पिन को रिसेट करने के लिए पीयूके कोड जरूरी होता है, मोबाइल में सिक्योरिटी वाला फीचर मिल जाता है, जिससे कि डिवाइस में लॉक सेट कर सकते है, इससे कोई भी आपके डिवाइस को आपकी परमिशन के बिना उपयोग नही कर सकता है, इसी तरीके से Sim lock भी काम करता है, आपने जिस सिम में लॉक सेट किया है , किसी अन्य डिवाइस में यूज़ उपयोग करना चाहते है तो पिन को एंटर करना होता है।

दोस्तो Sim का PUK Code कैसे पता करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here