Singer कैसे बने ? एक सफल गायक कैसे बने ( Singing Tips 2022 )

0
singer kaise bane singing kaise seekhe

अगर आप भी Singer कैसे बने यही सर्च कर रहे थे तो सही जगह है यहाँ मैं इसी के बताने वाला हु लेकिन singing कैसे सीखें ये जानने से पहले आपको ये पता होना जरुरी है कि आपको सच में singing में interest है यानि आपको संगीत में रूचि है या आप दुसरो को देखकर singing सीखना चाहते है और आपको लगता है कि आप 1 से 2 दिन में ही famous singer बन जायोगे और अच्छा गाने लगोगे तो ऐसा नहीं है

आपने कुछ ऐसे गायक को भी देखा होगा, जिन्होंने संगीत नही सीखा और फिर भी वो अच्छा गाना गा लेते है, वैसे तो किसी भी काम को करने के लिए उससे संबंधित जानकारी होना आवश्यक होता है तभी उस काम को कर सकते है, लेकिन Singing कोई भी कर सकता है, लेकिन ऐसा नही है की एक बार ही गाना गाने के बाद में आप Famous Singer बन सकते हो, क्योकि संगीत में स्वर का ज्ञान होना आवश्यक होता है,

बिना स्वर का गया हुआ गाना बेसुरा लगता है जो लोगो को पसंद नही आता है, जबकि स्वर में गाये गाने को अधिक से अधिक लोग सुनते भी है और पसंद भी करते है, इसलिए बहुत से लोग गाना गाना सीखना चाहते है इसके लिये बहुत सारे कोर्स भी होते है,लेकिन बिना किसी कोर्स किये भी आप प्रतिदिन संगीत का रियाज करके भी संगीत सीख सकते है, संगीत एक art है जो सुर पर depend करता है, इसके लिए जरुरी नहीं है कि आपका गला अच्छा हो या आपकी आवाज सुरीली हो। आपकी आवाज साधारण है तो भी आप successful singer बन सकते है। लेकिन इसके लिए आपको singing course करना होगा यानि की संगीत सीखना होगा।

संगीत में स्वरों का ज्ञान होने से कौनसे स्वर को गाना गाते समय कब लगाना है इसका ज्ञान होगा जिससे कि आप गाने को सुर में गा पाएंगे, कुछ लोग Singing में Career बनाने की भी सोचते है, क्योकि मशहूर गायक बनकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है और फेमस हुआ जा सकता है, लेकिन Singer बनने के लिए आपका संगीत के प्रति लगाव भी होना चाहिए, क्योकि अगर आपका Singing में Interest ही नही है तो सही तरह से Singing कर ही नही पाएंगे,

Singing कैसे सीखें ? How To Learn Singing in Hindi

Contents

बहुत से लोगो का मानना है कि जिसकी आवाज सुरीली और मधुर होती है सिर्फ वही लोग गायक बन सकते है और अच्छा गला और अच्छी आवाज भगवान की देंन होते है लेकिन अगर आपकी आवाज साधारण भी है तो भी आप रियाज करके अपनी आवाज को और भी अच्छा बना सकते है।

संगीत में 7 स्वर सा, रे, ग, म, प, ध, नि, सा होते है, और सभी गाने इन्ही स्वर में गाये जाते है, लेकिन कौनसा स्वर कब लगाना है और स्वर को कम और जाएदा कब करना है इसका ज्ञान होने पर ही अच्छी तरह से Singing की जा सकती है, जैसे कि मैने बताया कि जब आपको स्वरों का ज्ञान हो जाता है तो आपकी आवाज़ भी सुरीली हो जाती है, क्योकि सुर में गाया गाना सभी पसंद करते है, संगीत में, सुर और ताल का होना आवश्यक होता है,

Singing सीखने कर लिए इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिनसे की आप अपना Vocal Record कर सकते है, और बहुत से Music Instruments Apps जैसे कि Guitar, Pinao आदि के एप्प भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जिससे कि आप अपने मोबाइल से Singing practice कर सकते है, और अपने सुरों को बेहतर बना सकते है, अगर आप किसी गाने को अपनी आवाज में गाना चाहते है तो इसके लिए भी Vocal Apps है जिससे आपको बहुत सारे सांग्स मिल जाते है, जिससें की किसी भी Songs के Background Music के साथ मे अपना गाना रिकॉर्ड कर सकते है।

अब बहुत से लोग सोचते है कि singer बनने के लिये हमें बहुत से instruments खरीदने होंगे जिनमे हमारे बहुत से पैसे spend होंगे तो ये बात सही भी है क्योंकि musician बनने के लिए आपके पास piano, guitar, mic आदि होना जरुरी है और उनके बिना आप गाना नहीं गा सकते है लेकिन अभी आप इन सभी music instrument को buy नहीं करना चाहते है और singing सीखना चाहते है तो यहाँ में आपको 1 ऐसी app के बारे में बताने वाला हु जिसमे आपको सिर्फ 2 चीजे 1 mobile और 1 headphone या earphone की जरुरत है और आप उससे आसानी से singing सीख पायेगे।

Singer कैसे बने ? एक सफल गायक कैसे बने ( Singing Tips 2022 )

Singer बनने के लिए आपके अपने ऊपर आत्म विसवास होना जरुरी है कि हां मैं किसी के भी सामने गाना गा सकता हु जब तक आपमें आत्मविस्वास ही नहीं होगा तब तक singing कर ही नहीं सकते। यहाँ मैं आपको कुछ point बता रहा हु जिनको आपको फॉलो करना होगा।

एक सफल गायक बन हर किसी का सपना होता है क्योकि कई सारे Popular Singer जो Movies के लिए गाना गाते है, या Album में Song को Sing करते है उन्हें अच्छे पैसे मिलते है, और उनकी फैन फॉलोइंग भी अधिक होती है, और बहुत से लोग Actor से जाएदा गायक को पसंद करते है, बहुत से गायक किसी सेलिब्रिटी से कम नही होते है, इसलिए बहुत से लोग Singing में अपना Career बनाने की सोचते है, इसलिए यहां पर में आपको कुछ Tips बता रहा हु, जिनसे की आप एक Successful Singer बन सकते है

Bollywood Singer कैसे बने ( 10 Tips )

1.Know yourself

ये सुनकर आपको थोड़ा अजीव लग रहा होगा लेकिन ये सही है बहुत से लोग ऐसे होते है जो अपने talent के बारे में नहीं जानते है। सभी लोगो के पास अलग अलग talent होता है कोई अच्छा गाना गा सकता है, कोई अच्छा dance कर सकता है, कोई अच्छी acting कर सकता है आदि इसलिए आपके अंदर भी singing करने का talent है और इसमें interest है तो इसे पहचानना होगा, आपको खुद से सवाल पूछना है कि आपको Singing Field को क्यो चुनना चाहिए, इससे आपको पता चलेगा की आपको संगीत में कितनी रुचि है, क्योकि जब आपको संगीत पसंद होगा तभी उसे अच्छे से सीख पाएंगे ।

2. Improve voice –

singer बनने के लिए आपको अपनी आवाज में सुधार करना होगा अपनी voice को improve करने के लिए आप रोजाना सुबह उठकर रियाज यानि गाने की practice कर सकते है और अपने खाने पीने पर ध्यान देना भी जरुरी है,

सुरीली आवाज में गाये संगीत को ही सभी पसंद करते है, और लगभग सभी Singer अपनी सुरीली आवाज में ही गाना गाते है, बहुत से लोग अपनी आवाज को सुरीली बनाना चाहते है, इसके लिए आपको रियाज की आवश्यकता होती है, अपनी Voice को Improve करने के अधिक से अधिक Singing Practice करे।

3. No Fear –

आपको डरना नहीं है बहुत से लोग की अच्छी voice और अच्छा गाने के बाद भी singer नहीं बन पाते क्योकि उनमे fear होता है और वो सभी लोगो के सामने यानी stage level पर performance नहीं दे पाते है इसलिए आपको अगर एक सफल गायक बनना है तो आपके अंदर confidence होना बहुत जरुरी है।

जब आप पहली बार Audience के सामने गाना गाते है तो घबराहट होती ही है, क्योकि मन मे विचार आता है कि लोगो को आपका गाना अच्छा लगेगा, या नही, लेकिन आपको कॉन्फिडेंस को बनाये रखना है, क्योकि अगर आप Nervous हो जायेगें तो अच्छे से Song Sing ही नही पाएंगे, अपने Self Confidence को बढ़ाने के लिए आप कुछ लोगो के साथ मे Singing Practice करे, और Stage Level पर Song sing करने के पहले आपको Practice कर लेनी चाहिए ।

4. Participate Audition –

India में बहुत सी जगह पर singing audition होते है जिनमे कोई भी participate कर सकता है जो Singer बनना चाहता है अगर आपको लगता है कि आप थोड़ा बहुत भी अच्छा गा लेते है तो आपको इन singing audition में जरूर participate करना चाहिये इससे आपका double फायदा होगा क्योंकि अगर आप audition में select हो जाते है तो आप famous हो सकते है और audition में select नहीं भी होते है तो भी आपको experience हो जायेगा।

जब आप किसी Singing Reality Show के लिए Participate करते है और ऑडिशन देते है, तो इससे Stage Level पर Perform करने खव अनुभव मिलता है, Audition में सेलेक्ट होना ही आवश्यक नही है, सिर्फ किसी संगीत की प्रतियोगता में भाग लेकर भी अनुभव प्राप्त कर सकते है,

और आपने कई सारे Show में बहुत से ऐसे contestant देखे होंगे, जिन्होंने Singing सीखी भी नही होती है और वो Audition देकर सेलेक्ट भी हो जाते है, इसी तरह आप भी Audition में भाग लेकर अपने अनुभव को बढ़ा सकते है और पॉपुलर भी हो सकते है।

5. Singing Practices –

अच्छा गाना गाने के लिए practice की बहुत जरुरत होती है बगैर practice या रियाज किये कोई भी अच्छा गाना नहीं गा सकता। singing practice को ही रियाज बोलते है। singer बनने के लिए daily practice या रियाज करना जरुरी है।

आपने बहुत से Singer देखे होंगे, जो किसी भी गाने को सुर में गाते है, क्योकि वो गाने का प्रतिदिन रियाज करते है, एक सफल गायक बनने के लिए कम से कम 1 से 2 घण्टे संगीत का अभ्यास करना चाहिए, क्योकि जितना अधिक रियाज करते है उतने ही आपके सुरों में मिठास आती है जो आपके सुरों को मधुर बनाती है।

6. Listening Songs

Singer बनने के लिए song सुनना भी आवश्यक होता है, और बहुत से लोग जो बिना किसी कोर्स किये Singing सीखना चाहते है वो सिर्फ गानों को सुनते रहते है और उसे गाते रहते है, आप अलग गायक के गाये हुए गानों को सुन सकते है, और उस गाने को अपनी आवाज में गा सकते है, यह एक Singing सीखने का सबसे सरल तरीका है।

7.Use Vocal Apps

Singer बनने के लिए Vocal Apps भी एक अच्छा ऑप्शन है, इससे आप Karaoke Songs Record कर सकते है, कोई भी गाना जब तक Music के साथ नही गाया जाता, तब तक वह अच्छा हो ही नही सकता, और आपने गानों के Music भी सुने होंगे, अगर आप भी इसी तरह किसी भी Song के Background Music के साथ मे अपना गाना रिकॉर्ड करना चाहते है वो vocal Apps का यूज़ कर सकते है, इसमे आपको गाने के Lyrics भी दिखते है, और Background में Music भी प्ले होता है,

Vocal App की खास बात यही है कि आपको Singing सीखने के लिए किसी भी Instrument की जरूरत नही होती है और बिना किसी Music Instrument के ही Vocal Record कर सकते है और उसे दुसरो के साथ मे साझा भी कर सकती है, इन एप्प्स में आप जब कोई Vocal Record करके Upload करते है तो वो लोगो को भी दिखता है जिसे लोग लाइक भी कर सकते है और कमेंट और शेयर भी कर सकते है, इसके अलावा अगर लोगो को आपका वोकल अच्छा लगता है तो आपको फॉलो भी करते है।

8. Learn Music Instrument

Singing सीखने के लिए म्यूजिक का ज्ञान होना भी आवश्यक है, तभी आप अच्छे से sing कर सकते है, वैसे तो पहले सभी लोग हारमोनियम से गाने का रियाज करते थे लेकिन अभी Guitar, Piano आदि बहुत से Music Instrument उपलब्ध है, जिनसे की आप गाने का रियाज कर सकते है और अपनी Singing को अच्छा बना सकते है।

9. Use Social Media

Singer बनने के लिए singing आना जरूरी है , लेकिन ऐसा नही है कि आपको सिंगिंग आती है तो आप एक सफल गायक बन जायोगे, क्योकि टैलेंट होने के बाद भी अगर आप किसी को अपना टैलेंट नही दिखाते है तो लोगो को आपका Talent पता ही नही चलेगा, आप अपने Singing Audio & Video को सोशल मीडिया पर Share कर सकते है, इससे जाएदा से जाएदा लोगो को अपना टैलेंट दिखा सकते है और पॉपुलर हो सकते है।

10. Upload Short Video

आपने बहुत से Singer के Short Video भी देखे होंगे, इसी तरह आप भी 15 से 30 सेकंड के वीडियो के गाना गाकर फेमस हो सकते है, कई सारे लोग अपने टैलेंट को लोगो को दिखाने के लिए Short Video Apps का उपयोग करते है, क्योकि इससे पॉपुलर हुआ जा सकता है, Short Video बनाने के लिए आपको कैमेरा या माइक्रोफोन की भी अवश्यक्ता नही होती है बल्कि अपने मोबाइल से ही शार्ट वीडियो बना सकते है, यह फेमस होने का बहुत ही बेहतरीन तरीका है।

Singing कैसे करे Smule App में – गाना कैसे गाये

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में smule नाम का एक play store से smule नाम का एक app download करना होगा या यहाँ से भी कर सकते है।

Download Smule App

select-language-in-smule-app
  • अब Singer बनने के लिए इस app को download and install करने के बाद open करे यहाँ पर language select करने के लिए बोला जायेगा यहाँ पर आपको हिंदी, मराठी, पंजाबी, उर्दू, English आदि बहुत सी language देखेगी इनमेसे अपनी पसंद की language select करे और ok पर क्लिक करदे।
create-account-in-smule-app
  • अब आपको यहाँ smule account create करने के लिए बहुत से option दिखेगे आप facebook, google account से भी smule में login कर सकते है और अपने फ़ोन नंबर और ईमेल से भी इसमें register कर सकते है सभी लोगो का facebook account होंता है इसलिए facebook से smule में login करने के लिए facebook वाले option पर क्लिक करे
sign-up-smule-app-using-facebook
  • अब आपके mobile में पहले से facebook app में आपका account login होगा तो ये आपसे आपकी profile को access करने की permission मागेगा permission देदे ।
select-song-to-sing
  • Now आप smule app में successfully login हो जाएंगे अब यहाँ पर आपको बहुत से song दिखेगे इनमेसे आप भी song को sing करना यानि गाना चाहते है उसके आगे गाए वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। अब search option पर क्लिक करके अपने पसंद के गाने को search भी कर सकते है।
singer kaise bane
  • अब sing option पर क्लिक करने के बाद यहाँ बहुत से option दिखेगे इनमेसे 1st ऑप्शन शामिल हो (join) पर क्लिक करे क्योकि बाकी सभी option paid है
singer banne ka tarika
  • अब यहाँ पर आपको वो सभी Singer दिखेगे जो इस गाने को पहले गा चुके है और उनके साथ ही आपको गाना गाना है यानि अगर आप boy है तो आप girl के साथ गाना गा सकते है और आप girl है तो boy के साथ गाना गा सकती है। जिसके साथ भी आपको गाना गाना है उसके नीचे join ( शामिल हो ) पर क्लिक करदे।
singer kaise bante hai
  • फिर duet song गाने के लिए studio तैयार होने लगेगा और आपको बताया जायेगा की आपको कब गाना है जैसे की यहाँ लिखा है नीले में अपना भाग जाये यानि जब गाना चलेगा जब उसमे नीले रंग में जो word दिखेगे उनमे आपको singing करनी है, यानि की आप अभी Singer की तरह गाना गा सकते है
now-sing-song-in-smule-app
  • Now गाना स्टार्ट हो जायेगा और background music भी चलने लगेगा अब जो blue color में जो word है उन्हें आपको गाना है
tap-on-continue-option

1.जब गाना end हो जायेगा तब अपने गाये गाने को सुनने के लिए इस play icon पर क्लिक करे

2. यहाँ से अपने गाने को edit कर सकते है यानि voice को कम या जाएदा करना आदि बहुत से features यहाँ पर है

3.अगर आपने अच्छा गाना गया है और उसे save करना चाहते है तो जारी रखे वाले option पर क्लिक करके अपने गाये हुए गाने को save कर सकते है।

how to become famous singer

और अगर आपने अच्छा नहीं गया है और गाने को हटाना चाहते है तो mobile की back button दबाये और फिर यहाँ पर आपको क्या आप इस recording को हटाना चाहते है ये लिखा दिखेगा हटाएँ वाले option पर क्लिक करदे।

इस तरह दोस्तों आप smule app में अपनी पसंद का कोई भी गाना गा सकते है।

Dosto Smule app क्या है, Singing कैसे करे, संगीत कैसे सीखें, गायक कैसे बने, Singing सीखने वाला App, singer कैसे बनते है Bollywood Singer कैसे बने, ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here