Skype क्या है ? Skype ID कैसे बनाये Step By Step जाने

0
skype kya hai skype id kaise banaye step by step jane

Skype Kya Hai Aur Account Kaise Banaye आप भी इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है internet से voice और video calling करने के लिए वैसे तो बहुत से app है लेकिन skype एक ऐसा telecommunications application software है जो video calling के लिए सबसे जाएदा इस्तेमाल किया जाता है।

पहले के मुकाबले अभी की technology में बहुत से बदलाब हुए है जैसा कि पहले हम सोच भी नही कर सकते थे कि हम एक दूसरे का face देखकर भी बात कर सकते है।

लेकिन अब ये possible हो गया है और video calling करने का सबसे popular app skype ही है social networking app की अगर बात की जाए तो ये एक बहुत ही अच्छा way है जहाँ से हम अपने दोस्तों, परिवार वालो और रिस्तेदारों आदि कर साथ मे connected रह सकते है।

skype भी एक whatsapp, facebook की तरह ही एक social networking app है जहाँ पर आप अपने दोस्तो के साथ chat कर सकते है और उन्हें voice call और video call कर सकते है।

ये app आप अपने mobile में ही नही बल्कि computer में भी इस्तेमाल कर सकते है। mobile से video calling करने के लिए तो बहुत से application available है लेकिन अगर आप computer या laptop से video call करना चाहते है तो स्काइप एक best app है जिससे high quality में HD video calling का लाभ ले सकते है।

Skype क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Skype एक social networking app है जिसका इस्तेमाल करके आप internet से voice & video calling और text message कर सकते है। इससे आप अपने दोस्तों के साथ video, image, document, audio आदि भी share और received कर सकते है

इससे voice और video calling करना बिल्कुल free है और इससे local ही नही बल्कि international calling भी कर सकते है।

skype App का सबसे जाएदा इस्तेमाल video call करने के लिए किया जाता है क्योकि इससे आप बहुत ही आसानी से free में internet के जरिये अपने friend या कीसी को भी hd video calling कर सकते है। और इसका user interface भी बहुत simple है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता हैं।

skype को 2010 में launch किया गया और अभी तक इसे 1 billions से जाएदा लोग download कर चुके है।

ये app सभी platform जैसे android, mac, ios, windows, xbox के लिए available है। skype microsoft के स्वामित्व में है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको microsoft account बनाना होता है।

Skype कैसे काम करता है ?

Skype एक telecommunications application software है जो internet से चलता है ये हमे free voice & video calling की service provide करता है। इसकी जायदातर services free है लेकिन कुछ services जैसे landline और mobile phone number पर call करने के लिए skype credit और subscription required है।

Skype users को आवाज पर इंटरनेट का संचार करने की अनुमति देता है, microphone का उपयोग करके, web camera का उपयोग करके, video द्वारा, और instant messaging द्वारा। सभी users के लिए Skype-to-Skype call free हैं,

जबकि लैंडलाइन टेलीफ़ोन और मोबाइल फोन (over traditional telephone networks) पर call debit-based user account system के माध्यम से charge किए जाते हैं जिन्हें Skype credit कहा जाता है।

Skype पर Account कैसे बनाये ?

अगर आप भी skype app को kaise use करे यही जानना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसमें account बनाना होगा। जैसा कि मैंने बताया कि ये mobile और computer laptop दोनों ही platform के लिए available है इसलिए अपने mobile या computer किसी भी device से Skype ID बना सकते है।

Skype को Download कैसे करे।

ये App android, iphone, laptop, computer आदि सभी device के लिए उपलब्ध है। android mobile के लिए app आप play store से Download कर सकते है और iphone user skype app को itunes से download कर करते है और laptop computer user इसे windows play store से download कर सकते है यहां से इसे direct डाउनलोड कर सकते है।

Skype ID कैसे बनाये ? तरीका हिंदी में

tap-on-lets-go-option
  • Skype app को download और install करने के बाद open करे फिर यहां पर आपको lets go वाला option दिखेगा इसपर click करदे।
tap-on-sign-in-or-create-option
  • फिर sign in or create वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap-on-create-one-option
  • अब अगर आपका Microsoft account है तो उससे skype में sign in कर सकते है लेकिन Microsoft account नही है तो सबसे पहले आपको Microsoft account बनाना होगा इसके लिए create one पर क्लिक करदे।

Important – जिस तरह Google की services को use करने के लिए google account बनाना होता है उसी तरह Microsoft की services को इस्तेमाल करने के लिए हमे Microsoft अकाउंट create करना होता है, इस पर अकाउंट बनाने के बाद आप outlook, onedrive, onenote, MSN, Mircosoft Office, Xbox, Bing etc सभी microsft services का इस्तेमाल कर सकते है.

enter-phone-number-and-next
  • फिर आपसे phone number enter करने के लिए बोला जाएगा अपना 10 digit का number यहां पर डाले और next पर क्लिक करदे।
create-password-and-next
  • Create a password वाले option में password डाले ऐसा pasword डाले जो आपको याद रहे और दूसरों के लिए मुश्किल हो।
enter-your-first-and-last-name-and-next
  • अब first name में अपना नाम और surname में अपना उपनाम डाले।
enter-code-and-next
  • फिर आपने जो number डाला था उसपर एक verification कोड आएगा वो verification code box में डाले और next पर क्लिक करदे।
choose-theme-in-skype
  • Choose your theme से आप theme select सकते है यहां पर light और dark 2 option दिखेगे इनमेसे जिस भी color की theme आपको पसंद है उसपर click करके select कर सकते है और फिर continue पर click करदे।
tap-on-continue-option
  • फिर आपको contact find easily वाला option दिखेगा इससे आप अपने उन दोस्तो को खोज सकते है जो skype app पर already है continue पर click करदे। फिर your contact are synced लिखा दिखेगा दुबारा continue पर click करे।
skype-account-kaise-banaye-hindi-me
  • अब ये आपसे microphone, camera, phone call access करने की permission माँगेगा continue पर click करके permission देदे। Congrats आपका स्काइप account successfully create हो जाएगा और फिर यहां पर chat, call, contact वाले option दिखेगे
change-profile-picture-in-skype
  • अगर आप अपने account की profile picture को बदलना चाहते है तो यहां पर center में photo icon दिखेगा इसपर क्लिक करदे। और फिर camera icon पर click करके mobile gallery में पहुंच जाएंगे यहां से photo select कर सकते है।

दोस्तो skype account कैसे बनाये, skype से video call कैसे करते है ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ social networking site पर share जरूर करे।

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेंट काररके जरूर बताये और ऐसी और भी internet से related नयी नयी पोस्ट daily read करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here