Snack Video App क्या है ? स्नैक वीडियो को कैसे चलाये / यूज़ कैसे करे

0
snack video app kya hai aur kaise use kare

Snack video App kya hai in Hindi, इंटरनेट पर फेमस होना कौन नही चाहता है, इसके लिए लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाएदा से ज्यादा टाइम स्पेंड करते है लेकिन शार्ट वीडियो अप्प्स एक ही बहुत ही सरल और आसान तरीका है जिससे आप कुछ ही मिनिट में इंटरनेट पर फेमस हो सकते है क्योकि अगर शार्ट वीडियो अप्प्स में कोई वीडियो अपलोड करते है और अगर वो कंटेंट वायरल हो जाता है तो आप भी फेमस हो सकते है,

इंटरनेट पर वैसे तो कई सारे शार्ट वीडियो अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम snack video app है इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

ये एक बहुत ही फेमस शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसके यूज़र्स की संख्या मिलियंस में है जैसा कि आप जानते होंगे कि टिकटोक को इंडिया में बैन किया जा चुका है और टिकटोक के बाद जो अप्प सबसे जाएदा लोकप्रिय हुई वो snack video app ही है

क्योकि इसका यूजर इंटरफ़ेस टिकटोक जैसा ही है और इस अप्पके आपको सभी केटेगरी जैसे एंटरटेनमेंट, फनी, स्टेटस आदि वीडियो मिल जाते है जिन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ मे शेयर भी कर सकते है।

Snack Video App Kya Hai ? What is Snack Video In Hindi

Contents

स्नैक वीडियो अप्प एक शार्ट वीडियो अप्प है जिसमें आप अपने वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है, इस एप्प में कंटेंट रिकॉर्ड करते टाइम फ़िल्टर का भी यूज़ करके उसे और जाएदा अच्छा बना सकते है, snack video app में यूज़र्स को हर कैटगिरी जैसे मनोरंजन, स्टेटस, डायलाग, कॉमेडी, न्यूज़, गेम्स, फनी आदि सभी प्रकार के वीडियो मिल जाते है,

इसमे आप स्क्रॉल करके सभी वीडियो देख सकते है और जो वीडियो आपको अच्छा लगता है उसे लाइक भी कर सकते है और उसपर कमेंट भी कर सकते है, या आपको कोई कंटेंट बहुत ही जाएदा अच्छा लगता है तो उस कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते है

और वीडियो को अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर भी कर सकते है, इस एप्प में आपको वायरल व्हाट्सएप्प स्टेटस भी मिल जाते है बहुत से लोगो को अपने व्हाट्ससप्प स्टेटस में फुल स्क्रीन वाला video upload करना अच्छा लगता है

और वो full screen video status सर्च करने के लिए बहुत से अप्प्स और साइट का यूज़ करते है लेकिन इस एप्प में आपको बहुत ही अच्छे और वायरल व्हाट्सएप्प स्टेटस मिल जाते है जिन्हें आप इंस्टंटली डाउनलोड करके अपने फ्रेंड्स के साथ मे शेयर कर सकते है या अपने स्टेटस में भी अपलोड कर सकते है,

Snack video app टिकटोक के बैन होने के बाद सबसे जाएदा लोकप्रिय होने वाला अप्प्स है क्योकि जैसा कि मैंने बताया कि इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत सी सिंपल और आसान है जो कि सभी लोगो को आसानी से समझ आ जाता है

और इसमे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है जिसपर कोई भी पर्सन लाइक कमेंट कर सकता है और उसे क्रिएटर का बनाया हुआ वीडियो अच्छा लगता है तो वो आपको फॉलो भी कर सकता है,

स्नैक के यूज़र्स की संख्या मिलियंस में है इसी लिए इस एप्प में आप बहुत ही आसानी से फेमस हो सकते है अगर ऐसा कंटेंट क्रिएट करते है जो लोगो को अच्छा लगे,लगभग सभी लोगो के अंदर कोई न कोई टैलेंट रहता है जिसे किसी को सिंगिंग करनी आती है

तो किसी को डांसिंग ऐसा ही कोई टैलेंट अगर आपके अंदर भी है तो अपने टैलेन्ट को सभी लोगो को दिखाना चाहते है तो शार्ट वीडियो अप्प्स snack video app से ऐसा कर सकते है

इस एप्प में अपने टैलेंट को 15 से 30 सेकंड के video में बता सकते है और आपका टैलेन्ट लोगो को अच्छा लगता है तो लोग उसे लाइक भी करते है और कमेंट भी करते है एंड फॉलो भी करेगे जिससे फेमस हो सकते है।

इतना ही नही snack video app में इसमे आपको endless amount में वीडियो देखने को मिल जाते है, और यहां पर आपको snack trending page भी मिल जाता है जहां पर पॉपुलर क्रिएटर के द्वारा बनाये गए video देख सकते है,

जैसा कि मैंने बताया कि ये एक एक बहुत ही लोकप्रिय शार्ट वीडियो अप्प्स है और ये अप्प आपको बहुत से मोबाइल में मिल जाएगा क्योकि टिकटोक के बैन होने के बाद जायदातर लोग snack video app का यूज़ करने लगे,

क्योकि जायदातर इंटरनेट पर ऐसे अप्प्स उपलब्ध है जिनमें केवल वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है रिकॉर्ड करने के लिए कोई ऑप्शन नही रहता है जबकि snack video app में वीडियो को रिकॉर्ड भी किये जा सकते है। स्नैक अप्प में एंग्लिश ही नही बल्कि हिंदी, पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी, मलयालम, राजस्थानी ओड़िया आदि भारतीय भाषाएं भी मिल जाती है।

Snack Video App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूजर snack app को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसे 100 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.2 है और ये अप्प सिर्फ 45mb का है जिसे आप अपने किसी भी स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है,

Snack Video App Ko Kaise Use Kare ?

select language in snack video app

स्नैक अप्प को यूज़ करना बहुत ही आसान है इस एप्प को आसानी से यूज़ किया जा सकता है जब आप इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते है तो ये आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने ले लिए कहता है, यहां पर आपको हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, भोजपुरी, उर्दू, ओड़िया, हरियाणवी आदि भाषाएं मिल जाती है, जो भी भाषा आपको अच्छी लगती है और समझ मे आती है उसे चुन सकते है।

Snack video kaise use kare
  • फिर snack video app ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको ऊपर की साइड में thane, following, trending ऑप्शन दिखेगे और नीचे की तरफ में home, search, video icon, notification, profile आदि ऑप्शन दिखेगे thane वाले ऑप्शन का यूज़ करने पर ये अप्प आपसे लोकेशन की परमिशन लेता है
  • फिर यहां पर आपको आपके आस पास में जितने भी लोग इस snack video app को use करते है वो शो होते है जिनसे आप फ्रेंडशिप भी कर सकते है, following में जिन लोगो को आपने फॉलो किया हुआ है
  • उन लोगो के वीडियो शो होते है, trending में आपको वो सभी वीडियो दिखते है जो ट्रेंड में है, होम पर आपको सभी वीडियोस दिखते है और स्क्रॉल करके नई कंटेंट देख सकते है, सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके snack video app में किसी भी पर्सन या अपने फ्रेंड का नाम लिखकर सर्च कर सकते है जो इस एप्प का यूज़ कर सकते है,
  • Notification वाली आइकॉन पर क्लिक करके आप देख सकते है कि किन लोगों ने आपके वीडियो को लाइक किया है और किन लोगों ने आपको फॉलो किया है, प्रोफाइल वाले ऑप्शन से आप अपने अकाउंट की प्रोफाइल देख सकते है जिसमे फोल्लोविंग और फॉलोवेर्स कि लिस्ट शो होती है।

Snack Account Kaise Banaye ? In Hindi

स्नैक वीडियो अप्प में बिना अकाउंट बनाये भी video देख सकते है लेकिन यदि आपको किसी के कंटेंट को लाइक करना है या किसी को फॉलो करना है या इस एप्प में वीडियो बनाना और अपलोड करना है तो इसके लिए snack video app account बनाना होता है

  • इस एप्प में अकाउंट बनाना जाएदा मुश्किल नही है अपने फेसबुक एकाउंट, मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट किसी से भी snack video app में अकाउंट बना सकते है और आसानी से इस एप्प को यूज़ कर सकते है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
snack video app me account kaise banaye
  • सबसे पहले snack video app को ओपन करे फिर यहां पर प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करे यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे जैसे continue with facebook,continue with google, continue with phone वाले ऑप्शन दिखेगे अगर फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करना चाहते है तो continue with facebook वाला ऑप्शन चुनें, google account से इस एप्प में लॉगिन करना चाहते है तो continue with google वाला ऑप्शन चुनें और अपनें मोबाइल नंबर से इस एप्प में अकाउंट बनाना है तो continue with phone वाला ऑप्शन चुने।
enter your mobile number and continue
  • फेसबुक वाला ऑप्शन चुनने पर आपसे आपका फेसबुक ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा फिर लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके स्नैक अप्प में लॉगिन हो जायेगे, phone number वाला ऑप्शन चुनते है तो आपको enter your number में अपना 10 digit का mobile नंबर एंटर करना है और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसको एंटर करने कर बाद इस एप्प में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेगे।

इस तरह आप आसानी से snack account बना सकते है।

Snack Video App Me Video Kaise Banaye ?

जब आप स्नैक अप्प में एकाउंट बना लेते है तो आसानी से इस अप्प में वीडियो भी बना सकते है इसके लिये जाएदा कुछ नही करना होगा और बहुत सरलता से 15 से 30 सेकंड के video record कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Snack Video App को ओपन करे फिर यहां पर आपको सेंटर में प्लस वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद ये अप्प आपसे कैमेरा माइक्रोफोन आदि की परमिशन लेगा, allow पर क्लिक करके परमिशन देदे
  • फिर यहां पर कुछ ऑप्शन जैसे flip, timer, beauty, speed etc इन ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने वीडियो को और जाएदा अच्छा बना सकते है, फ्लिप वाले ऑप्शन से वीडियो को लेफ्ट एयर राइट में कर सकते है,
  • timer वाले ऑप्शन का यूज़ करके video में timer लगा सकते है, ब्यूटी से उसमें इफ़ेक्ट को जोड़ सकते है, म्यूजिक वाले ऑप्शन का यूज़ करके आप video में song को जोड़ सकते है। और सेंटर वाली बटन पर क्लिक करके अपना वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Snack video App Ko Kaise Chalaye ?

जैसा कि मैंने बताया कि इस एप्प को यूज़ करना बहुत आसान है कोई भी आसानी से snack video app को चला सकते है।

इस एप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको फुल स्क्रीन में वीडियो दिखने लगेगा, और लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन दिखेगे।

best short video apps
  1. Like icon – इस ऑप्शन का यूज़ करके किसी के भी कंटेंट को लाइक कर सकते है।
  2. Comment icon – इससे किसी के भी कंटेंट पर कोई भी कमेंट यानी टिप्पडी कर सकते है।
  3. Share icon – इस ऑप्शन से आप किसी के भी कंटेंट को अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर सकते है,
  4. Download – इस ऑप्शन से आप किसी के भी कंटेंट को इंस्टंटली डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion –

Snack video app kaiae kaam karta hai इसके बारे में पता चल ही गया होगा, इंटरनेट पर वैसे तो और भी बहुत सारे लोकप्रिय शार्ट वीडियो अप्प्स जैसे मौज, जोश, रोपोसो आदि उपलब्ध है लेकिन स्नैक अप्प एक ऐसा शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसके करोड़ो यूजर है और बहुत से लोग इस एप्प का इस्तेमाल भी करते है।

दोस्तो Snack Video App Kya Hai In Hindi, Snack Video Kaise Use Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here