Snapchat Data Backup कैसे करे ( स्नैपचैट का बैकअप कैसे ले )

1
snapchat data backup kaise kare in hindi

स्नैपचैट यूजर को चैट, फोटो, हिस्ट्री का बैकअप लेने की सुविधा प्रदान करता है, यानी की अगर आप अपने मैसेज का बैकअप बनाकर रखना चाहते है, या अपनी हिस्ट्री देखना चाहते है तो Snapchat Data Backup करे इसका तरीका जानना होगा।

Snapchat ही नही बल्कि Facebook, WhatsApp में भी यूज़र्स को Data Backup बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमे Message, Gif, Photo, Video आदि आते है, ध्यान देने वाली बात यही है कि अगर आप अपना स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो अकाउंट का बैकअप लेले, क्योकि इससे आपका डाटा डिलीट नही होगा, और अपनी चैट, फोटोज को कभी भी देख पाएंगे, और इस बैकअप में आपको आपकी सर्च हिस्ट्री भी देखने को मिल जाती है, यानी कि आपने क्या क्या सर्च किया है इसे भी देख सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Snapchat Data Backup कैसे करे ( स्नैपचैट का बैकअप कैसे ले )

Contents

स्नैपचैट का बैकअप लेने के लिए आपको अपने अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड पता होना चाहिए, और आपके अकाउंट में ईमेल भी ऐड करना होगा, क्योकि जब आप डाटा डाउनलोड करते है तो उसका लिंक आपको ईमेल पर ही प्राप्त होगा, इसलिए Snapchat Data Backup लेने के Email एकाउंट में ऐड करना होगा और उसे वेरीफाई करना होगा।

आपके Snapchat Data Backup का Zip File में रहता है, जिसे एक्सट्रेक्ट करना होता है, यह फ़ाइल Mydata के नाम से रहती है, अगर सोशल मीडिया ऐप्प का जाएदा उपयोग नही करते है और इनके फ़ीचर्स के बारे में नही जानते है, तो भी आप बहुत ही सरलता से अपने स्नैपचैट अकाउंट का Data Download कर सकते है, बहुत से लोग अपनी डिलीट स्नैप को कैसे देखे, Deleted Messages कैसे देखे इसके बारे में सर्च करते है, तो इसके लिए डाटा बैकअप करना ही अच्छा ऑप्शन होता है, और अपनी स्नैप का बैकअप गैलरी में भी ले सकते है।

Snapchat Data का Backup कैसे ले

  • सबसे पहले Snapchat App में ईमेल को ऐड करना होगा, इसके लिए इस ऐप्प को ओपन करने के बाद में अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
snapchat data backup kaise le
  • यहाँ पर Setting Icon पर क्लिक करने के बाद Email पर क्लिक करे, और यहाँ पर Email Address वाले ऑप्शन में आपको अपना ईमेल लिखना है, और इसके बाद Save पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके ईमेल पर स्नैपचैट की तरफ से एक verification Link आएगा, उसपर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपका ईमेल वेरीफाई हो जाएगा, अभी आप Snapchat Data Backup ले सकते है।

Note – इन तीनो स्टेप्स को तभी फॉलो करना है, जब आपने स्नैपचैट अकाउंट में Email Add नही किया हुआ है, अगर आपका ईमेल पहले से ऐड है तो इन स्टेप्स को फॉलो न करके नीचे बताई Steps Follow करे।

  • Snapchat की Setting में नीचे स्क्रॉल करने पर My Data नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपको Snapchat Data Backup लेने के लिए Username और Password एंटर करने वाला ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर अपने अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करके Log In पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको My Data वाला दिखेगा, नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Data Available For Download वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे आपको Basic Information, Snap History, Chat History आदि लिखा दिखेगा, इसमे नीचे आपको Email Address में अपना में ईमेल लिखना है और Confirm Email Address में दुबारा अपना यही ईमेल लिखकर कन्फर्म कर देना है और Submit Request पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपने सफलतापूर्वक डाटा डाउनलोड करने की रिक्वेस्ट करदी है , इसके बाद आपको 24 से 48 हॉर्स में आपके ईमेल पर Snapchat की तरफ से एक mail आएगा।
    आपने जो ईमेल एंटर किया है उसको अपने मोबाइल में ओपन करे, और फिर Mail पर क्लिक करे, फिर यहाँ पर Click Here पर क्लिक करना है।
  • आप My Data वाले पेज पर दुबारा पहुँच जायेंगे, यहाँ पर Your Data is Ready लिखा दिखेगा, और Zip File दिखेगी, इसपर क्लिक करके इसे डाउनलोड करले।
  • अपने Snapchat Data Backup की ज़िप फ़ाइल को डाउनलोड करने के बाद इसे Extract करने के लिए अपने डिवाइस में File Go File Manager को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।
  • Files Go को ओपन करने के बाद इसमे Download वाले Folder में जाना है, और फिर यहाँ पर Mydata वाली Zip File दिखेगी, इसपर क्लिक करने के बाद आपको Extract पर क्लिक कर देना है और फिर Done पर क्लिक करदे।
  • आपकी File Extract होकर दिखने लगेगी, और Snaps, Chat History, Search History आदि Html Format में दिखेगी, जिसको आप अपने डिवाइस के ब्राउज़र में ओपन कर सकते है।

इस तरह आप अपनी चैट, फोटोज, सर्च आदि को इस Snapchat Data Backup में देख सकते है, और इस फ़ाइल को ऑफलाइन भी देख सकते है मतलब की अगर मोबाइल में नेट कनेक्ट नही है तब भी आप सर्च हिस्ट्री, चैट हिस्ट्री को देख पाएंगे।

FAQs –

1. Snapchat Data Download कैसे करे ?

स्नैपचैट में डाटा डाउनलोड करने के लिए इस ऐप्प की सेटिंग में जाने के बाद My Data पर क्लिक करके अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन करना है और फिर अपना Email Submit करना है फिर आपको ईमेल पर स्नैपचैट की तरफ से मेल आएगा, जिसमे आपको डाटा फ़ाइल डाउनलोड करने का लिंक दिख दिखेगा, जिसपर क्लिक करके आप फ़ाइल को डाउनलोड कर सकते है।

2. क्या Snapchat Deleted Snaps को Recover कर सकते है ?

वैसे तो Snapchat Photo Data का Backup अपनी गैलरी में ले सकते है, यानि कि Snapchat Camera से जितनी भी Snaps को कैप्चर किया है वो सारी फोटोज आपको ऑटोमेटिकली फोन गैलरी में दिखने लगती है, लेकिन अगर आप Deleted Snaps को रिकवर करना चाहते है तो इसके लिए भी आपको बैकअप डाउनलोड करना होता है, स्नैपचैट डिलीट फ़ोटो को वापस लाने की पूरी जानकारी के बारे में मैंने पहले से अपनी एक पोस्ट में बताया है, इस पोस्ट को यहाँ से रीड कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Snapchat Data Backup कैसे लेते है इसका तरीका सीख गए होंगे, इस तरह से चैट के साथ फोटोज, वीडियो आदि डाटा फ़ाइल को भी डाउनलोड कर सकते है, यह सोशल नेटवर्किंग साइट से संबंधित पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here