Snapchat Group Kaise Banaye ? स्नैपचैट पर चैट ग्रुप बनाने का तरीका

0
snapchat group kaise banaye in hindi

स्नैपचैट पर एक से अधिक लोगो के साथ एक साथ बातचीत करने के लिए ग्रुप बना सकते है, और इसमें अपने सभी स्नैपचैट Friends को Add कर सकते है, Snapchat Group Kaise Banaye, इसके बारे में आर्टिकल में बताने वाला हु, अपने सभी दोस्तों के साथ मे एक साथ बात करने के लिए ग्रुप बनाने की आवश्यकता पड़ती है, इसमें सिर्फ चैट ही नही बल्कि Group Calling भी कर सकते है,

Snapchat Group बनाकर उसमे अपने किसी भी Snaps को एक साथ सभी को भेज सकते है और गैलरी से फोटो और वीडियो को सिलेक्ट करके भी भेज सकते है, इसी के साथ मे गेम रिक्वेस्ट भी भेज सकते है और Group Voice & Video कॉल करने वाला विकल्प भी मिल जाता है।

Snapchat Group Kya Hai ? In Hindi

Contents

यह स्नैपचैट द्वारा उपयोगकर्ता को प्रदान किया गया ग्रुप चैटिंग फ़ीचर्स है, जिससे कि आप अपना खुदका समूह बना सकता है, Snapchat पर एक समय में एक ही पर्सन से बात कर सकते है, लेकिन बहुत से लोग एक ही समय पर दो या इससे अधिक लोगो के साथ मे एक साथ बातचीत करना चाहते है तो ऐसा कोई तरीका है, जिससे कि आप सारे Friends को एक साथ Message भेज सके,

तो ऐसा Snapchat Group द्वारा कर सकते है, स्नैपचैट के ग्रुप में भी Chat Setting करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है और 24 Hours में ऑटोमटिकॉली सारी चैट को डिलीट कर सकते है, स्नैपचैट पर आप 100 Members को ग्रुप में जोड़ सकते है, यानी कि इसमे 100 Members Limit होती है, इस लिमिट के बाद नए मेंबर्स को नही ऐड कर सकते है।

Snapchat Group Kaise Banate Hai ? स्नैपचैट चैट ग्रुप बनाने का तरीका

Snapchat Group बनाने के लिये Chat सेक्शन में ही ऑप्शन मिल जाता है जहां से आप अपने दोस्तो को सिलेक्ट करके एक नया समूह बना सकते है, और उसमें कोई भी नाम लिख सकते है, और इसका Home Screen पर शॉर्टकट भी क्रिएट कर सकते है, जिससे कि यह ग्रुप आपके मोबाइल में होमस्क्रीन पर एप्प्स आइकॉन के साथ मे दिखने लगेगा, यहा पर Group बनाने के बनाने के लिए Step By Step Method बता रहा हु ।

Snapchat Group Kaise Banaye ( Step By Step )

Step – 1 Go To Snapchat Chat Section

  • Snapchat App को ओपन करने के बाद Chat सेक्शन में जाये।

Step – 2 Tap On Message / Chat Icon

tap on chat icon in snapchat
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में Chat Icon पर क्लिक करे, यहां पर New Chat करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, और यहां पर Recent में अपने Snapchat Friends और Contacts दिखेगे,

Step -3 Select Friends To Add Your Group

snapchat par group banane ka tarika
  • अपने जिन भी Friend को Snapchat Group में जोड़ना चाहते है उनपर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है।

Step – 4 Search Friends to Add

snapchat group kaise banate hai
  • जब आप अपने Friends को सिलेक्ट करेगे तो वो To वाले ऑप्शन में दिखने लगेंगे, To पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड का नाम लिखकर भी उसे सर्च कर सकते है।

Step – 5 Chat With Group

snapchat group kaise banaye
  • फिर अपने सभी Friends को सिलेक्ट करने के बाद में Chat With Group वाले ऑप्शन पर क्लीक करे।
tap on name option
  • इसके बाद आपका Snapchat Group सफलतापूर्वक बन जायेगा, यहाँ पर Name Group के आगे पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करे, और फिर आपको ग्रुप का नाम लिखने वाला विकल्प दिखने लगेगा, इसमें कुछ भी नाम लिख सकते है, अपना नाम भी लिख सकते है।

Snapchat Group में Members कैसे जोड़े ( Add करे )

अगर ग्रुप बनाते समय अपने सभी दोस्तों या कॉन्टेक्ट्स को ऐड नही कर पाए, तो उन्हें ग्रुप बनाने के बाद भी ऐड कर सकते है या आप अपने नए कांटेक्ट को समूह में जोड़ना चाहते है तो Add Members वाले ऑप्शन को यूज़ कर सकते है।

tap on snapchat group name
  • स्नैपचैट एप्प की Chat मे जाने के बाद अपने ग्रुप पर क्लिक करे, इसके बाद Group Name पर क्लिक करे।
tap on add members option
  • फिर यहां पर नीचे अपने ग्रुप के मेंबर्स दिखने लगेंगे, Add Members वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपने सभी फ्रेंड्स की लिस्ट दिखने लगेगी, जिसे भी अपने Snapchat Group में ऐड करना चाहते है उसपर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है।

Create Group Invitation Link

अपने Snapchat Group की Invitation Link भी बना सकते है और उसे साझा Facebook, WhatsApp, Twitter आदि सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है और इस इनविटेशन लिंक से अपने ग्रुप में मेंबर्स को बढ़ा सकते है इससे आपको मैन्युअली मेंबर्स को ग्रुप में ऐड नही करना होता है और इससे आपके फ्रेंड ही नही बल्कि कोई भी आपके इनविटेशन लिंक से Group को जॉइन कर सकता है।

  • अपने Snapchat Group को ओपन करने के बाद इसके नाम पर क्लिक करे।
snapchat group me members kaise add kare
  • इसके बाद Members के नीचे Invite Via Link वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको बताया जाएगा कि आप इस इनविटेशन लिंक को जिसे भी साझा करेगे, वो आपके ग्रुप को जॉइन कर सकेगा, Invite वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी Invitation Link Create हो जाएगा, जिसे WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर अपने दोस्तों के साथ में साझा कर सकते है।

Cancel Group Invitation Link

  • अगर आप चाहते है कि कोई भी उस इनवाइट लिंक से आपके समूह को जॉइन न कर पाए, जिसे आपने Share किया है तो उस Invite Link को Cancel भी कर सकते है।
    अपने Snapchat Group के नाम पर क्लिक करने के बाद 3 Dot पर क्लिक करे।
tap on cancel invite link
  • इसके बाद Cancel Invite Links वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Snapchat Groups All Settings In Hindi

Pin Conversation – इस ऑप्शन से आप अपने Group को Chats में Pin कर सकते है, इससे आपको Chat पर new मैसेज भी प्राप्त होते है तो भी सभी लोगो चैट्स से पहले आपको ग्रुप ही दिखता है।

Message Notification – इसमें All Message, Mention Only, Silent आदि नोटिफिकेशन को सिलेक्ट करने वाला ऑप्शन दिख जाता है, अगर आप सभी मैसेज की नोटिफिकेशन को प्राप्त करना चाहते है तो All Message वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है,

अगर जब कोई आपको ग्रुप में Mention तो नोटिफिकेशन मिले, इसके लिए Mention Only विकल्प को चुने और Notification को Off करने के लिए Silent वाले विकल्प को चुन सकते है।

Edit Group Name – अगर आप अपने ग्रुप का नाम बदलना चाहते है तो इस ऑप्शन से बदल सकते है और अपने पसन्द से कुछ भी नाम लिख सकते है।

Pin Shortcut To Home screen – इससे ग्रुप को अपने मोबाइल की स्क्रीन पर ऐड कर सकते है और यह मोबाइल के Apps Icon के साथ मे दिखने लगता है, जिससे कि आपको अपना Snapchat Group देखने के लिए स्नैपचैट एप्प को ओपन नही करना होता है बल्कि शॉर्टकट से डायरेक्ट ही ग्रुप को देख सकते है।

FAQ –

स्नैपचैट पर ग्रुप कैसे बनाते है ?

इस अर्टिकल में स्नैपचैट ग्रुप बनाने की पूरी जानकारी बताई गयी है।

स्नैपचैट ग्रुप डिलीट कैसे करे ?

चैट ग्रुप को डिलीट करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही है और न ही इसमे किसी भी Members को रिमूव कर सकते है, आप अगर Conversation को डिलीट करना चाहते है तो आप Clear Conversation कर सकते है, इससे Group आपके Chats से हट जाता है लेकिन डिलीट नही होता है और उसे कभी भी New Chat वाले ऑप्शन से देख सकते है।

दोस्तो Snapchat Group Kaise Banaye इसके बारे में सीख ही गए, ऐसी Social media से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here