Snapchat Photo को Mobile gallery में कैसे लाये ? Save करे

0
snapchat photo ko mobile gallery me kaise save kare

Snapchat Photo Ko Gallery Me Kaise Laye, Snapchat Picture को mobile gallery में कैसे save करे, अगर आप भी इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, snapchat app के बारे में आप मेसे बहुत से लोग जानते ही होंगे ये एक सोशल मीडिया अप्प है जिसे जायदातर लोग पिक्चर क्लिक करने के लिए इस्तेमाल करते है

लेकिन स्नैपचैट से आप जो पिक्चर क्लिक करते है वो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव नही होती है बल्कि snapchat gallery में सेव होती है, लेकिन बहुत से लोगो को अपने snapchat picture को और भी जगह पर यूज़ करना होता है

जैसे फेसबुक या व्हाट्सएप्प पर आप प्रोफाइल पिक्चर में या स्टेटस या पोस्ट में अपनी स्नैपचैट वाली पिक्चर का यूज़ करना चाहते है तो ऐसा नही कर पाते क्योकि आपकी फ़ोटो मोबाइल गैलरी में ही नही होता है इसलिए अगर आप भी अपने snapshot को gallery में save करना चाहते है तो इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु।

Snapchat Ki Photo Ko Gallery Me Kaise Laye

Contents

snapchat ki photo gallery me kaise aati hai, स्नैपचैट पिक्चर क्लिक करने के लिए एक बेस्ट अप्प है क्योकि इसमे आपको अलग अलग तरह के इफ़ेक्ट मिलते है जिन्हें अपने फोटो में जोड़कर अपने फ़ोटो को और अच्छा बना सकते है। और इससे आप जो पिक्चर क्लिक करते है उन्हें snapshot कहते है,

इसके अगर पॉपुलर इफ़ेक्ट की बात करे तो इसमें डॉग और कैट वाला, मास्क वाला इफ़ेक्ट आदि है लेकिन अगर आप snapchat से picture click करते है तो जानते ही होंगे कि इससे कैप्चर की गई सभी फ़ोटो snapchat gallery में ही सेव होती है आपकी मोबाइल गैलरी में ये फोटो नही सेव होती है। लेकिन बहुत से लोग अपने snapshot जो उन्होने snapchat से कैप्चर किये हौ उन्हें मोबाइल की गैलरी मर लाना चाहते है

वैसे तो इसके लिए बहुत से तरीके है जैसे कि अगर आप अपनी snapchat photo को mobile gallery में लाना चाहते है तो उनका स्क्रीनशॉट लेकर भी उन्हें मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते है

लेकिन इससे आपके फ़ोटो को क्वालिटी जाएदा अच्छी नही होगी इसलिए आप अगर अपने snapchat photo को mobile gallery में लेना चाहते है तो चाहते है कि फ़ोटो की क्वालिटी पर कोई असर न पड़े तो इसी का तरीका यहां पर बताने वाला हु

जिससे आप आसानी से अपने snapshot को गैलरी में भेज सकते है। और केवल स्नैपचैट से कैप्चर की गई पिक्चर को ही नही बल्कि वीडियोस को भी गैलरी में सेव कर सकते है, आप स्नैपचैट से जो 5 या 10 सेकंड के वीडियो रिकॉर्ड करते है उनको भी गैलरी में सवेकार सकते है।

Snapchat Photo & Video Ko Mobile Gallery Me Kaise Save Kare ?

Snapchat photo & Video ko gallery me save karne ka tarika, लगभग सभी लोगो को फ़ोटो कैप्चर करना अच्छा लगता है लेकिन अगर आपके मोबाइल का कैमरा जाएदा मेगापिक्सल का नही है और आप अच्छी फ़ोटो कैप्चर करना चाहते है तो snapchat app कर द्वारा ऐसा कर सकते है

इससे आपकी फ़ोटो पहले से थोड़ी जाएदा अच्छी हो हो जाती है और इसमें बहुत सारे इफ़ेक्ट भी मिलते है जिन्हें अपने फोटो में जोड़कर अपने फ़ोटो और को और जाएदा अच्छा बना सकते है। इसलिए बहुत से लोग अपने फ़ोन में snapchat app से ही photo capture करते है।

snapchat app से photo capture करना भी बहुत सरल है इससे आप अपने फ़ोन कैमरा के जैसे ही पिक्चर क्लिक कर सकते है। लेकिन जैसा कि मैंने बताया कि snapchat photo & वीडियो को क्लिक करने पर वो इसी की gallery में ही सेव होते है

आपकी मोबाइल की गैलरी में नही और आप अपने मोबाइल की सभी फोल्डर को चेक करेंगे तो भी वहां पर आपको snapchat picture नही शो होगी तो क्या ऐसा कोई तरीका है

जिससे snapchat photo को gallery में भेजा जा सके तो ऐसा कर सकते है और ये बहुत ही आसान तरीका है जिसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प और साइट का यूज़ नही करना होगा और बिना किसी अप्प और साइट के ही अपने snapchat photo को gallery में भेज पाएंगे।

Snapchat Photo Ko Mobile Gallery Me Kaise Save Kare ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में स्नैपचैट अप्प को ओपन करना है और फिर यहाँ पर आपको gallery वाला एक आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
tap on gallery icon in snapchat app
  • फिर यहां पर आपको अपने सभी snapchat photo यानी snaps दिखेगे जिनमेसे जिस भी फ़ोटो को गैलरी मे। सेव करना चाहते है उस फ़ोटो पर क्लिक करदे।
snapchat photo ko mobile gallery me save kare
  • और फिर वो फ़ोटो फुल साइज में दिखने होने लगेगा और उसके राइट साइड में 3 dot दिखेगी उनपर क्लिक करे और फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे उनमेसे export snap वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on camera roll option in snapchat
  • फिर यहां पर आपको camera roll और other apps वाले ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे camera roll वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
  • Now आपकी snapchat photo आपने मोबाइल की gallery में आ जायेगी इसी तरह अगर आप अपने सभी snapchat photo को mobile की gallery में भेजना या save करना चाहते है तो इसके लिए आपको सभी snapshot पर क्लिक करके उन्हें टिक करना होगा। फिर वहां पर export वाला ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करके camera roll वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

इस तरह आप आसानी से snapchat photo को mobile gallery में सेव कर सकते है।

Conclusion –

Snapchat photo ko gallery me kaise Save karte hai ये आपको पता चल ही गया होगा और इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होता है और न ही इसके लिए आपको थर्ड पार्टी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होता है

ये बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप अपने सभी snapchat photo को फ़ोन में सेव करके रख सकते है और उन्हें दूसरे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि पर भी यूज़ कर सकते है।

दोस्तो Snapchat Photo को Mobile Gallery में कैसे Save करे इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here