Snapchat Score कैसे बढ़ाये ( स्नैप स्कोर बढ़ाने के 3 तरीके )

0
snapchat score kaise badhaye in hindi

स्नैपचैट में यूज़र्स को प्रोफाइल में नीचे स्कोर दिखता है, आपका यह स्कोर दर्शाता है कि आप स्नैपचैट पर कितने अधिक एक्टिव है, और आप Snapchat Score कैसे बढ़ाये इसका तरीका फाइंड कर रहे है तो सही जगह पर है, जब भी कोई स्नैप अपने दोस्तों को भेजते है, या कोई नया फ्रेंड बनाते है तो इससे आपका Snap Score भी बढ़ता है, सभी सोशल मीडिया ऐप्प में अलग अलग फ़ीचर्स होते है, स्नैपचैट में भी ऐसे बहुत से फीचर है जो कि दूसरी सोशल नेटवर्किंग ऐप्प में नही मिलते है।

इन्हे भी पढ़े

Snap Score क्या है ?

Contents

स्नैप स्कोर स्नैपचैट ऐप्प में मिलने वाला फीचर है जो कि यूज़र्स की एक्टिवनेस को दर्शाता है, यानी कि आप कितना स्नैपचैट का उपयोग करते है और कितने फ्रेंड्स बनाते है और कितने स्नैप लोगो को भेजते है, इसपर ही आपका Snapchat Score निर्भर करता है, इस फीचर के बहुत से फायदे है,

आपका Snapchat Score अधिक होता है तो इस ऐप्प के दूसरे फ़ीचर्स को भी अनलॉक कर पाते है और आपको बहुत सारे बैज भी मिलते है जो कि प्रोफाइल पर दिखते है, इसलिए अपनी प्रोफाइल को आकर्षक दिखाने के लिए भी यह अच्छा फ़ीचर्स है, जब भी कोई पर्सन आपकी Snapchat Profile को देखता है तो उसे आपका स्नैप स्कोर भी दिखता है, और इससे आपके अकाउंट फ्रेंड्स भी बढते है।

Snapchat Score कैसे बढ़ाये ( स्नैप स्कोर बढ़ाने के 3 तरीके )

स्नैपचैट स्कोर बढ़ाने के लिए स्नैप को कैप्चर करके उन्हें अपने फ्रेंड के साथ मे साझा करना होता है, जितनी अधिक Photos को शेयर करते है और जितनी अधिक Snaps आपको प्राप्त होती है उतना अधिक यह Snapchat Score बढ़ता है।

इस Snap Score को बढ़ाने के लिए 3 तरीको के बारे में बताऊंगा, लेकिन इससे पहले आपको अपना स्कोर पता होना चाहिए, इसे प्रोफाइल में देखा जा सकता है, नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • अपने डिवाइस में Snapchat App को ओपन करना है, इसके बाद यहां पर लेफ्ट साइड में आपको Profile Icon दिखता है, इस Profile Photo Icon पर क्लिक करे।
snapchat score kaise badhate hai
  • फिर आपको अपनी प्रोफाइल दिखने लगेगी, और अपने यूजरनाम के नीचे आपको अपना Snap Score दिख जाएगा, और इसपर क्लिक करने के बाद आपने कितनी Snaps भेजी है और प्राप्त की है इसे भी देख सकते है।

Snap भेजकर Snapchat Score कैसे बढाये

  • आपको सबसे पहले Snapchat App से अपनी पिक्चर को कैप्चर करना होगा।
  • Snaps को Capture करने के बाद उसके नीचे Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ पर आपको अपने सभी फ्रेंड्स की लिस्ट दिखने लगेगी, आपको सभी Snapchat Friends को select कर देना है और इसके बाद Send icon पर क्लिक करदे।
  • अभी आपने सफलतापूर्वक अपनी स्नैप को सभी फ्रेंड को भेज दिया है और इससे आपका Snapchat Score भी बढ जाएगा, इसे प्रोफाइल में चेक कर सकते है।

Story लगाकर Snapchat Score बढ़ाये

  • Snapchat App में आप अपनी स्नैप को स्टोरी करके भी स्कोर बढ़ा सकते है, इसके लिए आपको इस ऐप्प को ओपन करना है।
  • और फिर Lens को सेलेक्ट करने के बाद Snaps Capture करना है और फिर यहाँ पर My story वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके अलावा अगर आप अपनी पहले से कैप्चर की गई Photos को स्टोरी में साझा करना चाहते है तो आप प्रोफाइल में जाने के बाद Add to My Story पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपनी सारी Snaps दिखने लगेगी, जिस भी Photo को Story में लगाना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है, और Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

Snaps Photos को देखकर Snapchat Score बढाये

अगर आपको अपने फ्रेंड ने स्नैप भेजी है और उसे देखते है तो इससे भी आपका Snapchat Score बढेगा, हर एक Snaps को देखने के आपको 1 से 2 Points तक मिलते है, इस तरह आप अधिक से अधिक स्नैप को देखकर अपने पॉइंट्स को बढ़ा सकते है, और यह सारे पॉइंट्स आपके सस्नैप स्कोर में दिखते है।

इसी तरह आप जब भी स्नैपचैट ऐप्प में किसी को Add करते है यानी कि Friend Request भेजते है, या कोई भी आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है, और आप उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते है, यानी कि फ्रेंड बनाते है तो इसके लिए भी आपको 1 पॉइंट प्राप्त होता है, अगर आपके अकाउंट पर बहुत सारे लोगो की Friend Request प्राप्त होती है तो उनको एक्सेप्ट करके भी अपना Snapchat Score बढ़ा सकते है।

इन सभी तरीको से आपको बहुत सारे पॉइंट्स मिलते है, अगर आप स्नैपचैट ने अपने फ्रेंड्स के साथ मे चैट करते है और Text Message भेजते है है वौइस् और वीडियो कॉल कर बात करते है तो इसके लिए आपको कोई भी पॉइंट्स नही मिलते है, यानी कि Text या Emoji भेजने स्नैप स्कोर नही बढ़ता है।

FAQs –

1. Snapchat Score से क्या फायदा है ?

स्नैप स्कोर अधिक होने से इस ऐप्प के दूसरे फीचर को अनलॉक कर सकते है, और आपके प्रोफाइल पर बहुत सारे बैज और ट्रॉफीज दिखती है जिससे कि आपकी प्रोफाइल पहले से अच्छी दिखने लगती है, और Snapchat पर पॉपुलर होने के लिए इस फीचर का उपयोग कर सकते है।

2. Snapchat Friend Request कैसे देखते है ?

जब भी कोई आपको Snapchat पर Add करता है तो आपको उस पर्सन की Friend Request मिलती है, जिसे आप Accept और Remove भी कर सकते है, यह दूसरी सोशल नेटवर्किंग ऐप्प में मिलने वाले ऑप्शन की तरह ही है, लेकिन बहुत सारे लोगो को नही पता होता है कि उन्हें कितनी फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुई है तो सारी snapchat Friends Request को देखने के लिए प्रोफाइल में ऑप्शन मिल है, और आप Add Friends वाले ऑप्शन पर क्लिक करके नए फ्रेंड भी बना सकते है, और Snapchat Score बढ़ा सकते है।

स्नैपचैट ऐप्प में नए दोस्त बनाने के लिए आपको Profile में जाने के बाद Add पर क्लिक करना होता है इसके बाद आपको बहुत से यूजर के नाम और फ़ोटो आइकॉन दिखने लगते है, और उनके आगे Add Option दिखता है, इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी यूजर को Friend Request भेज सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Snapchat Score कैसे बढाये इसका तरीका सीख गए होंगे, इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here