Snapchat Story कैसे लगाये ( स्नैपचैट स्टोरी लगाने के 3 तरीके 2023 )

0
snapchat story kaise dale

स्नैपचैट पर स्टोरी लगाने के लिए विकल्प मिलता है, इसमे आप अपनी स्नैप और वीडियो में भी स्टेटस पोस्ट कर सकते है और यह 24 घंटे तक आपके स्नैपचैट फ्रेंड्स को दिखता है, Snapchat Story Kaise Lagaye इसका तरीका जानेंगे, व्हाट्सएप्प पर स्टेटस पोस्ट करना तो सभी लोग जानते है और कोई भी पर्सन स्टेटस देखता है तो उसे भी व्यूज में देखा जा सकता है,

इसी तरह ही Snapchat भी उपयोगकर्ता को स्टोरी लगाने वाला ऑप्शन प्रदान करता है, जब आप अपनी कोई पिक्चर स्नैपचैट से क्लिक करते है तो वहाँ पर आपको अपनी Snaps को Story में ऐड करने वाला ऑप्शन दिख जाता है, इससे आप अपनी स्टोरी में कोई भी पसंदीदा स्नैप को साझा कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Snapchat Story कैसे लगाये ( स्नैपचैट स्टोरी लगाने के 3 तरीके 2023 )

Contents

स्नैपचैट में स्टोरी पोस्ट प्रोफाइल से, स्नैप कैप्चर करके, कैमरा रोल से कर सकते है, यानि कि आप 3 तरीको से स्नैपचैट में वीडियो, इमेज, इमोजी में अपनी स्टोरी को डाल सकते है।
जहाँ पर आपको अपने सारे Snapchat Friends के Status दिखते है, वहाँ पर आपको अपना स्टेटस ऐड करने वाला कोई ऑप्शन नही दिखता है, लेकिन यह ऑप्शन Profile और Snap Gallery में यूजर्स को मिल जाता है, जैसा कि मैंने बताया की जब आप Snapchat Story को Post करते है तो उसे 24 घंटे तक आपके फ्रेंड देख सकते है, लेकिन उसे आप कभी भी डिलीट कर सकते है।

Snapchat Story कैसे डाले ( Post Snaps )

snapchat app me story kaise lagate hai
  • अगर स्नैपचैट से फ़ोटो को क्लिक करके उसे स्टोरी में ऐड करना चाहते है तो यहाँ पर Snapchat App को ओपन करने के बाद जिस भी Lens से Snap को क्लिक करना है उसको सेलेक्ट करे और फिर सेंटर में लेंस पर क्लिक करदे।
  • जब आपकी फ़ोटो क्लिक हो जाएगी, तो यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, इनसे आप अपनी पिक्चर को एडिट कर सकते है, और आपको एडिटिंग में Text, Draw, Sticker, Music, URL, Crop आदि विकल्प दिखने लगेंगे।
tap on story option
  • जब अपनी स्नैप को एडिट कर लेंगे तो यहाँ पर Story वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
snapchat story kaise lagaye
  • अभी आपको यहां पर बताया जाएगा, आपकी Snap को Story में ऐड करने के बाद उसे आपके फ्रेंड अनगिनत बार देख सकते है आपको Add पर क्लिक कर देना है।
  • आपकी Snapchat Story Post हो जाएगी, और जब भी आपके फ्रेंड्स इसे देखेगे, तो वो व्यूज में दिख जाएंगे।
  • इसी तरह से अगर अपनी Snaps Gallery की Photo को Status में Share करना चाहते है तो इज़के लिए आपको स्नैपचैट ऐप्प को ओपन करने के बाद Photos Icon पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी सारी Snaps दिखने लगेंगे, इनमेसे अपनी जिस भी पिक्चर को Snapchat Story में लगाना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
  • और इसके बाद आपको Story पर क्लिक करने के बाद Add पर क्लिक कर देना है।

Gallery Photos से Snapchat Story कैसे लगाए

सिर्फ स्नैपचैट से कैप्चर की गई फोटोज और वीडियो को ही नही बल्कि आप अपनी फोन गैलरी से क्लिक की गई फोटो और वीडियो को भी स्टोरी में लगा सकते है, इसके लिए Camera Roll में यूज़र्स को ऑप्शन मिलता है।

  • Snapchat App में ओपन करने के बाद Gallery Icon पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Camera Roll पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको अपने फोन गैलरी के सारे फ़ोटो और वीडियो दिखने लगेंगे,
  • जिस भी पिक्चर और वीडियो को स्नैपचैट स्टोरी में लगाना है उसपर क्लिक करके सिलेक्ट करले।
  • फिर आपको उस फ़ोटो या वीडियो को एडिट करने के लिए Snapchat App में ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहाँ से आप पिक्चर में फ़िल्टर लगा सकते है, और इमोजी भी ऐड कर सकते है और इमेज को क्रॉप करना आदि तरीके से पिक्चर को एडिट कर सकते है, और फिर Story Option पर क्लीक करने पर Add पर क्लिक करदे।

Snapchat App में Story लगाने का तरीका

स्नैपचैट प्रोफाइल में स्टोरी लगाने वाला ऑप्शन भी दिख जाता है, इसमे यूज़र्स Private Story भी पोस्ट कर सकते है, मतलब की आप अपने Specific Friends को सेलेक्ट करके स्टेटस लगा सकते है, इससे सिर्फ उन फ्रेंड्स को ही आपका स्टेटस दिखाई देता है, जिनको आपने सिलेक्ट किया है और किसी को स्टेटस नही दिखता है।

  • स्नैपचैट ऐप्प में अपनी Profile Icon पर क्लिक करना है, और प्रोफाइल में जाने के बाद यहाँ पर My Stories में Add to My Story वाले विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Snapchat Camera ओपन हो जाएगा, और Lens को Add करने के लिए भी ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिस भी इफेक्ट्स या लेंस को ऐड करना चाहते है उसपर क्लिक करके ऐड करले, और फिर Snaps क्लिक कर लेंगे।
  • तो इसके बाद Add to Your Story वाला ऑप्शन दिखेगा, आपको Ok पर क्लिक कर देना है, फिर यहाँ पर My Stories में अपने फ्रेंड को ऐड करने कर सकते है और फिर Send पर क्लिक करदे।

अभी आपकी स्नैपचैट स्टोरी सफलतापूर्वक पोस्ट हो चुकी है

FAQs –

Q.1 क्या स्नैपचैट में स्टेटस लगाने के लिए ऑप्शन है ?

हां, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ही स्नैपचैट में भी स्टेटस लगा सकते है इसमे फ़ोटो वीडियो में अपने फ्रेंड्स के साथ मे स्टेटस को साझा किया जा सकता है।

Q.2 Snapchat में एक साथ कितनी Story Post कर सकते है ?

स्नैपचैट में एक समय पर यूज़र्स 20 Story को पोस्ट कर सकते है, यानी कि अपनी 20 स्टोरीज को एक साथ पोस्ट कर सकते है।

Q.3 क्या Story Private कर सकते है ?

हां, स्नैपचैट में आप अपनी स्टोरी को किसे दिखाना चाहते है इसे सिलेक्ट किया जा सकता है, आप अपने उन Snapchat Friend को सेलेक्ट कर सकते है जिनके साथ मे अपना Status Share करना चाहते है और फिर सिर्फ उन्हीं लोगों को आपके द्वारा साझा किया गया स्टेटस दिखेगा, उनके अलावा कोई दूसरे फ्रेंड आपके स्टेटस को व्यू नही कर पाएंगे।

Q.4 Snaps को Edit कैसे करते है ?

अपनी Snaps को एडिट करने के लिए Snapchat Gallery में जाने के बाद जिस भी स्नैप को एडिट करना चाहते है उसपर क्लिक करे, फिर आपकी पिक्चर में ऊपर 3 Dot पर क्लिक करे, और कुछ ऑप्शन मेसे Edit Snaps पर क्लिक करे, फिर एडिटिंग ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिससे कि फ़ोटो को अच्छा बना सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Snapchat Story कैसे लगाये इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे दोस्तो के साथ भी साझा करे और ऐसी सोशल मीडिया और इंटरनेट से संबंधित पोस्ट को पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here