StarMaker App क्या है ? स्टारमेकर एप्प में गाना कैसे गाये

2
starmaker app kya hai starmaker karaoke app ko kaise use kare

Starmaker App क्या है और कैसे यूज़ करे, अगर आपको गाना गाना यानी singing पसंद है और आप अपनी आवाज में कोई गाना background music के साथ मे record करना है और लोगो को सुनाना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको ऐसी ही एक singing app के बारे में बताने वाला हु starmaker एक बहुत ही पॉपुलर singing platform है

जहाँ पर आप free में गाना गा कर लोगो को सुना सकते है वैसे तो sing karaoke के और भी बहुत से app है जहाँ पर आप lyrics और karaoke music के साथ मे अपना song record कर सकते है लेकिन जायदातर लोग starmaker का ही इस्तेमाल करते है क्योंकि इसमें बहुत से feature जैसे sing karoke free, recorded song, music videos आदि मिलते है।

StarMaker App क्या है ? What Is Star Maker in Hindi

Contents

अगर आपको अपनी आवाज में कोई गाना music के साथ के गाना है या यानी आप किसी song मेसे singer की आवाज हटाकर अपनी आवाज जोड़ना चाहते है तो starmaker आपके लिए सबसे अच्छा है startmaker में आप feee karaoke song के साथ के sing कर सकते है यहां पर आपको बहुत सारे free karaoke song मिलते है

बहुत से लोग अपनी आवाज में song record करना चाहते है लेकिन उनके पास music instrument जैसे guitar, piano आदि नही होते है तो वो सोचते है की ऐसा कोई तरीका है कि जिससे कि वो बिना music instrument के भी song sing कर पाए यानी singing का रियाज कैसे करे तो इसमे भी starmaker आपकी मदद कर सकता है

यहां पर आप किसी भी song को pick करके उसे अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर सकते है। और अपने गाये हुए गाने को edit भी कर सकते है यानी उसमे दूसरे voice effects भी जोड़ सकते है और गाने की आवाज धीमी और तेज भी सकते है।

starmaker app में और भी बहुत से feature है जैसे इसमे आप duet भी कर सकते है मतलब किसी दूसरे person के साथ मे गाना गा सकते है और इसमे sing करके आप friend बना सकते है जैसे अगर किसी को आपके द्वारा गाया हुआ गाना अच्छा लगता है तो वो उसको like करेगा और आपको follow भी कर सकता है।

starmaker app में आप live streaming भी कर सकते है यानी star maker अप्प में live आकर गाना गा सकते है और आपके fans और audience को आपका song अच्छा लगा तो वो आपको reward भी दे सकते है।

Starmaker App को कैसे यूज़ करे

Starmaker में गाना कैसे गाये ये सवाल जायदातर लोगो का होगा तो starmaker का use करने के लिए सबसे पहले आपको इसमे एकाउंट बनाना होगा starmaker में account बनाना बहुत आसान है इसमे आप अपने mobile number का इस्तेमाल करके, या facebook account और google account से भी register कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में google play store से starmaker नाम का अप्प डाउनलोड करना होगा जिसे यहां से डाउनलोड कर सकते है।
choose-language-in-starmaker-app
  • फिर Starmaker app को install करने के बाद open करे फिर यहां पर आपको language select करने के लिए बोला जाएगा। यहां पर हिंदी, गुजराती, पंजाबी, मराठी, इंग्लिश आदि बहुत सी language दिखेगी इनमेसे अपनी पसंद की language को select कर सकते है।
tap-on-me-option
  • फिर starmaker का homepage open हो जाएगा यहां पर बहुत सारे option दिखेगे इनमेसे Me वाले option पर क्लीक करे।
tap-on-log-in-with-phone-option-in-starmaker

फिर log in with mobile का option दिखेगा अगर आप starmaker अप्प में अपने mobile number से register करना चाहते है तो इसपर क्लिक करदे।

और अगर आप mobile number का इस्तेमाल नही करना चाहते है तो more ways पर क्लिक करे और फिर facebook, email, google आदि option दिखेगे इनमेसे जिस भी एकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते है उसपर क्लिक करके select करदे।

enter-your-mobile-number-next

Log in with mobile वाले option पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका mobile number enter करने आए लिये बोला जाएगा। अपना 10 digit का mobile number enter करने के बाद next पर क्लिक करदे। फिर आपके mobile number पर एक otp code आएगा। otp code verify करवाने के बाद आप successfully starmaker app में registerd हो जायेगे।

  • अगर आपने facebook वाला option choose किया है तो यहां पर आपसे अपना facebook email और password enter करने के लिए बोला जाएगा। facebook email और password डालने के बाद login पर क्लिक करदे।
  • फिर ये starmaker अप्प आपसे आपकी facebook profile को access करने की permission माँगेगा continue as your name वाले option पर क्लिक करके permission देदे।
  • फिर यहां पर आपको अपनी profile दिखेगी आप चाहे तो name, photo और gender को change या edit भी कर सकते है और फिर save पर क्लिक करदे।

Now आपका successfully starmaker account create हो जाएगा। और starmaker app में login हो जायेगे।

Star Maker App में गाना कैसे गाये ( अपनी आवाज में Song Record करे)

tap-on-sing-option

Starmaker app में login करने के बाद यहां पर center में sing वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे। और फिर यहां पर free style, collab, daily task, my songs, take the mic, vocal talents, sing party आदि बहुत सारे option दिखेगे collab वाले option से आप collab गाने चुन सकते है

यानी यहां से किसी के साथ में collab में song sing कर सकते है। daily task में आपको कुछ task मिलते है जिनको complete करने पर रिवॉर्ड मिलता है। my song में आप अपने द्वारा recorded song को देख सकते है। take a mic वाले option का इस्तेमाल करके आप अपना room create कर सकते है और उसमें अपने दोस्तो को invite भी कर सकते है।

select-sing-option-in-starmaker

अब recommend, hot, trending, new में आपको बहुत सारे song दिख जायेगे और अगर आपको यहां पर अपना song नही show हो रहा तो उसका नाम search में लिखकर उसे search भी कर सकते है जिस भी गाने को अपनी आवाज में गाना चाहते है उसके आगे sing पर क्लिक करदे।

starmaker-ko-use-kaise-kare

फिर आपको solo, join collab, start collab 3 option दिखेगे अगर आप अकेले गाना गाना चाहते है तो solo option को choose करे और अगर आप किसी के द्वारा गाये हुए गाने में यानी collab में join होना चाहते है तो join collab select करे और अगर चाहते है कि कोई आपके गाये हुए गाने के साथ में collab कर सके तो start collab वाला option select करे।

tap-on-start-option-in-starmaker
  • Now अगर आपको अपने video के साथ मे song record करना है तो यहां से video icon पर क्लिक कर सकते है और फिर start पर क्लिक करदे।
starmaker-app-me-gana-kaise-gaate-hai
  • फिर recording होना start हो जाएगा। यहां पर आपको song के lyrics दिखेगे जिसपर आपको sing करना है
tap-on-effect-option
  • Effect वाले option पर क्लिक करके आप अपने song में voice effect भी जोड़ सकते है

Song record होने के बाद उसको recording icon पर क्लिक करके save कर सकते है। और अपने गाये हुए गाने को आप सुन भी सकते है और आपको लगता है कि आपने अच्छा नही गाया है तो उसको डिलीट भी कर सकते है।

दोस्तो Star Maker App क्या है, Star Maker App को कैसे use करे, starmaker app का इस्तेमाल करके mobile से खुदका गाना कैसे record करे ये आप सीख ही गए होंगें ये जानकारी आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ social networking site पर share जरूर करे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here