मोबाइल में Stay Awake फीचर से फ़ोन चार्जिंग के समय स्क्रीन ऑन कैसे रखे

0
mobile stay awake feature-phone-charging-hone par screen on kaise rakhe

दोस्तो मोबाइल चार्ज होने पर स्क्रीन ऑफ होने से कैसे रोके, मोबाइल में stay awake फीचर को कैसे enable करे इसी के बारे में आप इस पोस्ट में जानेगे। एंड्राइड मोबाइल के बहुत सारे hidden feature है जिनके बारे में सभी लोगो को नही पता होता है। आपने देखा होगा जब भी आप अपने मोबाइल को चार्जर पर लगाकर चार्ज करते है तो उसकी स्क्रीन ऑटोमटिकॉली ही ऑफ यानी बंद हो जाती है लेकिन अगर आप नही चाहते है कि मोबाइल की बैटरी चार्जिंग के समय भी उसकी स्क्रीन बंद हो तो ऐसा कर सकते है

क्योकि बहुत से लोग अपने मोबाइल को चार्जर पे लगाकर ही यूज़ करते है तो अगर चार्जिंग होने पर मोबाइल का स्क्रीन ऑफ होगा तो ये अच्छा नही लगता है। और वो सोचते ही क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे मोबाइल चार्ज होने पर उसकी स्क्रीन ऑन रख सकते है हाँ ये संभव है। मोबाइल के stay awake फीचर की मदद से आप ऐसा कर सकते है।

मोबाइल में Stay Awake फीचर क्या है और कैसे काम करता है ?

Contents

लगभग सभी android मोबाइल में हमे developer option नाम का hidden feature मिलता है जिसमे बहुत सारे ऑप्शन होते है इन्ही में एक ऑप्शन stay awake भी है इसका use करके आप मोबाइल की बैटरी चार्ज होने पर स्क्रीन बंद होने से रोक सकते है यानी कि जब आपका डिवाइस चार्ज पे लगा होगा तो उसकी स्क्रीन कभी भी ऑफ नही होगी ये फीचर एक अच्छा फीचर इसलिए भी है

क्योंकि कभी कभी जब हम फोन पर कोई जरूरी काम कर रहे होते है तभी हमारा फ़ोन ऑफ हो जाता है और फिर उसको चार्जर पे लगाकर वो काम करने पर अगर स्क्रीन ऑफ होती है तो किसी को अच्छा नही लगता है।

इसलिए stay awake फीचर को यूज़ करके आप मोबाइल की बैटरी चार्जिंग होने उसकी स्क्रीन को ऑफ या बंद होने से रोक सकते है मतलब की इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपका फ़ोन चार्ज पर लगा होने पर भी उसमे मूवी देख सकते है, गेम खेल सकते है और भी बहुत सारे काम कर सकते है और इससे आपके फ़ोन की स्क्रीन बंद भी नही होगी।।

ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है जो हमे सभी मोबाइल पर मिलता है लेकिन ये एक hidden feature है जैसा कि मैंने बताया कि android mobile में कुछ फीचर hidden यानी छुपे हुए होते है लेकिन इसका मतलव ये बिल्कुल भी नही ऐसा आप उन फीचर जा यूज़ नही कर सकते है लेकिन इन फीचर को यूज़ करने से पहले आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है।

मोबाइल की बैटरी चार्जिंग के समय स्क्रीन ऑन कैसे रखे ?

Android एक बहुत ही लोकप्रय ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके इतने लोकप्रिय होने का कारण इसमे मिलने वाले फीचर भी है इंटरनेट पर आपको बहुत सारे android apps मिलते है जिनसे बहुत से काम लार सकते है लेकिन इस पोस्ट में आपको बिना किसी एप्प्स का यूज़ किये मोबाइल की बैटरी चार्जिंग के स्क्रीन ऑन रखने का तरीका बताने वाला हु। कुछ लोग मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने लगती है तो उसे चार्जर पे लगाकर रख देते है और जब बैटरी पूरी चार्ज हो जाती तब अपने मोबाइल को यूज़ करते है ये अच्छा तरीका है और ये जायदातर लोग करते भी है

लेकिन मोबाइल की बैटरी चार्जिंग के समय भी उसको यूज़ करने से कोई समस्या नही होती है हा ऐसा हो सकता है की इससे आपका डिवाइस को पूरी तरह चार्ज होने में जाएदा समय लगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है कि अगर आप चार्जिंग के समय अपने डिवाइस को यूज़ करेगे तो उसमे कोई समस्या आ जायेगी।

इसलिए इस पोस्ट में भी आपको ऐसे ही तरीके के बारे में बताने वाला हु जिससे आप मोबाइल चार्जिंग होने पर स्क्रीन ऑन रख सकते है और इसके लिये आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी नही करना होगा बिना किसी सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन का यूज़ किये भी ऐसा कर सकते है।

मोबाइल में Stay Awake फीचर से फ़ोन चार्जिंग के समय स्क्रीन ऑफ होने से रोके

जैसा कि मैंने बताया कि एंड्राइड मोबाइल में डेवलपर ऑप्शन नाम का एक हिडन फीचर होता है जिनके अंदर बहुत सारे ऑप्शन होते है लेकिन इन सभी ऑप्शन को इस्तेमाल करने से पहले इनके बारे में सारी जानकारी जरूरी है और डेवलपर ऑप्शन के stay awake फीचर को enable करने के बारे में ही इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

लेकिन उससे पहले आपको ये पता होना जरूरी है कि अगर आप stay awake फीचर को enable करेगे तो इससे आपके मोबाइल में क्या बदलाव आएगा तो stay awake फीचर को एक बार चालू करने के बाद जब भी आप अपने फ़ोन को चार्ज करेगे वो कभी भी sleep mode में नही जाएगा

यानी कि चार्जिंग के समय उसकी स्क्रीन कभी भी ऑफ नही होगी। ये फीचर इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इसका यूज़ करके आप मोबाइल की बैटरी चार्जिंग होने पर भी उसमे बिना स्क्रीन बैंड होने की फिक्र किये उसमे सभी प्रकार के काम जो आपको करने है कर सकते है। जैसे game खेलना, दोस्तो के साथ chat करना, मूवी देखना आदि कुछ भी कर सकते है।

मोबाइल में Stay Awake Feature को Enable कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में developer option को enable करना होगा इसके लिए अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये यहां पर about phone पर क्लिक करे और फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे build number वाले ऑप्शन पर 4 से 5 बार क्लिक करे इससे आपके फ़ोन में डेवलपर ऑप्शन show हो जाएगा
  • फिर दुबारा से अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये यहां पर आपको developer option या developer नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे अगर आपके मोबाइल में डेवलपर ऑप्शन नही show कर रहा तो सेटिंग में जाने के बाद more setting पर क्लिक करे यहां पर आपको developer ऑप्शन दिख जाएगा उसपर क्लिक करदे ।।
  • Developer ऑप्शन में जाने के बाद इसके आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके इसे enable करदे। क्योकि अगर आप इसको enable नही करेगे तो आप इसके सभी ऑप्शन को यूज़ नही कर पाएंगे फिर यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे।
  • यहां पर stay awake नाम से एक ऑप्शन दिखेगा इसके आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके इसे enable करदे।

Now अभी आप अपने फ़ोन को चार्ज पे लगाकर देख सकते है उसकी स्क्रीन ऑफ नही होगी इस तरह आप stay awake फीचर से चार्जिंग के समय भी फ़ोन की स्क्रीन को ऑन रख सकते है।।

निष्कर्ष –

Stay awake एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिससे मोबाइल की बैटरी चार्जिंग होने पर स्क्रीन ऑफ नही होती है जब तक कि आप खुद अपने मोबाइल की स्क्रीन की स्क्रीन को ऑफ नही करेगे। मतलब की जैसे मोबाइल स्क्रीन ऑन होने पर उसे चार्ज पर लगा देते है तो कुछ समय बाद उसकी स्क्रीन automatically off हो जाती है

लेकिन stay awake फीचर को enable करने के बाद ऐसा नही होगा आप मोबाइल की स्क्रीन ऑन होंने पर उसे चार्ज पर लगाते हौ तो जब तक आप खुद अपने डिवाइस को ऑफ नही करेगे तब तक स्क्रीन ऑफ नही होगी बल्कि चार्जिंग के समय भी स्क्रीन ऑन ही रहेगी।

दोस्तो मोबाइल में stay awake फीचर क्या है और कैसे enable करे, मोबाइल की बैटरी चार्जिंग के समय स्क्रीन ऑन कैसे रखते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और इस पोस्ट या दूसरी पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछे और ऐसी ओर भी android tricks से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here