Telegram Account Delete & Deactivate कैसे करे ( टेलीग्राम डिलीट )

0
telegram account delete kaise kare in hindi

Telegram Account Delete Kaise Kare In Hindi, इंटरनेट पर लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग अप्प्स में टेलीग्राम का नाम भी जुड़ गया है, इसमे यूज़र्स को दूसरे मैसेंजर की तरह ही इंस्टेंट चैट, वौइस् और वीडियो कॉल जैसे फीचर तो मिलते ही है साथ मे चैंनल बनाने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है और एक चैनल में 2 लाख से जाएदा मेंबर्स को ऐड कर सकते है इसी के साथ इस एप्प में विदेई एडिटिंग टूल, एनिमेटेड स्टिकर्स, इमोजी आदि भी मिल जाते है जिनका यूज़ करके आप चैट एक्सपेरिएंस को और अच्छा बना सकते है, टेलीग्राम एक सिक्योर मेसेजिंग अप्प है जिसमे यूज़र्स का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है,

इसमे आप अपने दोस्तो के साथ मे मीडिया फाइल्स जैसे सांग, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि शेयर कर सकते है और इससे भी किसी भी साइज की फ़ाइल को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में सेंड कर सकते है, यानी आपकी फ़ाइल docs, mp3 किसी भी फॉरमेट में हो, 2gb तक कि फ़ाइल Telegram से अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर सकते है, ये एक फास्टर मैसेजिंग अप्प्स है जो स्लो इंटरनेट कनेक्शन पर भी अच्छे से काम करता है, और इसके यूज़र्स की संख्या भी मिलियंस में है।

टेलीग्राम अप्प में कई सारे फीचर यूज़र्स को मिल जाते है लेकिन फिर भी कुछ लोग Telegram Account Delete Karna Hai ऐसा लिखकर सर्च करते है क्योकि इसके कई सारे कारण हो सकते है, जैसे कि व्हाट्सएप्प की तरह ही इस मैसेंजर को भी कई सारे लोग पसंद है और ये व्हाट्सएप्प का प्रतिद्वंद्वी भी है, इसी लिए अगर आप दोनो मैसेजिंग अप्प्स को compare किया जाए तो व्हाट्सएप्प टेलीग्राम के कुछ अलग फीचर भी है,

जैसे कि whatsapp का End-To-End Encryption वाला फीचर जो कि टेलीग्राम अप्प में यूज़र्स को नही मिलता है लेकिन इसमें आपकी चैट पूरी तरह से सिक्योर रहती है और दोनों ही साइड से मैसेज को डिलीट करने के लिए ऑप्शन भी इस एप्प में यूजर को मिल जाता है, इसके अलावा अगर आपके जायदातर दोस्त व्हाट्सएप्प का यूज़ करते है और ही दोस्त इस मैसेंजर का उपयोग करते है तो ये भी एक कारण हो सकता है, जिसकी वजह से आप अपना telegram Account delete karna चाहते है, लगभग सभी सोशल मीडिया अप्प्स में यूज़र्स को अकाउंट डिलीट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है लेकिन अगर आप एक बार अपना अकाउंट डिलीट कर देते है तो उसे फिरसे recover नही कर सकते है।

Telegram Account Delete करने का कारण –

Contents

1.टेलीग्राम अप्प में यूज़र्स को End-to-End Encryption वाला फीचर नही मिलता है जो कि दूसरे मैसेजिंग अप्प में मिल जाता है

2.दूसरे सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे व्हाट्सएप्प , फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर जाएदा टाइम स्पेंड करना चाहते है।

3.फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि पर जाएदा एक्टिव रहना।

4.व्हाट्सएप्प फ्रेंड की तुलना में टेलीग्राम मैसेंजर पर कम दोस्त होना।

5, इसमे वीडियो कॉल क्वालिटी दूसरे मैसेजिंग अप्प्स जितनी अच्छी नही है।

Telegram Account Deactivate कैसे करे ?

टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए कई सारे तरीके है और इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने डिवाइस में नही डाउनलोड करना होगा और अपने किसी भी डिवाइस यानी मोबाइल या कंप्यूटर का यूज़ करके telegram Account Delete कर सकते है इसमे यूज़र्स को एक बहुत ही अच्छा फीचर मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके ऑटिमटिकॉली अपने अकाउंट को 1 महीने, 3 महीने या 12 महीने में डिलीट कर सकते है यानि आप जितने महीने सेलेस्ट करते है उतने महीने तक टेलीग्राम का इस्तेमाल नही करते है तो आपका अकाउंट ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है

वैसे एक अच्छा तरीका है क्योकि अगर आप 1 month अपने अकाउंट पर एक्टिव नही रहते है यानि इस्तेमाल नही करते है तो आपका Automatically टेलीग्राम अकाउंट डिलीट हो जाता है, और आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं इसके साथ मे आपके सभी मैसेज और कॉन्टेक्ट्स भी डिलीट ही जाते है, वैसे तो ये टेम्पररी अकाउंट डीएक्टिवेट ऑप्शन है और फिर आप दुबारा अपने अकॉउंट का इस्तेमाल कर सकते है।

Telegram Account Delete कैसे करे जाने हिंदी में

कई सारे लोग सोचरे है कि जिस भी सोकाल नेटवर्किंग अप्प का अकाउंट डिलीट करना है उस अप्प को अपने मोबाइल से uninstall करने से उसका खाता भी डिलीट हो जाता है लेकिन ऐसा नही है, जिस भी सोशल मीडिया अप्प जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर कस यूज़ करते है उसमें पहले से Account Deactivation वाला ऑप्शन दिया रहता है ऐसे ही टेलीग्राम अप्प में भी यूज़र्स को अपना खाता बंद करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है और एक नही बल्कि 2 तरीके बताने वाला हु, एक तरीके से अपना Telegram Account Delete ( Deactivate ) कर सकते है और दूसरे तरीके से उसे परमानेंटली डिलीट कर सकते है।

Telegram App से अकाउंट डिलीट कैसे करे ?

1.Open Telegram App

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में टेलीग्राम अप्प को ओपन करे और अपने जिस भी अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उससे लॉगिन करे, ( अगर आप पहले से लॉगिन है तो इस स्टेप को स्किप कर सकते है )

2.Go To Setting

tap on setting option
  • इसके बाद यहा पर आपको मेनू वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे फिर कुछ ऑप्शन new गgroup, contacts, calls आदि दिखेगे जिनमेसे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

3.Privacy & Security Setting

tap on privacy and security option
  • Telegram Account Delete करने के लिए सेटिंग में जाने के बाद यहां पर notification & Sound, Data & Storage, chat setting मेसे privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

4.Delete My Account

telegram account delete kaise kare in hindi
  • इसके बाद आपको यहां पर प्राइवेसी के लिए कई सारे ऑप्शन दिखेगे जैसे profile photo, calls आदि जिनमे everyone पहले से सेलेक्ट होगा इसको चेंज भी कर सकते है लेकिन इन ऑप्शन में कोई भी चेंज नही करने स्क्रॉल करने पर delete My Account वाला ऑप्शन दिखेगा इसमे If away For में 6 Month पहले से सेलेक्ट होगा जिसका मतलब की आप अगर 6 महीने तक टेलीग्राम अप्प को इस्तेमाल नही करते है तो आपका अकाउंट ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा,

यहां ओर आपको 6 month वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद 1 month को सेलेक्ट कर देना है, इस तरह आप ऑटोनॉटिकॉली अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते है, ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको 1 महीने तक अपने अकाउंट को इस्तेमाल नही।करना है और इस मेथड को यूज़ करने से टेलीग्राम चैट और कांटेक्ट भी डिलीट हो जायेगे।

Permanently Telegram Account Delete कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में टेलीग्राम की वेबसाइट पर जाए, इसके बाद FAQ वाले सेक्शन पर जाए ज़ यहां पर कई सारे ऑप्शन होंगे, स्क्रॉल करने पर your account वाले सेक्शन में Delete Your Account वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको इसमे Deactivation Page वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
telegram account delete karne ka tarika
  • फिर आपको यहाँ पर आपको Telegram Account Delete or manage Apps वाला ऑप्शन दिखेगा, आपको यहाँ पर अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करना है ध्यान रखे अपना वहीं मोबाइल नंबर एंटर करे जिससे अकाउंट बनाया हो, उसके बाद next पर क्लिक करदे।
enter confirmation code and sign in
  • फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, उस कोड की confirmation code वाले बॉक्स में डाले और sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद App Development Tool, logout आदि ऑप्शन होंगे जिनमेसे Delete Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपसे कहा जायेगा कि टेलीग्राम अकॉउंट डिलीट करने के साथ ही सभी मैसेज ,कांटेक्ट, मीडिया आदि भी डिलीट हो जायेगे, इसी के साथ इसमे आपसे कहा जायेगा कि अपने अकाउंट को डिलीट करने के बाद आप कुछ दिन तक उसी नंबर से दुबारा sign up नही कर सकते है यहां ओर बॉक्स में आपको कोई भी कारण लिख देना है जिसकी वजह से अपना telegram account delete करना चाहते है और उसके बाद delete my account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।

Telegram Account FAQ In Hindi

Q.1 टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से क्या होगा ?

Ans- एक बार अपना खाता डिलीट करने के बाद वापस से उसी नंबर से खाता नही बना सकते, और दुबारा उसी नंबर से खाता बनाने के लिए कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा।

Q.2 टेलीग्राम मैसेज डिलीट कैसे करे ?

Ans- टेलीग्राम पर अपने जिस भी फ्रेंड के मैसेज को Delete करना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाकर मैसेज पर क्लिक होल्ड करने पर कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे delete मैसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है इसी के साथ मे इसमे दोनों साइड से मैसेज को हटाने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है।

Q.3 टेलीग्राम कॉन्टेक्ट्स डिलीट कैसे करे ?

Ans- टेलीग्राम अप्प की सेटिंग में जाने के बाद यहां पर privacy & Security वाले ऑप्शन में Delete synced contacts वाला ऑप्शन भी मिल जाता है इससे आप इस एप्प से सिंक कांटेक्ट को हटा सकते है।

Q.4 टेलीग्राम ग्रुप के मैसेज डिलीट कैसे करे ?

जिस भी ग्रुप में मैसेज सेंड किया है उस ग्रुप में जाने के बाद अपने मैसेज पर क्लिक होल्ड करे और फिर Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे हटा सकते है।

Q.5 क्या एक नंबर से अकाउंट डिलीट करने में बाद तुरंत उसी नंबर से दुबारा रजिस्टर कर सकते है ?

नही अगर फिरसे उसी नंबर से रजिस्टर करना है तो इसके लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना होता है

Conclusion –

Telegram Account Delete Karna Hai, इन मेथड का यूज़ करके अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते है लेकिन ध्यान रखे कि एक बार अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद उसे वापस से रिकवर नही कर सकते, और जिस नंबर से इसमें खाता बनाया है उसी नंबर से दुबारा अकाउंट बनाने के लिए कुछ दिन तक इंतजार करना होगा, इसके अलावा Telegram Account के साथ ही आपके सभी मैसेज, चैट्स, कॉन्टेक्ट्स, आदि भी Delete हो जाएगा,

और ग्रुप और चैनल भी डिलीट हो जाएगा क्योंकि उसमें एडमिन की आवश्कता होती है, इस आर्टिकल ने दोनों ही तरीको के बारे में बताया गया है जिससे कोई भी यूज़र्स जो टेलीग्राम को नही यूज़ करना चाहता है इन तरीको का यूज़ करके अपने अकाउंट को डिलीट कर सकता है,

सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने का क्या कारण हो सकता है, क्योकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ही लोग अपने दोस्तो के साथ मे ऑनलाइन कम्यूनिकेट कर सकते है उनके साथ के वॉइस और वीडियो कॉल पर बात कर सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फीचर होते है कि कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यूज़र्स को मिल जाते है, लेकिन कुछ यूज़र्स जिनको किसी अप्प के फीचर जाएदा अच्छे नही लगते या दूसरी अप्प को जाएदा यूज़ करने से आदि कई सारे कारण की वजह से social media account delete कर देते है।

Telegram Account delete करने के साथ ही उन apps को भी manage कर सकते हों जिनमे आपने telegram API का यूज़ किया है, Api Developments Tool में वो सारी अप्प्स दिख जाती है जो इस अकाउंट से कनेक्ट है, और उन अप्प्स को मैनेज कर सकते है ये Facebook App Id वाले ऑप्शन जैसा ही जिसका यूज़ साइट में सोशल शेयरिंग बटन के लिए भी होता है इसके बारे में मैंने पूरी जानकारी के बारे में मैंने पहले से पोस्ट किया है।

Important –

ये पोस्ट सिर्फ एजुकेशनल पर्पस से की गई है और इसमे टेलीग्राम अकॉउंट डिलीट करने का तरीका बताया गया है उसे फॉलो करने से पहले आप अपने चैट और कॉन्टेक्ट्स का बैकअप बनाले, क्योकि इसमे एक बार खाता बंद करने से उसे दुबारा से ओपन नही किया जा सकता है, और जैसा कि मैने बताया कि इसमें Telegram Account Delete करने के बाद आपके फ्रेंड के सभी मैसेज चैट्स जो उसने सेंड किये सभी एक साथ डिलीट हो जाते है

और कॉन्टेक्ट्स भी डिलीट ही जाते है जिन्हें वापस से रिकवर नही कर सकते, और जिस नंबर से बनाया खाता बंद करते है उस नंबर से कुछ दिन तक खाता नही बना सकते है, इसलिये अगर कोई महत्वपूर्ण चैट है तो उसका बैकअप ले सकते है और इसके कई सारे तरीके है जिनके बारे में मैंने पहले से अपने एंड्राइड ट्रिक्स और इंटरनेट केटेगरी वाली पोस्ट में बताया है उन पोस्ट को इंटरनेट या एंड्राइड ट्रिक वाली केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है।

दोस्तो Telegram Account Delete Kaise Kare In Hindi वाली ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here