Telegram Lock कैसे करे ( टेलीग्राम चैट लॉक करने का तरीका )

0
telegram lock kaise kare in hindi

टेलीग्राम का उपयोग करके मैसेजिंग, चैटिंग, वौइस् और वीडियो कॉलिंग कर सकते है, इसमे यूज़र्स को लॉक लगाने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, Telegram Lock कैसे करे इसका तरीका बताने वाला हु, इससे आप अपनी चैट को लॉक कर पाएंगे,

और जब कोई आपके डिवाइस में इस मैसेंजर को ओपन करेगा तो उससे पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा, या फिंगरप्रिंट एंटर करने के लिए कहा जायेगा, सोशल मैसेजिंग ऐप्प में यूज़र्स को फिंगरप्रिंट और पासकोड सेट करने के लिए विकल्प मिल जाता है, जिसका उपयोग करके बिना किसी ऐप्प लॉकर ऐप्प के भी Telegram Lock कर सकते है, अपनी चैट की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए भी यह अच्छा ऑप्शन है, इससे कोई भी आपकी परमिशन के बिना टेलीग्राम चैट को नही देख पायेगा।

Telegram Lock कैसे करे ( टेलीग्राम लॉक करने का तरीका )

Contents

टेलीग्राम में लॉक लगाने के लिए पासकोड सेट करना होता है, इसके बाद फिंगरप्रिंट को इनेबल कर सकते है, फिर आपके डिवाइस में फिंगरप्रिंट लॉक एक्टिवेट हो जाता है।

Telegram Lock लगाने के लिये आपको कोई ऐप्प लॉक को डिवाइस में इनस्टॉल नही करना होगा, और न ही आपको Hide App का यूज़ करना होगा, बल्कि सिर्फ Passcode फीचर का उपयोग करना होता है, ये एक 4 अंक का पासवर्ड होता है, जिसे आप टेलीग्राम मैसेंजर में लगा सकते है,

और इस पासकोड को ऐड करने के बाद यह मैसेंजर लॉक में सेट हो जाता है, इस तरह जब भी कोई पर्सन आपके डिवाइस में टेलीग्राम ऐप्प को ओपन करता है, तो उसे पासकोड दिखाई देता है इस कोड को एंटर करने के बाद ही ऐप्प ओपन होता है।

Telegram Lock कैसे लगाए ( टेलीग्राम चैट लॉक करे )

  • अपने फोन में Telegram Messenger को ओपन करना है, इसके बाद आपको मेनू पर क्लिक कर देना है और इसके बाद Settings पर क्लिक करना है।
telegram lock kaise kare
  • फिर यहां पर आपको Settings में Privacy & Security नाम का ऑप्शन दिखेगा इसमे Passcode Lock वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
tap on enable passcode
  • आपको Telegram Passcode Lock के बारे में बताया जाएगा, इस लॉक को इनेबल करने के बाद चैट लिस्ट मे एक आइकॉन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके मैसेंजर को लॉक कर सकते है, यहाँ पर आपको Enable Passcode वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
telegram chat lock kaise karte hai
  • Create Passcode में आपको 4 अंक का पासकोड एंटर करना होगा, यहाँ पर आप 4 अंक का कोई भी कोड लिख सकते है, ध्यान रखे कि आप यहां पर जो पासकोड लिख रहे है वो आपको याद रखना होगा क्योकि इसी पासवर्ड को एंटर करने के बाद ही टेलीग्राम चैट को देख पाएंगे।
  • पासवर्ड क्रिएट करने के बाद दुबारा इस पासकोड को एंटर करने के बाद कन्फर्म करना होगा।
  • फिर आपका Telegram Lock सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा, अगर इसमें फिंगरप्रिंट को ऐड करना चाहते है तो यहाँ पर आपको Unlock With Fingerprint वाला विकल्प दिखेगा, इसको इनेबल करने से इस मैसेंजर को फिंगरप्रिंट के द्वारा भी अनलॉक कर पाएंगे, इस Unlock With Fingerprint वाले ऑप्शन को इनेबल कर देना है।
  • इसके बाद पासकोड को इनेबल करने के बाद इसमे कोई बदलाव करना चाहते है तो आपको दुबारा से प्राइवेसी और सिक्योरिटी वाले ऑप्शन में Passcode Lock पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपना पासकोड एंटर करना है, इसके बाद यहां पर Auto Lock में 1 Hour सेलेक्ट होगा, जिसकी जगह पर 1 Minute, 5 Minute भी सिलेक्ट कर सकते है, जितना भी टाइम auto Lock में सिलेक्ट हो जाएगा, उतने समय मे टेलीग्राम ऐप्प ऑटोमेटिकली लॉक हो जाएगा।
  • यहाँ पर आपको Telegram Passcode Lock को बदलने वाला ऑप्शन भी मिलता है, जिससे पासवर्ड को बदल सकते है, यहाँ पर Change Passcode वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Enter New Passcode में नया पासकोड लिखना है।
  • और फिर Re-enter Your Passcode में दुबारा उसी पासवर्ड को लिखने के बाद कन्फर्म कर देना है,
  • फिर आपका टेलीग्राम लॉक का पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल जाएगा।

Telegram का Password भूल गए ? Reset कैसे करे

अगर आप टेलीग्राम मैसेंजर का पासवर्ड भूल जाते है तो आप Passcode को Reset भी कर सकते है, इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है।

  • Telegram App में Security वाले ऑप्शन में Passcode Lock पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपसे पासवर्ड एंटर करने वाला ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर Forgot वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर यहाँ पर आपको बताया जाएगा कि आप अगर अपना Telegram का Password भूल गए है तो आपको टेलीग्राम ऐप्प को दुबारा से अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा, लेकिन इससे आपकी चैट डिलीट हो जाएगी।

Telegram Lock कैसे हटाये

  • टेलीग्राम लॉक को हटाने के लिए आपको Passcode वाले सेक्शन में जाना है, इसके बाद यहाँ पर Turn Passcode Off वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपसे पूछा जाएगा, की आप पासवर्ड को हटाना चाहते है आपको Turn Off वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

FAQs –

1.Telegram Chat को Lock & Unlock कैसे करे ?

अपनी टेलीग्राम चैट को लॉक और अनलॉक करने के लिए आपको पासकोड ऑप्शन का यूज़ करना होता है, इससे आप सभी चैट को एक साथ लॉक कर सकते है, इसमे किसी Single या Particular Chat को Lock करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है।

2. Telegram में Fingerprint Lock कैसे लगाए ?

टेलीग्राम में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए आपको पहले इस ऐप्प में पासवर्ड सेट करना होता है इसके बाद आपको फिंगरप्रिंट को ऐड करने के लिए ऑप्शन दिखता है, अगर आपके डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर नही है तो आप इस ऑप्शन का यूज़ नही कर सकते है, इस Telegram Fingerprint Lock को Enable करने के लिए आपको अपने डिवाइस की सेटिंग में जाने के बाद फिंगरप्रिंट को चालू करना होता है।

दोस्तो Telegram Lock कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है, और ऐसी और भी सोशल मैसेजिंग ऐप्प से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और नए पोस्ट अपडेट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here