Telegram Subscriber कैसे बढ़ाते है ? टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाये

0
telegram subscriber kaise badhaye in hindi

सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज़र्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, Telegram एक Social Messaging Platform है जिसपर यूज़र्स अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते है और फ़ोटो और वीडियो साझा भी कर सकते है इसपर यूज़र्स बड़ी से बड़ी साइज की फ़ाइल को भेज सकते है, Telegram Subscriber कैसे बढ़ाते है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

टेलीग्राम भी व्हाट्सएप्प की तरह एक मैसेंजर है लेकिन इसमे यूज़र्स को चैंनल बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसमे 2 लाख मेंबर्स को जोड़ा जा सकता है वैसे तो व्हाट्सएप्प पर भी यूज़र्स को ग्रुप बनाने के लिए ऑप्शन मिलता है लेकिन WhatsApp Group में सिर्फ 256 मेंबर्स को ही ऐड कर सकते है,इसलिए कई सारे लोग funny, Entertainment आदि केटेगरी से रिलेटेड अपना Telegram Channel बनाते है

और उसपर अपना को कंटेंट साझा करते है, टेलीग्राम पर मेंबर्स को ऐड करने ले लिए कोई लिमिट नही होती है यानी कि ग्रुप में कितने भी मेंबर्स को जोड़ सकते है यानी कि आप Telegram Groups में अपने सभी फ्रेंड्स को तो ऐड कर ही सकते है और दोस्त के दोस्तो को भी चैंनल में ऐड कर सकते है और इसपर किसी भी प्रकार की Large Files जैसे Mp3, Docs आदि को साझा कर सकते है, अगर आपके मोबाइल में कोई ऐसी फ़ाइल है जिसका साइज 1GB या इससे जाएदा है तो उस फ़ाइल को भी टेलीग्राम पर साझा कर सकते है।

Telegram Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाये

Contents

टेलीग्राम पर जब भी आप कोई नया चैंनल बनाते है तो उसपर सिर्फ आपके कुछ दोस्त ही ऐड होते है जिनको आपने Channel में जोड़ा होता है लेकिन अगर आपको अपने Telegram Channel को लोकप्रिय बनाना है तो उसमें जाएदा से जाएदा सब्सक्राइबर होना आवश्यक होता है, लेकिन कई सारे लोगो को Telegram Subscriber कैसे बढ़ाये इसके बारे में जाएदा जानकारी नही होती है, यह जाएदा कठिन नही है

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook, Twitter पर Followers बढ़ाने के लिए रेगुलर पोस्ट करना होता है और पोस्ट को साझा भी करना होता है उसी तरह ही Telegram Subscriber बढ़ाने के लिए इसपर आपको Regular Content साझा करना होता है केटेगरी भी सेलेक्ट कर सकते है कि आपका चैंनल किस कैटेगरी से संबंधित है और उसपर उसी कैटेगरी से संबंधित कंटेंट साझा कर सकते है,

जब आप अपना नया Telegram Channel बनाते है तो आपको उसका नाम, फ़ोटो आइकॉन और Description एंटर करने के लिए कहा जाता है, Name में चैंनल का नाम डाल सकते है, और Photo Icon में किसी भी फ़ोटो को सेलेक्ट कर सकते है, इसी तरह अगर आप अपने चैंनल के बारे में कुछ लिखना चाहते है तो उसे Description में लिख सकते है,

ये Description उन सभी Subscribers को दिखता है जो आपके Telegram Subscriber है, इसलिए इन ऑप्शन को सही से फिल करना होता है लेकिन ऐसा नही है कि आप एक बार चैंनल बना लेंगे तो उसके बाद इन ऑप्शन में बदलाव नही कर सकते है बल्कि चैंनल बनाने के बाद भी इन ऑप्शन को एडिट किया जा सकता है और जैसा कि मैने बताया कि टेलीग्राम पर large File ( बड़ी फ़ाइल ) को भी भेज सकते है यानी कि आप Photo, Video, Mp3, Docs आदि जिस भी प्रकार की फ़ाइल को टेलीग्राम पर भेजना चाहते है उसे आसानी से सेंड कर सकते है इसम फ़ाइल के साइज के लिए कोई लिमिट नही होता है।

Telegram Subscriber कैसे बढ़ाते है सीखे हिंदी में

सोशल मीडिया साइट फेसबुक, ट्विटर पर फ़ॉलोवेर्स होते है उसी तरह Telegram Subscriber होते है आपके चैंनल पर जितने अधिक सब्सक्राइबर होते है उतने ही अधिक लोकप्रिय होता है लेकिन कई सारे लोग हो New Telegram Channel बनाते है उनको नही पता होता है कि सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाते है तो ये जाएदा कठिन नही है,यहां पर में आपको टेलीग्राम सब्सक्राइबर बढ़ाने के 5 तरीको के बारे में बताने वाला हु,

जिनसे आप अपने चैंनल पर कई सारे मेंबर्स को जोड़ पाएंगे, इसके लिए कई सारे अप्पस भी इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन यहां पर में आपको किसी भी अप्प के बारे में नही बताने वाला हु, और बिना किसी अप्प का उपयोग किये अपने चैंनल पर मेंबर्स को जोड़ने का तरीका बताने वाला हु, जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है।

Telegram Subscriber कैसे बढ़ाएं ( 5 तरीके )

1. Social Media का उपयोग करके Subscriber बढ़ाये

फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अगर आपके अच्छे फ़ॉलोवेर्स है तो वहाँ पर आप Telegram Channel का लिंक साझा कर सकते है और अपने दोस्तों को चैंनल को जॉइन करने के लिए कह सकते है यह एक बहुत ही सरल तरीका है, लेकिंन इस मेथड को यूज़ करने के लिए आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स होना आवश्यक होता है अगर आपके जाएदा फ़ॉलोवेर्स नही है तो इस तरीके का यूज़ करने पर Telegram Subscriber नही बढेगे, इसलिए इस मेथड को यूज़ करने के लिए आपके अकाउंट पर अच्छे फ़ॉलोवेर्स होने चाहिए और फ़ॉलोवेर्स एक्टिव भी होने चाहिए।

2. Regularly Content साझा करें

Telegram Subscriber बढ़ाने के लिए जिस भी टॉपिक से संबंधित आपका चैंनल है उसी टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट साझा करें, ध्यान रखे कि आपको नियमित तौर पर कंटेंट को साझा करना है, इससे आपके Telegram Channel पर Subscriber है उनको आपका चैंनल अच्छा लगता है तो वो अपने दोस्तों को आपके चैंनल का लिंक साझा करते है जिससे कि सब्सक्राइबर भी बढ़ते है, आप टेलीग्राम ग्रुप में एक्टिव रहते है तो इससे आपके Channel Grow होता है मेंबर्स को भी अच्छा लगता है, जिस प्रकार Social Media Followers बढ़ाने के लिए रेगुलर पोस्ट करना आवश्यक होता है तभी आपके अकाउंट पर बढ़ते है उसी तरह टेलीग्राम पर भी जब आप एक्टिव रहते है और रेगुलर कंटेंट साझा करते है तो subscriber बढ़ते है।

3. Telegram Channel Name मे Keyword का यूज़ करे

नया टेलीग्राम चैंनल बनाते है तो आपको Channel name, Description, Photo ऑप्शन मिलते है जैसा कि मैने बताया कि आप जिस केटेगरी से संबंधित चैंनल बना रहे है उसी से संबंधित उसका नाम रखे, इसके लिए आप उस टॉपिक्स से संबंधित कीवर्ड को फाइंड कर सकते है और उन्हे Channel name और Description में उपयोग कर सकते है इससे कई सारे फायदे होते है, जब आप एक ही टॉपिक से संबंधित चैंनल बनाते है तो लोग भी उसे पसंद करते है और उसमे कीवर्ड का यूज़ करने पर अगर कोई पर्सन उससे रिलेटेड सर्च करता है तो उसे आपका चैंनल भी दिखता है इस तरीके से आप Telegram Subscriber को बढ़ा सकते है।

4. Public Channel को Select करे

टेलीग्राम चैंनल बनाते समय आपको Public और Private Channel यह 2 ऑप्शन दिखते है लेकिन कुछ लोग इनमेसे 2nd ऑप्शन को सेलेक्ट कर देते है जिससे कि उनका ग्रुप प्राइवेट हो जाता है, प्राइवेट चैनल को चुनने पर सिर्फ वही लोग आपके चैंनल को जॉइन कर सकते है जिनको आप इन्विटेशन लिंक साझा करते है, इसके विपरीत अगर आप Public Channel वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो आपका चैंनल सर्च में भी दिखता है और उसे कोई भी जॉइन कर सकता है अगर आप Telegram Subscriber को बढ़ाना चाहते है तो पब्लिक चैनल को ही सेलेक्ट करे, इससे आपके ग्रुप में मेंबर्स भी बहुत जल्दी बढ़ते है।

5. Telegram Channel लिंक बनाये

जब आप टेलीग्राम पर पब्लिक चैनल वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो आपको Public link वाला एक ऑप्शन दिखता है, यहां पर पर आप टेलीग्राम चैंनल के लिए लिंक बना सकते है इसमे आप कुछ भी लिख सकते है लेकिन आपका Channel जिस केटेगरी से संबंधित है

उसी केटेगरी से संबंधित कीवर्ड को यूज़ करते है तो इससे Subscriber भी बढ़ते है क्योंकि जब भी आप किसी को अपना Telegram Channel का लिंक साझा करते है तो उससे उसको आपके चैंनल के बारे में पता चल जाता है इसलिए आपने जिस नाम से अपना ग्रुप बनाया है उसी नाम से चैंनल का लिंक भी बना सकते है लेकिन ध्यान रखे कि आप जिस नाम से पब्लिक लिंक बना रहे है उस नाम से दूसरे Channel का लिंक नही होना चाहिए।

निष्कर्ष –

Telegram Subscriber बढ़ाने के तरीको के बारे में जान ही गए होंगे, टेलीग्राम मैसेंजर में भी दूसरे मैसेंजर की तरह कई सारे फीचर मिल जाते है, इसमे यूज़र्स चैट करते टाइम स्टीकर भी भेज सकते है इसके अलावा वॉइसे मैसेज सेंड करने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है, Telegram पर photo, Video, Document भी साझा की जा सकती है इसकी खास बात यही है कि आपकी फ़ाइल का साइज कितना भी बड़ा हो उसे साझा कर सकते है, और किसी भी फ़ाइल किसी भी प्रकार के फॉर्मेट mp3, Docs आदि में हो इससे फर्क नही पड़ता है।

दोस्तो Telegram Subscriber कैसे बढ़ाते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here