Tik Kik App क्या है ? TikKik को कैसे Use करे ( वीडियो कैसे बनाये )

0
tik kik app kya hai tikkik app ko-kaise use kare aur chalaye

Tik Kik App kya Hai, TikKik Kya hai Aur Kaise Use Kare, इसी के बारे में आप इस पोस्ट में जानेगे, दोस्तो लगभग सभी लोगो के पास अपना स्मार्टफ़ोन रहता है और उसमे वीडियो बनाना किसे अच्छा नही लगता, यहां पर में शार्ट वीडियो बनाने की बात कर रहा हु, बहुत से लोग जानते ही होंगे कि टिकटोक जो कि लोकप्रिय शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प थी उसपर बैन पग चुका है इसलिये अगर आप भी शार्ट वीडियो बनाने के लिए कोई भी खोज रहे है

तो इस पोस्ट में आपको tik kik App के बारे में बताने वाला हु ये नाम थोड़ा थोड़ा टिकटोक जैसा ही है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की tik kik एक इंडियन अप्प है जिसे भारत मे ही बनाया गया है और जब आप इस एप्प को ओपन करते है तो भी आपको made in india वाला लोगो देखने को मिल जाता है तो क्या है

tik kik app और कैसे यूज़ करे इसी के बारे में इस पोस्ट में जानेगे। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि शार्ट वीडियो बनाना कितना आसान है कोई भी कही से भी शार्ट वीडियो बना सकता है क्योकि शार्ट वीडियो बनाने के लिए आपको DSLR Camera या फिर और किसी कैमरा का यूज़ नही करना होगा बल्कि अपने मोबाइल से ही शार्ट वीडियो बना सकते है।

Tik Kik Kya Hai ? TikKik App Kya Hai In Hindi

Contents

टिक किक क्या है, tik kik App एक शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जिसपर 15 सेकंड के वीडियो रिकॉर्ड करके पोस्ट कर सकते है ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सारे शार्ट वीडियो क्रिएटिंग उपलब्ध है लेकिंन उनमेसे कुछ ही एप्प ऐसे होते है जो यूज़र्स को पसंद आते है tik kik भी एक लोकप्रिय शार्ट वीडियो बनाने वाला अप्प है

जैसे कि आप जानते ही होंगे कि इंटरनेट पर शार्ट वीडियो बनाने की लोकप्रियता बहुत बढ़ चुकी है अभी हर किसी व्यक्ति को शार्ट वीडियो बनाना पसंद होता है इसका एक कारण टिकटोक जैसा अप्प भी हो सकता है

लेकिन ये टिकटोक एप्प को भारत मे बैन कर दिया गया है, और भी बहुत से लोग इंटरनेट पर tiktok alternative apps in india ऐसा लिखकर सर्च कर रहे है तो ये एक बहुत ही अच्छा शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स है जिसे अभी तक 10 लाख लोग डाउनलोड कर चुके है

इस एप्प में आप 50 सेकंड के वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है, इसमे भी आप म्यूजिक के साथ मे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और अगर आप मे कोई टैलेंट जैसे सिंगिंग, डांसिंग या कॉमेडी करना आता है तो वो भी इस एप्प में कर सकते है

और इसमे लिप सिंकिंग करके भी अपने टैलेंट को लोगो के साथ साझा कर सकते है, लिप सिंकिंग करके ही बहुत से लोग वीडियो बनाते है क्योकि इसमे जाएदा कुछ करने की जरूरत नही होती है सिर्फ आपको सांग या डायलॉग को सेलेक्ट करना होता है और फिर अपने लिप को उसके हिसाब सिंक करना रहता है

इस तरह जब आप कोई वीडियो बनाते है तो लोगो को पता नही चलता है कि उस वीडियो में आपकी वोइसे है या आपने लिप सीकिंग की है, ये एक तरह से शार्ट वीडियो बनाने का बहुत ही लोकप्रिय तरीका बन गया है और जितने भी फेमस लोग है उनमेसे जायदातर लोग लिप सिंकिंग वाले वीडियो बनाकर ही फेमस हुए है,

tik kik app में वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ मे उसमे फ़िल्टर भी ऐड कर सकते है और आपके अंदर जो भी टैलेंट है उसे अपने वीडियो के द्वारा बता सकते है,15 सेकंड में अपने टैलेंट को बताना वैसा थोड़ा मुश्किल जरूर रहता है लेकिन ये असंभव नही है क्योकि जो लोग टैलेंटेड होते है वो कुछ ही सेकंड में अपना टेलेंट लोगो को बता सकते है

इसमे आप हिंदी, इंग्लिश, मराठी, पंजाबी आदि किसी भी भाषा मे वीडियो बना सकते है जैसा कि आपको पता ही होगा कि भारत मे अलग अलग प्रकार ही भषाएँ जैसे हिंदी, गुजराती, पंजाबी, तमिल, तेलगु, मराठी आदि बोलने वाले लोग रहते है, इसलिए इस अप्प में भी आप अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।

इंटरनेट पर फेमस होने के लिए लोग बहुत से तरीको का यूज़ करते है लेकिन शार्ट वीडियो एक बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है इंटरनेट पर फेमस होने का हा ये बात सही हौ की अभी कुछ शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्प्स जैसे टिकटोक, लाइक को भारत मे बैन किया जा चुका है लेकिन इन सभी एप्प पर बैन इसलिए लगाया गया

क्योकि इनमे यूजर का डाटा सुरक्षित नही था लेकिन Tik kik App एक इंडियन अप्प है और ये सिक्योर भी है इसपर अकॉउंट बनाना भी बहुत आसान है। इसपर आप ईमेल आईडी से अकाउंट बना सकते है यानी Tik kik App Account बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर नही देना होगा और न ही कोई वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करना होगा और बहुत ही सरलता से अपना नाम लिखकर और ईमेल आईडी डालकर टिककिक पर खाता बना सकते है

Tik Kik App Kaise Chalaye & Use Kaise Kare

Tikkik Ko Kaise use Kare अगर इसी के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए जाएदा कुछ नही करना होगा सिर्फ आपको tik kik app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है और अपना नाम और ईमेल आई डी डालकर इसपर रजिस्टर कर सकते है बहुत से शार्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्पस में रजिस्टर करने के लिए फेसबुक अकॉउंट और मोबाइल नंबर एंटर करके वेरिफिकेशन प्रोसेस करना होता है

लेकिन इसमे आपको किसी भी तरह की वेरिफिकेशन प्रोसेस को कम्पलीट नही करना होगा और बिना किसी वेरिफिकेशन प्रोसेस के tik kik में अकाउंट बना सकते है इसपर आप ईमेल से रजिस्टर कर सकते है, इंटरनेट यूज़ करने वाले लगभग सभी लोग ईमेल के बारे में जानते ही होंगे और गूगल और याहू ये लोकप्रिय ईमेल प्रोवाइडर है

जिनपर फ्री में अपनी ईमेल आईडी क्रिएट कर सकते है गूगल पर gmail id या email id कैसे बनाये इसके बारे में मैंने पहले से एक पोस्ट में बताया भी है जिसे आप इंटरनेट कैटेगिरी में जाकर रीड कर सकते है। अभी tikkik app को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा।

Tik Kik App Ko Download Kaise Kare ?

Tikkik को डाउनलोड करना बहुत सरल है ये अप्प प्लेस्टोर पट उपलब्ध है यानी कि इसे डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी साइट पर जाने की जरूरत नही होगी बल्कि गूगल प्ले स्टोर से ही tik kik app को डाउनलोड कर सकते है

इसे अभी तक 10 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.0 है टिककिक अप्प को यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

Tik Kik Account Kaise Banaye ?

Tikkik पर अकॉउंट कैसे बनाये, जैसा कि मैंने बताया की इसमे अकाउंट बनाने के लिए किसी भी वेरिफिकेशन प्रोसेस को कम्पलीट नही करना होगा अपने मोबाइल में tik kik app को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और फिर इस एप्प को ओपन करने के बाद यहां पर नीचे sign up वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

tap on sign up option in tik kik app

फिर यहां पर full name, email और password वाले ऑप्शन दिखेगे इसको भरने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

fill the form enter your name email etc
  1. Full Name- यहां पर आपको अपना पूरा नाम डालना है।
  2. Email – यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी या जीमेल आईडी डालना है, जीमेल पर ईमेल कैसे बनाते है इसके बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है यहां पर आप अपना कोई भी ईमेल आईडी डाल सकते है उसपर कोई भी वेरिफिकेशन कोड या वेरिफिकेशन लिंक नही आएगा।
  3. Password – यहां पर आपको कोई भी अल्फाबेट और नंबर में पासवर्ड डालना है ऐसे पासवर्ड डाले जो आपको याद रहे क्योकी आप भी भी अपने tik kik App account में लॉगिन करेगे आपसे आपका टिककिक ईमेल और पासवर्ड ही पूछा जाएगा।
  4. Sign Up – इन सभी ऑप्शन को सही से भड़ने के बाद sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

नाउ आपको sign up complete ऐसा लिखा दिखेगा जिसका मतलब है कि आपने tikkik में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कम्पलीट कर लिया है अभी आपको लॉगिन वाला पेज दिखेगा यहां पर आपको अपना वही ईमेल और पासवर्ड डालना है जिससे आपने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कम्पलीट किया और फिर लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहाँ पर आपको इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, बंगाली आदि भषाएँ दिखेगी जिनमेसे आप अपनी पसंद की कोई भी लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करदे।

अभी ये tik kik app चालू हो जाएगा और यहां पर वीडियो देखने लगेगा और फिर स्वाइप करके आप दूसरे वीडियो भी यहां पर देख सकते हो।।

Tik kik App Par Video Kaise Banaye ? Upload Kare

Tik kik App पर वीडियो अपलोड करना भी बहुत सरल है दूसरी शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प जैसे ही इसमे आपको सेंटर में एक कैमरा आइकॉन दिखता है जिसपर क्लिक करके आप वीडियो बना सकते है या आपके मोबाइल में कोई वीडियो पहले से है तो उसे भी यहां पर अपलोड कर सकते है और वीडियो में फ़िल्टर ऐड करने का ऑप्शन भी यहां पर आपको मिल जाता है

आप मे जो भी टैलेंट है जैसे सिंगिंग आती है या डांसिंग करना आता है , या कॉमेडी कर लेते है तो 15 सेकंड के वीडियो में अपने टैलेंट को बता सकते है और उसे अपलोड कर सकते है, आपका वीडियो अगर लोगो को अच्छा लगता है तो लोग उसे लाइक करते है और कमेंट भी करते है। इस तरह बहुत ही आसानी से tik kik app में video post किये जा सकते है।

Tikkik App Se Paise Kaise kamaye ?

Tik kik app से पैसे कैसे कमाते है ये सवाल बहुत से लोगो के मन मे आ रहा होगा क्योकि जायदातर शार्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्प से वीडियो बनाने पर पैसे भी मिलते है तो क्या tik kik app से भी पैसे कमाए जा सकते है या इससे कितने पैसे कमा सकते है। इस एप्प में contest होते रहते है जिनमे आपको पार्टिसिपेट करना होता है

और मतलब की कांटेस्ट के हिसाब से वीडियो बनाने होते है और फिर जब आपके वीडियो पैड जाएदा व्यूज, लाइक और कमेंट आते है तो आप पैसे कमा सकते है यहां पर बहुत से कांटेस्ट होते है किसी भी कांटेस्ट में पार्टीसिपेट करके और उससे रेलटेड अच्छे वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है।

Conclusion –

Tik kik App Stopped / Not Working Solution in Hindi, बहुत से लोगो को tik kik app में ये समस्या आती है कि जब भी वो इस एप्प को ओपन करते है ये अप्प ओपन नही होता है मतलब की अगर एप्प ही ओपन नही होगा तो वीडियो कैसे बनायेगे, ये एक न्यू अप्प है इसलिए इसमे ये थोड़े बहुत error आ सकते है

और tik kik app ही नही और भी बहुत से शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स है जिनसे पैसे भी कमाए जा सकते है अगर आपके मोबाइल में भी tik kik app ओपन नही हो रहा है तो सेटिंग में जाकर अप्प मैनेजर में जाकर इस एप्प डाटा क्लियर करके देख सकते है ये अप्प चलने लगेगा।

दोस्तो Tik Kik App क्या है और कैसे चलाये, Tikkik क्या है इसपर वीडियो कैसे बनाये, Indian short video creating apps in hindi वाली ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here