Permanently Tik Tok Account Delete कैसे करे ? Deactivate TikTok ID

0
tik tok account delete kaise kare tiktok id deactivate

Tik tok Account Delete Kaise Kare, अगर इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है,इस पोस्ट में आपको Tik Tok Delete Karne Ka Tarika ही बताने वाला हु, इंटरनेट पट बहुत से अप्प्स ऐसे होते है जिनके बारे में सभी लोगो को पता होता है कोई भी ऐसा व्यक्ति शायद ही हो जो इंटरनेट का यूज़ न करता हो लगभग सभी लोग इंटरनेट का यूज़ करते है

और इसलिए जो एप्प्स और गेम्स इंटरनेट पर ट्रेंडिंग है उनके बारे में यूज़र्स को जानकारी होती ही है उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम tik tok है इसके बारे में आप जानते है ये एक पॉपुलर शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जिसके यूज़र्स की संख्या बिलियन में है,

tik tok इतना लोकप्रिय शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जिसे बहुत से लोग यूज़ करते है और ऐसा बहुत ही कम लोग है जो इसके बारे में नही जानते है या जिनका tik tok account नही होता है लेकिन यहां पर में आपको टिक टोक के बारे मे नही बल्कि tik tok account delete करने के बारे में बताने वाला हु।

ऐसे बहुत ही कम यूजर जो टिकटोक अकाउंट कैसे डिलीट करे इसके बारे में सोचते है क्योंकि सभी टिकटोकर्स को ये शार्ट वीडियो क्रिएटिंग बहुत पसंद है लेकिन जब tik tok Vs Youtube ये हैशटैग ट्रेंड हुआ

तो बहुत से लोग tiktok Account Delete Karne Ka Tairka खोजने लगे तो आप भी इसी के बारे में जानना चाहते है की कैसे इस एप्प से अपने अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट किया जा सकता है तो इस पोस्ट में आपको इसी का तरीका बताने वाला हु।

Tik Tok Delete Karne Ka Tarika Hindi Me

Contents

ये तो सभी लोग जानते ही है कि कीसी भी app को uninstall करके उसे डिलीट किया जा सकता है लेकिन यहां पर में आपको Permanently tik tok Account Delete Kaise करे इसकी पूरी जानकारी बताने वाला हु इससे आपका tik tok हमेशा के लिए बंद हो जाएगा, लेकिन अगर आप एक tiktoker है तो ये फैसला सोच समझकर ले

क्योकि अगर एक बार आपने अपने अकॉउंट को डिलीट कर दिया तो उसे बाद में रिकवर नही कर पाएंगे।, जायदातर नए यूजर ही जो पहली बार tik tok app चलाते है उन्हें इस एप्प में जायेदा कुछ समझ मे नही आता है

और वो कुछ वीडियो अपलोड करते है तो उनके वीडियो पर एक भी लाइक और कमेंट नही आती तो वो फिर निराश होकर अपना tik tok account delete करने की सोचते है हा ये बात सही भी है कि tiktok पर फेमस होने के लिए सबसे अच्छे वीडियो बनाने होते है और ऐसे वीडियो बनाने होते है जिन्हें ऑडियंस पसंद करे, क्योकि आप जितना चाहे उतना अच्छा वीडियो बना ले लेकिन वो अगर ऑडियंस को पसंद नही आया तो उसपर व्यूज ही नही आएंगे,

और जब आपका वीडियो कुछ ही लोगो को देखेगा तो उसपर लाइक और कमेंट भी कम आएंगे। इसलिए बहुत से लोग tik tok पर अकाउंट तो बना लेते है और इस्प्सर वीडियो भी अपलोड करने लगते है लेकिन फिर जब उनके tik tok video पर लाइक और कमेंट नही आते तो वो अपना tik tok account delete & deactivate करने के बारे में सोचते है इसके और भी कारण हो सकते है।

Tik Tok Account Delete Karne Ke 5 Reason

  1. आपके tiktok video पर व्यूज नही आ रहे इसलिए न ही आपके फॉलोवेर्स बढ़ रहे है और न वीडियो पर लाइक और कमेंट आ रहे है।
  2. आपका tik tok Account फ्रीज़ हो गया है Account Freeze होने से आपके वीडियो पर व्यूज और लाइक आने बंद ही हो जाते है और फॉलोवेर्स भी नही बढ़ते है
  3. Tik tok Id Freeze होने से बहुत से क्रिएटर एकाउंट पर फॉलो न आने की वजह से और वीडियो पर व्यूज न आने के कारण tik tok account delete करने की सोचते है।
  4. ये बात सही है कि जब आपके tiktok अकाउंट पर लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग हो जाती है तो इससे पैसे कमाए जा सकते है लेकिन बहुत से लोग केवल टिकटोक से पैसे कमाने के लिए इसपर अकाउंट बनाते है और उन्हें लगता है कि कुछ ही मिनट में इसपर फेमस हुआ जा सकता है और फिर जब उनके फॉलोवेर्स नही बढ़ते है तो फिर वो अकॉउंट डिलीट करने के बारे में सोचने लगते है।।
  5. इंटरनेट पर बहुत सारे short video creating apps उपलब्ध है लेकिन उन सबमें पॉपुलर अप्प टिकटोक ही है लेकिन अगर आपको शार्ट वीडियो बनाना पसंद है या फ़िल्टर के साथ वीडियो बनाना अच्छा लगता है तो इसके लिये like app, U Video आदि विकल्प भी है।

ये कुछ रीज़न है जिनकी वजह से बहुत से लोग अपनी tik tok Id Delete Karna Hai ये सर्च करते है वैसे तो और भी बहुत से कारण हो सकते है जिसकी वजह से आप अपने अकॉउंट को डिलीट करना चाहते है लेकिन यहां पर मैने महत्वपूर्ण कारणों के बारे में ही बताया है कोई भी रीज़न हो अगर आप अपने tik tok account को delete करना चाहते है तो यहां पर में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा।

Permanently Tik Tok Account Delete Kaise Kare – Deactivate Tiktok Id

Tik Tok एक बहुत अच्छा Short Video Creating platform है लेकिन ये हमेसा अपने वीडियो पॉलिसी के चलते विवादों में रहा है और इसे बैन भी किया जा चुका है हा अभी tiktok ने अपनी वीडियो पॉलिसी में कुछ बदलाव किए है और इस्प्सर फर्जी वीडियो को रिपोर्ट करने वाले ऑप्शन को भी इम्प्रूव किया गया है,

लेकिन फिर भी बहुत से लोग अपने tik tok account को बंद करना चाहते है एक कारण जिसकी वजह से यूजर अपने Tik Tok Account Ko Permanent Delete Karne Ka tarika. खोजते है वो है

account freeze होना, जैसा की मैंने बताया अगर किसी कारण से आपकी tik tok id freeze हो जाती है तो उसमे कोई भी activity नही होती है, न ही फॉलोवेर्स आते है और न वीडियो पर लाइक और कमेंट आते है लेकिन ऐसा नही है कि tiktok freeze Id को unfreeze नही किया जा सकता है ऐसा करना संभव है

लेकिन बहुत से यूजर को अकाउंट डिलीट करना ही प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लगता है, लेकिन टिकटोकअकाउंट को डिलीट करने से आपके सभी वीडियो, और उनपर आने वाले लाइक और कमेंट, और अकाउंट के फॉलोवेर्स ये सभी भी डिलीट हो जाता है

इसलिए अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले एक बार सोच ले, क्योकि एक बार अगर tiktok id delete करदी तो उसे बाद में recover नही कर पाएंगे। और आपके अकॉउंट का सभी डाटा जैसे फॉलोवेर्स, वीडियोस आदि डिलीट हो जाएगा।

Tik Tok Account Kaise Band Kare ?

हमेशा के लिए टिक टोक अकाउंट को बंद कैसे करे, इसके लिये में आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हु जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल में ही फॉलो कर सकते है और मोबाइल से ही tik tok Account Delete कर सकते है ये बहुत ही सरल तरिका है जिसके लिये न ही आपको किसी दूसरे डिवाइस जौसे कंप्यूटर का यूज़ करना होगा और न किसी दूसरी अप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा

और इस तरीके से सभी tik tok video भी डिलीट कर सकते है और वो भी एक साथ मे मतलब की एक एक करके वीडियो डिलीट नही करने होंगे इससे एक साथ आपके tik tok account के सभी वीडियोस delete हो जाएंगे,

और न ही इसके लिए आपको डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराना होगा,अगर आपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टिकटोक पर रजिस्टर किया है तो उससे इसे डिलीट करना होगा और अगर मोबाइल नंबर से टिकटोक पर अकाउंट बनाया है तो इसे अपना मोबाइल नंबर से वेरफिकेशन करना होगा ये बहुत ही सरल तरीका है,

TikTok Id Delete & Deactivate Kaise Kare In Hindi

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Tiktok App को ओपन करे और फिर अगर लॉगिन नही है तो अपनें अकाउंट से लॉगिन करे फिर यहां पर आपको me वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में जाये।
  • अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद यहां पर आपको अपने द्वारा पोस्ट किए गए सभी वीडियोस और फॉलोवेर्स जॉर फॉलोविंग दिखेगी आपको राइट साइड में 3 Dot ( Menu option ) दिखेगी उनपर क्लिक करदे।
  • थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद इसकी सेटिंग में पहुँच जायेगे यहां पर manage my account पर क्लिक करदे।
tap on delete account option
  • फिर आपको यहां पर नीचे delete account वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
enter verification code and continue
  • Delete Account पर क्लिक करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन स्टेप को को पूरा करना होगा यहां पर send code पर क्लिक करदे फिर आपने जिस नंबर से tiktok account बनाया है उस नंबर पर मैसेज में एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो वेरिफिकेशन कोड यहां पर डाले और continue पर क्लिक करदे।
tik tok account delete karne ka tarika hindi me
  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप सच मे अपना tik tok account delete करना चाहते है और ऐसा करने से क्या होगा इसके बारे में भी बताया जाएगा, आप अपने अकाउंट में लॉगिन नही पाएंगे, अगर आपने कुछ टिकटोक से कुछ purchase किया है तो account delete करने के बाद refund भी नही मिलेगा। आपकी सभी information इस अप्प से डिलीट हो जाएगी, Delete Account पर क्लिक करदे।।
tik tok delete kaise kare in hindi
  • फिर एक बार कन्फर्म करने के लिये कहा जायेगा delete पर क्लिक करदे।

इस तरह आसानी से कुछ ही मिनट में अपने पुराने tik tok Account Delete कर सकते है

Important –

इस मेथड को फॉलो करने के बाद अपने tik tok account मे फिरसे लॉगिन न करे, क्योकि पहले आपका अकाउंट कुछ दिन के लिये deactivate होगा और फिर उसके बाद permanently delete होगा deactivate का मतलब रहता है कि आपकी आईडी लोगो को नही देखेगी लेकिन वो डिलीट नही होगी,

इस मेथड को फॉलो करने के बाद 30 दिन तक आपका tik tok account deactivate रहेगा और अगर 30 दिन तक आप उसे लॉगिन नही करते है तो फिर आपका permanently tik tok account delete हो जाएगा।

( 30 days से पहले अपने अकाउंट में लॉगिन करके deletion process को cancel भी कर सकते है क्योकि एक बार tik tok account delete कर देते है तो followers, Like,comment आदि सभी डाटा इससे रिमूव हो जाएगा )

दोस्तो Permanently Tik Tok Account Delete Kaise Kare, Tiktok Id डिलीट करने का तरीका आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करें और ऐसी ओट भी सोशल मीडिया साइट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here