Tik Tok App क्या है और कैसे चलाये – Musically अकाउंट बनाने का तरीका

1
tik tok app kya hai aur kaise use kare create musically-account

Tik Tok क्या है और इसमे अकाउंट कैसे बनाये, Tik Tok  को कैसे Use करते है ये आज में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु. दोस्तों अगर आपको एक्टिंग करना पसंद है और वीडियो बनाना अच्छा लगता है तो आज में आपके लिए ही एक बेस्ट एप्प के बारे में बताने वाला हु.

टिक टॉक का नाम आपने सुना ही होगा आज कल सभी लोगो के मोबाइल में हमे ये अप्प मिल जायेगा इस एप्प की खास बात ये है की इसमे विशेष रूप से आपके लिए चुने गए लाखों वीडियो  एक personalized video feed मिलती है जिसमे विशेष रूप से आपके लिए जो आप देखते हैं, लाइक और शेयर करते हैं उसके आधार पर वीडियो देखने को मिलते है

Tik Tok App एक शार्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्प है जिसमे आप 15 सेकंड का वीडियो बना सकते है इस 15 सेकंड के विडियो को यूनिक बनाने के लिए यहाँ पर बहुत से फीचर्स दिए है गए है जैसे फेस फ़िल्टर, इफेक्ट्स, साउंड आदि जिनका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को बहुत ही अच्छा बना सकते है. और वीडियो बनाने के बाद उसे एडिट भी कर सकते है.

Tik Tok App क्या है ? Musically App की पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

जैसा की फ्रेंड्स मैंने आपको बताया कि Tik Tok  एक short Video Creating App है आपने musically का नाम तो ही सुना ही होगा tik tok इसकाअपडेटेड वर्शन है. यानि musically  ने अपने नई अपडेट में अपनी एप्प का नाम चेंज कर दिया है. और इसमे कुछ नई फीचर्स भी ऐड किये गए है.

Tik Tok में आप 15 सेकंड का video create कर सकते है और उसमे कोई भी सांग, डायलाग, इफेक्ट्स आदि को जोड़कर उसको यूनिक बना सकते है.इसमे आप डुएट वीडियोस भी बना सकते है मीन्स अगर आप किसी दूसरे tik tok यूजर के साथ में वीडियो बनाना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है ये फीचर भी इसमे मिलता है.

इसमे आप अपने अपने फ्रेंड्स या किसी भी यूजर को फॉलो कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है एंड अगर आप नहीं चाहते है की आपने जो वीडियोस बनाकर अपने tik tok अकाउंट पर अपलोड किये है उन्हें कोई देखे तो अपने अकाउंट को प्राइवेट करने का फीचर भी इसमे आपको मिलता है इसका यूज़ करने बाद जिन लोगो की follow request accept  करेंगे ओनली वोही आपके वीडियोस देख पाएंगे.

Tik Tok अकाउंट कैसे बनाये  

  • अब आप भी अगर टिक टोक एप्प का यूज़ करना चाहते है तो इस्सके लिए आपके पास ठीक ठाक अकाउंट होना जरुरी है इसपर अकाउंट बनाना बहुत easy है आसानी से इस अप्प में रजिस्टर कर सकते है इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे.
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में टिक टॉप एप्प को डाउनलोड करना है इस एप्प को डायरेक्ट यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

Download

tap-on-profile-icon-in-tik-tok

  • अब इस एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर आपको यहाँ लास्ट में प्रोफाइल वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे.

tap-on-sign-up-with-phone-number-and-email-option

अब आपसे अकाउंट क्रिएट करने के लिए बोला जायेगा  आप चाहे तो अपने फ़ोन नंबर या ईमेल का यूज़ करके tik tok account बना सकते है. और अगर आप अपने फ़ोन नंबर या ईमेल का उसे नहीं करना चाहते है

तो फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, गूगल अकाउंट से इससमे डायरेक्ट sign in भी कर सकते है. में आपको स्टेप बय स्टेप बता रहा हु तो यहाँ पर में पहले फ़ोन नंबर या ईमेल से tik tok account create कैसे करे ये बताता हूँ इस्सके लिए यहाँ पर sign up with phone or email वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.

enter-your-number-and-tap-left-arrow

अब यहाँ पर आपको फ़ोन एंड ईमेल २ ऑप्शन दिखेंगे अगर फ़ोन नंबर से tik tok account create करना है तो यहाँ पर फ़ोन नंबर में अपना 10 डिजिट का नंबर डाले और लेफ्ट एरो पर क्लिक करदे. एंड अगर ईमेल से इसमे अकाउंट बनाना है तो ईमेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और वह पर अपना ईमेल डाले और लेफ्ट एरो पर क्लिक करदे.

enter-verification-code

 फ्रेंड्स अब आपने जो नंबर या ईमेल डाला था उसपर एक 4 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड आएगा वो यहाँ पर डाले और राइट मार्क पर क्लिक करदे.

  • congrats अब आपका tik tok account successfully create हो जायेगा.

tap-on-facebook-option

इसी तरह आप फेसबुक से भी इससे sign in या लॉगिन कर सकते है इसके लिए tik tok होमपेज पर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे फिर यहाँ पर फेसबुक वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे.

फिर आपके मोबाइल में अगर फेसबुक एप्प होगी एंड उसमे आपका अकाउंट लोगिन होगा तो ये tik tok app आपसे आपकी प्रोफाइल को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा परमिशन देने के बाद आप successfully इसमे फेसबुक से लोगिन हो जायेंगे.

Tik Tok App को Use कैसे करते है?

अब आपने tik tok account बना लिया है एंड इस एप्प को यूज़ करने के लिए ready है इसमे आप २ तरह से वीडियोस बना सकते है 1st आप अपना खुद का सिंगल वीडियो बना सकते है और २nd आप डुएट वीडियोस बना सकते है. एंड उसमे साउंड एंड इफ़ेक्ट भी ऐड कर सकते है.

Tik Top App को कैसे चलाये ? Musically App में वीडियो कैसे बनाएtap-on-plus-icon-in-tik-tok

  • Tik Tok App को ओपन करे फिर यहाँ + वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे. अब यहाँ पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे जिनके बारे में डिटेल्स ये है.

tik-tok-se-video-banane-ka-tarika

1.सेलेक्ट म्यूजिक – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने वीडियो में म्यूजिक ऐड कर सकते है.

2.ये कैमरा चेंज करने का ऑप्शन है इससे बैक एंड फ्रंट कैमरा जिस भी कैमरा से वीडियो बनाना है वो सेलेक्ट कर सकते है.

3. इस ऑप्शन में आपको वीडियो को स्लो मोशन और फास्ट मोशन बनाने के ऑप्शन मिलते है.

4. यहाँ से आप अपने वीडियो का फ़िल्टर चेंज कर सकते है.

5. टिक तोक में आपको वीडियो आइकॉन फिंगर से होल्ड करके वीडियो रिकॉर्ड करना होता है बूत इस टाइमर ऑप्शन से आप फ़ोन को कही पर रखकर बिना फिंगर से वीडियो आइकॉन होल्ड किये भी वीडियोस रिकॉर्ड कर सकते है

6. ये ब्यूटी मोड ऑप्शन है इस्सके उसे करके वीडियो में अपने फेस को और भी जाएदा अच्छा दिखा सकते है

7.. अगर आप अपनी फ़ोन गैलरी में सेव वीडियो यहाँ पर अपलोड करना चाहते है तो इस अपलोड ऑप्शन का यूज़ कर सकते है.

8. इफेक्ट्स – यहाँ पर आपको बहुत से इफ़ेक्ट मिलते है वो आप वीडियो में उसे कर सकते है

वीडियो आइकॉन – tik tok से वीडियो रिकॉर्ड के लिए हमे इस आइकॉन को अपनी फिंगर से होल्ड करके रखना होता है जबतक कि वीडियो क्रिएट नहीं हो जाता

इस तरह आप इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके tik tok मेंvideo बना सकते है.

टिक टोक एप्प क्या है और कैसे यूज़ करे, How To Create Account In Tik Tok App In Hindi ये इनफार्मेशन अगर आपके लिए उसेफुल रही तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here