TikTok Ban क्यो हुआ ? TikTok Banned होने से Tiktokers का क्या होगा

0
tiktok ban kyo hua tiktok banned in india

दोस्तो टिक टॉक बैन क्यों हुआ, Tiktok Banned In India 2020 इसी के बारे में में आपको बताने वाला हु, बहुत से लोग जो tiktokers थे और जिनके tiktok पर करोड़ो की संख्या में फैन फॉलोइंग थी अभी वो भी अपने अकाउंट को एक्सेस नही कर पायेंगे क्योकि सभी लोगो के लिए tiktok पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया है

और प्लेस्टोर से भी ये अप्प हट चुका है तो क्या रीज़न है जिसकी वजह से TikTok Ban Kyo Kiya उसी के बारे में इस पोस्ट में बताने वाला हम tiktok सहित 59 chines apps पर भी भारत सरकार ने बैन लगा दिया है।

जैसा कि सभी जानते ही होंगे कि इंटरनेट पर अगर कोई चीज फ्री में मिलती है तो सभी लोग उसको प्राप्त करने के बारे में सोचते है लेकिन वो एक बात भूल जाते है कि जो चीज उन्हें फ्री में मिल रहा है उसमें दूसरे पर्सन का स्वार्थ भी हो सकता है क्योकि कोई भी आपको फ्री में कुछ भी नही देता है, इसलिए इंटरनेट पर भी फ्री चीजो के बारे में सोचकर उनपर जल्दी से भरोसा नही करना चाहिए, tik tok यूज़र्स की संख्या बिलियन में हो गयी थी

और इसे इंडिया में हर महीने 20 लाख लोग डाउनलोड करते थे तो क्या हुआ जिस वजह से tiktok Ban Kyo Hua और क्या अभी tiktok किसी के मोबाइल में चलेगा ये सभी सवाल आपके मन मे भी आ रहे है तो इन सभी का जवाब इस पोस्ट को पढ़कर मिल जाएगा।

TikTok Ban Kyo Hua 2020 Me ( Tiktok Banned in India )

Contents

टिक टॉक बैन क्या हुआ, टिक टॉक एक Short Video creating Chines App है जिसपर शार्ट वीडियो बनाकर डाल सकते है बहुत से लोग यानी tiktokers अपने कुछ सेकंड के वीडियो बनाकर इसपर अपलोड करते है और जिन लोगो के वीडियो tiktok पर वायरल हो जाते थे वो फेमस हो जाते थे, मतलब की अगर आपको फेमस होना है तो एक वीडियो बनानी होती थी और उसे tik tok पर वायरल करना होता था और आप कुछ ही देर में फेमस हो सकते थे,

लेकिन ऐसा नही है कि सभी लोगो के वीडियो टिक टॉक पर वायरल होते थे, कुछ ही लोगो के वीडियो इसपर वायरल होते थे जिनपर मिलियंस की संख्या में लोग लाइक करते थे, और बहुत से लोगो के तो ऐसे वीडियो पर करोड़ों की संख्या में लाइक आते थे जिस वीडियो में कोई अच्छा कंटेंट ही नही होता था

और कुछ लोग जो अपने टैलेंट के साथ के वीडियो बनाते उनके वीडियो पर कुछ ही लाइक आते तो एक तरह से कहा जाए तो इस अप्प में केवल फेमस लोगो के ही वीडियो वायरल होते थे, ऐसा नही है कि सिर्फ जिन लोगो के जाएदा फैन फोल्लोविंग केवल उन्ही लोगो के वीडियो वायरल हो बल्कि कई लोग जो अफवाओं से सम्बंधित वीडियो बनाकर इसपर अपलोड करते वो तो भी टिक टॉक पर तेजी से वायरल होते है

और उन अपवाहों को लोग सच समझकर शेयर करते, टिक टॉक अप्प लांच होने के साथ ही विवादों में घिरा रहा है इसे पहले भी Tik Tok Ban April 2019 में इंडिया में किया जा चुका है लेकिन फिर इसे दुबारा से फिर से दुबारा वापस आ गया

लेकिन तभी इसपर किसी और कारण से भारत सरकार के द्वारा बैन लगाया गया था और अभी इसपर यूज़र्स के डाटा प्रोटेक्शन को लेकर Tiktok Ban लगाया गया है बहुत से लोग इंटरनेट पर ये भी लिखकर सर्च करते है की TikTok Ban Kab Hoga तो में बताना चाहूंगा की tiktok समेत 59 chines app पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया है

जिसमे share it, helo app, kwai, uc browser, newsdog, uc news, hago app आदि शामिल है जिन 59 app को इंडिया में बैन किया गया उनमे सबसे जाएदा यूज़र्स tiktok App के ही है

भारत मे tiktok यूजर की संख्या 20 करोड़ थी, कुछ tiktokers को ये अप्प इतना पसंद था कि वो अपना जाएदा से जाएदा समय इसी पर स्पेंड करते थे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपको tiktok पर वोही वीडियो देखने को क्यो मिलते थे जो आपको पसंद हो या जैसे वीडियो आप देखना चाहते है वो tiktok को कैसे पता चलता था और वो आपकी रुचि के अनुसार कंटेंट कैसे आपकोदिखाता था।

कुछ लोगो मे सोशल मीडिया साइट पर इसके बारे में बहुत सारे पोस्ट किए है कि tiktok उनकी गतिविधियों पर नज़र रखता था यानी की आप अपने मोबाइल में दूसरी अप्प में क्या चला रहे है वो भी इसे पता होता था वैसे तो जब आप किसी अप्प को परमिशन देते है तभी वो आपके मोबाइल की दूसरी अप्प को एक्सेस कर पाती है लेकिन tiktok को आपने दूसरी अप्प को एक्सेस करने की परमिशन नही दी हुई होती तो भी ये आपकी दूसरी अप्प पर नज़र रख पाता था आपने भी देखा होगा कि आपके दोस्तों के वीडियो आपको tiktok पर दिखते होंगे जबकि उन्हें आपने फॉलो भी नही किया ये कैसे संभव है

ये आपके कांटेक्ट को एक्सेस करके जो भी भी फ्रेंड आपके tiktok चलाते है उनके वीडियो आपको दिखाता था और tiktok आपकी ऑनलाइन गतिविधियों पर भी नज़र रखता था जैसे आप कोनसा सांग वीडियो या मूवी देख रहे है या कोई गेम खेल रहे है तो उससे संबंधित वीडियो ही tiktok पर आपको दिखने लगते थे

इसी वजह से इस एप्प को बहुत से लोग यूज़ करते थे लेकिन ये अप्प आपकी परमिशन के बिना ही आपके गतिविधियों पर नज़र रखता था ये आपकी प्राइवेसी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नही रहता जब कोई भी अप्प बिना आपकी परमिशन के आपकी गतिविधियों को ट्रेस करे इसलिए ऐसे किसी भी अप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना चाहिए।

Kya TikTok Band Hoga 2020

Tiktok Kyo Band Hua अभी आप समझ ही गए होंगे और ये एक कारण नही कहा जा सकता है ऐसे और भी बहुत से कारण से जिस वजह से इस एप्प पर बैन लगाया गया है लेकिन सबसे मत्वपूर्ण कारण यूज़र्स की प्राइवेसी का है,आप मेसे बहुत से लोग किसी भी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके यूज़ करना स्टार्ट कर देते है और उस अप्प को अपने डिवाइस की मीडिया और स्टोरेज को एक्सेस करने की परमिशन भी देते है

और उसपर अपनी पर्सनल जानकारी डालकर अकाउंट भी बना लेते है लेकिन क्या आपको पता है कि किसी भी अप्प को यूज़ करने से पहले उसके बारे में सब जानकारी पता कर लेनी चाहिए कि वो अप्प क्या क्या परमिशन लेगा या किंस कंट्री का अप्प है और डाटा कहा पर स्टोर होता है आदि तभी किसी भी अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहिए।

अभी कुछ लोगो के मन मव सवाल होगा कि क्या टिकटोक हमेसा ले लिए बंद हो गया है तो हा ऐसा संभव है क्योंकि इसपर 1.3 बिलियन लोगो की डाटा प्रोटेक्शन को लेकर tiktok सहित 59 चीनी अप्प पर बैन लगाया है जिनमे helo, like, hago जैसे पॉपुलर अप्प भी शामिल है यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है वो ये है कि tiktok सहित 59 चीनी अप्प को इंडिया में बैन किया गया है इसलिए वे बैन permanently ही होगा क्योकि अगर सिर्फ एक अप्प बैन होता है तो उसके unband होने के कुछ चांसेस रहते है लेकिन जब एक साथ इतने अप्प को बैन किया जाए तो वो permantly ban ही होता है इसलिए tiktok india में permanently banned हो चुका है।

Tiktok Ban Hone Se Tiktokers Ka Kya Hoga ?

बहुत से इंडियन लोग जो tiktokers थे और जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में थी तो tiktok ban होने से क्या उन्हें नई शुरूआत करनी होगी तो आप भी अगर tiktoker है और लाखो की संख्या में फैन फोल्लोविंग थी और जो लोग सिर्फ tiktok ही यूज़ करते है और जिन्होंने दूसरे साइट पर फॉलोवेर्स नही बढ़ाये है tiktok ban होने से उनको थोड़ा झटका तो लगा होगा

लेकिन ऐसा नही है कि केवल tiktok पर ही short video बनाये जाए और भी बहुत सारी शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जो इंडियन है जिनपर शार्ट वीडियो बना सकते है और ऐसा भी नही है कि आगे कोई दूसरी शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प लॉच नही होगी, इंडिया में भी बहुत से डेवलपर है जो शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प बना सकते है हा इसमे कुछ समय लग सकता है

लेकिन tiktok से भी अच्छा शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प बनाया जा सकता है, और जब तक टिकटोकर्स दूसरे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपने फैन फॉलोइंग को बड़ा सकते है, आपके जितने फैन tiktok पर थे उनमेसे बहुत से लोग आपको जानते ही होंगे और आप किसी भी साइट पर जाए वो आपको पहचान ही लेंगे इस तरह ये सोचकर निराश न हो ली tiktok पर 1 मिलियन्स fans थे अभी उस अकाउंट का क्या होगा या india में tiktok कैसे चलाये ऐसा कुछ भी लिखकर सर्च न करे

क्योकि भारत सरकार द्वारा tiktok ban कर दिया है और tiktok app को कही से डाउनलोड भी कर लेते है तो इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके इसे use करने की कोशिश करेगे तो आपको एक मैसेज दिखेगा की इस एप्प को भारत सरकार के द्वारा बैन किया जा चुका है और इसी तरह 59 चीनी अप्प को भी बैन हो जायेगे 59 चीनी अप्प मेसे कुछ अप्प प्लेस्टोर से रिमूव हो चुके है और बाकी भी धीरे धीरे प्लेस्टोर से हट जायेगे और फिर इन अप्पके सर्वर को भी ब्लॉक्ड हो जाएगा जिससे कोई भी यूजर इन अप्प को यूज़ करने की कोशिस करेगा तो भी इन चीनी अप्प को यूज़ नही कर पायेगा।।

Kya Tiktok Wapas Aayega ?

बहुत से लोगो के मन में एक सवाल आ रहा होगा की Tiktok Will be back ये इसलिए क्योंकि टिकटोक पर पहले भी बन लग चूका है और ये फिरसे वापस आ जाता है लेकिन अभी इसके साथ में 59 चीनी एप्प को भी बैन किया गया है लेकिन जैसा की मैंने बताया की इन अप्प्स में सबसे जायदा यूजर टिकटोक के ही है टिकटोक अगर प्लेस्टोर पर फिरसे आ भी जाता है तो भी इसके उसेर्स पहले से कम हो जाएंगे क्योंकि जो लोग को अपनी प्राइवेसी की परवाह होगी वो ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे #Bantiktokindia ये हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था

और इसके पीछे बहुत से कारण है जैसे Tiktok Vs Youtube ये आपने भी सुना होगा यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर आपको सभी प्रकार के वीडियो देखने को मिल जाते है गूगल के बाद यूट्यूब पर ही सबसे जायदा लोग सर्च करते है इसपर आपको सभी केटेगरी जैसे फनी मूवीज सांग आदि के वीडियो मिल जाते है इसपर विपरीत tiktok पर आपको 15 से 20 सेकंड के विडियो ही देखने को मिलते है और स्क्रॉल करके वीडियो देखते है इस तरह यूट्यूब और टिकटोक में बहुत अंतर है

Conclusion –

Tiktok kyo band hua इसके बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी साझा की गई है अगर आप भी इंडिया से है और मोबाइल में ये अप्प है तो इन 59 चीनी अप्प को अपने से तुरंत डिलीट करदे क्योकि इनपर बैन लग चुका है, tiktok, uc browser, share it जैसे अप्प्स हर किसी के मोबाइल में इनस्टॉल रहते थे

और इन अप्प को जायदातर मोबाइल की सभी परमिशन दे देते है लेकिन इन अप्प्स में आपका डाटा कितना सुरक्षित है ये किसी को नही पता इसलिए tiktok, share it, uc browser,kwai, du recording, likes, helo, we meet,sweet selfie, xender, likes, uc news, news dog, bigo live, valut hide, vmate आदि अप्प्स को अपने मोबाइल से uninstall करदे।

दोस्तो TikTok Ban Kyo Hua in hindi, Tiktok Banned in india 2020 in hindi इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here