Tinder App क्या है ? Tinder Dating App को कैसे चलाये

1
tinder app kya hai aur tinder-dating app ko use kaise karte hai

Tinder क्या है, टिंडर को कैसे इस्तेमाल करते है अगर आप भी यही जानना चाहते है तो सही जगह पर है दोस्तो आज कल सभी लोगो के पास अपना smartphone होता है और हम अपने smartphone से बहुत से काम कर सकते है जैसे online mobile recharge, bill payment, bus, train ticket booking, movies ticket booking आदि अब आप सोच रहे होंगे कि हमे तो tinder app के बारे में जानना है

फिर में आपको smartphone के benefits क्यो बता रहा हु तो friend tinder एक Dating app है जो आप अपने किसी भी smartphone में इस्तेमाल कर सकते है और इसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन अनजान लोगों के साथ friendship कर सकते है और उन्हें date कर सकते है।

मतलब अगर आपके online friends नही है और आप किसी अनजान person से friendship यानी दोस्ती करना चाहते है तो इसमें tinder आपकी help करता है। tinder का इस्तेमाल करके आप online friends बना सकते है।

Tinder App क्या है ? What is Tinder in Hindi

Contents

Tinder एक online dating app है। जिसका use करके आप unknown person से friendship कर सकते है और उनके साथ date पर भी जा सकते है। अगर सरल शब्दो मे कहा जाए तो इस app से लड़के अपने लिए girlfriend find कर सकते है और लड़कियां अपने लिए boyfriend find कर सकती है। और अगर आपका कोई online friend नही है या आप नए दोस्त बनाना चाहते है या चाहती है तो भी ये app आपके लिए useful रहेगा।

tinder नए लोगो से meeting कराने वाली दुनिया की most popular app है। इससे आप नए लोगो के साथ दोस्ती कर सकते है। यहां पर आप उन सभी लोगो को देख सकते है जो कि इसका इस्तेमाल करते है और उनके साथ date पर जा सकते है और relation भी बना सकते है।

बहुत से लोगो का यही सवाल रहता हूं कि online friends कैसे बनाये अब अगर आप boy है तो आप girl से दोस्ती कैसे करे या girl है तो boy से friendship कैसे करे यही सोचती है तो इसमें tinder app आपकी मदद कर सकता है।

टिंडर अप्प काम कैसे करता है ? पूरी जानकारी

Tinder app में जब आप अपने facebook account से login करते है या अपने mobile number से इसमे account बनाते है तो आपसे location की permission मांगता है और जब आप इसे location की permission दे देते है तो ये उन सभी लोगो की profile या photo आपको दिखाता है तो आपके near में है यानी इसमे आप उन सभी nearby people को देख सकते है जो कि tinder app को इस्तेमाल करते है

tinder app को use करना बहुत easy है यहां पर आपको सभी लोगो की photo दिखती है उनमेसे जो आपको अच्छा लगता है या अच्छी लगती है right की तरफ swipe करके उसे like कर सकते है और अगर पसंद नही है तो left की तरफ swipe कर सकते है। और जिस person को आपने like किया अगर वो भी आपको like करेगा तो आप दोनों का match हो जाएगा और फिर आप दोनो एक दूसरे को message और call भी कर सकते है। 

Tinder App में Account कैसे बनाये ? Step By Step जाने

  • अब आप भी अगर जानना चाहते है tinder app को download कैसे करे और इसमें account कैसे बनाये तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसका app अपने mobile में download करना होगा tinder अप्प को यहां से download कर सकते है।

Download

log-in-with-phone-number-tinder

  • अब इस एप्प को अपने मोबाइल में download और install करने के बाद open करे फिर यहां पर log in with facebook और log in with phone number 2 option दिखेगे अगर आप टिंडर app में अपने facebook account से login करना चाहते है तो 1st option choose करे और अगर mobile number से इस app में login करना है तो log in with phone number वाले option को select करे।

enter-your-mobile-number-and-next

  • अब यहां पर आपसे आपका mobile number enter करने के लिए बोला जाएगा अपना 10 digit का mobile number यहां पर डाले और next पर क्लिक करदे।

eneter-verification-code-and-continue

  • Now आपके mobile number पर एक 6 digit का verification कोड आएगा वो यहां पर डाले और continue पर क्लिक करे।

tap-on-get-started-option-in-tinder-app

  • अब यहां lets create your account लिखा दिखेगा get started वाले option पर क्लिक करदे।

enter-your-email-adresss-and-continue

  • अब आपसे email address enter करने के लिए बोला जाएगा ये optional है अगर आप अपना email id नही डालना चाहते है तो इस option को skip भी कर सकते है लेकिन इसको skip करने से अगर आप अपने tinder account का password भूल जाएंगे तो recover नही कर पाएंगे इसलिए यहां email address में अपना email id डाले और continue ओर क्लिक करदे।

choose-password-and-continue

Now आपसे password create करने के लिए बोला जाएगा आपको ऐसा password create करना है यानी बनाना है जिसमे 1 number और 1 letter यानी alphabet होना चाहिए password कम से कम 8 digit ( अंक) का होना चाहिए आप password में spacial character का इस्तेमाल भी कर सकते है और ऐसा password रखे जो आपको याद रखने में आसान हो और other लोगो के लिए difficult हो। password enter करने के बाद continue पर क्लिक करे।

enter-your-name-and-continue

  • अब यहां पर first name enter करने के लिए बोला जाएगा यहां पर अपना name डाले और continue पर क्लिक करदे।

enter-your-date-of-birth

  • फिर आपसके date of birth पूछी जाएगी अपनी सही सही date ऑफ birth fill करे क्योकि ये सभी लोगो को दिखेगी और dob enter करने के बाद continue पर क्लिक करे।

select-your-gender

  • अब आपको select करना है कि आप कौन हो अगर आप girl हो तो woman select करे और अगर boy है तो men select करे और continue पर क्लिक करदे।

upload-your-best-pic-and-done

  • My best pic is में add your photo पर क्लिक करके यहां से आप अपनी best pic यहां पर डाल सकते है और अपनी pic upload करने के बाद done पर क्लिक करदे।

tap-on-allow-location

  • Now अब आपसे location की permission मांगी जाएगी allow location पर क्लिक करदे।

tap-on-edit-info-in-tinder

  • Congrats अब आपका tinder account successfully create हो चुका है अब यहां पर आप अपनी profile देख सकते है और edit info पर क्लिक करके अपनी details fill कर सकते है।

fill-your-information-in-your-tinder-profile

  1. About you – यहां पर आपको अपने बारे में बताना है कि आप कोन हो या क्या करते हो अगर study करते है तो यहां पर लिख सकते है कि i m student ऐसे ही कम से कम 40 से 80 word में अपने बारे में लिखे।
  2. Job title – job करते है तो यहां पर बता सकते है कि कोनसी job करते है।
  3. Company – अगर आपकी कोई company है या किसी company में work करते है तो यहां पर उसे add कर सकते है। यानी बता सकते है।
  4. School – अगर आप student तो जिस भी school या University में study करते है वो यहां पर बता सकते है।
  5. Connect Instagram – इसमे आपको instagram account को connect करने का feature भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने insta account को इसमे जोड़ सकते है फिर आपकी instagram photo भी यहां पर देखेगी।

इस तरह यहां पर आप अपनी सभी information fill कर सकते है।

Tinder App को Use कैसे करे ?

अब आपने tinder account बना लिया है तो आपके मन मे अभी भी कुछ सवाल होंगे कि tinder app को कैसे चलाये, tinder पर किसी भी लड़की को कैसे impress कैसे करे, tinder पर gf ( girlfriend) कैसे बनाये आदि तो मैंने जैसे कि पहले ही आपको बताया है कि इस एप्प में आप किसी के साथ तभी दोस्ती कर सकते है जब उसको आपसे दोस्ती करने में interest होगा यानी कि यहां पर आपको अपने नजदीकी सभी लोगो की profile देखेगी

जो tinder app का इस्तेमाल करते है उनमेसे आपको जो पसंद है उसकी pic को right में swipe करके like कर सकते है और फिर अगर वो भी आपको like कर देगी तो आप दोनों का match हो जाएगा और आप एक दूसरे को messages और call भी कर सकते है।

तो इस तरह tinder app से आप नए दोस्त बना सकते है ऐसे ही अगर आप कही पर घूमने गए है या travel कर रहे है तो वहां पर जो लोग tinder app को इस्तेमाल करते होंगे उनसे आप friendship कर सकते है।

Tinder app के free version में कुछ limitation है जैसे इसमे 1 day में only 5 लोगो की profile को ही like कर सकते है और कोई आपकी profile को like करता है तो आपको इसकी notification मिल जायेगी की आपकी profile को like किया गया है

लेकिन ये पता नही चलता कि किसने लाइक किया है। और tinder gold वाले plan में आप unlimited logo की profile को like कर सकते है और अपनी profile को भी control कर सकते है आदि और भी बहुत से feature इस plan में मिल जाते है।

दोस्तो tinder app को कैसे इस्तेमाल करते है, tinder पर friend कैसे बनाये, टिंडर ऐप क्या है वाली ये जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ share जरूर करे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here