Tna Tan App क्या है ? Tna Tan Short Video Apps in HIndi

0
tna tan app kya hai aur kaise use kare

Tna tan app kya hai in Hindi, भारत मे शार्ट वीडियो बनाने की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है सभी लोगो को शार्ट वीडियो देखना और रिकॉर्ड करना अच्छा लगता है , शार्ट वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे जायदातर अप्प्स सही से काम नही करते है, बहुत ही कम अप्प ऐसे है जो सही से काम करते है और उन्ही अप्प्स में एक अप्प्स जिसका नाम tna tan app है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

टना टन एक short video sharing platform है जहां पर यूजर अपने टैलेंट को दूसरे लोगो के साथ मे शेयर कर सकते है यानी कि अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है जिसे दूसरे लोगो के साथ मे शेयर करना चाहते है

तो टना टन के द्वारा ऐसा कर सकते है और इसका एक फायदा ये भी है इससे यूज़र्स अपने टैलेंट को फ्री में लोगो के साथ मे साझा कर सकते है और फेमस हो सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो tna tan app में लोगो को मिल जाते है।

Tna Tan App Kya Hai ? What Is Tna Tan In Hindi

Contents

टना टन अप्प्स एक इंडियन शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसमें एंग्लिश के साथ ही पंजाबी, बंगाली, मलयालम, हिंदी आदि भारतीय भाषाओं में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है, इस अप्प में यूज़र्स को dance,Funny, Pranks , Lip-sync, Vlog , Tech Reviews, Musical,Bollywood Dubbing, Food Safari, Sports, Awesome and trending Challenges, Fashion Tips and lifestyle आदि अलग अलग केटेगरी के वीडियो देखने को मिल जाते है जिन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मेडिया साइट पर शेयर भी कर सकते है,

टना टन अप्प में और भी बहुत सारे फीचर है जो कि यूजर को मिल जाते है जैसे कि इस एप्प में आप किसी भी video को लाइक और कमेंट कर सकते है, उसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे शेयर भी कर सकते है, और अगर किसी क्रिएटर के द्वारा बनाया गया कंटेंट बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो उसे फॉलो भी कर सकते है,

और भी बहुत सारे फीचर है जो tna tan app में यूज़र्स को मिल जाते है, कइ लोग इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है और इसके लिए अलग अलग तरिको का यूज़ करते है लेकिन short video platform एक बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है जिससे कुछ ही मिनट में इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है,

Tna tan App का यूजर इंटरफ़ेस दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स जैसा ही है जो कि यूज़र्स को आसानी से समझ आ जाता है,और इसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है और video बना सकता है, ये एक indian short video app है इसलिए अगर आपको इंडियन अप्प्स पसंद है तो इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

Tna tan App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूजर इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, tna tan app को अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इससे आप इस एप्प की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते है।

Tna Tan App Ko Kaise Use Kare ? In Hindi

टना टन एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे यहां पर आपको वीडियो देखने लगेगा और स्क्रॉल करके new video भी देख सकते है इस एप्प में यूज़र्स को दूसरी शार्ट वीडियो अप्प की तरह कुछ और ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है।

Home – यहां पर यूज़र्स को सभी तरह के वीडियो देखने को मिल जाते है जिनपर लाइक और कमेंट भी कर सकते है और उन्हें अपने दोस्तो के साथ मे शेयर भी कर सकते है।

Discover – यहां से आप किसी यूजर या वीडियो को सर्च कर सकते है आपके जो फ्रेंड्स tna tan app का यूज़ करते है उन्हें भी यहां से फाइंड किया जा सकता है।

Notification – यहां से आप देख सकते है कि किसने आपके video पर लाइक और कमेंट किया है और किसने आपको फॉलो किया है।

Profile – इस वाले ऑप्शन में आपको अपनी प्रोफाइल शो होती है जहाँ पर आप अपने वीडियो उनपर कितने लोगों लाइक और कमेंट किया है और अपने फॉलोवेर्स और फोल्लोविंग भी देख सकते है।

ट्रेंडिंग वाले ऑप्शन में आपको वो सभी वीडियो दिखने को मिलते है जो ट्रेंड में है।

Following वाले ऑप्शन में आपको उन लोगो के video देखने को मिल जाते है जिन्हें आपने फॉलो किया है।

TnaTan Account Kaise Banaye ?

टना टन अप्प में बिना अकाउंट बनाये भी वीडियो देख सकते है लेकिन किसी के वीडियो पर लाइक और कमेन्ट करना है इस एप्प में अपना video upload करना है तो इसके लिए आपको tna tan app में account बनाना होता है,

इस एप्प में आप अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट किसी से भी लॉगिन कर सकते है फेसबुक अकाउंट लगभग सभी लोगो का होता है अगर आप भी फेसबुक यूजर है और tna tan app में अकॉउंट बनाना चाहते है तो आसानी से बना सकते है इसके लिए नीचे बताये इंस्ट्रुकेशन को फॉलो करें।

tna tan app me account kaise banaye

Tna tan app को ओपन करे फिर यहां पर आपको प्रोफाइल वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करे और फिर वहा पर login with facebook और login with google ये 2 ऑप्शन दिखेगे अगर आप फेसबुक से इस एप्प में लॉगिन करना चाहते है तो login with facebook वाला ऑप्शन चुनें और अपना facebook email और password एंटर करे और लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आप टना टन एप्प में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेगे।

Tna tan App Me Video Kaise Banaye ?

टना टन अप्प में वीडियो बनाना बहुत आसान है कोई भी आसानी से इसमे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है इस एप्प में अप्प जैसे ही सेंटर में रिकॉर्ड और अपलोड करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है टना टन अप्प में video record करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on camera icon
  • अपने मोबाइल में tna tan app को ओपन करे फिर यहां पर आपकौ सेंटर में कैमेरा वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे और फिर ये अप्प आपसे कैमेरा और माइक्रोफोन की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके permission देदे।
  • फिर आपके मोबाइल में कैमेरा ओपन हो जाएगा जिससे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और गैलरी से कोई वीडियो सेलेक्ट करना चाहते है तो इसके लिए भी tna tan app में ऑप्शन मिल जाता है। इस तरह आसानी से इस एप्प से video बनाये और रिकॉर्ड किये जा सकते है।

Conclusion –

Tna tan App kya hai Aur Kaise Kaam Karta Hai, इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, वैसे तो और भी बहुत सारे इंडियन शार्ट वीडियो अप्प्स जैसे रोपोसो, मौज, जोश आदि इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनके बारे में मैने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है जिसे इंटरनेट केटेगरीके रीड कर सकते है।

दोस्तो tna tan app kya hai in Hindi, tna tan kaise use kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे आप अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here