Toon App से अपना Cartoon Photo कैसे बनाये ( कार्टून फ़ोटो एडिटिंग करे )

0
toon app se cartoon photo kaise banaye

अधिकतर लोगों को अपनी कार्टून फोटो सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में अपलोड करना अच्छा लगता है, क्योकि ऐसी पिक्चर अलग दिखती है, इसलिए Toon App से खुद के Cartoon Photo कैसे बनाये यही सीखने वाले है, Facebook, WhatsApp, Instagram पर आपने बहुत से लोगो की कार्टून डीपी देखी होगी, जो कि बहुत आकर्षक दिखती है, इसी तरह ही डीपी को मोबाइल से बनाया जा सकता है,

अगर आप प्रोफाइल पिक्चर के लिये Professional Cartoon Photo बनाना चाहते है तो इसका तरीका ही बताऊंगा, वैसे तो फोटो में अलग अलग फ़िल्टर और ब्यूटी इफ़ेक्ट को जोड़कर सुंदर बना सकते है, और पिक्चर के बैकग्राउंड को हटा सकते है, टेक्स्ट और फ्रेम भी जोड़ सकते है, लेकिन इसके बाद भी पिक्चर जाएदा अच्छा नही लग रहा है तो उसे अवतार में बदल सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Toon App क्या है पूरी जानकारी

Contents

टून ऐप्प एक कार्टून फोटो एडिटर है इसके द्वारा अपने Photo Cartoon बना सकते है, इस ऐप्प के द्वारा किसी भी पिक्चर को अवतार में बदल सकते है।

Toon App से अपनी किसी भी फोटो को कार्टून की तरह एडिट कर सकते है, इसमे 450 से जाएदा टेम्पलेट मिल जाते है, और इस ऐप्प में कई सारे नए फ़िल्टर मिल जाते है, इसमे Magic Brush & Anime Photo Editor, Amazing Profile Picture Editor, Selfie Camera Effects & Profile Picture Maker आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है,
इनका उपयोग करके अपनी पिक्चर को बहुत अच्छे से एडिट करके सुंदर बना सकते है,

Toon App मे आप एक क्लिक में पिक्चर को अवतार में बदल सकते है जो कि कामाल का फीचर है मतलब की आपको मेनुअल्ली photo को सेलेक्ट करके उसे एडिटिंग टूल Draw, Crop आदि नही करना होता है, और Cartoon Filter ऑटोमेटिकली ऐड हो जाता है, और इससे आप अपने पिक्चर के बैकग्राउंड को बदल भी सकते है, Nature, Space आदि बैकग्राउंड लगा सकते है।

Toon App से अपना Cartoon Photo कैसे बनाये

टून ऐप्प से खुद के कार्टून फोटो के लिए इसमे आपको अपनी सेल्फी या किसी भी फोटो को सेलेक्ट करना होता है, फोटो साफ दिखना चाहिए तभी इस ऐप्प से उसको कार्टून में बदल पाएंगे, जैसे कि मैंने बताया कि इस ऐप्प में आपको सिर्फ एक फ़िल्टर ही नही मिलता है, बल्कि यहाँ पर Basic, Painting, Trending आदि फ़िल्टर मिल जाते है।

  • एंड्राइड फोन में प्लेस्टोर से Toon App को डाउनलोड करे।
toon app se cartoon photo banane ka tarika
  • इस टून ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और फिर इस ऐप्प के सभी फीचर के बारे में जायेगा, आपको Next पर क्लिक करना है।
  • फिर इस ऐप्प में Dream AI, 2D Cartoon, 3D Cartoon आदि ऑप्शन दिखेगे, 2D कार्टून वाले ऑप्शन से अपनी फोटो को कस्टमाइज कर पाएंगे और बैकग्राउंड भी बदल सकते है, और 3D से Movie Characters में पिक्चर को बदल सकते है, इन दोनों मेसे किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है।
  • इसके बाद Toon App आपसे मीडिया की परमिशन के लिए कहा जायेगा, फिर परमिशन देने के बाद आपके डिवाइस के सारे मीडिया फ़ाइल दिखने लगेंगे।
  • इनमेसे आपको अपनी उस Selfie को Select करना है, जिसे Cartoon में बदलना चाहते है।
  • फिर आपकी पिक्चर ऑटोमेटिकली एडजस्ट होकर क्रॉप हो जाएगी, इसके बाद Right icon पर क्लिक कर देना है।
  • आपकी पिक्चर Cartoon Effect में बदल जाएगी।
  • इस तरह इस ऐप्प से अपनी किसी भी Photo को कार्टून में बदल सकते है।

Toon App के फ़ीचर्स हिंदी में –

1.Dream AI – अपने Photo के AI Avatar बनाने के लिए इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है, इसमे कई सारे इफ़ेक्ट मिल जाते है, जिनसे की अपनी पसंद के कार्टून में इमेज को बदल सकते है।

2.Color Effect – Toon App में कई सारे Color Effect मिल जाते है, यहाँ पर बैकग्राउंड को कलर करने के लिए बहुत से इफ़ेक्ट मिल जाते है, इसमे Blue, Green, Red, Orange आदि बहुत सारे कलर मिल जाते है, ये सारे कलर कार्टून के बैकग्राउंड में दिखते है।

3.Background Remove – इस Toon App से अपनी जिस भी Picture को Cartoon बनाने के लिए सेलेक्ट करते है, उस पिक्चर का बैकग्राउंड ऑटो ऑटोमेटिकली रिमूव हो जाता है, यानी कि आपको मैन्युअली पिक्चर का बैकग्राउंड नही रिमूव करना होता है, इस ऐप्प में मिलने वाला बहुत ही कमाल का फीचर है जिससे आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटाकर अपना Cartoon बना सकते है।

4.Magic Brush Effect – इस ऐप्प में मैजिक ब्रुश भी मिलता है, जिससे कि एक क्लिक में फोटो में किसी भी प्रकार का कार्टून इफ़ेक्ट ऐड कर सकते है, और इससे बहुत ही Amazing Image Editing कर सकते है।

Toon Me और Toon Art से कार्टून कैसे बनाये

यह भी Toon App ही है, जिनमें आपको कार्टून बनाने के साथ जी स्टीकर बनाने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इन ऐप्प से पिक्चर को कार्टून की तरह बनाने पेंसिल स्केच इफ़ेक्ट को बैकग्राउंड में ऐड कर सकते है, और पिक्चर का Crop सिलेक्शन भी कर सकते है, अपनी Instagram Post, Story, Facebook Profile Picture आदि जिस में सोशल ऐप्प में अपनी Cartoon Photo को पोस्ट करना चाहते है, उस हिसाब से क्रॉप सिलेक्शन कर सकते है, इन दोनो ही ऐप्प में अलग अलग ऑप्शन मिल जाते है।

FAQs –

1. क्या Toon App के सभी फ़ीचर्स को फ्री में यूज़ कर सकते है ?

नही, इस ऐप्प में कुछ ही कार्टून इफ़ेक्ट फीचर का यूज़ फ्री में कर सकते है, सभी फीचर का उपयोग करने के लिए इस ऐप्प का Pro Version होना चाहिये, जिसके लिए चार्ज लगता है, इस Toon App में फ्री वर्शन से अपनी पिक्चर को एडिट करने पर इस ऐप्प का वॉटरमार्क भी दिखता है, और इसमें लिमिटेड फीचर का ही उपयोग कर सकते है।

2. Photo Cartoon बनाने वाले Apps कौनसे है ?

अपनी फोटो को कार्टून में बदलने वाले एप्प कई सारे है, लेकिन इनमेसे कुछ ही ऐप्प जैसे Cartoon Face, ArtistA App आदि लोकप्रिय ऐप्प है, इनसे कुछ ही सेकंड में पिक्चर को बदला जा सकता है।

दोस्तो Toon App से अपना Photo Cartoon कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकारी बताई है, इसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here