Trell App क्या है ? Trell Short Video App को कैसे चलाये

0
trell app kya hai aur kaise use kare in hindi

Trell App क्या है, Trell App में वीडियो कैसे बनाये और यूज़ कैसे करे, अगर आपके पास मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल से भी अपना मनोरंजन कर सकते है, वैसे तो ये बात सभी लोगो को पता होती है की सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ मे बात करके, या गेम खेलकर आदि तरीको से मनोरंजन किया जा सकता है

लेकिन क्या आप जानते है कि शार्ट वीडियो बनाकर या देखकर भी अपने मोबाइल से मनोरंजन किया जा सकता है, भारत मे शार्ट वीडियो क्रिएटिंग की लोकप्रियता बहुत जाएदा बढ़ गयी है और लगभग सभी लोगो को शार्ट वीडियो बनाना अच्छा लगता है और ये भी एक तरह से मनोरंजन का साधन बन चुका है,

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि 59 चीनी अप्प को भारत मे बैन किया जा चुका है जिनमे टिकटोक अप्प भी शामिल है इन चीनी अप्प्स को बैन करने का कारण यूजर के डाटा का प्रोटेक्शन है इसलिए अभी बहुत से लोग इंडियन अप्प्स को ही जाएदा इस्तेमाल करना चाहते है,

और बहुत से इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स जैसे moj app, roboso, josh app आदि इंटरनेट पर उपलब्ध है और इस पोस्ट में भी आपको एक ऐसे ही शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसमे आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो देख सकते है।

इसमे आपको सभी कैटेगिरी के वीडियो मिल जाते है। जैसा कि मैंने बताया कि इंटरनेट पर बहुत से शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत कम अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और उनके बारे में मैने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है, जिसे आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है।

Trell App Kya Hai ? What is Trell Short Video Creating Apps In Hindi

Contents

Trell App एक Indian Short Video Creating App है जिसमे आप short video देख सकते है,शार्ट वीडियो बना भी सकते है और किसी को फॉलो भी कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है, वैसे तो शार्ट वीडियो बनाने और देखने के लिए बहुत से अप्प्स जैसे रोपोसो, मोज अप्प,जोश अप्प आदि इंटरनेट पर उपलब्ध है इनके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया भी है, ये सभी इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्पस है

और इस पोस्ट में भी आपको एक भारतीय short video creating app के बारे में ही बताने वाला हु जिसका नाम ट्रेल अप्प है, इसका नाम आपने सुना ही होगा इसमे आपको अलग अलग कैटेगरी जैसे recipes, food, travel, movies and tv, comedy आदि सभी कैटेगरी के वीडियो मिल जाते है, और आप भी इन्ही कैटेगरी से रेलटेड कोई भी वीडियो बना सकते है बहुत से लोगो के पास अपना कोई न कोई टैलेंट होता है जैसे कुछ लोगो को सिंगिंग, डांसिंग आती है

तो कुछ लोगो को कॉमेडी करना आता है आपके अंदर कोई भी टैलेंट है जो आप दूसरे लोगो को दिखाना चाहते है तो वीडियो बनाकर अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो को दिखा सकते है, trell App में वीडियो फ्री में बना सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है,

Trell App में आपको जिन लोगो के video अच्छे लगते है उनको लाइक भी कर सकते है और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ मे उनके शेयर भी कर सकते है, उसपर कमेंट भी कर सकते है और वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते है

इसके लिए आपको trell app में अकाउंट बनाना होता है जो जाएदा मुश्किल नही है आप अपने मोबाइल से ट्रेल अप्प में अकाउंट बना सकते है और वीडियो भी अपलोड कर सकते है, ट्रेल अप्प में आपको बहुत सी कैटेगिरी के शार्ट वीडियो मिल जाते है

जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में भी अपलोड कर सकते है और आप किसी के video के साथ मे अगर डुएट करना चाहते है तो वो ऑप्शन भी ट्रेल अप्प में आपको मिल जाता है बहुत से लोगो को दूसरे लोगो के साथ में डुएट वीडियो बनाना अच्छा लगता है, डुएट वीडियो बनाने या कॉलेब करने का मतलब दूसरे लोगो या दूसरे यूजर के साथ मे अपना वीडियो बनाना या रिकॉर्ड करना होता है

जिसमे आपका वीडियो उस पर्सन साथ मे दिखता है जिसके साथ मे आपने डुएट वीडियो बनाया है इससे उसपर जाएदा लाइक और कमेंट आने के चांसेस भी रहते है,और अगर आप किसी के साथ मे डुएट वीडियो बनाते है और जिसके साथ मे आपने डुएट वीडियो बनाया है इस पर्सन को आपका वीडियो अच्छा लगता है तो वो आपके वीडियो को अपने अकाउंट पर भी शेयर करता है जिससे आपके फोल्ल्वेर्स भी बढ़ते है

इस तरह duet video बनाकर अपने वीडियो पर लाइक और कमेन्ट बढ़ाने के साथ मे फॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है,, trell app में वीडियो बनाने और देखने के अलावा इससे पैसे भी कमाए जा सकते है, इसमे आप वीडियो बनाकर और अपने दोस्तों को ट्रेल अप्प में आमंत्रित करके पॉइंट कमा सकते है और आपके पास जितने ज्यादा पॉइंट होंगे उतने ही जाएदा प्राइज आपको मिलेगा। इस तरह trell app से शार्ट वीडियो बनाकर फेमस तो ही सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है।

Trell App Ko Use Kaise Kare ?

Trell App को यूज़ करने यानी कि इसमे वीडियो बनाने या किसी भी वीडियो पर लाइक या कमेंट करने और वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को फॉलो करने के लिए trell app में अकाउंट बनाना होता है इसमे अकॉउंट बनाना बहुत आसान है आप अपने मोबाइल नंबर से ट्रेल अप्प में अकाउंट बना सकते है और फेसबुक अकॉउंट या गूगल अकॉउंट से भी इसमे लॉगिन कर सकते है वैसे तो बहुत से लोगो के पास फेसबुक और गूगल अकॉउंट रहता है

लेकिन वो अपने फेसबुक या गूगल अकॉउंट से किसी अप्प को कनेक्ट नही करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल नंबर से ही trell app मेंअकाउंट बना सकते है और trell app एक इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जिसे इंडिया में ही बनाया गया है

इसे अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है इससे आप trell app की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है, trell app में आपको सभी तरह के ट्रेडिंग शार्ट वीडियो देखने को मिलते है जिनसे आप अपना मनोरंजन कर सकते हौ और अपने दोस्तो के साथ भी शार्ट वीडियो को शेयर कर सकते है।

Trell App Ko Download Kaise Kare ?

ट्रेल अप्प को डाउनलोड करना है अगर आप।एंड्राइड यूजर है तो इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और जैसा की मैंने बताया कि ये एक इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जिसे इंडिया में ही बनाया गया है अगर आप भी ये सर्च कर रहे है कि ट्रेल अप्प किंस देश है तो आप ऐसा लिखकर सर्च करने की आवश्कता नही है

trell app एक भारतीय अप्प है जिसे अभी तक 10 लाख से जाएदा लोग download कर चुके है आप भी इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है यहां से भी trell app को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

trell app kya hai in hindi

Trell App को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको हिंदी, एंग्लिश, पंजाबी,मराठी आदि बहुत सी भषाएँ दिखेगी जिनमेसे आपको भी भाषा समझ आती है वो सेलेक्ट कर सकते है

trell app kaise use kare

Trell app में लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद इसके होम पर पहुँच जायेगे यहां पर आपको कुछ videos दिखेगे और अलग अलग प्रकार की केटेगरी जैसे feature video, comedy, reaction video आदि दिखेगी जिनमेसे आपको जो भी केटेगरी अच्छी लगे उसपर क्लिक करके उस कैटेगिरी से संबंधित video देख सकते है।

Trell Account Kaise Banaye ?

  • Trell App में किसी के वीडियो पर लाइक या कमेंट करने के लिए या किसी को फॉलो करने के लिए या ट्रेल अप्प में वीडियो अपलोड करने के लिए इसमे अकॉउंट बनाना होता इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
  • Trelll app को अपने मोबाइल में ओपन करने के बाद यहां पर आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे सबसे लास्ट वाला ऑप्शन प्रोफाइल वाला है इसपर क्लिक करदे।
tap on continue with phone option
  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको यहां continue with phone वाला ऑप्शन दिखेगा और फेसबुक और गूगल और व्हाट्सएप्प वाले ऑप्शन भी दिखेगे अगर आप अपने नंबर से trell app में अकॉउंट बनाना चाहते है तो continue with phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे एयर अगर फेसबुक से ट्रेल अप्प में लॉगिन करना चाहते है तो फेसबुक वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
enter your mobile number and tap get otp
  • Continue with phone पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर डालना है यहां पर आपको अपना वही नंबर डालना है जिस नंबर का सिम कार्ड आपके मोबीके में या आपके पास हो क्योकि यहां पर आप अपना जो नंबर एंटर करेगे उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद get otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपने जो नंबर एंटर किया उसपर एक otp code आएगा वो otp कोड बॉक्स में डाले और वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।

इस तरह trell app में सफलतापूर्वक आपका अकाउंट बन जायेगा और यहां पर प्रोफाइल में आप अपने फॉलोवेर्स और फोल्लोविंग को देख सकते है फॉलोवेर्स में जो लोग आपको फॉलो करते है वो दिखते है और फोल्लोविंग में जिन लोगो को आपने फॉलो किया वो दिखते है।

Trell App Me Video Kaise Banaye ? Upload Kare

Trell app में वीडियो कैसे अपलोड करे, ये सवाल बहुत से लोगो के मन मे आता है जब वो trell app में अकाउंट बना लेते है, इसमे वीडियो अपलोड करने के लिए 2 ऑप्शन blog और vlog वाले रहते है। blog वाले ऑप्शन से कोई भी आर्टिकल या पोस्ट लिख सकते है य उसमे फ़ोटो भी जोड सकते है यानी कि अगर आर्टिकल लिखना अच्छा लगता है

और नई नई चीजों के बारे में आर्टिकल के द्वारा लोगो को जानकारी देना चाहते है तो इसमे blog वाले ऑप्शन से ऐसा कर सकते है। और 2nd वाला ऑप्शन vlog वाला है जिसमे आपशार्ट वीडियो अपलोड कर सकते है trell app में वीडियो बनाने या अपलोड करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

trell app me video kaise upload kare
  • सबसे पहले ट्रेल अप्प को ओपन करे और फिर यहाँ पर आपको बीच मे + वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
tap on vlog option
  • फिर आपको यहां पर blog और vlog वाले 2 ऑप्शन दिखेगे जैसा कि मैंने बताया कि ब्लॉग वाले ऑप्शन से आप आर्टिकल लिख सकते है और vlog वाले ऑप्शन से वीडियो अपलोड कर सकते है, अगर आप आर्टिकल या पोस्ट लिखना चाहते है और फ़ोटो भी जोड़ना चाहते है तो blog वाले ऑप्शन को चुन सकते है, और अगर आप वीडियो अपलोड करना चाहते है तो vlog वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Vlog पर क्लिक करने के बाद ये ट्रेल अप्प आपसे फ़ोटो या मीडिया को एक्सेस की परमिशन लेगा allow पर क्लिक परमिशन देदे। फिर यहां पर आपको अपने मोबाइल गैलरी के सभी वीडियो दिखेगे जिस भी वीडियो को अपलोड करना चाहते है उस वीडियो पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।

फिर आपका वीडियो सफलतापूर्वक trell App में अपलोड हो जाएगा और कोई भी उसपर लाइक एयर कमेंट कर सकता है और आपको फॉलो भी कर सकता है।

Trell App Se Paise Kaise Kamaye ?

ट्रेल अप्प से पैसे कैसे कमाए, बहुत से शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स में वीडियो बनाने पर पैसे भी मिलते है जैसे roboso, chingari आदि ये इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स है जिनके बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है

और trell app से पैसे कमाए जा सकते है इसमे आपको कॉइन के द्वारा पैसे मिलते है trell app में 1 वीडियो अपलोड करने पर 50 पॉइंट मिलते है और 1 अपने दोस्तों को trell App को जॉइन करने पर 30 point मिलते है

और 1 लाइक पर 1 कॉइन मिलता है यानी कि अगर आपके वीडियो पर 1k लाइक आ जाते है तो आप 1k coin कमा सकते है, आपके जितने जाएदा पॉइंट होंगे उतना ही बड़ा रिवॉर्ड आपको मिल सकता है यहां पर लीडरबोर्ड में देख सकते है की कितने लोगो को कौन कोन से रिवॉर्ड मिल रहे है अगर आपके पास भी जाएदा कॉइन है तो आपका नाम भी लीडरबोर्ड में हो सकता है।

  • Trell app को ओपन करने के बाद यहां पर ऊपर की तरफ coin वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap on coin icon in trell app
  • फिर यहां पर आपको यहां पर बताया जाएगा कि कैसे आप कांटेस्ट में पार्टीसिपेट कर सकते है और कॉइन कमा सकते है।

Conclusion –

Trell App क्या है और किंस देश का है इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स है लेकिंन उनमेसे बहुत ही कम ऐसे है जो सही से काम करते है, trell app में वीडियो बनाने के साथ मे इससे पैसे भी कमाए जा सकते है और भी बहुत सारे फीचर है जो इस एप्प में आपको मिलते है।

दोस्तो trell App Kya Hai Aur Kaise Use Kare, Trell app se paise kaise kamaye in hindi ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेंट करके बताये और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here