Truecaller Name कैसे चेंज करे ? ट्रूकॉलर अप्प में अपना नाम बदले

0
truecaller name change kaise kare in hindi

किसी भी नंबर से उसके मालिक का नाम पता करने जे Truecaller एक बेहतरीन अप्प है, अगर आपको कोई व्यक्ति अनजान नंबर से कॉल करता है तो इस अप्प से उसका नाम पता कर सकते है, Truecaller Name को चेंज भी किया जा सकता है, ये एक कॉलर आईडी अप्प है, जिसमे Dialer, Call history, Message आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, इसका यूज़ करके किसी के नंबर को ब्लॉक भी कर सकते है, Treucaller App में कॉल रिकॉर्डिंग वाला फीचर भी मिलता है जिससे अपने दोस्त या किसी भी कॉल को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सकते है, इसके कई सारे कमाल के फीचर यूज़र्स को मिल मिलते है, इसको Phone Dialer की तरह भी उपयोग कर सकते है, और अपने मैसेज को रिसीव करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Truecaller में नाम कैसे चेंज करे ?

Contents

Truecaller Name को बदलने के एक कारण आपका नाम ट्रूकॉलर सही नही बता रहा है, इसके लिए आपको समझना होगा कि ये अप्प काम कैसे करता है, जब कोई व्यक्ति अपने मोबाइल में Truecaller App को इनस्टॉल करता है और इस एप्प को कांटेक्ट की परमिशन दे देता है तो उसके सारे कांटेक्ट के नाम के साथ इसमे सेव हो जाते है, औए जैसा कि आप जानते ही होंगे कि लगभग सभी लोगो के मोबाइल में अपने फ्रेंड, फैमिली, रिलेटिव आदि के नंबर स्टोर रहते ही है

और वो नाम से सेव रहते है, जिससे अगर आपका नंबर अगर आपके फ्रेंड के मोबाइल में सेव है और वो ट्रूकॉलर को यूज़ करता है तो Truecaller पर कोई आपका Number लिखकर सर्च करेगा तो उसे आपका नाम पता चल जाएगा, इसके बारे में जायदातर लोगो को जानकारी होती है, इसी तरह आपके दोस्त आपके नंबर को जिस नाम से सेव करते है वही नाम आपको ट्रूकॉलर पर देखने को मिलता है लेकिन इसे बदला भी जा सकता है।

Truecaller Name कैसे Change करे

अगर ट्रूकॉलर यूज़ करते है तो जब भी कोई व्यक्ति आपके नंबर पर अनजान नंबर से कॉल करता है जिसका मोबाइल में कांटेक्ट सेव नही है तो भी आपको उस व्यक्ति का Truecaller Name दिखाता है, लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए, और अगर कोई व्यक्ति आपको बार बार कॉल करके परेशान कर रहा है और उससे बात नही करना चाहते है तो इसमे Block वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आप किसी के नंबर को truecaller से ही ब्लॉक कर सकते है, इसके लिए अपने फ़ोन की कॉल सेटिंग में भी नही जाना होता है,

इसके अलावा डार्क मोड फीचर भी इसमे मिल जाता है, ट्रूकॉलर अप्प वैसे तो एक कॉलर आईडी अप्प है लेकिन इससे लोन भी ले सकते है, और UPI के द्वारा मनी ट्रांसफर और रिसिव करने के लिये इसमे पेमेंट वाला ऑप्शन मिल जाता है,

Truecaller App में Name कैसे Change करे / बदले

  • अपने मोबाइल में Truecaller अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • इसके बाद Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये अप्प कुछ परमिशन लेगा, फिर आपको इसमे Term And Condition वाला पेज दिखेगा जिंनको रीड करने के बाद Agree & Continue पर क्लिक करदे।
type name manually
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा, उसके बाद आपको पर Type Name Manually ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
  • वेरिफिकेशन के बाद यहा पर First Name और Last Name वाला ऑप्शन दिखेगा।
truecaller name change kaise kare
  • Truecaller में अपना जो भी नाम दिखाना चाहते है उस नाम को First और Last Name में डाल सकते है और अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी लगा सकते है इसके बाद Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इसके बाद truecaller Name बदल जायेगा, जब भी आप किसी को कॉल करेगे और उसके मोबाइल में आपका नंबर सेव नही होगा तो उसे यही नाम दिखेगा, और अगर आपने फ़ोटो भी ऐड की है तो उसे आपका फ़ोटो भी दिखेगा ।

Truecaller पर अपना नाम चेंज कैसे करे

  • अपने मोबाइल में Truecaller App को ओपन करे, इसके बाद मेनू ( 3 लाइन ) दिखेगा इसपर क्लिक करे।
tap on pencil icon
  • Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अपने नाम के आगे पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करे।
Enter your first and last name
  • यहाँ पर आपको First & Last name दिखेगा, इसे चेंज करके यहां पर आपना कोई भी Trucaller Name लिख सकते है ।
  • अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भी चेंज कर सकते है।

truecaller Name Profile में Second Phone Number, Birthday, Email, City आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, यहां पर अपनी कुछ डिटेल को फिल करना चाहते है तो कर सकते है और आप गूगल या फेसबुक अकाउंट का यूज़ करके भी अपनी प्रोफाइल डिटेल को फिल कर सकते है, लेकिन ये ऑप्शन Opitional है जिनको भरना जरूरी नही है इसलिए इन सभी ऑप्शन को डिफ़ॉल्ट ही रहने दे।

  • प्रोफाइल फोटो में अपना नया फ़ोटो लगाना चाहते है तो लगा सकते है इसके लिए आपको फ़ोटो पर पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद अपने मोबाइल गैलरी के सभी फोटोज दिखने लगेंगे।
  • जिस भी फोटो को Truecaller Photo में लगस्ना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।

उसके बाद आपको पिक्चर को क्रॉप करने के लिए कहा जायेगा, पिक्चर क्रॉप करने के बाद में आपकी फ़ोटो ट्रूकॉलर पर दिखने लगेगा, ध्यान रखे यही फ़ोटो उन लोगो को भी दिखेगा, जिन लोगो को आप कॉल करेगे, अगर उनके फ़ोन में आपका Number कांटेक्ट में सेव में नही होगा।

Trurcaller पर किसी का नंबर ब्लॉक / अनब्लॉक कैसे करे ?

इस एप्प में किसी के नंबर को ब्लॉक करना और अनब्लॉक करना आसान है, वैसे तो सभी मोबाइल में Number Block / Unblock वाला ऑप्शन होता है लेकिन इसके लिए आपको कॉल सेटिंग में जाना होता है, कॉल हिस्ट्री में जाकर भी किसी के नंबर को ब्लॉक कर सकते है, Truecaller App में Name को बदल ही सकते है और Number Block कर सकते है, इसके लिये नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • मोबाइल में Truecaller App को ओपन करे और यहाँ पर आपको सभी लोगो के Calls दिखेगे,
  • यहां पर Missed Calls, Receive Calls आदि देख सकते है, जिस भी Number को Block करना चाहते है उसपर क्लिक होल्ड करे और राइट साइड में 3 डॉट दिखेगे इनपर क्लिक करने के बाद ब्लॉक वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • अगर आपने जिसको ब्लॉक किया है उसे अनब्लॉक करना चाहते है तो उसके Truecaller Name पर क्लिक करने के बाद राइट साइड में दुबारा थ्री डॉट पर क्लिक करे और Unblock वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

निष्कर्ष –

Truecaller में Name कैसे Change करे, इसके बारे में बताया ही गया है और अगर आप पहली बार ट्रूकॉलर अप्प को यूज़ कर रहे है तो Truecaller Account बनाना भी सीख ही गए होंगे, इसमे आप मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते है और प्रोफाइल पिक्चर भी अपलोड कर सकते है, इसमे यूज़र्स को डार्क मोड वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, और भाषा बदलने के लिए भी ऑप्शन इसमे मिल जाता है, इसकी सेटिंग में जाने के बाद हिंदी भाषा सेकेक्ट कर सकते गई और हिंदी भाषा मे भी ट्रूकॉलर का इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तो Truecaller Name Change कैसे करे सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here