दोस्तों अपना Twitter Account Kaise Banaye In Hindi, Twitter पर ID कैसे बनाये ये में आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु अगर आप इंटरनेट का यूज़ करते है यानि इंटरनेट यूजर है तो आप सोशल मीडिया साईट जैसे फेसबुक,इंस्टाग्राम, ट्विटर के बारे में जानते ही होंगे
Twitter एक लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है जिसके यूज़र्स की संख्या मिलियंस से बिलियन में है और कुछ लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम से जाएदा ट्विटर का यूज़ करते है क्योंकि इसपर फेमस होना दूसरी सोशल मीडिया पर फेमस होने से जाएदा आसान है क्योकि twitter पर अगर आपके द्वारा किया गया ट्वीट वायरल हो जाता है
तो आप आसानी से फेमस हो सकते है लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है की अगर आप कोई ऐसी ट्वीट करते है जिससे किसी का अपमान होता है। तो कोई भी आपके द्वारा की गई ट्वीट को एक प्रमाण की तरह भी इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए ऐसी किसी भी प्रकार की कोई tweet न करे जिससे कीसी का अपमान हो।
और इसपर हम अपने फ्रेंड्स और किसी के साथ भी कनेक्टेड रह सकते है ट्विटर पर हमे बहुत सारे फीचर्स जैसे फॉलो, ट्वीट्स, रेट्वीटस, हैशटैग, ट्रेंड्स आदि मिलते है
Twitter पर आप जो पोस्ट करते है वो केवल 280 शब्दो मे कर सकते है और आपके द्वारा twitter पर की गई पोस्ट को ही Tweet कहा जाता हूं जिसमें 280 शब्दों में आप अपने विचारों को सभी लोगो तक पहुंचा सकते है।
twitter का यूज़ करने के लिए इसपर अकाउंट बनाना होता है तभी आप इसके समस्त फीचर का उपयोग कर सकते है। twitter account बनाना बहुत सरल है और कुछ ही सरल स्टेप्स को फॉलो करके Twitter Account Banane ka Tarika इस पोस्ट में आपके साथ साझा कर रहा हु।
इंटेटनेट पर वैसे तो बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लेकिन कुछ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐसे है जिन्हें बच्चो से लेकर बुजुर्ग लोगो तक सभी जानते है और उनका इस्तेमाल भी करते है ट्विटर भी एक ही लोकप्रय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो नए लोगो से मिलने में मदद करता है कुछ लोग इंटरनेट पर सोशल मीडिया इसलिए भी यूज़ करते है
क्योंकि उन्हें दोस्त बनाना अच्छा लगता है और वो नए लोगो से दोस्ती करना चाहते है उनके बारे में जानना चाहते है ऐसा twitter के माध्यम से करना संभव है इसपर आप किसी को भी फॉलो कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकते है फिर जब दो लोग एक दूसरे को फॉलो कर लेते है तो वो दोस्त बन जाते है और आपस मे चैट भी कर सकते है ऐसे ही और भी बहुत सारे सुविधाएं है जो इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में आपको मिलती है।
Twitter Kya Hai ? What is Twitter In Hindi
Contents
- 0.1 Twitter Kya Hai ? What is Twitter In Hindi
- 0.2 Twitter Par Account Kaise Banaye
- 0.3 Twitter Ki Id Kaise Banaye ? Mobile Me
- 0.4 Twitter Download Karna Hai ?
- 1 Twitter Account Kaise Banate Hai ? Create Twitter App ID
- 1.0.1 Step -1 Tap On Create Account
- 1.0.2 Step-2 Fill Twitter Account Registration From
- 1.0.3 Step-3 Customize Your Experience
- 1.0.4 Step-4 Tap On Sign up option
- 1.0.5 Step-5 Enter Verification Code & Tap Next
- 1.0.6 Step-6 Make Strong Password
- 1.0.7 Step-7 Upload Profile Picture
- 1.0.8 Step-8 Describe Yourself ( Enter BIO)
- 1.0.9 Step-9 Find People You May Know
- 1.0.10 Step-10 Which Language Do you Speak ?
- 1.0.11 Step-11 What Are You Interested In ?
- 1.0.12 Step-12 Suggestion For You To Follow
- 1.1 How to Create Twitter Account in Hindi
- 1.2 Twitter ID Banana Hai ( Computer Me)
- 1.3 Twitter Kaise Chalate Hai ?
- 1.4 Twitter Par Tweet Kaise Kare ?
अगर आप नहीं जानते कि ट्विटर क्या होता है और ये कैसे काम करता है तो में आपको सरल शब्दो में बताता हु Twitter एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म साइट और अप्प है। ये एक ऐसी सोशल मीडिया अप्प है जो आपको बताता है कि वर्ल्ड में क्या चल रहा क्या है। यानी कि इसमे ब्रेकिंग न्यूज़, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट पॉलिटिक्स आदि सभी प्रकार के टॉपिक्स से रिलेटेड जानकारी मिल जाती है।
ट्वीट में दुनिया की खबरों से लेकर स्थानीय समाचार, खेल और गेमिंग के लिए सेलिब्रिटी गपशप, राजनीति से लेकर मजेदार कहानियों तक, जो वायरल होती हैं, अगर दुनिया में होती है यह ट्विटर पर ट्रेंड करती है। इसपर दोस्तो को खोजा जा सकता है, फॉलोवर्स को बढ़ाया जा सकता है। अपनी पसंद की सेलेब्रिटी या किसी को भी फॉलो कर सकते है।
ट्विटर सोशल नेटवर्क साइट 15 जुलाई 2006 को लांच किया गया था यानि ट्विटर के founder Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, Evan Williams ये चारो है. ट्विटर पर आप 140 वर्ड की पोस्ट कर सकते है जिसे ट्वीट बोलते है इस पर आप अपने फ्रेंड्स और सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते है यहाँ पर आपको सभी बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी शो के एक्टर एंड एक्ट्रेस सभी की प्रोफाइल दिख जाएगी लगभग सभी सेलिब्रिटी ट्विटर का यूज़ करते है
और 24 होर्स मेसे 6-7 हॉर्स से भी जायदा टाइम इसपर एक्टिव रहते है और अपनी मूवी को प्रमोशन, मस्ती और किसी भी टॉपिक पर इसपर ट्वीट्स करते रहते है
twitter को फ्री में यूज़ कर सकते है मतलब की इसके किसी भी फीचर जैसे Tweets, Retweet, hashtag आदि के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है Twitter आपको दिलचस्प लोगों को खोजने या उन लोगों का अनुसरण करने की अनुमति देता हैजो आप में रुचि रखते हैं
जायदातर सेलिब्रिटी फेसबुक और इंस्टाग्राम से अधिक twitter पर एक्टिव रहते है और इसलिए अगर आप अपने faviorate celebrity को फॉलो कर सकते है और उनके बारे में अच्छी तरह से जान सकते है और उनसे बात भी कर सकते है
और ये सेलेब्स को भी अपने प्रशंसकों के साथ व्यक्तिगत संबंध बनाने की अनुमति देता है ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो इस सोशल मीडिया यूज़र्स को प्रदान करती है।।
Twitter Par Account Kaise Banaye
Twitter Account कैसे बनाये और कैसे Use करे अगर इसी के बारे में जानना चाहते है तो बिल्कुल सही जगह पर है किसी भी सोशल मीडिया अप्प का उपयोग करने के लिए उसपर अकाउंट बनाना होता है बिना अकाउंट बनाये किसी भी सोशल मीडिया अप्प को उपयोग नही किया जा सकता है twitter पर भी फ्री में अकाउंट बना सकते है इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा
और इसके लगभग सभी फीचर को फ्री में यूज़ किया जा सकता है। Twitter Account Banane Ka Tarika इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हु और एक नही बल्कि 2 तरीको के बारे में बताऊंगा यानी कि मोबाइल और कंप्यूटर दोनों डिवाइस में twitter पर रजिस्टर्ड कैसे करे इसकी जानकारी पूरी तरह से साझा की गई है।
Twitter पर अकाउंट बनाने के बाद इसके सभी फ़ीचर्स जैसे twitter handle, tweet , retweet, reply to tweets, share & like all trending topics आदि का इस्तेमाल कर पाएंगे। Twitter account बनाना बहुत सरल है अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और कुछ जानकारी के साथ ही इसपर रजिस्टर्ड कर सकते है।
आपको इसपर अकाउंट बनाते समय किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आई डी कार्ड से वेरिफिकेशन नही करना होगा। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई कराकर ही अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते है।
लेकिन ये वेरिफिकेशन सिर्फ अकाउंट बनाने के लिए होगा मतलब अगर आप twitter account को वेरीफाई कराकर उसपर ब्लू टिक लगाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपनी कुछ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि को स्कैन करके अपलोड करना होगा इसके बारे में पहले से मैंने अपनी पोस्ट में बताया है।
Twitter Ki Id Kaise Banaye ? Mobile Me
Twitter id बनाना है मोबाइल से कैसे बनेगी यही विचार आपके मन है तो में आपको बताना चाहूंगा कि Mobile Se Twitter Account Kaise Banate Hai इसी का तरिका बताने वाला हु। लगभग सभी लोगो के पास अपना मोबाइल फोन होता है और वो अपने सभी प्रकार के काम मोबाइल से ही करते है
इसलिए अगर आप twitter अकाउंट बनाना चाहते है तो वो भो मोबाइल से ही बना सकते है। इसके लिये आपको अपने मोबाइल में twitter का एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा इसे अभी तक 500 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है और इसके बारे में 15 मिलियंस लोगो ने अपना रिव्यु दिया है इससे आप ट्विटर की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते है।
Twitter Download Karna Hai ?
मोबाइल में twitter डाउनलोड कैसे करे, अगर आप मोबाइल यूजर है यानी की जायदातर काम जैसे फ़ोटो एडिटिंग, राइटिंग आदि मोबाइल से ही करते है तो ये जानकारी आपके लिए ही है कुछ लोग इंटरनेट पर इंटरनेट पर Twitter App Download Karna Hai ऐसा लिखकर सर्च करते है तो इसी के बारे में सरल तरीका बताने वाला हु जिसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
Step-1 Open Play Store & Search Twitter
अपने मोबाइल में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे और फिर यहां पर सर्च बॉक्स पर क्लिक करे और twitter लिखकर सर्च करे।

Step-2 Tap On Install Option
Twitter को सर्च करने के बाद यहां पर इसका app दिखेगा इसपर क्लिक करदे और फिर इसके आगे install लिखा दिखेगा इनस्टॉल पर क्लिक करे।

Step-3 Twitter App Download
फिर twitter download होना स्टार्ट हो जाएगा कुछ समय तक इंतजार करे इसको डाउनलोड होने में थोड़ा समय पग सकता है ये आपके इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है अगर इंटरनेट फ़ास्ट चल रहा है तो वो जल्दी डाउनलोड होगा और slow चल रहा है तो twitter app डाउनलोड होने में भी जायेदा समय लगेगा।
Step-4 Install Twitter App
फिर जब twitter app पूरी तरह से डाउनलोड हो जाएगा फिर ये ऑटोमटिकॉली आपके मोबाइल ने इनस्टॉल भी हो जायेगा
इस तरह कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल में ट्विटर डाउनलोड कर सकते है वैसे तो इसके लिए और भी बहुत सारे तरीके है लेकिन जायदातर सभी लोग अप्प डाउनलोड करने के लिए गगूगल प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करते है
क्योकि ये सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में पहले से दिया रहता है और इसपर मिलियंस से बिलियन की संख्या में android apps और games भी उपलब्ध है। जिन्हें आसानी से मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल किया जा सकता है प्लेस्टोर का यूज़ करने के लिए गूगल प्ले स्टोर अकाउंट बनाना होता है जिसके बारे में मैंने अपनी पोस्ट में बताया है।
Twitter Account Kaise Banate Hai ? Create Twitter App ID
- Twitter को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बादइसके नीचे ओपन वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

Step -1 Tap On Create Account
- फिर Twitter App ओपन हो जाएगा यहां पर Create account वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

Step-2 Fill Twitter Account Registration From
Create Twitter Account पर क्लिक करने बाद आपसे आपका नाम और फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस एंटर करने के लिए कहा जाएगा Name वाले ऑप्शन में अपना पूरा नाम डाले और phone वाले ऑप्शन में अपना नंबर डाले।ध्यान देने वाली बात ये है
कि आप चाहे तो अपने mobile number से twitter account बना सकते है या ईमेल एड्रेस से भी twitter account create कर सकते है यानी की मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस किसी भी तरीके से अकाउंट बनाया जा सकता है। अगर आप ईमेल आईडी से twitter account बनाना चाहते है तो यहां पर नीचे use email instead लिखा दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

और फिर यहां पर अपना ईमेल एड्रेस डाले और next पर क्लिक करदे।

Step-3 Customize Your Experience
फिर customize your experience वाला एक ऑप्शन दिखेगा next पर क्लिक करदे।

Step-4 Tap On Sign up option
फिर नेक्स्ट स्टेप में create your account में यहां पर आपको अपना नाम और ईमेल आईडी दिखेगा और नीचे sign up वाला ऑप्शन होगा sign up बटन पर क्लिक करदे।

Step-5 Enter Verification Code & Tap Next
Sign up पर क्लिक करने के बाद आपने जो ईमेल डाला है उसपर एक verification कोड आएगा अपने ईमेल में लॉगिन करे और verification code में वो code डाले जो आपके ईमेल पर आया है और फिर Next पर क्लिक करदे।

Step-6 Make Strong Password
फिर आपको Twitter password एंटर करने के लिए कहा जाएगा ऐसा पासवर्ड रखे जो आपको आसानी से याद रहे और दूसरों को पता करना मुश्किल हो पासवर्ड में अपना नाम या डेट ऑफ बर्थ नही रखे और कुछ यूनिक पासवर्ड बनाये इसमे एल्फाबेट, नंबर और सिंबल का इस्तेमाल कर सकते है इनसे जब आप एक अच्छा पासवर्ड बना लेंगे और वो एंटर करेगे वो उसके आगे राइट मार्क दिखेगा और next पर क्लिक करदे।

Step-7 Upload Profile Picture
फिर आपसे प्रोफाइल पिक सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आप upload ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल गैलरी से अपनी कोई भी फ़ोटो को ट्विटर पर अपलोड कर सकते है और प्रोफाइल पिक्चर में set कर सकते है यहां पर कैमरा आइकॉन के साथ अपलोड ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे और फिर आप अपनी मोबाइल की गैलरी में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपनी सभी फ़ोटो दिखेगी इनमेंसे जिस भी फ़ोटो को ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर में सेट करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।

फ़ोटो पर क्लिक करने के बाद आपसे उसे क्रॉप करने के लिए कहा जायेगा क्रॉप सेलेक्ट करने के बाद apply पर क्लिक करदे फिर आपको यहां पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर आइकॉन की तरह दिखेगी next पर क्लिक करदे।

Skip For Now – अगर आप प्रोफाइल पिक्चर अभी नही डालना चाहते है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके इस स्टेप को स्किप भी कर सकते है।

Step-8 Describe Yourself ( Enter BIO)
Your bio में अपने बारे में बताना है यहां पर आप जाएदा से जाएदा 160 शब्दो मे अपने बारे में बता सकते है। आप अपने बारे में यहां पर कुछ अच्छा लिख सकते है क्योकी जो भी आपकी प्रोफाइल पर आएगा उसे आपका bio भी दिखेगा इसलिए यहां पर अपने बारे में कुछ जानकारी लिख सकते है और next पर क्लिक करदे। अगर bio नही डालना चाहते है तो skip for now वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।

Step-9 Find People You May Know
फिर यहाँ पर आप अपने उन दोस्तो को खोज सकते है जो twitter का इस्तेमाल करते है मतलब की आपके दोस्तों के नंबर आपके मोबाइल के contact में सेव होंगे ही तो इस ऑप्शन से ट्विटर पर अपने दोस्तों को खोज सकते है इसके लिए sync contact पर क्लिक करदे और इस स्टेप को स्किप करना चाहते है तो not now पर क्लिक करे।

Step-10 Which Language Do you Speak ?
फिर आपसे भाषा चुनने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको बहुत ही भाषाएं जैसे English, गुजराती, पंजाबी, मराठी, नेपाली, हिंदी, तमिल, तेलगु, उर्दू आदि दिखेगी जिस भी भाषा मे ट्विटर चलाना चाहते है उस भाषा के आगे बॉक्स पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है और फिर next पर क्लिक करे।

Step-11 What Are You Interested In ?
फिर आपको यहां पर अपने interest के हिसाब से यहां पर news, book, sport, music आदि से संबंधित कुछ कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा जिन भी विषयो में आपकी रुचि है उनसे संबंधित कैटेगरी चुन सकते है और आप जो कैटेगरी चुनेंगे

Step-12 Suggestion For You To Follow
उनसे संबंधित जो twitter account होंगे उन्हें आपको फॉलो करने के लिए सुझाव दिया जाएगा। जो कैटगिरी चूज़ की है उससे संबंधित लोगो के आगे follow ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक कर उन्हें फॉलो कर सकते है इसके बाद next पर क्लिक करदे।

Congrats आपका twitter account create हो चुका है और आप चाहे तो यहां पर अपने दोस्तों या किसी को भी फॉलो कर सकते है + वाली आइकॉन tweet button पर क्लिक करके कुछ भी पोस्ट भी कर सकते है। यानी कि ट्वीट कर सकते है और उसमे इमेज भी जोड़ सकते है।
इस तरह कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Mobile se TwitterAccount Kaise Banaye ये अब आप सीख ही गए होंगे।
How to Create Twitter Account in Hindi
अगर आप भी कंप्यूटर से ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाये ये जानना चाहते है तो यहाँ में आपको स्टेप बय स्टेप बताने वाला हु जिससे आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है. twitter account बनाना इसलिये भी जरूरी है
क्योंकि जब आप किसी भी फॉर्म वाली साइट पर जाते है वह आपको Connect /login to your facebook, connect/ login to your twitter account दीखता है facebook account कैसे बनाते है इस्सके बारे में मैंने आलरेडी पोस्ट की हुई है जिसे आप फेसबुक केटेगरी में जाकर रीड कर सकते है.
twitter account बनने के बाद आप अपने फवीआरटी सेलिब्रिटी से कनेक्ट रह सकते है और उनके बारे में जान सकते है. इस्सके अलावा आप न्यूज़, मैगज़ीन, गेम्स, या नई इनफार्मेशन जैसे सोशल साइट में अपडेट, अप्प्स अपडेट, गूगल नई अपडेट आदि सर्विसेज के बारे आदि सभी के बारे में यहाँ पर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Twitter ID Banana Hai ( Computer Me)
- सबसे पहले आप निचे Sign up Twitter पर क्लिक करे.
- अब sing up पर क्लिक करने के बाद आपको एक छोटा सा फॉर्म दिखेगा जिसे भरने करने के लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन फॉलो करे.

- यहाँ अपना First & Last Name यानि अपना पूरा नाम डालें
- अगर आप अपने फ़ोन नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो यहाँ अपना नंबर एंटर करे और आप अगर अपने ईमेल से अकाउंट बनाना चाहते है तो यहाँ अपना आई डी डाले
- अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड क्रिएट करे, पासवर्ड ऐसा डाले जो अल्फाबेट (A To Z) और नंबर में हो जिसे आप आसानी से याद कर सके और दूसरो के लिए मुश्किल हो, इसी पासवर्ड से आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे.
- इस बॉक्स पर क्लिक करके टिक करदे.
- sign up पर क्लिक करे.

- अब अगर आपने अपना फ़ोन नंबर एंटर किया था तो आपके फ़ोन नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा एंड अगर आपने अपना ईमेल एंटर किया है तो आपके ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड आएगा,
- आपने नंबर ऐड किया है तो उस नंबर पर मैसेज में कोड देख जायेगा एंड ईमेल ऐड किया तो आप अपने उस ईमेल से जीमेल एकाउंट में लॉगइन करे यह इनबॉक्स में आपको वेरिफिकेशन कोड दिख जायेगा और ये वेरिफिकेशन कोड बॉक्स में एंटर करे और वेरीफाई पर क्लिक करे

1. अब आपको username सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा ये यूजरनाम www.twitter.com/allhindihelp इस तरह दीखता है इससे कोई भी आपकी प्रोफाइल पर आसानी से जा सकता है.
यूजरनाम आपको दूसरे लोगों से अलग चुनना है जैसे की मेरा नाम मनीष लोधी है और में मनीषलोधी यूजरनाम चुनता हूँ तो ये अवेलेबल नहीं होगा
क्योकि मनीश लोधी नाम के बहुत से लोग होंगे जिनमेंसे किसी ने ये यूजरनाम पहले से ऐड कर रखा होगा इस्सलिये मेरी तरह आपके नाम का यूजरनाम भी अवेलेबल नहीं होगा इस्सलिये आप नंबर और अल्फाबेट में यूजरनाम चुने ex- Manish12lodhi
2. अगर आपको यूजरनाम सेलेक्ट करने में प्रॉब्लम हो रही है और आपको समझ नहीं आ रहा है की कौनसा यूजरनाम अच्छा है है तो यहाँ Suggestions में आपको जो सभी यूजरनाम दिख रहे है वो सभी अवेलेबल है यानि इनमेसे किसी भी यूजरनाम पर क्लिक कर चूस कर सकते है.
3. यूजरनाम सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करदे.

- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस्मे ग्रीन कलर में Let’s go बटन पर क्लिक करे.

- यहाँ आपको अपना इंटरेस्ट के हिसाब टॉपिक सेलेक्ट करना है यहाँ आप कम से कम 2 और जायदा से जायदा सभी इंटरेस्ट सेलेक्ट कर सकते है इंटरेस्ट सेलेक्ट करने के लिए उसपर क्लिक करके टिक करदे और Continue पर क्लिक करदे

- अब यहाँ आपको सेलिब्रिटी एंड फेमस पर्सन को फॉलो करने के लिए बोला जायेगा यहाँ आपको 40 लोगो को फॉलो करना होगा select all पर क्लिक करदे एंड Follow 40 & Continue पर क्लिक करदे, इनको आप बाद में उनफ़ोल्लोव भी कर सकते है.

- अब आपको यहाँ प्रोफाइल फोटो अपलोड करना है Upload Your Photo पर क्लिक करे.
- अब आप अगर अपने कंप्यूटर या मोबाइल में पहले से जो इमेज सेव है यानि गैलरी या हार्ड डिस्क में है उसे अपलोड करना चाहते हैतो अपलोड फोटो पर क्लिक करदे. एंड अगर आप कैमरा से फोटो कैप्चर कर अपलोड करना चाहते है तो टेक फोटो पर क्लिक करे
- फोटो अपलोड करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करदे.
Skip this step for now– अगर आप अपनी फोटो अपलोड नहीं करना चाहते है तो स्किप थिस स्टेप नाउ पर क्लिक करके ये स्टेप स्किप भी कर सकते है.

- अब यहाँ आपको लोगो को उन लोगो खोजने के लिए बोला जायेगा जिन्हें आप जानते है इस्सके लिए आपको यहाँ AOL, Gmail, outlook, yahoo ye 4 ऑप्शन दिखेंगे. ये जायदा जरुरी नहीं है इस्सलिये इससे लीव करने के लिए स्किप थिस स्टेप पर क्लिक करदे

नाउ आपका twitter account create हो चूका है. जिसपर आप 140 वर्ड में ट्वीट्स कर सकते है और इमेज वीडियो शेयर कर सकते है और किसी को भी फॉलो कर सकते है.
Twitter Kaise Chalate Hai ?
Twitter कैसे चलाये ये सवाल हर यूजर के मन मे आता है जो पहली बार twitter account बनाता है क्योंकि इसमें आपको friend request send करने ले लिए कोई ऑप्शन नही दिया जाता है लेकिन ऐसा नही है कि अगर इसमे friend request send करने के लिए कोई ऑप्शन नही है तो इसमे friends नही बनाये जा सकते है
twitter पर मित्र बनाये जा सकते है और उन्हें मैसेज भी कर सकते है। इसके लिए जरूरी है कि आप जिसे twitter पर follow कर रहे है वो भी आपको follow back करे। यहां पर मैं आपको twitter के कुछ फ़ीचर्स और ऑप्शन के बारे में बताने वाला हु जिनके बारे में पता होने पर ही आप इसे सही से इस्तेमाल कर सकते है।
Tweet
twitter पर जो भी लिखते है यानी अपने मन की बात या कोई फ़ोटो, gif, वीडियो आदि कुछ भी ट्विटर पर साझा किया जाता है उसे tweet कहा जाता है और tweet में जाएदा से जाएदा 280 वर्ड होने चाहिए इससे 280 से जाएदा शब्दो को यहां नही लिखा जा सकता है।
Retweet
इसके बारे में आपने सुना ही होगा retweets twitter का एक कमाल का फीचर है जजिसे अगर सरल शब्दों में share ऑप्शन भी कहा जा सकता है। twitter पर आप किसी भी पर्सन के द्वारा की गई tweet को retweet कर सकते है इससे होता ये है की वो tweet आपकी timeline में show करने लगती है। यानी आप जितने लोगो के tweet को retweet करते है वो आपके अकाउंट की timeline में दिखती है और आपके followers को भी show होते है।
HashTag(#)
इंटरनेट पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो हैशटैग शब्द आपके लिए अनसुना हो ही नही सकता है। कभी कभी सभी लोगो एक ही प्रकार की जानकारी से संबंधित ट्वीट करते है और उन सभी ट्वीट में एक ही बात के बारे में बताया है इसके लिए वो Hashtag का इस्तेमाल करते है Hashtag एक ऐसा शब्द या वाक्य होता है जिसके शुरू में # का चिन्ह होता है।
जब किसी भी व्यक्ति को किसी विषय से सम्बंधित जानकारी चाहिए होती है तो वो # लिखकर उसके बारे में टॉपिक को सर्च करता है और उस टॉपिक से रिलेटेड जितने भी ट्वीट वो शो होने लगते है।। उदाहरण के लिए अगर आपको हमारी साइट से संबंधित कोई जानकारी twitter पर खोजनी है तो आप #allhindihelp ऐसा लिखकर सर्च करेगे तो वहाँ पर आपको सभी ट्वीट मिल जाएगी जो हमने की है।
Followers
Twitter पर कोई भी यूजर आपको फॉलो कर सकता है जब कोई व्यक्ति ट्विटर पर फॉलो करता है तो वो आपका follower बन जाता है और followers list में दिखता है फिर आप अपने अकाउंट पर कोई भी ट्वीट करते है तो वो आआपके फॉलोवर्स को दिखती है। अपनी ट्वीट पर लाइक और retweet लाने के लिए भी आवश्यक है कि आपके जाएदा से जाएदा followers हो।
Following
जिन लोगो को twitter पर आप follow करते है वो आपकी following लिस्ट में दिखते है आप अपने पसंद के किसी भी सेलिब्रिटी या अपने दोस्तो को यहां पर follow कर सकते है ट्विटर पर किसी की प्रोफाइल पर जाने के बाद उसके नीचे follow button दिखता है जिसपर क्लिक करके उस वव्यक्ति को फॉलो कर सकते है और उसके ट्वीट द्वारा उसकी गतिविधियों के बारे में जान सकते है।।
ये ट्विटर के कुछ फ़ीचर्स है जिनसे आप ट्विटर चला सकते है। इसके अतिरिक्त अगर आपको और भी जाएदा डिटेल में जानकारी चाहिए और जानना चाहते है कि ट्विटर पर ट्वीट कैसे किया जाता है तो ये भी में आपको बता देता हूं।
Twitter Par Tweet Kaise Kare ?

- अपने मोबाइल में twitter app को ओपन करे फिर यहां पर आपको tweet button दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

- Tweet बटन पर जैसे ही क्लिक करेगे यहां पर post editor ओपन हो जाएगा और what’s Happening पर क्लिक करके यहां पर आप अपने मन की बात लिख सकते है जरूरी नही है कि आप इंग्लिश में ही लिखे आप हिंदी और दूसरी कीसी भी भाषा जैसे पंजाबी, तमिल, तेलगु आदि में भी tweet पर कर सकते है।
- camera icon पर क्लिक करके फ़ोटो या वीडियो कैप्चर या रिकॉर्ड भी कर सकते है
- अगर मोबाइल गैलरी में कोई फ़ोटो है जिसे ट्वीट में इस्तेमाल करना चाहते है तो फ़ोटो आइकॉन पर क्लिक करके मोबाइल गैलरी से उस फ़ोटो को सेलेक्ट कर सकते है,
- मोबाइल गैलरी से कोई gif एनीमेशन सेलेक्ट करना चाहते है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करे
- poll create करने के लिये इस ऑप्शन पर क्लिक करके पोल क्रिएट कर सकते है।
- अगर लोकेशन शेयर करना चाहते है तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है,
- इन सभी ऑप्शन का यूज़ करने के बाद जब आपका ट्वीट पूरी तरह से तैयार हो तो tweet पर क्लिक करदे।
फिर आपके द्वारा किया गया ट्वीट पोस्ट हो जाएगा। और उन सभी यूज़र्स को दिखेगा जिन्होंने आपको फॉलो किया हुआ है।
दोस्तो Twitter Account Kaise Banate Hai, Twitter Id Kaise Banti Hai ये आप सीख ही गए अभी कुछ ही स्टेप्स से ट्विटर अकाउंट कैसे चलाते है इसके बारे में पता चल गया होगा। ये सोशल मीडिया साइट से संबंधित जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही यो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा करें और इसी प्रकार जानकारी से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।
Bahot hi achi jankari di hai apne mai abhi tak twitter use nhi karta tha lekin ab jarur karunga
thanks bro yes aap twitter account banaye and use kare isse aap blog ki traffic bhi increase kar sakte hai..