Twitter Account Verify कैसे करे ( Twitter Verification Method 2022 )

3
twitter account verify kaise kare full detail in hindi

Twitter Account Verify Kaise Kare twitter account verified kaise karte hai, इंटरनेट यूजर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आज कल सभी लोग इंटरनेट का यूज़ करते है. इंटरनेट यूज़ करने वाले 90%  लोग सोशल मीडिया का यूज़ करते है सोशल मीडिया में Facebook, WhatsApp, Twitter आदि आते है आज कल आपको ऐसा कोई नहीं दिखेगा जो  Facebook & WhatsApp का Use नहीं करता है लगभग सभी लोग Facebook एंड WhatsApp का यूज़ करते है लेकिन Facebook, WhatsApp से जायदा Active बहुत से लोग  Twitter पर रहते है

इसपर बहुत से सेलिब्रिटी भी एक्टिव रहकर अपने फैन के साथ बहुत से बाते एंड मूवी से रिलेटेड टॉपिक शेयर करते है. Twitter एक पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ कनेक्टेड रह सकते है और न्यू फ्रेंड बना सकते है और न्यूज़, इनफार्मेशन, जोक कुछ भी शेयर कर सकते है

लेकिन आपके द्वारा शेयर की गयी पोस्ट 140 करैक्टर से जायदा का नहीं होना चाहिए यानि हम  140 करैक्टर में Tweet कर सकते है और आपकी ट्वीट लोगो को पसंद आएगा तो वो उसको लाइक कमेंट और शेयर भी करते है एंड आपको फॉलो भी कर सकते है.

Twitter ID Verification करने का तरीका हिंदी में

Contents

Twitter Account Verify Karne Ke Fayde Kya Hai ? मैंने अपनी पिछली पोस्ट में Instagram Verified Badges कैसे Add करे ये बतातया था इसी तरह Twitter Account को Verify करने के लिए भी आपको जाएदा कुछ नहीं होगा अगर आप भी Twitter User है और इसमे Active रहते है तो आपने देखा होगा कि बहुत से सेलिब्रिटी के प्रोफाइल के आगे Right Blue Tick मार्क दीखता है इसे Blue Badge बोलते है

blue badge ओनली verified profile को दिया जाता है और पहले ये badge सिर्फ और सिर्फ सेलिब्रिटी को दिया जाता था लेकिन अब इसमे अपडेट हुआ है यानि अब कोई भी अपने Twitter Account पर Verified Blue Badge Add करा सकता है

इसके लिए आपको अपना Twitter Account Verify  करना होता है. अगर आप सोच रहे है कि Twitter Verification के लिए आपको Documents जैसे आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, पैन कार्ड आदि देना होगा तो ऐसा नहीं है इसमे आपको कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं माँगा जाता है सिर्फ आपको अपनी कुछ इनफार्मेशन यहाँ पर बतानी होती है

Twitter Account Verify कैसे करे ( Blue Tick लगाए )

ट्विटर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर वेरिफिएड बैज प्राप्त करने के लिए अकाउंट वेरीफाई होना आवश्यक होता है, सिर्फ उन्ही प्रोफाइल को वेरिफिएड बैज दिया जाता है जो Twitter Account Verify की शर्तो को पूरा करती है, जिसमे अकाउंट का Authentic & Notable होना आवश्यक है, अपनी Authenticity Confirm करने के लिए Twitter पर आपको पर आपको ID Verification वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसमे अपनी वोटर आईडी और आधार कार्ड की डॉक्यूमेंट से अपनी आईडी को वेरीफाई करा सकते है

इसके अलावा आपको ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक भी जोड़ना होता है जिसमे आपके बारे में कोई आर्टिकल हो, यानी की जिसमे आपकी बायोग्राफी लिखी हो या आपके बारे में बताया गया हो, और आपको अपना Official Email Address भी प्रदान करना होता है, इसे आप Professional email address भी कह सकते है, जो उल्लेखनियता श्रेणी को चुनते है उससे मिलता जुलता डोमेन वाला अधिकाधिक ईमेल एड्रेस प्रदान करना होता है, इस तरह से अपनी Authenticity को कन्फर्म कर सकते है,

और Notability के लिए आपका अकाउंट ट्विटर उल्लेखनीयता मानदंड के अनुरूप प्रमुख रूप से मान्यता प्राप्त व्यक्ति या ब्रांड का प्रतिनिधित्व करना चाहिए या उससे संबद्ध होना चाहिए, Twitter Account Verify करने के लिए कुछ उल्लेखनीयता मानदंड है जिनमें आपको अपनी प्रसिद्वि के बारे में बताना होता है, इसमे Companies, Brand & Organization, News Organization & Journalist, Entertainment आदि कैटेगरी मिल जाती है, जिसके द्वारा अपनी प्रसिद्वि को कंफर्म कर सकते है।

Twitter Account Verify कैसे करे ( Twitter Verification Method 2022 )

Twitter Account Me Blue Badge Kaise Add Kare.अगर आप भी अपने ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कराकर उसमें ब्लू बैज को ऐड करना चाहते है तो निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको Twitter पर जाना है और अपने Account में लॉगइन करना है.
tap-on-view-profile-in-twitter
  • अब यहाँ पर आपको राइट  साइड में अपनी फोटो आइकॉन यानि प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा  इसपर क्लिक करदे.
tap-on-edit-profile
  • प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करे एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद  अपनी सभी डिटेल सही से भरना है जैसे आपका name city email website etc इसके लिए नीचे Twitter Account Verify के स्टेप्स को फॉलो करे
twitter-account-verify-karne-ka-tarika
  1. यहाँ आपको अपनी फोटो ऐड करनी है
  2. change your header photo में header photo यानि बैकग्राउंड इमेज ऐड करना है.
  3. यहाँ आपको अपना फुल नाम यानि फर्स्ट एंड लास्ट नाम डालना है
  4. Bio में आपको अपने बारेमे बताना है.
  5. यहाँ आपको अपनी वेबसाइट का लिंक देना है अगर आपकी वेबसाइट नहीं है तो आप ब्लॉगर पर अपनी फ्री में साइट बना सकते है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की हुई और पोस्ट रीड करे
  6. बर्थडे में आपको अपनी DOB (डेट ऑफ़ बर्थ) डालनी है
  7. सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद Save Changes पर क्लिक करदे.
  • अब जब अपनी सभी डिटेल सही से फइलल करले एंड  आपका ईमेल एंड फ़ोन वेरिफ़िएड करा ले अगर आपको नहीं पता कि आपका नंबर और ईमेल वेरीफाई है तो आप अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके वह सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाकर देख सकते है यहाँ आपकी सभी डिटेल शो होगी.
  • अब आपने वेरिफिकेशन के लिए सभी डिटेल सही से fill करली है अब यहाँ आपको Blue color में twitter account verify button  दिख रहा है उसपर क्लिक करदे
twitter-account-verify-karna-hai

  • इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म पेज ओपन होगा इसमें कंटिन्यू पर क्लिक करदे
choose-username-and-next-twitter-account-verify
  1. अब आपको यहाँ अपना यूजरनाम दिखेगा अगर आप चाहे तो इसे चेंज भी कर सकते है.
  2. अगर आपने अपनी वेबसाइट या किसी organisation  या कंपनी के लिए Twitter Account verify करना है तो इस बॉक्स पर क्लिक करके टिक करदे. अगर आप Individual यानि खुद के लिए ही अपने account को verify करना चाहते है तो इस बॉक्स को खाली छोड़ दे यानि इससमे कोई भी चंगेस न करे.
  3. Next पर click करदे
  • आपके सामने अब जो पेज ओपन होगा ुमे आपको बताना होगा की आप अपना अकाउंट वेरीफाई क्यों करना चाहते है
enter-your-website-address-and-your-detail-and-next

1. 2 बॉक्स में 2 ऐसी  साईट का लिंक देना है जहां पर आपके बारे में बताया गया हो आप ब्लॉगर पर अपनी 2 साइट बना सकते है एंड उन दोनों साइट पर अपने बारे में लिख सकते है. ब्लॉगर पर फ्री साईट कैसे बनायें इस्सकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.

2. इस बॉक्स में आपको जायदा से जायदा 500 वर्ड में लिखकर  बताना है की आप अपना  twitter account verify क्यों करना चाहते है आप इसमे कुछ भी लिख सकते है जैसे की मैं अपने अकाउंट में डेली ट्वीट करता हु एंड मैं चाहता हु कि लोग मुझे जायदा से जायदा लोग फॉलो करे एंड इसलिए मैं अपना ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करना चाहते है

या और कुछ भी लिख सकते है जो आपको अच्छा लगे एंड आप इंग्लिश में लिखेंगे तो अच्छा रहेगा अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप Google Translate का यूज़ कर सकते है

3. अब next पर click करदे

अब आप कुछ डेज तक वेट करे Twitter Team जैसे ही आप के वेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट चैक करेगी आपका Twitter Account Verify हुआ है या नहीं इस्सके बारे में  ईमेल द्वारा बता दिया जायेगा.

इस तरह आप आसानी से अपना  Twitter Account Verify करा सकते है और उसमे Blue Bagde भी जोड़ सकते है ये पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे और पोस्ट से रेलटेड कोई क्वेश्चन है तो जरुर बताये.

3 COMMENTS

    • thanks aapko Twitter Account Verify karane ki ye post acchi lagi essi or bhi internet se related post padhne ke liye allhindihelp site ko visit karte rahe..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here