Twitter Ke 2 New Features In Hindi, Twitter के नए फीचर्स हिंदी में जाने

2
twitter-ke-2-new-launch-features-hindi-me-jane

Hello friends  इस पोस्ट में मैं आपको twitter के 2 नए features के बारे में बताते वला हू twitter लगातार नए फीचर्स जरी कर रहा है जो देखने में अच्छे होते ही है साथ ही काम के भी होते है twitter के बारे में आप मेसे सभी लोग जानते ही होंगे ये एक पोपुलर सोसिअल मीडिया साईट है जिसे लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है इसमें आप अपनी पसंद के सेलेब्रिटी को को follow कर सकते है या अपने followers बना सकते है twite कर सकते है आदि बहुत से काम इसपर आप कर सकते है 

Twitter ke 2 New features in hindi, twitter के नए फीचर्स हिंदी में जाने

Twitter ने अपने दो नए फीचर्स लॉन्च किये है ये दोनों फीचर्स देखने में अच्छे और बहुत काम है

Read also:-

  1. Twitter stickers – इस दिनों twitter ने अपने photos में एक नया फीचर जोड़ा है जिसका नाम है स्टिकर्स इसमें आप अपनी फोटो के साथ स्टिकर gallery में मौजूद कोई भी स्टिकर एड कर सकते है इसका फायदा ये है कि यह image जायदा लोगो को ध्यान खिचती है या जायदा लोग इसे देखते है और पसंद करते है साथ ही ये हैशटेग का काम भी करती है जिससे इमेज सर्च किये जाने के अवसर बढाती है और आसानी से सर्च में आ जाती है
  1. 2. Account Verification- twiter ने अकाउंट verifyकरने का features भी जोड़ा है आपने कई अकाउंट के आगे ब्लू टिक देखा होगा ये वेरीफाईड अकाउंटस को दिया जाता है कुछ समय पहले ये ब्लू टिक सेलेब्स या बड़ी कंपनी को ही दिया जाता था  लेकिन अब हर कोई अपने अकाउंट को verifyकरा सकता है इसके लिए आपको वेरीफाईड फोन नंबर, वेरीफाई ई-मेल, बायो, प्रोफाइल फोटो, हेडर फोटो, बर्थडे और वेबसाइट के आप्शन पुरे करने होंगे इन सभी को आपका twitter profile में भरना है इसके बाद नीचे लिखे वेब पते पर जाये-

 Verification.twitter.com

यहाँ आपको अपने पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी अपलोड करनी है और फिर आपका Account verify कर दिया जायेगा

Read also:-

Friends अगर आपको ये Twitte new Features in hindi पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों  के साथ सोसिअल नेटवर्किंग साईट पर जरुर शेयर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेन्ट करके जरुर बताये

2 COMMENTS

  1. Sir jab domain kharidte hai to kya vo turant buy ho jata hai. ya pendig rhta hai ya kuch time lagta hai buy hone me replay fast plz.

  2. jab domain buy karte hai to payment karne ke baad hi domain aapka ho jata hai yani turant buy ho jata hai jise aap apne blog ya site par laga sakte hai fir agar aapka blog open nahi hota hai to aap 24 hours tak wait kare kyoki domain active hone and dns update hone me time lagta hai or 24 hours ke baad aapki website open hone lagti hai..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here