Twitter पर Tweet / Retweet कैसे करे ? ट्वीट और रिट्वीट करने का तरीका ( 2021 )

0
twitter par tweet or retweet kaise kare in hindi

Twitter एक Micro Blogging & Social Media Platform है , जिसपर यूज़र्स अपने विचार, न्यूज़, नई जानकारी, मनोरंजन आदि से संबंधित किसी भी प्रकार का पोस्ट साझा कर सकते है, फेसबुक की तरह ट्विटर भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसपर आप अपने दोस्तों या किसी को भी फॉलो कर सकते है और कोई भी आपको ट्विटर पर फॉलो कर सकता है, इसमे आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब Tweet, Retweet, Reply To Tweet कर सकते है, लेकिन अगर आप पहली बार ट्विटर के उपयोग कर रहे है और आपको नही पता है कि Twitter पर Post कैसे करे तो इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Twitter पर Tweet क्या होता है ?

Contents

ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए ऑप्शन Tweet के नाम से मिलता है सरल शब्दों में कहा जाए तो ट्विटर पर यूज़र्स जो पोस्ट करते है उसे ट्वीट कहते है, ट्विटर पर सिर्फ 280 शब्दो मे ट्वीट किया जा सकता है यानी कि आप जाएदा से जाएदा 280 शब्दो मे ही अपना ट्वीट लिख सकते है, और उसके साथ मे इमेज, Gif, Photo, Video भी साझा कर सकते है, आपने कई बार Tweet का नाम सुना होगा और जानना चाहते होंगे कि इसका मतलब क्या होता है,

Twitter पर Tweet करके आप किसी भी टॉपिक पर अपना ओपिनियन साझा कर सकते है, मनोरंजन और नई जानकारी से संबंधित पोस्ट को साझा कर सकते है, जिस प्रकार दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यूज़र्स को Post वाला ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार twitter में यूज़र्स को tweet वाला ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा लोग अपने विचारों को साझा कर सकते है, ट्विटर पर आप जो ट्वीट करते है वो आपके फॉलोवर्स को दिखता है और वो उसपर लाइक और कमेंट भी कर सकते है, ऐसा नही है कि आप ट्वीटर पर जो ट्वीट करते है वो आपके दोस्तो तक ही सीमित रहता है बल्कि आपके द्वारा किये गए Tweets को कोई भी यूजर देख सकता है और उसपर अपना फीडबैक भी दे सकता है,

जब किसी यूजर के ट्वीट पर जाएदा लाइक, कमेंट और रिट्वीट आते है तो उसका Tweet Viral हो जाता है जिससे कि Followers भी बढ़ते है, और कई सारे लोग ट्विटर पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाना चाहते है, इसके लिये आप ऐसे टॉपिक पर Tweet कर सकते है जो कि ट्रेंडिंग में हो, और उसमे अपना ओपिनियन साझा कर सकते है, अगर लोगो को आपका ट्वीट अच्छा लगेगा, तो उसे लाइक करने के साथ मे Retweet भी करेंगे, इससे आपके फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है क्योंकि जब किसी को आपके द्वारा साझा की गयी पोस्ट अच्छी लगती है तो वह पर्सन आपको फॉलो भी करता है।

Twitter Retweet क्या होता है ?

ट्विटर पर जब भी आप कोई ट्वीट करते है तो उसके नीचे Like, Comment और Retweet वाला ऑप्शन दिखता है जिस प्रकार दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पर Share वाला ऑप्शन मिलता है जिसका उपयोग करके आप किसी की पोस्ट को साझा कर सकते है उसी प्रकार Retweet के द्वारा आप किसी ट्विटर यूजर के द्वारा की गई गयी ट्वीट को दोहरा सकते है यानी की उसे दुबारा से ट्वीट कर सकते है,

जब आप किसी की Tweet को Retweet करते है तो उसका Tweet आपके फ्रेंड को भी दिखता है, जब आपको किसी की पोस्ट बहुत जाएदा अच्छी लगती है और उसे अपने फ़ॉलोवेर्स और फ्रेंड के साथ मे भी साझा करना चाहते है तो रिट्वीट ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, जिस प्रकार फेसबुक पर यूज़र्स किसी की पोस्ट को Share करते है तो वह Post उनके Facebook Profile में भी दिखता है उसी तरह जब आप किसी की Tweet को Retweet करते है तो वह आपके ट्विटर प्रोफाइल में भी दिखता है, अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करते है तो अधिकतर लोग उसे पसंद करते है, और उसे साझा भी करते है।

Twitter पर Tweet / Retweet कैसे करे ( ट्विटर कैसे चलाते है )

जैसा कि मैने बताया कि Twitter पर जब आप कोई पोस्ट साझा करते है तो उसे Tweet कहा जाता है और जब कोई उस पोस्ट को साझा करते है तो उसे Retweet कहा जाता है लेकिन अगर आप ट्विटर पर नए है तो आपको इसपर कैसे पोस्ट करते है इसके बारे में जानकारी नही होगी, इसमे आप अपने दोस्त या किसी को भी Follow कर सकते है, और मैसेज भी भएज सकते है, इसमे आपको Voice मैसेज सेंड करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, अपनी ट्विटर प्रोफाइल को एडिट भी कर सकते है यानी कि Profile Picture और Cover Photo को बदल सकते है, Bio में अपने बारे में लिख सकते है, इसके अलावा अपने Followers और Following भी देख सकते है।

Twitter पर Tweet कैसे करे ?

tap on tweet option
  • अपने मोबाइल में ट्विटर App को ओपन करे, इसके बाद आपको यहां पर प्लस वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे, उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Tweet वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
twitter par tweet kaise-karte hai in hindi
  • अभी यहां पर अपना ट्वीट लिख सकते है यानी कि अपने विचार, नई जानकारी जिसको साझा करना चाहते है यहा पर लिख सकते है, और यहाँ पर Photo, Video, Gif आदि ऑप्शन भी मिल जाते है जिनका उपयोग करके फ़ोटो या वीडियो को भी अपनी post में जोड़ सकते है उसके बाद Tweet वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

अभी आपने Twitter पर सफलतापूर्वक ट्वीट कर दिया है।

Important –

जैसा की मैंने बताया की आप सिर्फ 280 शब्दो मे ही अपना ट्वीट कर सकते है अगर 280 से अधिक शब्दो का पोस्ट लिखेंगे तो वो Tweet नही होगा।

Twitter ओर Retweet कैसे करे ?

tap on retweet icon
  • Twitter App को ओपन करने के बाद जिस भी पोस्ट को रिट्वीट करना चाहते है उसके नीचे Retweet वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
twitter par retweet kaise kare
  • उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Retweet वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इसके बाद वो ट्वीट जिसे आपने रिट्वीट किया है आपकी ट्वीटर प्रोफाइल पर दिखने लगेगा, और आपके फ़ॉलोवेर्स को भी दिखेगा जिसे वह Like और कमेंट भी कर सकते है,

निष्कर्ष –

Twitter पर Tweet और Retweet कैसे करे, ट्विटर सोशल नेटवर्किंग साइट में Profile को Customize करने के किये भी ऑप्शन मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके अपनी प्रोफाइल पिक्चर और बैकग्राउंड फ़ोटो को बदल सकते है इसके अलावा ट्वीट में हैशटैग का उपयोग भी कर सकते है, हैशटैग के द्वारा एक ही टॉपिक की कई सारी पोस्ट को देख सकते है, कई सारे लोग अपनी पोस्ट में हैशटैग का उपयोग करते है, और यह एक अच्छा तरीका है जिससे कि ट्विटर अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है।

दोस्तो Twitter पर Tweet / Retweet कैसे करते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दुसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here