Twitter Rules In Hindi ( New Rules 2020 ) – ट्विटर के नियम / शर्ते

0
twitter rules in hindi 2020

दोस्तो twitter rules in hindi 2020, ट्विटर के नियम और शर्ते इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु, इंटरनेट यूज़ करने वाले लगभग सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है, ट्विटर भी एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है

जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ में ऑनलाइन कनेक्टेड तो रह ही सकते है साथ मे आप देश और दुनिया की न्यूज़ भी ट्विटर के द्वारा जान सकते है क्योकि लगभग सभी सेलिब्रिटी,बिजनेसमैन, एक्टेस, पॉलिटिशन आदि twitter का इस्तेमाल करते है और इसपर एक्टिव भी रहते है,

लेकिन अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नए है और आप सोशल मीडिया के बारे में जानना चाहते है और ट्विटर का इस्तेमाल करना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको twitter rules के बारे में बताने वाला हु,

अभी आपके मन ने सवाल होगा कि क्या twitter के भी रूल है जिनको फॉलो करना होगा तो आपके सवाल का जवाब है हा और ट्विटर ही नही बल्कि सभी सोशल मीडिया के अपने नियम और शर्ते होती है जिन्हें सभी यूज़र्स को फॉलो करना होता है।

Twitter Rules Kya Hai ? In Hindi

Contents

ट्विटर के नियम क्या है और कौन कौनसे है, इसी के बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी बताने वाला हु, जैसा कि आप जानते होंगे कि ट्विटर पर बहुत से सेलिब्रिटी एक्टिव रहते है, और कुछ लोग फेसबुक से जाएदा इसका यूज़ करते है क्योकि इससे यूज़र्स को देश दुनिया के बारे न्यूज़ मिलती रहती है, और आप मेसे बहुत से लोग जानते ही होंगे

कि ट्विटर पर जो पोस्ट की जाती है इसे ट्वीट कहा जाता है , इसपर आप मैक्सिमम 280 character में tweet कर सकते है, ये ट्विटर की शार्ट इनफार्मेशन जिसके बारे में सभी लोग जानते ही है लेकिन क्या आप twitter rule के बारे में जानते है,वैसे तो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के नियम और शर्ते है जिन्हें न मानने पर यूज़र्स के अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है या डिलीट भी किया जा सकता है,

और ये नियम और शर्ते सभी यूज़र्स के लिए एक समान है, इस पोस्ट में आपको twitter rules के बारे में बताने वाला हु, जब भी आप ट्विटर पर नया अकाउंट बनाते है तो आपको टर्म एंड कंडीशन वाला ऑप्शन मिलता है,जिनको आप yes पर क्लिक करके एक्सेप्ट कर देते है लेकिन क्या आप twitter rules & condition के बारे में जानते है, अगर आपका जवाब नही है तो इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु,

Twitter rules के बारे में सभी यूज़र्स को इसलिए भी पता होना चाहिए क्योंकि अगर आप गलती से ट्विटर के किसी नियम का उल्लंघन कर देते है तो आपके अकाउंट को ब्लॉक भी किया जा सकता है, और अगर आपका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक हो चुका है

और उसका रीज़न पता करना चाहते है आपके अकाउंट को ब्लॉक क्यो किया गया तो यहां पर में आपको सभी twitter rules के बारे में बताने वाला हु

जिनको पढकर पता कर सकते है कि आपने कोनसे twitter rules का उल्लंघन किया जिस वजह से आपके अकाउंट को ब्लॉक किया गया, वैसे तो लगभग सभी सोशल मीडिया साइट के नियम और शर्ते एक जैसी ही होती है लेकिन ट्विटर के नियम दूसरी सोशल मीडिया से थोड़े अलग है।

Twitter Rules in Hindi – New Rules 2020

ट्विटर के नियम और शर्ते जिन्हें सभी यूज़र्स को फॉलो करना होगा इस प्रकार है –

  1. आप किसी भी प्रकार की हिंसात्मक प्रतिक्रिया ट्विटर पर नही कर सकते है , यहां पर किसी भी प्रकार की हिंसा से संबंधित पोस्ट जैसे हिंसक धमकी, अपमान, घृणा करने वाला व्यबहार आदि नही कर सकते है, उदाहरण के लिए आप ट्विटर पर किसी भी पर्सन को गलत शब्द नही कह सकते और न ही किसी के बारे में कुछ गलत लिखकर पोस्ट कर सकते है।
  2. ट्विटर पर यूज़र्स की गोपनीयता बहुत जाएदा महत्व रखती है, आप दूसरे यूज़र्स की अनुमति के बिना उनकी निजी जानकारी जैसे फ़ोन नंबर और पता इसपर पोस्ट नही कर सकते है, न ही किसी पर्सन की अनुमति के बिना उसकी फोटो को पोस्ट कर सकते है।
  3. ट्विटर का यूज़ किसी भी प्रकार के स्पैम, लोगो को भड़काने,धोका देने या भ्रमित करने के लिए नही कर सकते है।
  4. ट्विटर पर कॉपीराइट आप कॉपीराइट और व्यापार चिह्न सहित दूसरों के बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर सकते है
  5. ट्विटर पर किसी भी ऐसी वीडियो सामग्री को सबमिट, पोस्ट या प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं जिसमें तृतीय-पक्ष विज्ञापन शामिल हों, जैसे प्री-रोल वीडियो

ये twitter rules & condition है जिनके बारे में मैन शार्ट में बताया है, ट्विटर की ऑफिसियल साइट पर भी उसके नियम और शर्तों वाली पोस्ट है जिसे आप यहां से रीड कर सकते है।

Conclusion –

ट्विटर के नियम और शर्ते कौन कौनसी है इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि twitter users की संख्या लाखो में है, और बहुत से लोग हिंदी में भी ट्वीट करते है,।इसलिए twitter rules इसकी ऑफिसियल साइट पर बताये गए है जिनके बारे में शार्ट में आपको इस पोस्ट में बताया है।

दोस्तो twitter rules in hindi 2020, ट्विटर के नियम और शर्ते हिंदी वाली ये पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here