Twitter Video Download कैसे करे ? Save करे ( मोबाइल & कंप्यूटर )

0
twitter video download kaise kare in hindi

Twitter Video Download Kaise Kare In Hindi, इंटरनेट का यूज़ जायदातर लोग सोशल मीडिया के लिए ही करते है, और ट्विटर एक बहुत ही लोकप्रिय साइट है जिसके यूज़र्स की संख्या बिलियन में है, बहुत से लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम से ज्यादा इसपर पर एक्टिव रहते है  आपने ट्विटर पर बहुत से लोगो की पोस्ट, इमेज और वीडियो देखें होंगे,

लेकिन दूसरी  सोशल मीडिया साइट की तरह ही twitter video download करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, 

ट्विटर पर नए समाचार जैसे राजनीति, मनोरंजनन आदि से संबंधित पोस्ट होते है, और यहाँ पर इमेज और वीडियो भी जायदातर लोग शेयर करते है जिसको लोग अपने फ्रेंड्स के साथ मे दूसरी सोशल मीडिया शेयर करना चाहते है कि इसमें वीडियो को मोबाइल में सेव करने के लिए  भी ऑप्शन मिल जाता है।

Twitter Ke Video Download Kaise Kare ?

Contents

ट्विटर में वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है सिर्फ आप इसकी इमेज और वीडियो को शेयर कर सकते है जिसे रिट्वीट भी कहते है इससे आपके अकाउंट पर उस यूज़र्स की पोस्ट  यानि जो आपने इमेज और वीडियो रिट्वीट की है वो शो करती है

लेकिन  अगर आप ट्विटर के वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सेव करना चाहते है तो ऐसा भी करते है और इसके लिए आपकों थर्ड पार्टी अप्प और साइट का यूज़ करना होगा 

जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि जायदातर सेलिब्रिटी और फ़िल्म स्टार्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की तुलना में ट्विटर पर जाएदा एक्टिव रहते है,  और जायदातर ट्रेंडिंग न्यूज़ लोगो को ट्विटर पर ही शेयर की जाती है,

और कुछ लोगो के ट्वीट भी वायरल हो जाते है,  और बहुत सी सुबिधाये यूज़र्स को ट्विटर अप्प में मिल जाती है।

Twitter Video Download Kaise Karte Hai ? ( 2 method )

ट्विटर के वीडियो डाउनलोड करने के लिए  बहुत से अप्प्स और साइट्स इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनमेसे आपको एक अप्प और साइट के बारे में बताने वाला हु जिनका यूज़ करके आप twitter video download करने के साथ मे ट्विटर इमेज को भी डाउनलोड कर सकते है

और उन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ मे दूसरी सोशल मीडिया साइट या कही पर भी शेयर कर सकते है, सबसे पहले यहां पर में एक साइट के बारे में बताने वाला हु अगर कंप्यूटर यूज़र्स है तो इस मेथड को यूज़ कर सकते है।

  • सबसे पहले कंप्यूटर में ट्विटर की साइट ओपन करे, और जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है  उस वीडियो के नीचे share यानी रिट्वीट वाला ऑप्शन होगा उस ऑप्शन पर क्लिक करदे, retweet वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे copy link to tweet वाला ऑप्शन  पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद  DownloadTwitterVideo.com की साइट पर जाए इस साइट पर जाने के बाद यहां पर सर्च बॉक्स में आपने जो लिंक कॉपी की थी उसको पेस्ट करदे, फिर आपको वहां पे नीचे Download Mp4 वाला ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्टीन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद twitter video download होना स्टार्ट हो जाएगा, और डाउनलोड प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद वीडियो कंप्यूटर में सेव हो जाएगा जिसे कही पर भी शेयर कर सकते है।

Mobile Se Twitter Video Download Karne Ka Tarika 

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक अप्प को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम डाउनलोड ट्विटर वीडियो है  इस एप्प की खास बात ये है इसमे आपको के ट्विटर के साथ मे इंस्टाग्राम के वीडियो डाउनलोड करने की भी सुबिधा मिल जाती है, 

इस एप्प को अभी तक 5 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.7 है एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी कर सकते है।

tap on share icon and copy link option
  • फिर अपने मोबाइल में ट्विटर अप्प को ओपन करे और  जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसके  नीचे कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे share वाले आइकॉन पर क्लिक करदे, और फिर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे copy link वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
select language and right icon
  • इसके बाद  Twitter Video Download App को ओपन करे, इसमे आपसे भाषा सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा , इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी आदि भाषाएं यहां पर शो करेगी जिनमेसे अपनी पसंद की भाषा सेलेक्ट कर सकते है।
  • लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद इस एप्प में आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए इंस्ट्रुकेशन बताये जायेगे जिसमेसे आपको राइट आइकॉन पर क्लिक कर देना है या skip वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है
twitter video download kaise kare in hindi
  • फिर इसका होमपेज ओपन हो जाएगा जिसमे your link वाला ऑप्शन दिखेगा, यहां पर आपने जो वीडियो का लिंक कॉपी किया है वो पेस्ट करदे, उसके बाद ये अप्प आपसे स्टोरेज की परमिशन लेगा allow पर क्लीक करके परमिशन देदे और  डाउनलोड वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।

इस तरह आप आसानी से Twitter Video Download कर सकते है।

Conclusion –

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई सारे वीडियो ऐसे होते है जिन्हें बार बार देखने का मन करता है इसलिए लगभग सभी लोग उन लोकप्रिये वीडियो को अपने डिवाइस में सेव करना चाहते है

और इसके लिए बहुत से तरीको का यूज़ करते है लेकिन यहां पर मैंने आपको बहुत ही सरल तरीका बताया है और एक नही दो तरीको के बारे में बताया है जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

दोस्तो Twitter Video Download Kaise Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी  और पसन्द आयी तो इसे अपने  दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here