USB Debugging क्या है और कैसे Enable करे 2023

0
usb debugging kaise enable kare

एंड्राइड फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए या पासवर्ड को रिसेट करने के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर से अपने डिवाइस को कनेक्ट करना होता है, और USB के द्वारा ही दोनों डिवाइस को कनेक्ट करते है तो USB Debugging क्या है और इसे कैसे चालू करे, इसकी जानकारी होनी चाहिए, बहुत से लोग फ़ोन को कंप्यूटर से कनेक्ट तो करते है लेकिन इससे उस कंप्यूटर को मोबाइल की फुल एक्सेस नही मिलती है,

इसलिए USB Debugging Mode का यूज़ करके फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद कंप्यूटर से मोबाइल को Full Accessकर सकते है, डाटा ट्रांसफर, फाइल्स डिलीट, सिस्टम अपडेट आदि बहुत से काम कर सकते है, अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए, या सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए भी इस मोड को इनेबल करना होता है।

USB Debugging क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

USB Debugging एक मोबाइल के डेवलपर ऑप्शन में मिलने वाली सेटिंग है, जिसका अधिकतर उपयोग डेवलपर द्वारा ही किया जाता है, इसका उपयोग करके System Update, Software Install, App Install & Remove आदि कई सारे काम कर सकते है।

USB Debugging का उपयोग कंप्यूटर से एंड्राइड मोबाइल में डाटा ट्रांसफर , कमांड , डाटा रीड आदि कामो में कर सकते है, वैसे तो पिक्चर शेयरिंग और इंटरनेट का उपयोग WiFi को कनेक्ट करके भी किया जा सकता है, और WiFi के द्वारा भी Data Transfer कर सकते है, लेकिन इस Mode को Enable करने से Advanced Option मिल जाते है,

इससे आप Phone में App या Software Bug को फाइंड कर सकते है, जायदातर ऐप्प डेवलपर अपनी किसी भी ऐप्प की टेस्टिंग करने के लिए फ़ोन में Debugging Mode का उपयोग करते है, क्योकि इससे App Testing करने के लिए बार बार ऐप्प को फ़ोन में इनस्टॉल नही करना होता है, इस ऑप्शन से डाटा ट्रांसफर करना भी आसान हो जाता है, यह ऑप्शन अधिकतर फोन में होता है और एंड्राइड फ़ोन का हिडन फ़ीचर्स है।

USB Debugging को Enable कैसे करे

जैसा कि मैने बताया कि जायदातर फोन में Usb Debugging फीचर मिल जाता है, और इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फोन में Developer Option को Activate करना होता है, तभी इस फीचर को इनेबल कर सकते है। ।

  • मोबाइल सेटिंग के जाने के बाद About Phone या About Device पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगें, जिनमेसे Version पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ पर Build Number वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर आपको 5 Time क्लिक करना है।
  • जब आप इस Build Number पर क्लिक कर लेंगे तो इसके बाद आपसे लॉक स्क्रीन का पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा।
  • लॉक स्क्रीन का पासवर्ड एंटर करने के बाद You Are Now in Developer Mode लिखा दिखेगा, जिसका मतलब है कि आपके फोन में डेवलपर ऑप्शन इनेबल हो चुका है, और इसे सेटिंग से एक्सेस कर सकते है।

USB Debugging Mode कैसे Activate करे

Developer Option को Enable करने के बाद यह ऑप्शन सेटिंग में दिखने लगता है, और मोबाइल सेटिंग से USB Debugging Mode को On कर सकते है।

  • अपने Phone में Additonal Settings को ओपन करे।

Note- अगर आपको Additional Settings वाला ऑप्शन नही दिख रहा है तो आप सर्च में Additonal लिखकर सर्च कर सकते है, इसके बाद यह सेटिंग दिखने लगती है।

  • अभी एडिशनल सेटिंग में Developer Option पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे और नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Debugging में USB Debugging नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Enable करदे।

USB Debugging कैसे बंद करे

  • इस फीचर को यूज़ किये भी डाटा ट्रांसफर, शेयरिंग कर सकते है, यानि कि आप अगर फोन से कोई फ़ाइल कंप्यूटर या दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करना होता है, तो Wi-Fi और Bluetooth का उपयोग करके फ़ाइल शेयरिंग की जा सकती है, इसलिए आप USB Debugging Mode का यूज़ नही करते है तो इसे Disable भी कर सकते है।
  1. अपने डिवाइस की Addtional Settings में जाने के बाद Developer ऑप्शन पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद यहां पर नीचे स्क्रॉल करने पर USB Debugging पर क्लिक करके इसे disable करदे।
  3. इसी तरह अगर आप Developer Option को Off करना चाहते है तो यहाँ पर Developer के आगे वाली आइकॉन पर क्लिक करके इसे डिसेबल करदे।
  4. जब आप इस ऑप्शन को डिसेबल कर देंगें तो इसके सारे ऑप्शन भी ऑफ हो जाएंगे, इन ऑप्शन को ऑन करने के लिए आपको डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करना होगा।

USB Debugging Mode के फायदे –

  1. कंप्यूटर से मोबाइल को कनेक्ट करने के बाद कुछ Advanced Option मिल जाते है।
  2. इसका उपयोग कंप्यूटर से मोबाइल में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने में भी कर सकते है।
  3. App Testing करने और Software Bug Find करने के लिए भी Debugging ऑप्शन का उपयोग किया जाता है।
  4. Computer से Phone Root करने के लिए इस सेटिंग को इनेबल करना होता है।

FAQs –

1.Android Phone में USB Debugging क्या है ?

एंड्राइड डिवाइस को कंप्यूटर से यूएसबी केबल के द्वारा Connect करने पर Advanced Option को इनेबल करने के लियव USB debugging का उपयोग किया जाता है, इस फीचर से आप Computer से मोबाइल में कई सारे बदलाव कर सकते है, इससे Phone Root, Apps Remove, Patrern Reset आदि काम कर सकते है।

2.USB Debugging को ऑन करे या नही ?

अगर आप कोई ऐप्प डेवलपर है और Android Studio & SDK Tool का यूज़ करते है तो आपको फोन में Debugging को On करना होता है, और अगर आपको फोन से सिर्फ Photo, Video, Document को Transfer करना है, या Screen Casting करनी है तो बिना इस फीचर को ऑन किये भी यह सारे काम कर सकते है, और मोबाइल से कंप्यूटर में यूएसबी के द्वारा इंटरनेट चलाने के लिए भी इसको On करना जरुरी नहीं है, और यह फीचर मोबाइल और कंप्यूटर जब यूएसबी के द्वारा कनेक्ट होते है तभी काम करता है।

दोस्तो USB Debugging क्या है और कैसे Enable करे इसके बारे में पूरी जानकारी बताई है, इस एंड्राइड फीचर की जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है, इस पोस्ट को फेसबुक पर भी साझा कर सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here