VFly App क्या है ? इससे Magical Photo & Video कैसे बनाये

0
vfly app kya hai isse magic photo or video kaise banaye


दोस्तो Vfly App क्या है, magical photo और magic video कैसे बनाते है ये आप इस पोस्ट में जानेगे। अगर आप इन्टरनेट यूजर है और सोशल मीडिया का यूज़ करते है तो आपको भी whatsapp, facebook और इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे video और photo देखने को मिलते होंगे जो magic effects वाले होते है बहुत से लोग सोचते है कि क्या हम अपनी photo को magic effect वाली बना सकते है जिससे वो देखने मे बहुत आकर्षक लगे तो

हाँ आप ऐसा कर सकते है और आप अपनी photo ही नही बल्कि अपनी photos से अपने magic video भी बना सकते है। vfly एक status maker एप्प है जिसका उपयोग करके आप अपनी photo में magic effects जोड़ सकते है बैकग्राउंड को एडिट कर सकते है,

और यहां पर आपको बहुत सी photo templates जैसे good morning wishes, good night wishes, and all other festival wishes whatsapp status के लिए मिलते है। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी photo में मैजिकल इफेक्ट्स जोड़ सकते है। यहां पर आपको बहुत सारे background मिलते है जहां पर अपनी जितनी चाहे उतनी photo add कर सकते है।

VFly App क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Vfly app एक whatsapp status maker और best video editing app भी है इसमे आपको लगभग हर तरह तरह के magical background मिलते है जिनमे आप अपने photo को जोड़कर उसे magical बना सकते है। वैसे तो status video बनाने के लिए और भी बहुत सारे एप्प्स इंटरनेट पर available है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम apps ऐसे है जो सही से काम करते है vfly app एक बहुत ही कमाल का एप्प है

जिसमे आप photo के background को भी एडिट कर सकते है और इसमें अपनी photo से status video बनाकर उन्हें share भी कर सकते है। जिनपर कोई भी पर्सन लाइक और कमेंट भी कर सकता है

और आप यहां पर किसी भी video को डाउनलोड भी कर सकते है। vfly app में आपको magic cut, love, name, birthday, magic, god, greeting, mv, funny ये सारे magic effects केटेगरी मिलते है और आप जिस भी ऑप्शन को चूज़ करते है वहा पर आपको उस cateogry से रिलेटेड सभी effects मिलते है

जिनमे आप अपनी image को लगा सकते है और उसको भी जादुई बना सकते है। इंटरनेट पर बहुत से लोग अपनी फोटो को जादुई कैसे बनाये ऐसा लिखकर सर्च करते रहते है तो आप भी अगर ऐसे ही किसी app को सर्च कर रहे थे जिससे आपकी photo जादुई बन जाये

तो इसमें vfly app आपकी help कर सकता है इससे आप अपनी picture को नही बल्कि pictures से जादुई video भी बना सकते है। इसमे आपको अपनी photo को जादुई बनाने के लिये बहुत सारे effects और auto cut वाला फीचर भी मिलता है

जिसका इस्तेमाल करके आप अपने photo के background को remove कर सकते है। आपमेसे बहुत से लोगो ने ऐसे बहुत सारे video देखे होंगे जो photo से बनाये जाते है लेकिन magical होते है उन जैसे जायदातर video आप इससे बना सकते है।

और इसमें rich photo टेम्पलेट्स जैसे good morning wishes, good night wishes and all other festival wishes for whatsapp status, latest love quotes, motivational quotes, whatsapp status, diwali wishes, chrismas and new year wishesज़ holi wishes आदि भी मिलते है

Magical Photo & Video बनाने वाला एप्प डाउनलोड करे – VFly App

  • Vfly app का use करने के लिए यानी इससे magic photo और video बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसका एप्प डाउनलोड करना होगा। इसे आप playstore से डाउनलोड कर सकते है । vfly app को अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.2 है।
  • Vfly App को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे। फिर इस एप्प के होम पर आपको बहुत सारे magic effects show होंगे जो कि trend में है यानी कि सबसे जाएदा जिनका उपयोग किया जा रहा है इनमेसे आपको जो भी effect अच्छा लगे उसपर क्लिक करदे।
  • फिर वो effect पूरा show होगा और उसके नीचे star making वाला एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करदे।
  • आप जैसे ही star making पर क्लिक करेगे आपको वहां पर नीचे select a picture और replace music ये 2 ऑप्शन शो होंगे select आ picture पर क्लिक करके आप अपने की जिस भी picture को उस effect के साथ मे जोड़ना चाहते है
  • वो picture आपको अपने mobile gallery से सेलेक्ट करना है और replace a music पर क्लिक करके आप जो भी सांग अपनी picture और magic effects के साथ मे जोड़ना चाहते है वो song choose कर सकते है और फिर इन दोनों ऑप्शन को सही से यूज़ करने के बाद make वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इस तरह आपकी photo से magic video बन जाएगा और ये आपकी mobile गैलरी में भी सेव हो जाएगा और आप चाहे तो इसे live wallpaper भी बना सकते है और ऐसे पोस्ट भी कर सकते है । post करने के बाद आपके video को ओर भी बहुत से लोग देख पाएंगे

और उसपर लाइक और कमेंट भी कर सकते है। और यहां पर आपको whatsapp, messenger, instagram आदि सोशल एप्प्स के आइकॉन शो होंगे जिनपर क्लिक करके आप अपने इस स्टेटस video को अपने दोस्तों के साथ मे share भी कर सकते है।

VFly App को कैसे यूज़ करे ? VFly App फ़ीचर्स –

Vfly एप्प में status बनाने के अलावा और भी बहुत सारे फ़ीचर मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने status को भी जाएदा अच्छा एयर आकर्षक बना सकते है।

1. Auto Cut Out

इसमे जैसा कि मैंने बताया कि आप किसी भी image को cut करके उसके background को अलग कर सकते है और इसमें आपको मैन्युअली अपनी image cut नही करनी होती है वो automatically हो जाती है

2.Make WhatsApp Status Video

Vfly का उपयोग करके आप whatsapp status video बना सकते है वैसे तो इसके बारे में मैंने अपनी एक पोस्ट में बताया ही है लेकिन उस पोस्ट में मैंने आपको अलग एप्प के बारे में बताया है लेकिन आप इस एप्प का उपयोग करके भी whatsapp status के लिये video बना सकते है और उन्हें अपने status में अपलोड कर सकते है और friends के साथ मे share भी कर सकते है।

3. Good Morning & Good Night Wishes, Love & Motivational Quotes

Vfly में आपको गुड मोर्मिंग, गुड नाईट शुभकामनाएं, लव और मोटिवेशनल quotes आदि से बहुत सारे video मिलते है जिन्हें आप अपने दोस्तो के साथ मे साझा भी कर सकते है और इनको डाउनलोड भी कर सकते है और इनपर लाइक और कमेंट करने का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है।

4.Magic Effect Video Maker

जैसा कि मैंने बताया कि vfly app का उपयोग करके आप magical video बना सकते है इसमें आपको edior मिलता है जिससे आप अपने image को edit कर सकते है उसमें दूसरा background जोड़ सकते है और उसके पहले वाले बैकग्राउंड को हटा भी सकते है और भी बहुत से फीचर इसमे आपको मिल जाते है।।

5. Create Own Video

इसमे आप अपने video भी रिकॉर्ड कर सकते है यानी कि आप अपने funny video कल रिकॉर्ड कर सकते है और उसमे magic effect का उपयोग करके उसे और जाएदा अच्छा बना सकते है।

Photo से Magical Video कैसे बनाये ?

  • Vfly App का यूज़ करके अगर आप अपनी photo को magical videos में बदलना चाहते है तो आसानी से ऐसा कर सकते है। सबसे पहले आपको vfly app को ओपन करना है फिर आपको यहां पर magic video वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर बहुत सारे बैकग्राउंड दिखेगे इनमेसे जो भी बैकग्राउंड आपको अच्छा लग रहा है उसपर क्लिक करके आप उसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर वो magical background आपको full स्क्रीन में देखने लगेगा और उसके left साइड में share और collection वाले ऑप्शन होंगे अगर आप उस background पर बने सारे videos को देखना चाहते है तो collection पर क्लिक करके देख सकते है और फिर आपको make option पर क्लिक कर देना है।
  • फिर थोड़ी देर लोडिंग चलने लगेगी और फिर आप अपने mobile गैलरी में पहुंच जाएंगे यहां से आपको अपनी उस photo को select करना है
  • जिसे आप उस effects के साथ मे जोड़ना चाहते है और वो image portrait format में होनी चाहिए वैसे तो सभी images ही portrait format में ही होती है बहुत ही कम image होती है जो landscape format में होते हों।
  • फिर वो image effect के साथ मे show होने लगेगी और यहां पर आपको और भी बहुत सारे एडिटिंग ऑप्शन show होंगे जैसे autocut, music, add photo, और नीचे भी कुछ फ़िल्टर्स और effect show होंगे।
  • Autocut ऑप्शन से आप अपने photo के background को automatically remove कर सकते है।
  • Music ऑप्शन से अगर अपने इस photo से बने magical video में कोई गाना या सांग जोड़ना चाहते है तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते है।।
  • Add photo – अगर आपको अपने इस video में और pictures को जोड़ना है या add करना है तो इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है।।
  • और यहां पर नीचे आपको mix, cutout, mask, effect, sticker etc ऑप्शन show होंगे जिनमें आपको बहुत सारे फ़िल्टर और effect मिलेंगे इनपर क्लिक करके आप इन्हें use कर सकते है और जो भी फिल्टर आपको अच्छा लगे उसे इस्तेमाल कर सकते है।
  • दोस्तो जब आप इन सभी ऑप्शन का उपयोग करलेंगे और फिर आपका photo से बना video तैयार हो जाये फिर आपको next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Next पर क्लिक करने के वाद लोडिंग चलने लगेगी और लोडिंग कॉम्प्लेट होने के बाद आपका magical video आपके फ़ोन gallery में save हो जाएगा जिसे आप अपने friends के साथ में facebook, whatsapp, instagram पर शेयर भी कर सकते है इसको live wallpaper बनाने और पोस्ट करने का ऑप्शन भी आपको यहां पर मिलेगा।

Magical Photo कैसे बनाये ?

  • Vfly app को open करने के बाद यानी होमपेज पर ही आपको magic photo वाला एक ऑप्शन show होगा उसपर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपको portrait image add करने में लिए कहा जायेगा जिसके लिए आप add a portrait पर क्लिक image add कर सकते है। add ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुंच जाएंगे यहां से आपको अपनी उस तस्वीर को select करना है जिसे आप जादुई बनाना चाहते है फिर उसको कितना crop करना चाहते है वो सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपकी photo editor में अलग background में show होने लगेगी और यहां पर आपको autocut वाला ऑप्शन भी show होगा अगर आपकी picture सही से cut नही हूई है तो इस ऑप्शन का उपयोग करके आप उसे सही से cut कर सकते है।
  • फिर Bg ऑप्शन जो कि background का short form है यहा पर आपको बहुत सारे magical effects और name art, nature, travel, romantic, india, luxury, valentine day, cosmic, color आदि ऑप्शन भी show होंगे जिनमे भी तरह तरह के effects होंगे इन सब पर एक एक करके क्लिक करके आप देख सकते हसि जो भी effect आपकी photo के साथ में सही show हो रहा है और उसमें आपकी photo magical लग रही है वो choose कर सकते है।
  • फिर यहां पर स्टिकर वाला ऑप्शन भी मिलेगा जिसका उपयोग करके आप अपनी photo में flowers, heart, valantine day, holi, glasses, hairstyle , emoji आदि स्टीकर को भी जोड़ सकते है।
  • Text ऑप्शन का इस्तेमाल करके अगर आपको photo पर कुछ लिखना है तो इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है इससे आप अलग अलग फॉन्ट में अपनी image पर कुछ भी लिख सकते है।
  • इन सभी ऑप्शन कस उपयोग करने के बाद जब आपकी photo magical बन जाये तब उसको save करने के लिए next ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
  • Now थोड़ी देर लोडिंग चलेगी और फिर आपकी magical photo आपकी फ़ोन की गैलरी में सेव हो जाएगी जिसे आप पोस्ट भी कर सकते है।

इस तरह आप vfly app का उपयोग करके जादुई photo बना सकते है।

दोस्तो VFly app क्या है और कैसे use करे, जादुई फोटो और वीडियो बनाने वाले एप्प के बारे में जानकारी वाली ये पोस्ट आपको अगर अच्छी लगी और आपके लिए उपयोगी रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी और भी इन्टरनेट से related पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here