अपना VIP Number कैसे बनाये ? Permanent VIP Mobile Number ख़रीदे

0
vip number kaise banaye vip sim card ke bare me jane

Vip number कैसे बनाये, vip sim Number क्या है और कैसे बनाया जाता है इसी के बारे में बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है मैं इसी के बारे में इस पोस्ट में बताने वाला हु लेकिन क्या आप जानते है vip number क्या होता है और इससे क्या फायदा है तो में आपको बताना चाहूंगा कि vip sim number एक ऐसा नंबर होता है जो सबसे अलग होता है

और उसे याद करना भी सरल होता है। मतलब उसमे ऐसे संख्या होते है जिन्हें आप आसानी से याद रख सकते है। इसलिए बहुत से लोग vip sim card लेना चाहते है जिसमे उन्हें बहुत ही सरल number प्राप्त हो और जो जब वो किसी के साथ उसे share करे

तो उस व्यक्ति को भी वो आसानी से याद हो जाए लेकिन क्या सच मे ऐसा कोई से vip sim रहता है तो में आपको बताना चाहूंगा कि vip sim तो नही रहता क्योकि सभी टेलीकॉम सभी यूजर के लिए एक ही तरह के सिम कार्ड प्रदान करते है लेकिन आप चाहे तो telecom company जैसे vodafone, BSNL से Vip Number ले सकते है

और ये बहुत ही सरल तरीका है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा अधिक चार्ज देना होता है। fancy mobile number का मतलब भी vip number से ही रहता है इसमे आप अपनी पसंद का नंबर चुन सकते है

वैसे तो ये बात पूरी तरह सच है कि आपको अपने मोबाइल का यूज़ करते समय अपने या अपने किसी भी दोस्त के नंबर को याद रखने की आवश्कता नही होती है क्योकि मोबाइल में बहुत सारे फीचर है और इसमे हमे contacts वाला ऑप्शन मिलता है जहाँ पर अपने सभी दोस्तों या रिसरेदारो और किसी के भी contact को save कर सकते है

लेकिन जैसा कि आप जानते ही होंगे कि कोई भी आपसे किसी भी काम के लिए जैसे examination form fill करने के लिए, job form fill करते समय, बैंक में एकाउंट खोलते समय आदि के लिए कभी भी आपसे आपका number पूछ सकता है

और अगर आपको वो याद नही है तो आप बार बार अपने मोबाइल की contact list चेक करेगे और फिर दुबारा से चेक करेगे की आपने सही number तो दिया है इसमे बहुत समय लगेगा।

इसलिए बहुत से लोग चाहते है कि उनके पास ऐसा नंबर हो जो याद रखने में बहुत सरल हो एयर जब वो आपको याद हो जाएगा तो आप आसानी से उसे किसी को भी बता सकते है इसलिए बहुत से telecom sim provider जैसे bsnl Vodafone आपको अपनी पसंद का नंबर प्रदान करते है लेकिन इसके लिए आपको normal sim से थोड़ा अधिक चार्ज देना होता है क्योकि ये vip sim number रहता है।

Vip Number क्या होता है? VIP Sim Card लेने के लिए कितना पैसा लगता है

Contents

Vip Number जिसे प्रीमियम नंबर भी कहते है इसे याद रखना बहुत सरल होता है कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से इसे याद रख सकता है vip number में कुछ अंक एक जैसे होते है और sequential form और combination letter में होते है जिससे वो एक बार मे ही याद हो जाते है। यानी आपका नंबर अगर आप अपने दोस्त या किसी को बताते है

तो आपके दोस्त या जिसे आपने व्व बताया है उसे भी आसानी से एक बार सुनकर ही याद हो जाता है। Vip Number के बहुत से नाम है इसे fancy, premium आदि नाम से भी जानते है अगर आपको अभी भी vip number के बारे में नही समझ आया तो में आपको एक उदाहरण के द्वारा बताता हूं

उदहारण के लिए जैसे आपका नंबर 92 या 91 से स्टार्ट हो हो रहा है और उसके बाद के सारे अंक se quential form में है या एक जैसे है जैसे अगर वो 12, 13, 14 ऐसे है या 1200, 1400 ऐसे में या, 1111, 2222 इनमेसे किसी भी तरह से हो तो आपका number vip होगा क्योंकि उसे आसानी से याद रखा जा सकता है इसके अतिरिक्त जिसमे एक ही अंक जैसे 4, 5 , 6, 8 बार बार आता है तो वो भी vip number ही माना जाता है।

लेकिन अभी आप मेसे बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि vip number कैसे खरीदे और इसको खरीदने के लिए कितने पैसे देने होते है तो जैसा कि मैंने बताया कि vip sim को buy करने के लिए आपको normal sim से अधिक चार्ज देना होता है।। जिसकी फीस 1000 rs से 5000 तक हो सकती है ये आपका vip number कैसा है उसपर निर्भर करता है

यानी अगर आप बहुत ही सरल है तो इसके लिए आपको जायेदा पैसे देने होते है। vodafone और bsnl से Fancy number लेने के बारे में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा। vip mobile number जो simple and customizable होते है ये बहुत ही उपयोगी होते है और जायदातर व्यवसाय में उपयोग किये जाते है। क्योकि मुख्य रूप से व्यवसाय के लिए ये फोन नंबर याद रखने में आसान होते हैं, ताकि ग्राहक जरूरत के समय उन्हें कॉल कर सकें ।

अपने Mobile Number को Vip Number कैसे बनाये ? तरीका हिंदी में

अगर आप अपने किसी भी साधारण नंबर को vip number में बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने सिम के नंबर को उसमे पोर्ट करना होगा और उससे पहले आपको किसी vip number को खरीदना होगा लेकिन आप फ्री में अपने मोबाइल नंबर को vip number में बदलना चाहते है तो इसके लिए यहां पर में आपको फ्री वाला तरीका भी बताऊंगा लेकिन इससे आपका पहले वाला नंबर तो नही बदलेगा

लेकिन आपको एक vip number जरूर मिल जाएगा। अगर आप कोई भी sim जैसे jio, idea, vodafone, airtel, bsnl आदि का use करते है तो आपने देखा होगा कि वहां पर आपको सिर्फ कुछ ही मोबाइल नंबर choose करने को मिलते है और जो याद रखने में भी कठिन होते है अगर आपका सिम कार्ड खो जाता है

और नई सिम कार्ड को खरीदने पर फिर आपको दुबारा से अपने उस नए number को याद करना होता है और उसे याद रखना सरल नही होता है। इसलिए बहुत से लोग सोचते है कि ऐसा कोई तरीका है जिससे हमें बहुत ही सरल अंक वाला मोबाइल नंबर मिल जाये जिसमे combination letter हो तो ऐसा संभव है

और इसके लिए यहां पर में आपको 1 या 2 बल्कि 3 इसे तरीको के बारे बताने वाला हु जिनमेसे कीसी भी मेथड का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल नंबर को vip number बना सकते है इननेसेमे 2 तरीक़े पैड है और 3rd वाला मेथड फ्री है।

Vip Number कैसे बनाते है ? खुदका Vip Phone Number बनाने का तरीका

अगर आप बिना vip sim कार्ड खरीदे vip number या fancy number प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सी साइट है जहां से आप प्रीमियम नंबर खरीद सकते है लेकिन जैसा कि मैंने बताया कि इनका मूल्य 1000 रुपए स शुरू होता है और 5000 से 10000 तक रहता है ऐसा नही है कि इनका अधिकतम मूल्य 1000 रुपए ही हो उससे जाएदा भी हो सकता है ये आपके vip number पर निर्भर करता है

अगर वो वो बहुत ही जाएदा simple और Customizable है तो उसका मूल्य भी बहुत अधिक होगा लेकिन अभी बहुत से लोगो के मन मे सवाल होगा vip number कहा से खरीदे तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि internet पर वैसे तो बहुत सी साइट vip number प्रदान करती है लेकिन कुछ ही साइट ऐसी है जो भरोसेमंद और लोकप्रिय है।

और आप अगर आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से vip number लेना चाहते है और टेलीकॉम ऑपरेटर अगर ऐसे fancy numbers provide कर रहा है तो आप वहां से इन्ही से ले क्योकि इससे वो आपको कम मूल्य पर तो मिलेगा ही और इसके लिए आपको अपने सिम कार्ड को पोर्ट भी नही कराना होगा।

Permanent Vip Mobile Number कैसे ख़रीदे ?

  • Vip Number खरीदने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है उनमेसे ही कुछ वेबसाइट के बारे में आपको बताने वाला हु
  1. Vipnumbershop.com
  2. Numberwale.com
  • इन वेबसाइट से पर आपको zeros, 786, double triple, 13 special , special character, semi mirror, repeating आदि सभी केटेगरी के fancy number मिल जाते है जिनका मूल्य 1500 रुपए से शरू होता है इंनमेसे जो भी आपको पसंद है उसे खरीद सकते है
  • और फिर खरीदने के बाद अपने किंस भी सिम को उसपर पोर्ट भी कर सकते है। अगर आपको इन fancy number को खरीदने से पहले इनके बारे में और कुछ जानकारी पता करना है
  • यानी कि आपको ये कन्फर्म करना है कि आपका vip number कैसे मिलेगा तो इन साइट पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया है जहां से आप इनको कॉल करके अपने सभी सवाल पूछ सकते है और चैट करके भी अपने सवाल को पूछा जा सकता है।।

Vodafone Vip Number कैसे बनाये ? और खरीदे

Vodafone telcome company आपको fancy & premium number provide करती है मतलव की आप अपनी पसंद का अपनी birth date, car plate आदि से मिलता जुलता नंबर ले सकते है। और अगर कोई नंबर आपके लिए lucky है तो वो भी यहां से ले सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको vodafone की प्रीमियम नंबर को buy करने के लिए इसकी साइट पर जाना होगा जहां पर यहां से जा सकते है
  • फिर आपको यहां पर your full name में अपना पूरा नाम डालना है, your mobile नंबर में आपको अपना कोई भी नंबर डालना है और city में वो अपनी city select करनी है और इन सभी ऑप्शन को fill करने के बाद next step पर क्लिक करदे। जैसे ही आप अपना mobile number enter करेगे ऊसर upgrade तो postpaid लिखा दिखेगा जिसका मतलब है कि वो prepaid से postpaid में port हो जाएगा
  • Next step पर क्लिक करने के बाद आपको 399 और 499 वाले 1 month वाले plan दिखेगे जिनमेसे आप किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर सकते है और फिर आपको अपनी कुछ personal detail जैसे email id और pin code enter करना है और फिर confirm पर क्लिक करदे ।
  • फिर आपको यहां पर i want में 3 option दिखेगे Buy A New Connection, upgrade to postpaid और post my number ( MNP) जिनमेसे आपको 1st वाले ऑप्शन Buy A New Connection वाले ऑप्शन को select करना है। यहां पर आपको select a number वाला ऑप्शन दिखेगा और यहां पर free और premium 2 ऑप्शन दिखेगे आपको premium वाले ऑप्शन दिखेगे।
  • फिर यहाँ पर कुछ vip number दिखेगे और उनके आगे उनका मूल्य लिखा होगा जिनमेसे आपको जो भी अच्छा लगे उसपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • और फिर premium नंबर select करने के बाद आपको अपनी कुछ डिटेल जैसे addres, city, landmark आदि ऑप्शन को fill करना है और pay now पर क्लिक कर देना है। और फिर अपने debit card, credit card, upi आदि किसी भी मेथड से payment कर देना है।

इस कुछ ही दिन में आपको अपना vip number वाला sim कार्ड मिल जाएगा यानी कि आपके घर पर वो सिम कार्ड डिलीवर हो जाएगा।

BSNL Vip Number कैसे बनाये ? और खरीदे

BSNL telecom कंपनी से भी vip number को खरीद सकते है यहां पर आपको बहुत से fancy numbers मिल जाते है जिनका मूल्य 1000 रुपए से 3000 रुपए तक रहता है अगर आप भी अपने sim को bsnl vip mobile number बनाना चाहते है तो इसके लिये नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर यहां पर आपको इसपर अपनी अपनी ईमेल आई डी से इसमे registration करना होगा। registration करने समय आपसे आपकी कुछ जानकारी जैसे नाम, ईमेल आई डी, और मोबाइल नंबर आदि पूछा जाएगा और फिर आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है। फिर आपको यहां पर बहुत सारे vip number की लिस्ट दिखेगी।
  • यहां पर आपको 12, 21,03, 00 आदि ऐसे नंबर की सीरीज दिखेगी जो याद रखने में बहुत सरल होंगे क्योकि इनमे एक ही अंक बार बार repeat हो रहा होगा इनमेसे किसी भी नंबर को select कर सकते है और फिर जब आप अपना vip number choose कर लेगे
  • तब आपको अपना 10 अंक का कोई भी phone नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा जिसे आप इस number के साथ मे पोर्ट करना चाहते है फिर आपने जो नंबर enter किया उसपर उसपर pin आएगा वो pin enter करने के बाद आपको payment करने के लिए कहा जायेगा।
  • फिर जब आप पेमेंट कर देंगे तब आपने जो fancy number चुना है वो आपके नंबर पर रजिस्टर हो जाएगा।इसके बाद आपसे कुछ डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने के लिए कहा जायेगा जो आपको bsnl center जाकर कराने होंगे फिर जब आप डॉक्यूमेंट वेरीफाई करा लेंगे तब आपका bsnl vip number चालू हो जाएगा।

फ्री में अपना Vip Number कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप जाने

अगर आपको ये दोनों पैड मेथड का उपयोग नही करना है और free vip number बनाना चाहते है तो आसानी से ऐसा कर सकते है में आपको ऐसे अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप अपने साधारण mobile number को vip number बना सकते है वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे एप्प्स उपलब्ध है लेकिन कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में बताने वाला हु।

नंबर बदलकर कॉल करने वाला एप्प डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से call spoofer नाम का अप्प डाउनलोड करना होगा या इसे इंटरनेट से भी कर सकते है।
  • फिर call spoofer अप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे ये आपसे कुछ परमिशन लेगा तो allow पर क्लिक करके permission देदे फि आप इसके होमपेज में पहुँच जायेगे यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे ।
  • Caller id में आपको कोई भी नंबर लिख देना जो आप अपने दोस्त या जिसे कॉल कर रहे है उस व्यक्ति को दिखाना चाहते है यानी यहां पर आप 10 अंक का अपनी पसंद का कोई भी vip number enter कर सकते है ।।
  • To में आपको उस व्यक्ति का नंबर डालना है जिसे आप कॉल करना चाहते है और फिर dial वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
  • Now उस व्यक्ति को कॉल लगना स्टार्ट हो जाएगा और उसे वही vip number दिखेगा जो आपने caller id में enter किया है।

इस तरह आप आसानी से अपने किसी भी नंबर को vip बना सकते है और अपने दोस्तों के साथ मे prank कर सकते है इस अप्प से voice change भी की जा सकती है मतलब की आप अपने दोस्त से अपनी आवाज बदलकर बात कर सकते है यानी आप लड़के है तो लड़कीं की आवाज में बात कर सकते है।

निष्कर्ष –

Vip mobile number कैसे बनाया जाता है, vip sim card कैसे खरीदे या कहा पर मिलेगा ये आपको पता चल ही गया होगा यहां पर मैंने आपको फ्री पेड दोनों ही तरीके बताए है जिनका इस्तेनाल करके vip number ले सकते है वैसे फ्री वाला जो तरीका है वो temporary वाला तरीका है लेकिन अगर आप permanent vip number खरीदना चाहते है जो मैने इसके बारे में भी 2 तरीक़े बताये है जिनका इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तो vip number कैसे खरीदे , अपना खुदका फ्री vip Mobile number कैसे ले फ्री में इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये इंटरनेट से संबंधित जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट ट्रिक्स के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here