Voice Typing कैसे करे ? Gboard Typing करने का तरीका (Without App)

0
voice typing kaise kare in hindi

स्मार्टफोन से यूज़र्स के कई तरह के काम को कर सकते है, पहले मोबाइल में Text Message को भेजने में लिए मैसेज को लिखना होता था, और अगर बड़ा मैसेज है तो मैसेज को टाइप करने में ही अधिक समय लग जाता था, लेकिन अभी आप मैसेज को बोलकर भी लिख सकते है, यानी की Voice Typing कर सकते है,

कभी कभी टेक्स्ट मैसेज बड़ा होने के कारण उसे टाइप करना भी थोड़ा कठिन होता है, और इसमे समय भी अधिक लगता है, लेकिन अगर आप बोलकर किसी टेक्स्ट को टाइप करते है तो उसमे जाएदा समय नही लगेगा, इंटरनेट पर कई सारे Voice To Text Convertor App है, लेकिन उनमेसे कुछ एप्प ही सही काम करते है, वैसे तो आप English में Voice Typing कैसे करते है इसके बारे में जानते ही होंगे, लेकिन हिंदी में भी वॉइस टाइपिंग की जा सकती है, यानी की आप कोई टेक्स्ट हिंदी में बोलकर भी लिख सकते है।

Voice Typing Kaise Kare ?

Contents

अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp, Facebook आदि पर Text को लिखकर टाइप नही करना चाहते है तो बोलकर भी टेक्स्ट को टाइप कर सकते है, जब आप किसी Text को बोलकर टाइप करते है या बोलकर टेक्स्ट लिखते है तो उसे Voice Typing कहा जाता है, और जैसा कि मैंने बताया कि Speech To Text के लिए कई सारे एप्प्स उपलब्ध है
लेकिन बहुत से कीबोर्ड एप्प में भी वौइस् टाइपिंग वाला ऑप्शन मिल जाता है,

यानी कि आपको बोलकर लिखने के लिए किसी भी दूसरे एप्प का उपयोग नही करना होता है, बल्कि Mobile Keyboard से Voice Typing कर सकते है, इसके लिए G Board Keyboard का उपयोग कर सकते है, जायदातर मोबाइल में यह कीबोर्ड पहले से इनस्टॉल मिल जाता है, और अगर आपके मोबाइल में भी Gboard – Google Keyboard है तो इसी कीबोर्ड से Voice Typing कर सकते है,

और किसी भी टेक्स्ट को लिखने के कीबोर्ड का उपयोग करते है, इसलिए Notepad, या Chat Box में जब कोई मैसेज लिखते है तो वहां पर मोबाइल का कीबोर्ड दिखता है, जिससे कि आप कोई भी टेक्स्ट को टाइप कर सकते है, और इसी के साथ मे इसमे Voice Typing वाला आइकॉन भी दिख जाता है, जिससे कि आप बोलकर भी टेक्स्ट लिख सकते है, इसका फायदा यह होता है कि आप बड़े मैसेज या कोई भी नोट्स को भी कम समय मे लिख सकते है और वौइस् टाइपिंग से Text Type करने में जितना समय लगता है उसी दुगना समय लिखकर टाइप करने में लगता है।

Voice Typing कैसे करते है ? मोबाइल में बोलकर टेक्स्ट लिखे लिखे

Voice को Text Format में बदलने के लिए Speech To Text Convertor होता है, लेकिन यहा पर आपको किसी भी Voice To Text Convertor के बारे में नही बताने वाला हु, बल्कि एक कीबोर्ड के बारे में बताने वाला हु, जिससे की आप Hindi Voice Typing कर सकते है, जायदातर लोग हिंदी भाषा मे भी अपने दोस्तों के साथ मे चैट करते है, और हिंदी भाषा मे कोई टेक्स्ट लिखते है,

तो आप अपने मोबाइल से हिंदी में भी लिख सकते है, वैसे तो कंप्यूटर में Voice Typing करने के लिए बहुत से ऑप्शन मिल जाते है, और Windows 10 में यूज़र्स को बोलकर भी किसी प्रोग्राम को ओपन कर सकते है, लेकिन जायदातर लोग कंप्यूटर से जाएदा फ़ोन का उपयोग करते है,

इसलिए यहां पर मोबाइल यूज़र्स के लिए Voice Typing करने का तरीका बताने वाला हु, इसके लिए आपको अपने फोन में G-board Google Keyboard को इनस्टॉल करना होगा, इससे आप Fast Typing कर सकते है और Emoji, Gifs आदि भी मिल जाते है, जिससे कि आप Text Message में इमोजी को भी ऐड कर सकते है, इमोजी को ऐड करने के बाद टेक्स्ट और भी ज्यादा अच्छा दिखने लगता है, और Gif भी सेंड कर सकते है।

Voice Typing कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gboard – Google Keybaoard App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है।
  • इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद आपको इसे अपने मोबाइल के Default keyboard में सेट करना होगा, इसके लिए Mobile की Setting में जाये, और Additional Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
mobile ka keyboard kaise change kare
  • इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Keyboard & Input Method वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आपको Current Keyboard नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद में यहां पर Gboard को सेलेक्ट करे।
tap on add language option in gboard
  • Gboard को सेलेक्ट करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारी भारतीय भाषाएं Hinglish, Hindi, Punjabi, Tamil, Telgu, marathi आदि दिखेगी, जिनमेसे अपनी पसंद की भाषा को Add कर सकते है, यहाँ पर Add language वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर कुछ भाषाएं दिखेगी, जिस भी भाषा में Voice Typing करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है यहाँ पर Hindi वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप हिंदी कीबोर्ड का कैसा फॉरमेट रखना चाहते है यह सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर Hindi, Handwriting आदि कीबोर्ड दिखेगे, जिनमेसे अपनी पसंद के किसी भी कीबोर्ड को सेट कर सकते है, और Done पर क्लिक करे, इसके बाद आपने सफलतापूर्वक हिंदी भाषा को कीबोर्ड में जोड़ दिया है।
voice typing karne ka tarika
  • फिर अपने मोबाइल में Text message या कोई Notepad को ओपन करे, वहां पर Gboard Keyboard दिखेगा जो कि English language में होगा, यहां पर English वाले बटन पर क्लिक होल्ड करने के बाद यहां पर कुछ यहां पर Hindi वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
voice typing kaise karte hai
  • इसके बाद आपका मोबाइल कीबोर्ड हिंदी भाषा मे दिखने लगेगा, यहां पर आपको Voice Typing करने के लिए Microphone वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, और ये Recording की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।

फिर Mic On हो जाएगा, और कुछ भी बोलकर लिख सकते है, यानी कि आप हिंदी में बोलकर भी लिख सकते है।

निष्कर्ष –

Voice Typing कैसे करे, Gboard App में Fast Tyipng करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसके अलावा इसमे Hangwriting Typing वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इसमे आप इमोजी को भी फाइंड कर सकते है, इसके अलावा कीबोर्ड का कलर बदल सकते है इसकी Theme को Change कर सकते है और अपनी Mobile Gallery की किसी फ़ोटो को भी Keyboard पर Set कर सकते है।

दोस्तो Voice Typing कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here