Vskit App क्या है ? Vskit को कैसे यूज़ करे और वीडियो कैसे बनाये

0
Vskit app kya hai aur kaise use kare

Vskit App Kya Hai In Hindi, जैसे जैसे मोबाइल और इंटरनेट का यूज़ बढ़ता जा रहा है वैसे ही मोबाइल एप्प की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है आज कल सभी प्रकार के काम अप्प्स के द्वारा किये जाते है किसी भी प्रकार के काम को करने जैसे रिचार्ज, शॉपिंग, डेटिंग आदि के लिए जायदातर लोग मोबाइल अप्प्स का ही इस्तेमाल करते है,

और इन अप्प्स के द्वारा लगभग सभी प्रकार के काम किये जा सकते है, आज कल इंटरनेट पर short video बनाने की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है लगभग सभी लोगो को शार्ट वीडियो बनाना और देखना अच्छा लगता है

अगर आपको भी शार्ट वीडियो देखना और रिकॉर्ड करना पसंद है और अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो के साथ में शेयर करना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे short video apps उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो के साथ मे शेयर कर सकते है और इस आर्टिकल में भी आपको एक बहुत ही कमाल के शार्ट वीडियो अप्प्स के बारे में बताने वाला हु जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा

क्योकि इसमे शार्ट वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम बहुत से फ़िल्टर और इफेक्ट्स को जोड़ा जा सकता है, और duet video वाला ऑप्शन भी इस एप्प में यूज़र्स को मिल जाता है वैसे तो इंटरनेट पर शार्ट वीडियो बनाने के लिए कई सारे अप्प्स उपलब्ध है लेकिन जायदातर अप्प्स ऐसे है

जो सही से काम नही करते है, और जो अप्प्स सही से काम करते है जैसे रोपोसो, मौज, जोश,रिज़्ज़ल,हिन्द, आदि उनके बारे में भी मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है जिसे आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर रीड कर सकते है

Vskit App Kya Hai ? What Is VSkit In Hindi

Contents

ये एक Short video Apps है जिसमे शार्ट वीडियो बनाये यानी रिकॉर्ड किये जा सकते है और इसमें शार्ट वीडियो देख भी सकते है और भी बहुत सारे फीचर है जो इस एप्प में मिल जाते है जैसे कि इसमे आप video record करते टाइम मैजिक स्टीकर का यूज़ कर सकते है,इसमे सेलेब्रिटी के साथ मे अपना वीडियो बना सकते है यानि डुएट कर सकते है

इससे आपके कंटेंट पर लाइक और कमेंट आने के जाएदा चांसेस रहते है और भी इसमे mini games, video sharing, comment आदि फीचर भी यूज़र्स को मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके अपने कंटेंट को और जाएदा अच्छा बनाया जा सकता है,

vskit app में वीडियो डाउनलोड करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, अगर आपको व्हाट्सएप्प स्टेटस पर फुल स्क्रीन मे video upload करना अच्छा लगता है तो इस अप्प में आपको बहुत सारे videos मिल जाते है जिन्हें अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में डाल सकते है और अपने दोस्तों के साथ मे भी शेयर कर सकते है,

इस एप्प की खास बात ये है कि इसमे आप वीडियो देखने और रिकॉर्ड करने के साथ मे गेम भी खेल सकते है, vskit app में बहुत सारे गेम्स मिनी गेम्स मिल जाते है जिन्हें आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे प्ले कर सकते है,

लगभग सभी लोगो के पास अपना अलग अलग टैलेंट होता है कोई अच्छा सिंग कर लेता है तो किसी को डांस करना अच्छा लगता है ऐसे ही अगर आपके अंदर भी कोई टैलेंट है जिसे दूसरे लोगो के साथ मे शेयर करना चाहते है तो इस अप्प का यूज़ करके ऐसा कर सकते है आप अपने टैलेंट को एक 15 सेकंड के शार्ट वीडियो में जाएदा से जाएदा लोगो को दिखा सकते है

अगर लोगो को आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वो उसे लाइक भी करते है और शेयर भी करते है इस तरह आप अपने टैलेन्ट से फेमस हो सकते है ये तरीका बिल्कुल फ्री है इसका यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

Vskit App Ko Download Kaise Kare ? In Hindi

इस अप्प को अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है एंड्राइड यूज़र्स vskit app को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या फिर इस एप्प को यहाँ से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Vskit App Ko Kaise Use Kare ?

इस अप्प्स में बिना अकाउंट बनाये भी वीडियो देख सकते है लेकिन अगर आपको अपने वीडियो रिकॉर्ड करने है या किसी के कंटेंट पर लाइक और कमेंट करना है तो इसके लिए इस एप्प में एकाउंट बनाना होता है vskit app में अकॉउंट बनाना भी बहुत आसान है कुछ स्टेप्स को फॉलो करके फेसबुक, गूगल अकाउंट, और फ़ोन नंबर से vskit app में एकाउंट बनाया जा सकता है, इस एप्प को यूज़ करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले vskit app को अपने फ़ोन में ओपन करे फिर यहां पर आपको होम वाले ऑप्शन में फुल स्क्रीन पर वीडियो शो होने लगेगा और दूसरी short video apps की तरह इस अप्प में भी स्क्रॉल करके नए video देख सकते है।
vskit app kaise kaam karta hai
  • और यहां पर यूज़र्स को tv icon मिलता है जिसपर क्लिक करके सभी प्रकार के वीडियो देख सकते है, सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करके किसी भी video को सर्च कर सकते है, नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अगर आपके कंटेंट पर कोई लाइक करता है या कमेंट करता है तो उसकी नोटिफिकेशन इस वाले ऑप्शन में मिल जाती है,
  • प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करके यूज़र्स अपनी प्रोफाइल देख सकते है, इस अप्प के ऊपर ही साइड में following और popular ये 2 ऑप्शन मिलते है following वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जिन लोगो को आपने फॉलो किया है उनके द्वारा बनाये गए वीडियो को देख सकते है और पॉपुलर वाले ऑप्शन में जो ट्रेंडिंग वीडियो है वो देखने को मिल जाते है।
short video apps in hindi
  • वीडियो के राइट साइड में लाइक आइकॉन, कमेंट आइकॉन, शेयर आइकॉन और duet वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इन ऑप्शन का यूज़ करके आप किसी के भी कंटेंट को लाइक, कमेंट, शेयर और उसके साथ मे duet video भी रिकॉर्ड कर सकते है अगर आपको किसी क्रिएटर के द्वारा बनाये गए वीडियो बहुत जाएदा अच्छे लगते है

तो उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करके उस क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते है,

Vskit Account Kaise Banaye ?

इस एप्प में अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है दूसरी अप्प्स की तरह इस एप्प में कुछ स्टेप्स को फॉलो करके सरलता से vskit app में account बनाया जा सकता है।

tap on profile icon
  • सबसे पहले आपको vskit app को ओपन करना है और फिर यहां पर आपको प्रोफाइल वाली आइकॉन पर क्लिक करना है फिर यहां पर आपको login वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर यहां पर sign up with phone number, email, facebook और गूगल जिस भी मेथड का इस्तेमाल करके vskit app में लॉगिन करना चाहते है तो उस मेथड को सेलेक्ट करे।
vskit app kya hai
  • अगर आप sign up with phone number वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो आपको phone number वाला ऑप्शन शो होगा ।
vskit app me account kaise banaye
  • कंट्री कोड में आपको अपना कंट्री कोड सेलेक्ट करना है जैसे इंडिया से है तो +91 ये कंट्री कोड में एंटर करे और यहाँ पर अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर करे नेक्स्ट पर क्लिक करदे।
enter verification code and next
  • फिर आपके नंबर पर एक verification code आएगा उस कोड को enter verification code वाले बॉक्स में डाले और वेरीफाई वाले next पर क्लिक करदे।

अभी आप सफलतापूर्वक vskit app में लॉगिन हो जायेगे।।

Vskit App Me Video Kaise Banaye ?

इस एप्प में video बनाना बहुत सरल है और बहुत से इफ़ेक्ट और फ़िल्टर के साथ मे vskit में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

tap on plus iocn
  • अपने मोबाइल में vskit app को ओपन करे फिर यहां पर आपको + वाला आइकॉन मिलेगा इसपर क्लिक करदे
vskit app me video kaise banaye
  • Plus वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यहां पर local album, photo video, duet और shooting video ऑप्शन दिखेगे अगर कुछ इफ़ेक्ट भी यहां शो हो होंगे, अगर आपने अपने मोबाइल गैलरी में पहले से कोई वीडियो रिकॉर्ड कर बना रखा है जिसे इस एप्प के अपलोड करना चाहते है तो local album पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है
  • और अगर फ़ोटो से वीडियो बनाना चाहते है तो photo video वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है, duet वाले ऑप्शन से आप अपने फ्रेंड या किसी के साथ मे भी भी duet video बना सकते है या रिकॉर्ड कर सकते है और vskit app से video record करना चाहते है तो इसके लिए shooting video वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Shooting video वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये अप्प आपसे कैमेरा, माइक्रोफोन और स्टोरेज की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके permission देदे
  • फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा जिससे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और उसमे फ़िल्टर और इफ़ेक्ट को भी जोड़ सकते है।

Conclusion –

Vskit app kya hai aur isme video kaise banaye इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये अप्प एक बहुत ही लोकप्रिय अप्प है जिसमे यूज़र्स को मनोरंजन, फनी, डायलॉग, डांस आदि से रेलटेड वीडियो मिल जाते है जिनमे से अपनी पसंद की वीडियो देख सकते है।

दोस्तो vskit app kya hai in hindi, vskit app ko download & Use kaise kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायेदमंद रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here