Web Page क्या है ? Difference Between Website Or WebPage

0
web page kya hai difference between website or webpage in hindi

Hii friends Web Page क्या होता है, Web Page कैसे बनाते है और ये वेबसाइट से किस तरह से अलग है ये आप इस आर्टिकल में जानेंगे, आपने इंटरनेट पर बहुत से वेब पेजेज देखे होंगे जो हटम्ल और कस्स फॉर्मेट में होते है, बहुत से यूजर है जिनको वेबसाइट के बारे में तो जानकारी होती है लेकिन उन्हें वेबपज के बारे में पता नहीं होता है ये वेबसाइट का ही एक हिस्सा रहता है लेकिन यहाँ पर आपको समझने की जरुरत है की वेबपज और वेबसाइट में डिफरेंस रहता है ।

Web Page क्या है ? वेब पेज क्या होता है

Contents

जिस तरह से प्रत्येक पेज मिलकर एक पुस्तक का निर्माण करता है उसी तरह webpage मिलकर एक वेबसाइट का निमार्ण करते है webpage एक ऐसा page होता है जो Html और css से मिलकर बना होता है और जिसे इंटरनेट के द्वारा access किया जा सकता है।

इंटरनेट पर जब हम कुछ लिखकर सर्च करते है तो वहां पर हमे बहुत सी sites दिखती है लेकिन अगर हम किसी information को सर्च करते है तो हमे जो साइट show होती है

उनमेसे बहुत सी साइट के webpage में हमारे द्वारा सर्च की गई जानकारी होती है। अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो web page एक website का ऐसा page होता है जिसमे उस वेबसाइट का डाटा होता है यह डाटा text, image, video आदि किसी भी format में हो सकता है।

web page को इंटरनेट पर web browser ( chrome, internet exploler, opera mini, mozila firefox ) के द्वारा एक्सेस कर सकते है ये एक तरह से वेबसाइट का हिस्सा ही होता है। लेकिन अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि क्या हम कंप्यूटर में जो page बनाते है वो web page नही होता

तो मैं आपको बताना चाहुंगा की हाँ वो एक तरह से web page तो रहता है लेकिन उसको आप सिर्फ अपने कंप्यूटर पर एक्सेस कर सकते है उसे किसी दूसरा व्यक्ति किसी दूसरे कंप्यूटर में एक्सेस नही कर सकता,

और इंटरनेट पर आप कोई page बनाते है तो भी वेबपेज ही होता है इन्हे electronic page भी कहते है यह world wide web का एक part होता है।

जो server पे store रहता है और इसे किसी भी देश के किसी भी कोने से इंटरनेट पर वेब ब्राउज़र के द्वारा access किया जा सकता है यानी कि देखा जा सकता है। web page को html document भी कहा जाता है क्योंकि ये जायदातर html ( HyperText Markup Language ) language में लिखा जाता है

Web page के 2 Types होते है –

1.Static Webpage

ऐसा web page जिसमे कोई भी changes यानी कि बदलाव नही किया जा सकता और जो हमेसा एक जैसा ही रहता है उसे static webpage कहते है इसे flat और stationary page भी कहते है इसे website में newpaper और magzine article की तरह भी बोल सकते है
क्योंकि newspaper में जो news रहती है उसे आप सिर्फ read कर सकते है

उसमें किसी भी प्रकार का कोई change यानी कि modification नही कर सकते है उसी तरह static webpage में ही users इनको सिर्फ पढ़ सकता है और इनमें किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नही कर सकता, ऐसे web page सिर्फ html language के द्वारा बनाये जाते है। और ये पूरी तरह से static होते है यानी कि इनमें कभी भी कोई भी chgange नही होता है।

Dynamic Webpage –

Dyanmic Webpage ऐसे वेबपेज होते है जिनमे बदलाव किया जा सकता है ये static webpage के एक दम विपरीत रहता है dynamic webpage में user के द्वारा modification यानी की changes किये जा सकते है किसी भी webpage को dynamic बनाने के लिए scripting languages का use किया जाता है।

अभी आप मेसे बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि कैसे पता चलेगा कि कोनसा webpage dynamic है और कोनसा नही तो आप आसानी से इसका पता लगा सकते है। उदहारण की लिए आपने news साइट देखी होगी जिसमें हर समय कोई न कोई बदलाव होते है

क्योकि न्यूज़ वालो को जो नई खबर है वो सबसे पहले दिखानी होती है इसलिए वो अपनी साइट के पेज में बदलाव करते रहते है और इस तरह हमे news site पे डेली कोई न कोई नया पेज और नई खबर show होती है तो आपने समझा कि जिस पेज में कोई न कोई बदलाव होता रहता है जैसे की जिस साइट पर क्रिकेट की न्यूज़ प्रोवाइड की जाती है

तो क्रिकेट में हर समय कोई न कोई मैच चलता रहता है और किसने कितने रन बनाए कितने विकेट हुए ये सभी real time में बताना रहता है और इसी तरह मौसम से संबंधित जानकारी भी डेली और हर समय बदलती रहती है

तो जो साइट हमे weather की जानकारी provide करती है उनको भी हमेसा अपनी साइट को अपडेट रखना होता है और ऐसे साइट के pages जो हर समय update होते रहते है यानी कि उनमें बदलाव होता रहता है dynamic webpages कहलाते है।

Web Page कैसे बनाये ?

आप web page के बारे में जान गए होंगे अभी आपको भी अपना web page बनाना है तो इसके लिए आपको थोड़ी बहुत programming language यानी कि coding आनी जरूरी है और फिर आप notepad के द्वारा कंप्यूटर में web page बना सकते है यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है वो की मैंने आपको बताया कि ये website का ही एक page होता है तो क्या इसे website के बिना भी बनाया जा सकता है

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप ऐसा कर सकते है और web design करने के लिए आप html, css, javascript आदि programming language का इस्तेमाल कर सकते है। web design के बारे में पूरी जानकारी में आपको अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा जिसके बारे में आपको step by step बताया जाएगा कि कैसे आप अपना web page बना सकते है।

Web Page और Website में अंतर ( Differance between WebPage or Website )

बहुत से internet user जिनको web page के बारे में जानकारी नही होती है जो web pages को website ही समझ लेते है लेकिन ये दोनों अलग अलग है। जिनको हम कुछ अन्तरो के द्वारा समझ सकते है।

  1. साधारण भाषा मे कहा जाए तो web पेज किताब का एक पन्ना होता है जबकि वेबसाइट पूरी किताब होती है।
  2. Website बहुत सारे pages से मिलकर बनी होती है जबकि web page में केवल एक ही पेज रहता है।
  3. Website बनाने के लिए हमे domain name, hosting आदि की जरूरत होती है जबकि web page को हम बिना डोमेन और होस्टिंग के भी बना सकते है।
  4. Website एक साइट होती है जिसमे हम बहुत सारे pages बना सकते है और उनको हटा भी सकते है और बहुत से बदलाव कर सकते है जबकि web page एक html document होता है।

Conclusion –

दोस्तो web page क्या है और कैसे बनाते है, web page और website में क्या अंतर है ये आप अब सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अगर अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ social media साइट पर शेयर जरूर करे। और ऐसी और भी नई नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here