WhatsApp Avatar क्या है ? व्हाट्सएप्प पर अवतार कैसे बनाये

0
whatsapp avatar kiase banaye

अगर अपनी प्रोफाइल फोटो को दुसरो से अलग और Attractive दिखाना चाहते है तो उसमे अवतार को सेट कर सकते है, WhatsApp Avatar Kya Hai or Kaise Banaye इसके बारे में बताने वाला हु, Facebook पर यूज़र्स को अपना अवतार बनाने के लिए ऑप्शन पहले से ही मिल जाता है

और इसी ऑप्शन को अभी व्हाट्सएप्प में भी जोड़ दिया गया है, और जिस तरह से आप Facebook पर अवतार बनाते है उसी तरह व्हाट्सएप्प पर भी बना सकते है, यह कोई नया फीचर नही है क्योकि Snapchat में 3D Avatar बनाने और उन्हें Profile Photo और Cover Photo पर Set करने वाला ऑप्शन मिलता है,

और स्नैपचैट में आप सिर्फ अवतार को ही Profile Photo पर लगा सकते है, अपनी फोटो को प्रोफाइल फ़ोटो पर नही लगा सकते है, इसी तरह अभी WhatsApp DP में भी Avatar को Set कर सकते है, और स्टीकर में भी कर सकते है।

WhatsApp Avatar क्या है ? और कैसे बनाये

Contents

यह आपका अपना Virtual Avatar होता है जिसे प्रोफाइल फोटो पर लगाया जा सकता है, WhatsApp Avatar एक कार्टून की तरह दिखता है, जिसे आप खुद बना सकते है, और कस्टमाइज कर सकते है, और अपनी DP पर लगा सकते है, और अवतार वाले स्टीकर भी भेज सकते है।

यानी की एक WhatsApp Avatar से आप एक तरह का Cartoon Character बना सकते है, और उसकी Skin Tone, Hair Style, Face Shape आदि को सिलेक्ट कर सकते है और अपने अवतार को अपनी तरह डिज़ाइन कर सकते है, अवतार बनाना Optional है, यानी कि आप WhatsApp पर अवतार बनाना चाहते है तो बना सकते है और नही बनाना चाहते है तो नही बनाये, और इसे आप प्रोफाइल फोटो पर भी सेट कर सकते है।

अपना WhatsApp Avatar कैसे बनाये ?

  • अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से WhatsApp Messenger को अपडेट करले,
  • इसके बाद व्हाट्सएप्प को ओपन करे, और 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे।
tap on avatar option
  • यहाँ पर Avatar वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
whatsapp par apna avatar kaise banaye
  • Create Your Avatar पर क्लिक करदे, फिर आपको Animated अवतार बनाने के लिए ऑप्शन दिखने लगेंगे।
create animated cartoon
  • यहां पर Animated Cartoon की Skin Tonn Choose करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर कई सारे स्किन टोन दिखेंगे, जिनमेसे किसी को भी सिलेक्ट कर सकते है और उसके बाद Next पर क्लिक करे, इसके बाद Hair Style वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, यहाँ पर आप अपनी पसन्द से किसी का हेयर स्टाइल Character के लिए सिलेक्ट कर सकते है।
  • फिर इस ऑप्शन के Hair Color पर क्लिक करे, और Brown, Blue, Green, Black आदि जिस भी कलर का Hair Color एनिमेटेड करैक्टर का रखना चाहते है उस कलर पर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है।
  • इसी तरह ही आपकोअवतार की Face Shape, Face Color, Eye Color आदि को सिलेक्ट कर सकते है, यानी कि इन सभी ऑप्शन से आपको एक अपने जैसा WhatsApp Animated Avatar बनाना है, यहाँ पर आपको Animated Cartoon के आगे आइकॉन भी दिखता है जिसपर क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस का कैमरा ओपन हो जाएगा, और इस तरह से आप खुद को देखकर भी अपना अवतार बना सकते है।
  • जब आप इन सारे ऑप्शन का यूज़ करके अपना WhatsApp Avatar बना लेंगे तो इसे सेव करने के लिए Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
whatsapp avatar baane ka tarika
  • फिर आपका Animated Avatar Create हो जाएगा, Next पर क्लिक करे, अभी आपको यहाँ पर Animated Cartoon दिखने लगेगा, और कुछ ऑप्शन दिखेगे।

WhatsApp DP पर Animated Avatar कैसे लगाए ?

अपनी WhatsApp Profile picture पर भी Avatar को लगा सकते है, इसमे आपको अलग अलग Animated Style मिल जाते है, और Background Color भी मिल जाते है जिनमेसे अपनी पसंद का Background Color चुन सकते है।

  • WhatsApp Settings में जाने के बाद Avatar पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Create Profile Photo पर क्लिक करे,
  • फिर आपको बहुत सारे Animated Avatar Style दिखने लगेंगे, जिनमेसे किसी को भी सिलेक्ट कर सकते है, और यहां पर Profile Picture का Background Color भी सेलेक्ट कर सकते है, और इसके बाद Right Icon पर क्लिक करे।
  • अभी आपकी प्रोफाइल पिक्चर पर अवतार सेट हो जाएगा।

WhatsApp पर अवतार स्टीकर कैसे भेजे ?

WhatsApp पर अपने अवतार के स्टीकर भी चैट में Send कर सकते है, इसके लिए आपको स्टीकर अलग से बनाने नही होते है बल्कि Animated Cartoon बनाने के साथ भी Sticker भी बन जाते है, जिन्हें आपको Add करना होता है।

  • WhatsApp में जिसको भी Avatar Sticker Send करना चाहते है उसके Chat को ओपन करे।
  • इसके बाद Message पर क्लिक करने के बाद Sticker Icon पर क्लिक करे, और प्लस आइकॉन पर क्लिक करे।
  • यहां पर All Stickers और My Stickers वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे, My Stickers पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर Avatar Sticker दिखने लगेंगे, Right Mark आइकॉन पर क्लिक करने के बाद स्टीकर व्हाट्सएप्प में ऐड हो जाएंगे।
  • इसके बाद स्टीकर पर क्लिक करके ही Animated Sticker को भी चैट में Send कर सकते है।

WhatsApp Avatar Edit / Delete कैसे करे ?

अगर अपने WhatsApp Avatar को Edit करना चाहते है या उसमे कोई changes करना चाहते है या अपने बनाये हुए अवतार को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए भी विकल्प रहता है।

  • व्हाट्सएप्प सेटिंग्स को ओपन करने के बाद अवतार पर क्लिक करे।
  • फिर अपने Avatar को एडिट करने के लिए Pencil Icon पर क्लिक कर सकते है, और फिर आपको Skin Tone, Face Shape आदि ऑप्शन दुबारा दिखने लगेंगे, जिनसे कार्टून को एडिट कर सकते है।
  • अगर आप अपने अवतार को Delete करना चाहते है तो यहां पर Delete Avatar पर क्लिक करके इसे डिलीट कर सकते है।

FAQ –

WhatsApp Avatar Kya Hai ?

व्हाट्सएप्प पर अवतार के द्वारा आप Virtual Image बना सकते है, यह एक कार्टून की तरह दिखता है जिसे आप अपनी DP और sticker में Use कर सकते है।

WhatsApp के लिए Dp कैसे बनाये ?

व्हाट्सएप्प पर अपना अवतार बना सकते है, और उसे Profile Pic पर सेट कर सकते है, इसका तरीका इस आर्टिकल में बताया है।

दोस्तो WhatsApp Avatar Kaise Banaye इसके बारे में सीख ही गए होंगे, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया साइट पर साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here