WhatsApp Block List कैसे देखे ? Check Block Contacts in WhatsApp

0
whatsapp block list kaise dekhe in hindi

WhatsApp Messenger का उपयोग के सारे लोग Text Message से भी जाएदा करते है, क्योकि इसमे आपको टेक्स्ट मैसेज से कई अधिक फीचर मिल जाते है, WhatsApp Block List Kaise Nikale इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, इस मैसेंजर से जब आप किसी को मैसेज भेजते है तो उस पर्सन से आपका मैसेज प्राप्त हो जाता है तो आपको पता चल जाता है,

और जब वो पर्सन जिसे आपने मैसेज भेजा है आपका मैसेज देख लेता है तब भी आपको पता चल जाता है, इसी तरह और भी कई सारे फीचर स्टीकर, गिफ्, इमोजी आदि WhatsApp के Messaging App में मिल जाते है, जिससे कि चैट करना आसान हो जाता है,

लगभग सभी Social Messaging Apps में यूज़र्स को ब्लॉक और अनब्लॉक वाला फीचर मिलता है, यानी कि अगर आप किसी से बात नही करना चाहते है और वो पर्सन आपको बार बार मैसेज भेज रहा है तो उसे Block कर सकते है इससे उस पर्सन का मैसेज आपको रिसीव नही होगा और उसे आपकी प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस भी नही दिखेगा, WhatsApp और Facebook messenger दोनों ही एप्प यह फीचर मिल जाता है, जिसे कोई भी आसानी से उपयोग कर सकता है।

WhatsApp पर Blocked Contact कैसे देखे

Contents

व्हाट्सएप्प पर यूज़र्स को ब्लॉक और अनब्लॉक वाला ऑप्शन मिल जाता है, व्हाट्सएप्प पर अगर कोई आपको बार बार मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है, और आप उसके मैसेज को नही सीन करना चाहते है तो उसे WhatsApp Block List मे ऐड कर सकते है, इससे जब भी वो पर्सन आपको मैसेज भेजता है तो आपको उसका मैसेज रिसीव नही होता है,

वैसे तो व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक फीचर के साथ मे अनब्लॉक वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि आपने अपने दोस्त या जिस भी कांटेक्ट को Block किया है उसे अनब्लॉक भी कर सकते है, व्हाट्सएप्प पर आप किसी को भी उसके Inbox में जाकर या फिर WhatsApp Setting में जाकर Unblock भी कर सकते है,

वैसे कुछ लोग WhatsApp Block List Kaise Dekhe और उन्होंने किन किन लोगों को ब्लॉक किया है इसके बारे में जानना चाहते है, जिस तरह से मोबाइल में आपको ब्लॉक लिस्ट वाला ऑप्शन मिल जाता है जिंसमे आप सभी ब्लॉक कांटेक्ट को देख सकते है, उसी तरह ही WhatsApp पर भी यूज़र्स Blocked Contact की List को देख सकते है, और उन सभी contact की लिस्ट दिख जाती है जिनको आपने ब्लॉक किया था।

WhatsApp Block List कैसे देखे ? Check Block Contact In WhatsApp

व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक कांटेक्ट की लिस्ट को देखने के लिए किसी भी दूसरी एप्प का उपयोग नही करना होता है, बल्कि WhatsApp की privacy में ही यह ऑप्शन मिल जाता है, और आप कितने भी पुराने ब्लॉक कांटेक्ट को देख सकते है, यानी कि आपने किसी आपके फ्रेंड या किसी भी पर्सन को महीने या साल पहले जब भी ब्लॉक किया उसे WhatsApp Block List में देख सकते है,

यह एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है क्योकि अगर आप कभी भूल जाते है कि आपने किसे ब्लॉक किया तो ब्लॉक लिस्ट को चेक कर सकते है, और यहा से भी किसी को अनब्लॉक कर सकते है, वैसे तो व्हाट्सएप्प पर जब आप किसी के इनबॉक्स में जाते है और उसके नाम पर क्लिक करते है तो आपको ब्लॉक वाला ऑप्शन दिखने लगता है,

और जब आपने किसी को ब्लॉक किया है और उसके इनबॉक्स में जाते है तो वहां पर आपको Unblock वाला ऑप्शन दिखता है, लेकिन इस तरीके से आपको WhatsApp Block List नही दिखाता है, इसलिए यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु कि कैसे आप व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक कांटेक्ट की लिस्ट को देख सकते है, और किसी को उस लिस्ट से रिमूव भी कर सकते है।

WhatsApp Block List कैसे देखे ? और Check करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे, इसके बाद 3 डॉट ( मेनू ) पर क्लिक करे, और कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर Account, Chats, Notification, Storage & Data आदि ऑप्शन दिखेगे, जिसमेसे आपको Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
check  whatsapp block list
  • इसके बाद Privacy नाम से ऑप्शन दिखने लगेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
whatsapp block list kaise dekhe
  • Privacy वाले ऑप्शन में नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Blocked Contacts नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, और यहां पर कितने लोगों को Blocked किया है वो संख्या दिखेगी, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको सभी WhatsApp Block Contact की List दिखने लगेगी, और उनके नंबर पर दिखने लगेंगे, अगर किसी को अनब्लॉक करना चाहते है तो यहां पर किसी भी नंबर पर क्लिक कर सकते है और उसपर क्लिक करने के बाद आपको Unblock वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, जिससे कि उसे अनब्लॉक भी कर सकते है, इसी तरह यहां पर ब्लॉक लिस्ट में Contact ऐड करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।

WhatsApp Block List Kaise Dekhe ( F.A.Q )

1. WhatsApp Block list कैसे निकाले ?

अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प मैसेंजर को ओपन करने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स पर क्लिक करे, इसके बाद प्राइवेसी वाले विकल्प को चुने, यहाँ पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर ब्लॉक्ड कॉन्टेक्ट्स वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Block List को देख सकते है।

2. किसी को WhatsApp Block List से कैसे हटाये ?

जब आप किसी कांटेक्ट को अनब्लॉक कर देते है तो वो ब्लॉक लिस्ट से भी रिमूव हो जाता है, आप WhatsApp में जिस भी Block Contact को Unblock करना चाहते है, उसके Inbox को ओपन करे, और फिर उस Contact के नाम पर क्लिक करने के बाद स्क्रॉल करने पर Unblock वाला विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।

3. व्हाट्सएप्प पर Mute Notification कैसे करे ?

अगर आप किसी कांटेक्ट को म्यूट कर देते है, तो जब भी वो कांटेक्ट आपको कोई नया मैसेज भेजता है तो नोटिफिकेशन आपको प्राप्त नही होती है , इसको ऑन करने के लिए किसी की चैट को ओपन करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद Mute Notification पर क्लिक करे और जितने भी टाइम तक Contact को Mute करना चाहते है, यहाँ पर Always को सिलेक्ट कर सकते है।

4. व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करे ?

जिस भी कांटेक्ट को अनब्लॉक करना चाहते है उसकी चैट को ओपन करे, और उसके नाम के थ्री डॉट पर क्लिक करे, इसके बाद Menu में कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Unblock पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

WhatsApp Block List कैसे देखे, Messaging Apps में Blocked List वाला ऑप्शन मिल जाता है, क्योकि अगर आप अपने दोस्त या किसी को गलटी से ब्लॉक करके भूल जाते है तो उसे WhatsApp की Block List में देख सकते है इसी तरह ही Messaging App में आपको बहुत सारे फ़ीचर मिल जाते है, अगर आप किसी की चैट को सीन नही करना चाहते है तो Mute Notification वाले फीचर का उपयोग भी कर सकते है, इससे कोई भी आपको मैसेज करेगा,

तो उसे आपको उसके मैसेज का नोटिफिकेशन प्राप्त नही होगा, और इसके अलावा अगर किसी पर्सन को अपना स्टेटस या प्रोफाइल फोटो नही दिखाना चाहते है तो इसके लिए आपको उस पर्सन को Block नही करना होगा,

बल्कि बिना अपने Profile Photo और Status में privacy को सेलेक्ट कर सकते है, इससे उस पर्सन को आपका स्टेटस और प्रोफाइल फ़ोटो नही दिखेगा, जिसको आप स्टेटस या फ़ोटो नही दिखाना चाहते है, इसी तरह WhatsApp पर यूज़र्स को About और Last Seen की Privacy को सेलेक्ट करने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है, और Read Receipt को भी दिखाना या नही दिखाना चाहते है यह सेलेक्ट कर सकते है।

दोस्तो WhatsApp Block List कैसे देखे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here