WhatsApp Camera Setting कैसे करे ? व्हाट्सएप्प कैमरा ऑन करे

0
whatsapp camera setting kaise kare

व्हाट्सएप्प से फ़ोटो कैप्चर और वीडियो कॉल करते ही होंगे, लेकिन कभी कभी जब हम व्हाट्सएप्प में कैमरा ओपन करते है तो उसमे परमिशन देने के लिए कहा जाता है इसलिए WhatsApp Camera Setting कैसे करे इसके बारे में सीखेंगे, कोई भी ऐप्प आपके Mobile Camera का तभी उपयोग कर पाती है जब आप उसे कैमरा को एक्सेस करने की परमिशन देते है,

अगर आप किसी ऐप्प को परमिशन नही देते है तो वो ऐप्प कैमरा का उपयोग नही कर पायेगी, और जायदातर लोग जो पहली बार WhatsApp Messenger को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करते है तो उन्होंने इस मैसेंजर को कुछ App Permission नही दी होती है, जिस वजह से वो व्हाट्सएप्प से कॉल भी नही कर पाते और न ही Photo, Video आदि को किसी को भेज पाते है, इसलिए यहां पर WhatsApp Camera Setting करने का बहुत अच्छा तरीका बताऊंगा।

इन्हे भी पढ़े

WhatsApp Camera Setting कैसे करे ? व्हाट्सएप्प कैमरा ऑन करने का तरीका

Contents

व्हाट्सएप्प कैमरा सेटिंग को सही करने के लिए आपको डिवाइस में ऐप्प मैनेजमेंट वाले ऑप्शन में जाकर WhatsApp Messenger में Camera Permission को Allow करना होता है, इसके बाद जब आप इस मैसेंजर में स्टेटस को ओपन करते है तो कैमरा ओपन हो जाता है और पिक्चर क्लिक करके सेंड भी कर सकते है।

WhatsApp Camera Setting करके न केवल आप इस मैसेंजर से फ़ोटो कैप्चर कर पाएंगे बल्कि आपको वीडियो कॉल करने में भी प्रॉब्लम नही होगी, क्योकि जब आप स्टेटस अपलोड करते है या आप किसी के इनबॉक्स में व्हाट्सएप्प कैमरा से कोई फ़ोटो कैप्चर करके भेजना चाहते है, तो आपको इस मैसेंजर को परमिशन देना होता है, हर कोई व्हाट्सएप्प मैसेंजर का उपयोग करता है, और कुछ लोगो मे इस मैसेंजर को हिंदी में किया होता है,

और जायदातर लोग चैट करने, वौइस् और वीडियो कॉल करने के लिए ही व्हाट्सएप्प का उपयोग करते है, और उन्हें इस मैसेंजर के स्टेटस फीचर और ग्रुप क्रिएट करने के बारे में भी जानकारी नही होती है, और WhatsApp Camera को ओपन करने पर Setting वाला विकल्प दिखता है, तो नए यूजर सोचते है कि व्हाट्सएप्प कैमरा चालू क्यो नही हो रहा है, तो इसमें आपको जाएदा कुछ नही करना होता है सिर्फ आपको मोबाइल की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होता है।

WhatsApp Camera Setting कैसे करे

  • व्हाट्सएप्प कैमरा को चालू करने अपने फ़ोनके Setting को ओपन करे।
whatsapp camera setting karne ka tarika
  • सेटिंग को ओपन करने के बाद यहां पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Apps पर क्लिक करना है, फिर यहाँ पर आपको App Management वाला विकल्प दिख जाएगा, इसपर क्लिक कर देना है।
tap on whatsapp in app management
  • यहाँ पर आपको अपने डिवाइस के सभी Apps दिखने लगेंगे, इनमेसे आपको व्हाट्सएप्प मैसेंजर को फाइंड करना है, सर्च बॉक्स में मैसेंजर का नाम लिखकर इसे सर्च भी कर सकते है, और WhatsApp पर क्लिक करदे।
tap on permission
  • इसके बाद यहां पर manage Notification के नीचे Permission पर क्लिक कर देना है।
whatsapp camera setting kaise karte hai
  • फिर यहां पर आपको Contacts, Phone Storage, Microphone आदि विकल्प दिखेगे, Allowed में आपको वो परमिशन दिखेगी जो आपने व्हाट्सएप्प मैसेंजर को दी है, इसमे आपको Camera नही Show कर रहा होगा, क्योकि यह Not Allowed होगा।
  • आपको Camera पर क्लिक कर देना है, फिर यहाँ पर Allow Only While Using This App वाले विकल्प पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर देना है।

अभी आप WhatsApp Camera Setting करदी है, मैसेंजर को ओपन करके देख सकते है, इस मैसेंजर में कैमरा से स्टेटस के लिए फ़ोटो कैप्चर कर पाएंगे और वीडियो कॉल भी कर पाएंगे।

WhatsApp Video Call में कैमरा चालू कैसे करे

अगर आप व्हाट्सएप्प से वीडियो कॉल कर रहे है और आपके मोबाइल का कैमरा ओपन नही हो रहा है, और Video Call नही कर पा रहे है तो आपको आपको कैमरा और माइक्रोफोन को चालू करना होता है, इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प मैसेंजर को अपने डिवाइस में दुबारा से इनस्टॉल भी नही करना होगा, और Android और iPhone किसी भी डिवाइस में WhatsApp Video Call Camera Setting Problem को Solve कर पाएंगे, कभी कभी जब आप व्हाट्सएप्प में Data Disable कर देते है तब भी किसी को कॉल करने पर कॉल कनेक्ट नही होता है, क्योकि आपके फ़ोन में तो इंटरनेट कनेक्शन इनेबल होता है,

लेकिन आपने व्हाट्सएप्प में इंटरनेट को ऑफ किया होता है और जब आप तक इस मैसेंजर को इंटरनेट कनेक्शन की परमिशन को इनेबल नही करते है तब तक इसमें ब ही आप किसी को मैसेज भेज सकते है और किसी को Video Call करने पर WhatsApp Camera Setting करने के लिए नही कहा जाता लेकिन आप जिस भी पर्सन को कॉल करेंगे तो सिर्फ कॉलिंग दिखाता है Ringing नही दिखाता, और Call Connect नही होकर ऑटोमेटिकली डिसकनेक्ट हो जाता है।

  1. व्हाट्सएप्प मैसेंजर में डाटा कनेक्शन को इनेबल करने के लिए आपको मोबाइल Setting में Apps में जाना है।
  2. यहाँ पर WhatsApp पर क्लिक करने के बाद Data Usage पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद Disable Mobile Data और Disable WiFi यह 2 ऑप्शन दिखेगे, जो की इनेबल होंगे, इन दोनों ऑप्शन पर क्लिक करके इनको Disable या Off कर देना है।
  4. अभी आप व्हाट्सएप्प से कोई भी मैसेज भेज सकते है और वॉइस और वीडियो कॉल भी आसानी से कर सकते है।

FAQs –

1.क्या WhatsApp में Photo Edit कर सकते है ?

हां, जब आप WhatsApp से किसी को फ़ोटो भेजते है या Status में कोई भी फ़ोटो लगाते है तो वहाँ पर आपको Text लिखने, इमोजी जोड़ने, स्टीकर ऐड करने और पिक्चर को क्रॉप और रोटेट करने वाले ऑप्शन भी मिल जाते है।

2.WhatsApp Camera Setting करने से क्या होता है ?

इससे आप व्हाट्सएप्प मैसेंजर में किसी भी यूजर के इनबॉक्स में जाकर अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करके कैमरा आइकॉन पर क्लिक करके फोटो कैप्चर करके भेज सकते है और वीडियो रिकॉर्ड करके भी सेंड कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो WhatsApp Camera Setting कैसे करे, इसका तरीका सीख गए होंगे, इस जानकारी को अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें ऐसी Social Media से संबंधित नई जानकारी के हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और नए पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here