WhatsApp Chat Hide Kaise Kare, दोस्तों WhatsApp Messenger पर हम अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करते रहते है लेकिन कभी कभी हम नहीं चाहते है की हमारी चैटिंग को दूसरा पर्सन देखे, तो उसके लिए आपके पास 2 ऑप्शन रहते है, पहला आप अपनी चैट को डिलीट कर सकते है
और दूसरा आप Conversation Hide कर सकते है. लगभग सभी लोग पहला ऑप्शन ही जाएदा यूज़ करते है क्योंकि इसका उपयोग करना आसान होता है, लेकिन आप अपनी WhatsApp Conversation को Delete किये बिना भी उसे छुपा सकते है यानि WhatsApp Chat Hide कर सकते है
बहुत से लोगो के लिए कुछ Chat Important होती है लेकिन वो नहीं चाहते है की उसे कोई भी देखे, और अगर आपका फ़ोन आपका Friends, Family Members , Relative आदि उपयोग करते है तो आपको उन Important Chat को भी डिलीट करना ही पड़ता है लेकिन अभी आपको ऐसा कुछ करने की जरुरत नहीं है, जैसा की आप जानते ही है की WhatsApp अपने यूजर के लिए नए नए फीचर देते रहता है
पहले हम WhatsApp में Send Message को Delete नहीं कर सकते थे लेकिन अब ऐसा कर सकते है और पहले सिर्फ टेक्स्ट में स्टेटस अपलोड कर सकते है लेकिन अभी Text के साथ Photo, Video etc में भी Status Upload कर सकते है मतलब कहने का मतलब ये है व्हाट्सएप्प अपने उपयोगकर्ता के लिए नई फीचर लाते रहता है जो कि उपयोगकर्ताओं को भी अच्छे लगते है
WhatsApp Chat Hide & Unhide कैसे करे ( Archive Personal Chats )
Contents
आपने WhatsApp के Archive Chat वाले फीचर के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन अगर आपको पता नहीं है की इसका उपयोग कैसे करना है तो में बताना चाहूंगा की इसका यूज़ करके आप अपनी WhatsApp Chat Hide & Unhide कर सकते है ये एक बहुत ही कमाल का फीचर है जिसका उपयोग करके आप अपनी किसी भी पर्सन से की गयी चैटिंग को एक सेकंड में हाईड कर सकते है और उतनी ही जल्दी Unhide भी कर सकते है,
जैसा की मैंने आपको बताया कि सभी लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत कंसर्न रहते है क्योंकि वो नहीं चाहते है की उनके बारे में किसी को पता चला और Girls को Boys से जायदा अपनी प्राइवेसी की Care रहती है क्योंकि उनका फ़ोन कोई भी कभी भी Use कर सकता है इसलिए अगर आपके फ़ोन के कुछ Personal Chat है जिनको किसी को नही दिखाना चाहते है तो Private Chat भी कर सकते है , सबसे अच्छी बात यही है कि आपको किसी भी दूसरे App का उपयोग नही करना होता है
क्योकि इस मैसेंजर में ही Archive वाला ऑप्शन मिल जाता है, पहले व्हाट्सएप्प पर जब आप किसी की चैट को आर्काइव करते है तो वो पर्सन जब आपको कोई मैसेज मैसेज करता था तो उसका मैसेज आपको WhatsApp home पर दिखने लगता है यानि कि Chat Hide से Automatically Unhide हो जाती थी लेकिन अभी ऐसा नही है अभी आप किसी भी चैट को Permanently Archive भी कर सकते है, यानी कि जब तक आप खुद किसी चैट को आर्काइव से नही हटाते, तब तक वह आर्काइव में ही रहती है।
WhatsApp Chat Hide कैसे करे
- WhatsApp मैसेंजर को ओपन करने के बाद Chats में अपनी सभी Contacts के Conversation दिखेगे, यहाँ पर आप किसी पर्सन या ग्रुप की पूरी चैट को हाईड कर सकते है।
- इसके लिए जिस पर्सन या Group की WhatsApp Chat को Hide करना चाहते है, उसकी चैट पर Long Press करे, फिर Pin, Delete, Mute वाले Icon दिखने लगेंगे।
- आपको Archive Chat वाला Icon दिखेगा, इस आइकॉन पर क्लिक करे।
- अभी आपकी चैट होमपेज से हट जायेगी और इसे Archived वाले ऑप्शन में देख सकते है।
- Archived वाले Folder पर क्लिक करे, और इसके बाद 3 Dot पर क्लिक करने के बाद Archive Settings वाले विकल्प पर क्लिक करे।
- यहाँ Keep Chats archived को इनेबल करदे, इससे आपने जिस पर्सन की चैट को आर्काइव किया है वो आपको कोई मैसेज करेगा, तो उसका मैसेज आपको होम पर नही Show होगा, और Chat Hide ही रहेगी।
WhatsApp Chat Unhide कैसे करे ?
जितना आसान WhatsApp Chat Hide करना है उससे भी जाएदा आसान उसे Unhide करना है, आपने जिनकी भी Conversation को Archive किया है और उन्हें Chats Home सेक्शन में देखना चाहते है तो उन्हें आर्काइव से हटा भी सकते है।
- WhatsApp को ओपन करने के बाद यहां पर Archived वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको अपनी सभी WhatsApp Hide दिखने लगेंगे, जिसे भी Unhide करना चाहते है उस चैट पर लोंग प्रेस करे और Unarchive Icon पर क्लिक करे।
GB WhatsApp में Chat Hide कैसे करे ( Lock Chat )
FM WhatsApp और GB WhatsApp की Chat Hide और लॉक करने का तरीका अलग होता है क्योकी यह ऑफिसियल व्हाट्सएप्प नही होते है, सिर्फ ऑफिसियल मैसेंजर की कॉपी होते है, यहां पर आपको GB WhatsApp Chat Lock करने का तरीका बताने वाला हु, जो कि Fm व्हाट्सएप्प में भी Similar ही है।
- GbWhatsApp को ओपन करने के बाद अपनी सभी Chats दिखेंगे, जिस भी चैट को हाईड करना चाहते है उसपर क्लिक को होल्ड करने करे।
- इसके बाद चैट सिलेक्ट करने के बाद Three Dot पर क्लिक करे, और फिर कुछ ऑप्शन मेनू में दिखेंगे, जिनमेसे Hide पर क्लिक करे।
- फिर यहाँ पर आपसे प्राइवेसी के लिए Pattern Set करने के लिए कहा जायेगा, आप कोई भी अपनी पसंद का पैटर्न सेट कर सकते है
- इसके बाद आपकी चैट होम स्क्रीन से हाईड हो जाएगी।
GB WhatsApp में Hide Chat को Unhide कैसे करे ?
GbWhatsApp में चैट को Unhide करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है, इसमे अपने द्वारा हाईड किये गए सभी चैट को देख भी सकते है और उनको Unhide भी कर सकते है।
- अपने फ़ोन में GbWhatsApp को ओपन करे, जिस भी Contact को Unhide करना चाहते है उसके Chat पर Long Press करे और इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करे।
- और मेनू मेसे Unhide Chat ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपकी Conversation होम पर दिखने लगेगा।
FAQ –
Q.1 WhatsApp पर Chat Hide कैसे करे ?
Ans – व्हाट्सएप्प की चैट को आर्काइव कर उसे छिपा सकते है, क्योकि जायदातर लोग सिर्फ व्हाट्सएप्प के होमपेज पर सिर्फ Coversation को ही देखते है, और Archive वाले फोल्डर को कोई भी व्यू नही करता है।
Q.2 WhatsApp पर Chat Lock कैसे करे ?
Ans – इसके लिये आप व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट को सेट कर सकते है, जब आप इस मैसेंजर में फिंगरप्रिंट को सेट करेंगे तो इससे चैट ही नही बल्कि पूरा मैसेंजर ही लॉक हो जाएगा, और जब तक फिंगरप्रिंट लॉक ओपन नही होगा, तब तक कोई भी आपका व्हाट्सएप्प एक्सेस नही कर पायेगा।
Q.3 GbWhatsApp में चैट हाईड और लॉक कैसे करे ?
Ans -इसका तरीका इस आर्टिकल में बताया है, इस आर्टिकल में बताए मेथड का यूज़ कर सकते है।
Q.4 FMwhatsApp में चैट कैसे छिपाए ?
Ans – Fb WhatsApp में Chat को Hide करने के लिए इस एप्प को ओपन करने के बाद जिस भी चैट को छिपाना चाहते है उसपर क्लिक को होल्ड करने के बाद Hide वाले विकल्प को चुनना है और पासवर्ड सेट कर देना है।
दोस्तो WhatsApp Chat Hide Kaise Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे, इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।