WhatsApp Chat History कैसे Transfer / Share करे ( Android to IOS )

1
whatsapp chat history transfer kaise kare

WhatsApp Messenger का उपयोग करते है तो जानते ही होंगे कि इसमे दोस्तो के साथ मे चैट कर सकते है इसमे आप मैसेज सेंड करते है उसे डिलीट भी कर सकते है यानी की जिसे आपने मैसेज भेजा है उसके मोबाइल से भी Message डिलीट हो जाता है, इसी तरह इसमे बैकअप वाला ऑप्शन मिलता है, WhatsApp Chat History Kaise Transfer Kare इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, स्मार्टफोन का यूज़ सभी लोग करते है

क्योकि इसमे कई सारे फ़ीचर्स होते है, और आज कल सभी प्रकार के काम फ़ोटो, वीडियो एडिटिंग, ऑनलाइन रिचार्ज, शॉपिंग, बस या ट्रैन टिकट बुकिंग आदि मोबाइल से ही कर सकते है, और मोबाइल में भी नए नए अपडेट आते रहते है, और फ़ोन की स्पीड और परफॉर्मेंस को बढ़ाने के किये उसमे Processor, Ram, Rom, Camera आदि को भी अपडेट किया जाता है, इसलिए कई सारे लोग अपने फ़ोन को बदलते रहते है,

जब भी आप अपने फ़ोन के डाटा को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करते है तो इससे सिर्फ आपके फोन के contact, Photo, Video, Document आदि डाटा ही दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर होता है लेकिन अगर आप WhatsApp Chat History को दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर करना चाहते है तो इसके लिए ही यहां पर तरीका बताने वाला हु।

WhatsApp Chat History कैसे Transfer करे

Contents

व्हाट्सएप्प पर बहुत से लोगो के महत्वपूर्ण मैसेज और चैट होती है जिसे वो स्टोर करके रखते है लेकिन अगर आप किसी दूसरे फ़ोन में WhatsApp को लॉगिन करते है तो वहां पर आपको अपनी WhatsApp Chat History नही दिखती है, लेकिन जो लोग नया फ़ोन लेते है, Android या Iphone कोई भी डिवाइस हो वो अपने WhatsApp को नए मोबाइल पर ही उपयोग करना चाहते है

लेकिंन उनके पुराने फ़ोन के व्हाट्सएप्प पर सभी मैसेज होते है, और जब वो अपने नए फ़ोन में व्हाट्सएप्प को ओपन करते है
तो वहा पर उनको मैसेज या चैट नही दिखते, तो अगर आप भी अपने WhatsApp Chat History को नए फ़ोन में भेजना चाहते है तो इसके लिए आपको WhatsApp Chat का बैकअप बनाना होता है, इससे जब भी किसी दूसरे मोबाइल WhatsApp को इनस्टॉल करते है तो वहां पर आपको मैसेज को रिस्टोर करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि आप अपनी सभी WhatsApp Message और Chat को रिकवर कर सकते है।

WhatsApp Chat History कैसे Transfer करे ( Android To IOS )

व्हाट्सएप्प पर यूज़र्स को Message और Media Files का बैकअप बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिससे की आप WhatsApp Chat History को दूसरे फ़ोन में भेज सकते है, आप Android to IOS और Ios To Android किसी भी डिवाइस में अपनी चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर सकते है, इसके लिए इंटरनेट पर कई सारे अप्प्स भी उपलब्ध है लेकिन यहां पर में आपको बिना किसी अप्प के WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु,

अपने फ़ोन में बिना किसी अप्प का उपयोग किये भी WhatsApp Chat का Backup बना सकते है और दूसरे फ़ोन में उसको Restore कर सकते है, व्हाट्सएप्प पर यूज़र्स को मैसेज, मीडिया आदि का बैकअप लेने के लिए ऑप्शन मिल जाता है लेकिन जायदातर लोगो को इसकी जानकारी नही होती है इसलिए यहां पर में आपको पहले WhatsApp Chat का backup कैसे लेते है इसके बारे में बताऊंगा, जिसका यूज़ करके आप अपने पुराने फ़ोन की चैट का बैकअप बना सकते है और उसके बाद नए फ़ोन में बैकअप को रिस्टोर करने के बारे में बताऊंगा।

WhatsApp Chat History कैसे देखे ( बैकअप बनाये )

  • अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे उसके बाद 3 डॉट ( menu ) पर क्लिक करे, फिर New Group, New Device आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Setting पर क्लिक करे।
tap on chats
  • इसके बाद यहां पर Account, Notification वाले ऑप्शन दिखेगे, Chats वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on chat history option
  • यहां पर आपको Chat Backup और Chat History यह दोनो ऑप्शन दिखेगे, आप इन दोनों ऑप्शन से चैट को दूसरे डिवाइस में भेज सकते है, Chat History वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
whatsapp chat history kaise dekhe
  • यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे, अगर आप अपनी चैट की Archive करना यानी hide करना चाहते हों, या अपनी सभी चैट को डिलीट करने के लिए भी यहां पर ऑप्शन मिल जाता है, Export Chat ऑप्शन के द्वारा आप अपनी किसी भी चैट को दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते हैलेकिन इससे आप एक ही पर्सन की चैट को एक बार मे ट्रांसफर कर सकते है,
tap on chat backup
  • अगर आपने बहुत से दोस्तो या कई लोगो के साथ मे व्हाट्सएप्प पर बात की है और सारी Conversation को दूसरे फ़ोन में भेजना चाहते है तो इसके लिए आपको Chat Backup वाला ऑप्शन सलेक्ट करना होगा।
whatsapp chat ka backup kaise banaye
  • यहां पर आपको Backup वाला ऑप्शन दिख जाएगा, और यहां पर आप चाहते है कि आपकी WhatsApp Chat History का ऑटोमेटिकली बैकअप बन जाये तो यहां पर Backup To Google Drive वाले ऑप्शन में Daily, Weekly, Monthly ऑप्शन मेसे किसी भी ऑप्शन को सलेक्ट कर सकते है।
tap on backup option
  • इसके बाद आपको Backup वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके मैसेज और मीडिया फ़ाइल का बैकअप बनना स्टार्ट हो जाएगा, अगर आपके WhatsApp में बहुत सारे Message, Photo, Video है तो इसमे थोड़ा टाइम लग सकता है और फिर आपके WhatsApp Chat का Backup बनकर Google Drive में सेव हो जाएगा, इसके बाद पुराने फ़ोन से इस मैसेंजर को Uninstall करदे।

WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे ( दूसरे फ़ोन में )

  • अपनी व्हाट्सएप्प चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने के बाद नए फोन में WhatsApp को इनस्टॉल करे और अपने नंबर को वेरीफाई करे।
  • उसके बाद आपको बैकअप वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे कहा जायेगा कि अगर आप अपने बैकअप को रिस्टोर करना चाहते है तो Contacts, Media, Photos की परमिशन को Allow करने के लिए कहेगा, Continue पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
  • उसके बाद आपको अपनी बैकअप फ़ाइल दिखेगी, Restore वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपकी WhatsApp Chat History इस फोन भी दिखने लगेगी।

महत्वपूर्ण – व्हाट्सएप्प चैट का बैकअप बनाते टाइम आपने जो भी ईमेल सिलेक्ट किया है, वही ईमेल आपके दूसरे डिवाइस में भी लॉगिन होना चाहिए जिसमें आप अपने चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करना चाहते है।

निष्कर्ष –

WhatsApp Chat History कैसे देखे, पहले बहुत से लोग Text Message भेजकर अपने दोस्तों से चैट करते थे, लेकिन अभी सभी लोग व्हाट्सएप्प पर मैसेज के द्वारा या वॉइसे और वीडियो कॉल के द्वारा भी बात के सकते है इसमे यूज़र्स को Last Seen, Read Receipt आदि ऑप्शन मिल जाते है जिनका उपयोग करके और भी अच्छे तरीके से दोस्तो से Chat की जा सकती है, आपका दोस्त या जिसे भी आपने मैसेज भेजा है वो आपका मैसेज पढ़ लेता है तो आपको रीड रिसीप्ट से पता चैट जाता है और ऐसे ही last Seen के द्वारा आप पता कर सकते है कि आपका WhatsApp Friend Online है या नही और जब कोई आपके मैसेज का रिप्लाई करता है तो वहां पर भी टाइपिंग लिखा दिखता है, जिससे कि आप जान सकते है कि आपका फ्रेंड आपके मैसेज का रिप्लाई लिख रहा है।

दोस्तो WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here