WhatsApp Contacts को Delete कैसे करे ( व्हाट्सएप्प से नंबर हटाए )

0
whatsapp contacts kaise delete kare

व्हाट्सएप्प मैसेंजर में आपको अपने फोन के सारे नंबर दिख जाते है, यानी कि जितने भी कांटेक्ट नंबर को डिवाइस में सेव किया हुआ है उन सभी को इस मैसेंजर में देख सकते है, WhatsApp Contacts Kaise Delete Kare इसी के बारे में सर्च कर रहे है, तो बताना चाहूंगा कि WhatsApp Contacts को हटाना जाएदा मुश्किल तो नही है,
लेकिन व्हाट्सएप्प मैसेंजर में यूज़र्स को Number Delete करने वाला कोई भी विकल्प नही मिलता है सिर्फ इसमे यूज़र्स चैट को हटा सकते है,

लेकिन आपने कभी सोचा है कि जब इस मैसेंजर पर नंबर हटाने के लिए ऑप्शन नही है, तो नंबर इसमे ऐड कैसे हो जाते है, तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि आपको इस मैसेंजर पर अलग से नंबर को नही जोड़ना होता है बल्कि आपके Phonebook और Contacts में सेव किये गए Number ही इस मैसेंजर पर दिखते है, आपके जीमेल में सेव कॉन्टेक्ट्स को भी इस ऐप्प में देख सकते है।

इन्हे भी पढ़े

WhatsApp Contacts कैसे Delete करे ( व्हाट्सएप्प नंबर डिलीट करने का तरीका )

Contents

व्हाट्सएप्प में कांटेक्ट नंबर को डिलीट करने के लिए मोबाइल के Contacts को ही डिलीट करना होता है, जब आप फोनबुक से किसी भी नंबर को हटा देते है तो वो व्हाट्सएप्प मैसेंजर से भी हट जाता है, यह सिर्फ एक ही तरीका नही है बल्कि WhatsApp Contacts को Delete करने के बहुत सारे तरीके है,

यहां पर आपको ऐसे मेथड के बारे में भी बताऊंगा जिससे कि आपको अपने फ़ोन कांटेक्ट को डिलीट भी नही करना होगा, और व्हाट्सएप्प में भी नंबर नही दिखेंगे, वैसे तो हम यहाँ पर WhatsApp Personal Contacts Hide & Delete करने के बारे में बात कर रहे है,

बहुत से लोग अपनी प्राइवेसी के लिए जाएदा सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म का उपयोग नही करते है, क्योकि वो सोशल नेटवर्किंग ऐप्प पर नए फ्रेंड नही बनाना चाहते और न ही कोई भी पोस्ट करना चाहते है,इसलिए अधिकतर लोगों का सिर्फ WhatsApp Account ही होता है, लेकिन बहुत से लोगो के फोन में ऐसे पर्सनल नंबर होते है जो वो व्हाट्सएप्प पर भी नही देखना चाहते है, लेकिन जब आप इस मैसेंजर में New Chat Icon को देखते है तो आपको Number दिखने लगते है,

और जब इनपर क्लिक करते है तो इनबॉक्स ओपन हो जाता है और उसमें आपको सिर्फ Block करने के लिए ही ऑप्शन दिखता है, WhatsApp Contacts Delete करने वाला विकल्प नही होता है, लेकिन आसानी से इस मैसेंजर से नंबर को हटाया जा सकता है।

Phone Contacts से WhatsApp Contacts Delete कैसे करे

लगभग सभी लोग अपने WhatsApp Contacts को Delete करने के लिए इसी मेथड का उपयोग करते है, इसमें आपको सिर्फ अपने डिवाइस से किसी भी Number को Delete करना होता है, और कोई भी दूसरी ऐप्प भी यूज़ नही करनी होती है।

  1. अपने फोन में Contacts को ओपन करे, यहां पर अपने सारे कॉन्टेक्ट्स दिखने लगेंगे,
  2. इनमेसे उस Contact Number पर क्लिक करे, जिसे व्हाट्सएप्प से डिलीट करना है।
  3. फिर यहाँ 3 डॉटेड मेनू पर क्लिक करे, और Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  4. अभी आपको Move to Bin वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

आपका Contacts मोबाइल से डिलीट हो चुका है, लेकिन यह अभी पूरी तरह से रिमूव नही हुआ है इसे आप Bin Folder में देख सकते है, और इस Number को Permanenlty Delete भी कर सकते है, इसी तरह जितने भी WhatsApp Contacts को Delete करना चाहते है उतने कॉन्टेक्ट्स को फोनबुक से डिलीट कर सकते है।

  • इसके बाद आपको WhatsApp को ओपन करना है और New Chat पर क्लिक करना है।
  • फिर 3 dot पर क्लिक करने के बाद Refresh पर क्लिक कर देना है, अभी आपने जो नंबर अपने फोन से डिलीट किया है, वो WhatsApp से भी डिलीट जो जाएगा, और यहाँ पर नही Show होगा।

WhatsApp Contact Number को Delete कैसे करे ( App Permission )

अगर फोन से किसी भी कांटेक्ट को डिलीट नही करना चाहते है तो बिना किसी Number को Delete किये ही WhatsApp Contacts को हटा सकते है, इसमे आपको इस मैसेंजर की ऐप्प परमिशन को रिमूव करना होता है,

जैसा की मैंने बताया कि WhatsApp में अलग से आप कोई भी Contacts नही जोड़ते है, और आपको कांटेक्ट दिखते है वो इसलिए दिखते है क्योकि आपने इस मैसेंजर को Contacts को एक्सेस करने की परमिशन दी होती है, जिसे रिमूव भी कर सकते है

  • मोबाइल की सेटिंग को ओपन करने के बाद Search Box में App management लिखे, इसके बाद यहां पर Apps पर क्लिक करे।
  • अपने डिवाइस के सारे एप्प्स दिखने लगेंगे, यहां पर आपको स्क्रॉल करना है और WhatsApp पर क्लिक कर देना है।
whatsapp contacts ko delete karne ka tarika
  • व्हाट्सएप्प पर क्लिक करने के बाद Permission पर क्लिक करे, यहां पर Camera, Call logs, Microphone, Storage आदि सारी परमिशन दिख जाएगी, जो आपने इस मैसेंजर को दी है, यह सारी permission Allowed में दिखेगी,
whatsapp se contacts kaise hataye in hindi
  • यहाँ पर आपको Contacts पर क्लिक करना है और इसमे Allow की जगह पर Don’t Allow को सिलेक्ट कर देना है।

अभी आपने सफलतापूर्वक व्हाट्सएप्प की कॉन्टेक्ट्स परमिशन को हटा दिया है अभी आपको इस Messenger में कोई भी Number नही दिखेगा।

FAQs –

Q.1 WhatsApp के Personal Contacts Hide कैसे करे ?

व्हाट्सएप्प के कांटेक्ट को छुपाने के लिए इसमें Contacts की परमिशन को रिमूव कर सकते है, इससे आपके फोन में सेव नंबर इस मैसेंजर में नही दिखते है।

Q.2 व्हाट्सएप्प पर नया नंबर कैसे जोड़े?

अगर किसी नए नंबर पर व्हाट्सएप्प मैसेंजर से मैसेज करना चाहते है तो उस नंबर को मोबाइल में सेव करना होता है, जब आप किसी भी नए नंबर को Contacts में सेव कर लेते है, तो यह WhatsApp Contacts में भी दिखने लगता है और फिर मैसेज भी कर सकते है, अगर नया कांटेक्ट नही दिखा रहा, तो New Chat Section में जाकर Refresh कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो WhatsApp Contacts Delete कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा करे, ऐसी सोशल मीडिया से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here