WhatsApp Dark Mode कैसे ऑन करे ? डार्क थीम में व्हाट्सएप्प चलाये

0
whatsapp messenger me dark mode enable kare

दोस्तो WhatsApp में Dark Mode कैसे करे , WhatsApp Dark Mode क्या है और कैसे यूज़ करे इसी के बारे में आप इस पोस्ट में जानेंगे, अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते है तो आप सोशल मीडिया साइट का उपयोग भी करते है

whatsapp एक बहुत ही पॉपुलर social messaging app है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तो के साथ मे online chat कर सकते है और उन्हें वौइस् और video कॉल भी कर सकते है और भी ऐसे बहुत सारे फीचर है जो हमे इस messenger app में मिल जाते है।

अभी whatsapp ने अपने यूजर के लिए एक और नया फीचर जिसका नाम dark mode है लॉन्च कर दिया है। इसका उपयोग करके आप अब अपने whatsapp messenger को dark mode यानी कि black color में भी इस्तेमाल कर सकते है।

यानी कि whatsapp के theme को change कर सकते है ये एक बहुत अच्छा फीचर है जिसका use करके आप night में भी अच्छे से चैटिंग कर पाएंगे और इसके लिए आपको किसी भी brightness app का use भी नही करना होगा

Dark Mode एक बहुत ही अच्छा फीचर है क्योंकि इसमें आपके मोबाइल की ब्राइटनेस भी कम इस्तेमाल होती है जिससे फ़ोन की बैटरी की खपत भी कम होती है और भी बहुत से फायदे है जो इसका इस्तेमाल करने से उसेर्स को होते है

WhatsApp Dark Mode क्या है ?

Contents

Whatsapp dark mode क्या है या dark mode theme क्या है इसके बारे में बहुत से लोगो के मन मे सवाल होगा तो में आपको बताना चाहूंगा कि पहले आप whatsapp पर सिर्फ light theme यानी कि white color वाली थीम में chat कर सकते है लेकिन अभी आप dark theme यानी कि black color की थीम में भी अपने दोस्तों के साथ मे chat कर सकते है। Dark mode वैसे तो कोई नया फीचर नही है

क्योंकि ये पहले भी बहुत से सोशल मीडिया एप्प जैसे youtube, facebook messenger में दिया जा चुका है लेकिन whatsapp यूजर इस फीचर का इन्तेजार कर रहे थे क्योंकि जायदातर लोगो को light theme से जाएदा dark theme पसंद आती है और dark theme को आप day के साथ साथ night में भी use कर सकते है

इससे आपकी eyes पर light theme की तुलना में कम effect पड़ता है whatsapp dark mode फीचर से इसका सारा background dark हो जाता है

जैसे camera ऑप्शन, chats, status, call आदि सभी dark में show होते है और chats के अन्दर का कलर और chat का कलर भी black ही रहता है। इस तरह आप इस फीचर का उपयोग करके अपने whatsapp white color को black color में बदल सकते है

ये सुनने में थोड़ा अजीब जरुर लगता है लेकिन ऐसा संभव है, बहुत से third party app जैसे gb whatsapp आदि में तो ये फीचर बहुत पहले से दिया जा चुका है इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर इन apps में मिलते है

लेकिन यहाँ पर में आपको एक बात बताना चाहूंगा की आपको भले ही third party application ऐसे फीचर प्रदान करे लेकिन उनके साथ साथ वो आपके डाटा को भी इस्तेमाल कर सकता है

इसलिए आपको whatsapp का official app ही इस्तेमाल करना चाहिए और इसके जैसे third party app कस इस्तेमाल नही करना चाहिये वैसे तो अभी whatsapp ने भी अपने यूजर के लिए dark mode feature provide कर दिया है

और इसके लिए आपको किसी भी third party application का इस्तेमाल भी नही करना होगा। आप आसानी से whatsapp messenger में ही कुछ सस्टेप्स को follow करके इस dark mode feature का लाभ उठा सकते है।

WhatsApp में Dark Mode कैसे करे ?

Whatsapp में dark mode feature का उपयोग करने से पहले आपको पता होना चाहिए की dark mode को enable करने से क्या होगा और कोंन कोंन इस फीचर का use करने के लिए eligeble है । इस फीचर का उपयोग करने से आपके whatsapp का theme change हो जाएगा और वक dark यानी black color में दिखेगा

यानी कि आपके whatsapp का color white से black हो जाएगा इस फीचर को ज्यादातर रात में उपयोग करने के लिए बनाया गया है लेकिन आप इसे कभी भी दिन या रात में इस्तेमाल कर सकते है

whatsapp dark mode का उपयोग करने के लिए आपके mobile का android version 10 यानी android pie या इससे जाएदा होना चाहिए तभी आप इसका उपयोग कर पाएंगे अगर आपके mobile का android version 6.0 या 7 है यानी kit-kat ओर lollpop तो ये फीचर आपके फोन पर सपोर्ट नही करेगा।। ये एक बहुत ही कमाल का फीचर है

जिसका उपयोग करके आप अपने whatsapp को नया look तो दे ही सकते है साथ मे इससे आपको नाईट में chat read करते समय अपने mobile की brightness को कम या जाएदा नही करना होगा और बिना किसी night mode app का इस्तेमाल किये भी आप इससे night में भी अपने दोस्तों के साथ आसानी से चैटिंग कर सकते है।

WhatsApp Dark Mode कैसे Enable करे Step By Step जाने

  • सबसे पहले आपको अपने whatsapp messenger को update करना होगा क्योंकि ये फीचर new version में ही उपलब्ध है अपने mobile में play store ओपन करे और वहां पर सर्च बॉक्स दिखेगा उस सर्च बॉक्स में whatsapp लिखकर search करे फिर आपको इसका app show होगा वहाँ से इसे update करले
  • इसको update करने के बाद ओपन करे फिर आपको right side में 3 dot show होंगे उनपर क्लिक करदे। फिर कुछ ऑप्शन show होंगे उनमेसे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब यहां पर messenger की setting में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको account, chats, notification आदि ऑप्शन दिखेगे इनमेसे chats ववाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको यहां पर display के नीचे first number पर theme वाला एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे ।
  • और फिर आपसे theme choose करने के लिये कहा जायेगा यहां पर light theme पहले से select होगा आपको dark के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करना है और ok करदे।
  • Now आपका whatsapp dark mode में दिखने लगेगा।

निष्कर्ष-

Whatsapp एक बहुत ही पॉपुलर instant messaging app है जिसका उपयोग करके आप अपने किसी भी दोस्त से बात कर समते है और इसके लिए आपको इंटरनेट का use करना होता है वैसे तो और भी बहुत से messaging apps इंटरनेट पर available है लेकिन लगभग सभी लोग whatsapp messenger का ही उपयोग करते है क्योंकि इसका user interface बहुत ही सरल है जो सभी को आसानी से समझ मे आ जाता है

वह व्यक्ति जो जाएदा पढ़ा लिखा भी नही है वो भी इसका उपयोग कर सकता है क्योंकि इसमें सभी फीचर एक ही जगह पर मिल जाते है और इसका उपयोग करके आप अपने दोस्तों के साथ audio, video, photo, document आदि को साझा भी कर सकते है

ऐसे इर भी बहुत सारे whatsapp features है जो इस messaging app में आपको मिलते है dark mode भी उन्ही features मेसे एक है।

दोस्तो WhatsApp Dark Mode को कैसे Enable करे, WhatsApp Dark Mode In Hindi वाली ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ मे सोशल मीडिया साइट पर share जरूर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ स्टेप समझ न आया हो या दूसरी पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट करके जरूर बताएं और ऐसी ओर भी सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here