WhatsApp Group से Admin Remove कैसे करे ( 2023 )

2
whatsapp group se admin kaise hataye

अगर आपने कोई व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया है और उसमे बहुत सारे लोगो को एडमिन सेट कर दिया है और उनमेसे कुछ को रिमूव करना चाहते है तो WhatsApp Group Admin Remove कैसे करे इसका तरीका सीखेंगे, अपना कोई ग्रुप बनाने के बाद उसमें आपको Option से फीचर को बदलना होता है, अभी ग्रुप में प्राइवेसी भी लगा सकते है, यानि कि सिर्फ एडमिन ही मैसेज भेज सकते है, मेंबर्स मैसेज नही भेज सकते है,

इसी तरह ही डिस्क्रिप्शन लिखने और एडमिन सेट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाते है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप Group Admin को हटा भी कर सकते है, इसके लिए व्हाट्सएप्प में ही ऑप्शन मिल जाता है।

WhatsApp Group से Admin Remove कैसे करे ( 2023 )

Contents

अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप से एडमिन को हटाने के ग्रुप चैट को ओपन करने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके Group Info पर क्लिक करेंगे, और जिस भी एडमिन को हटाना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करके Dismiss As Admin वाले विकल्प को चुने।

अधिकतर लोग किसी भी WhatsApp Group Admin को हटाने के लिए Remove वाले ऑप्शन का ही उपयोग करते है, और WhatsApp Dismiss as Admin एक बहुत ही अच्छा तरीका है, इस फीचर का उपयोग वो सभी यूजर कर सकते है, जिनका कोई व्हाट्सएप्प समूह है, और इस फीचर का उपयोग कितनी भी बार कर सकते है।

बहुत सारे लोग जब व्हाट्सएप्प पर कोई ग्रुप बनाते है, तो उसमे Members में किसी को भी Admin बना देते है, और फिर वो ऐसी Photo, Video, Document, Link आदि को साझा करते है जो कि दूसरे यूज़र्स को अच्छे नही लगते है, और किसी भी मेंबर को Remove से रिमूव कर देते है तो आपने भी बहुत सारे WhatsApp Group में एडमिन बना दिए है

और उनको रिमूव करना चाहते है तो यहां पर आपको इसकी पूरी जानकारी बताने वाला हूँ, अगर आप सोचते है कि आप एक बार किसी को WhatsApp Group में एडमिन से हटाकर दुबारा से उसे सेट नही कर सकते है तो ऐसा बिल्कुल नही है, आप कितनी भी बार एडमिन सेट और रिमूव कर सकते है।

WhatsApp Group से Admin Remove करने का तरीका

tap on group info option
  • WhatsApp को ओपन करे और किसी भी ग्रुप में जाये, जिसमे आप एडमिन हो, इसके बाद लेफ्ट साइड में ऊपर आपको 3 डॉट दिखेगी उनपर क्लिक करदे, और Group Info पर क्लिक करदे।
whatsapp group admin kaise remove kare
  • अब आपको सभी Group Participant दिख जायेगे आप आप जिस भी Admin को Remove चाहते है उसपर क्लिक करदे।
  • यहाँ बहुत से ऑप्शन दिखेंगे इनमेसे Dismiss as admin वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

WhatsApp Group से Participant Remove कैसे हटाये

अगर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप से किसी भी मेंबर को रिमूव कर सकते है, आप जिस भी पार्टिसिपेंट को रिमूव करते है, उसे दुबारा से भी ऐड कर सकते है

  1. अपने WhatsApp Group की Info में जाए।
  2. इसके बाद जिस भी Group Partipant को हटाना करना चाहते है, उसपर क्लिक करने के बाद में Remove वाले विकल्प को चुने।

WhatsApp Remove Admin फीचर के फायदे

1.इस फीचर का यूज़ करके आप Group Admin को Remove किये बिना उसे से हटा सकते है।

2.ये फीचर ग्रुप्स एडमिन्स के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि इससे किसी पार्टिसिपेंट को रिमूव नहीं करना होता।

FAQs –

क्या व्हाट्सएप्प ग्रुप डिलीट कर सकते है ?

आप अपने बनाये WhatsApp Group को Delete कर सकते है, इसके लिए आपको Partipants & Admin Remove करना होता है, और फिर खुद भी Group से Left हो सकते है।

क्या WhatsApp Group Admin को Remove कर सकते है ?

हां, इसके लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप में ऑप्शन मिल जाता है, यह कोई नया अपडेट नही है, क्योकि यह फीचर बहुत पहले से व्हाट्सएप्प यूज़र्स को प्रदान कर चुका है।

व्हाट्सएप्प में ग्रुप पार्टिसिपेंट को को क्या फीचर मिलते है ?

अगर आप ग्रुप पार्टिसिपेंट या मेंबर्स को अपने समूह की फोटो आइकॉन बदलने, डिस्क्रिप्शन को एडिट करने और Disappearing Message को इनेबल करने की अनुमति देना चाहते है, तो यह ऑप्शन Edit Group Setting में मिल जाते है, इसी तरह ही Send Message, Add Other Participants आदि विकल्प भी इसमे मिल जाते है।

किसी भी व्हाट्सएप्प ग्रुप में कितने एडमिन बना सकते है ?

आप कितने भी Admin Make & Remove बना सकते है, इसकी कोई लिमिट नही है, और किसी भी मेंबर्स को समूह से हटा भी सकते है।

व्हाट्सएप्प पर सर्च कैसे करते है ?

व्हाट्सएप्प में अगर आप कोई फ़ोटो, वीडियो, लिंक, गिफ् आदि फ़ाइल को सर्च करना चाहते है तो उस फ़ोटो, वीडियो या फ़ाइल का नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते है, इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प ओपन करने के बाद होमपेज पर सर्च वाला विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद यहां पर Video, Photos, Gif, Audio, Document, Polls आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, आप फ़ोटो या वीडियो या डॉक्यूमेंट को फाइंड करना चाहते है उस ऑप्शन पर क्लिक करे, अगर आप ऐसे मैसेज को देखना चाहते है जिन्हें आपने Read नही किया है तो यहाँ पर Unread Message पर क्लिक करके उन Message को देख सकते है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में कौन कौनसे फीचर मिलते है ?

इसमे चैट करने के लिए Emoji, Gif, Sticker का यूज़ कर सकते है, और Photo, Video, Document आदि फ़ाइल को सेंड कर सकते है, ऑडियो मैसेज भी भेज सकते है, ग्रुप में किसी मेंबर को मेंशन कर सकते है, और किसी के पर्टिकुलर मैसेज का भी रिप्लाई कर सकते है है, और पार्टिसिपेंट और Admin Remove भी कर सकते है WhatsApp Group में अभी आपको मेंबर का Photo icon भी मैसेज के साथ मे दिखता है, यानी कि जो भी मेंबर कोई मैसेज भेजता है तो उसके मैसेज के आगे उसका फोटो आइकॉन भी दिखाई देता है।

क्या व्हाट्सएप्प पर चैट लॉक कर सकते है ?

हां, व्हाट्सएप्प पर चैट को लॉक करने वाला फीचर मिल जाता है, इसमे आप अपनी किसी भी चैट पर पासवर्ड लगा सकते है, और इसके लिए दूसरी किसी भी ऐप्प का उपयोग नही करना होता है।

क्या WhatsApp Community को Remove कर सकते है ?

हां, कम्युनिटी को भी डिलीट कर सकते है, और Community Admin को Remove भी सकते है व्हाट्सएप्प कम्युनिटी से आप अपने सभी ग्रुप को जोड़ सकते है, और इसमे सारे मेंबर्स दिखने लगते है, WhatsApp Group में मेंबर्स को ऐड करने की लिमिट की वजह से जाएदा पार्टिसिपेंट इसमे ऐड नही होते है, लेकिन इस कम्युनिटी फीचर के द्वारा अधिक पार्टिसिपेंट्स भी को ऐड कर सकते है।

WhatsApp Group Admin को Remove कैसे करे ये आप सीख ही गये होंगे ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here