WhatsApp पर Gif Animation Image कैसे बनाये और भेजे

4
whatsapp par gif animation image kaise banaye send kare

WhatsApp Se Gif animation Image Kaise Banaye In Hindi, दोस्तों आप व्हाट्सएप्प यूज़ करते है तो WhatsApp Group में आज कल जिफ एनीमेशन इमेज कितनी सेंड की जाती है ये आप ही होंगे, व्हाट्सएप्प एक पॉपुलर सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म है जिसपर यूज़र्स अपने फ्रेंड ले साथ चैट और कॉल तो कर ही सकते है साथ मे फ़ाइल शेयर भी कर सकते है यानी कि आप अपने मोबाइल से फ्रेंड या किसी को वीडियो, सोंग, डॉक्यूमेंट आदि भेजना चाहते है तो आसानी से भेज सकते है और Apk को भी व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है, इसके अलावा Voice मैसेज सेंड करने के लिए ऑप्शन भी इस एप्प में मिल जाता है,

लेकिन क्या आप जानते है कि WhatsApp पर Gif भी भेज सकते है, जिफ एक इमेज होती है लेकिन ये दूसरे इमेज से अलग होता है और एनीमेशन की तरह दिखता है और इसमे बदलाव होता रहता है, यानी कि कोई एनिमेटेड इमेज ही गिफ होती है सरल शब्दो मे कहा जाए तो Facebook, व्हाट्सएप्प आदि पर जो moving Image दिखाई देती है वो सारी इमेज gif format में ही होती है, वेबपेज को अट्रैक्टिव बनाने और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या अप्प्स को अच्छा लुक देने के लिए इसका यूज़ करते है

आपने साधारण इमेज देखी होगी जो JPG, PNG फॉर्मेट में होती है उनमे जाएदा कुछ खास नहीं होता, लेकिन Graphics Interchange Format image में फोटो एक के बाद एक यानि ऑटोमेटिकली मूव होती है या ऑटोमेटिकली चेंज होती है. इमेज में बदलाव होते रहते है. जो दिखने में अट्रैक्टिव लगती है।

WhatsApp पर Gif Animation कैसे भेजे ?

Contents

व्हाट्सएप्प पर यूज़र्स को चैट वाले सेक्शन में ही यानी अपने फ्रेंड के इनबॉक्स में गिफ एनीमेशन भेजने के लिये ऑप्शन मिल जाता है, जब आप अपने दोस्त या किसी के भी इनबॉक्स में जाते तो आपको वहां पर चैट करने के लिए Type A Messages वाला ऑप्शन दिखता है और Attachment Icon के साथ मे कैमेरा आइकॉन भी दिखता है,

इस अटैचमेंट वाले आइकॉन पर क्लिक करके सांग, वीडियो, फ़ोटो, डॉक्यूमेंट और लोकेशन आदि अपने दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है और कैमेरा आइकॉन पर क्लिक करके अपने मोबाइल के कैमेरा से पिक्चर क्लिक करके उसे अपने Whatsapp Friend को भेज सकते है इन ऑप्शन के अलावा Microphone और emoji वाला आइकॉन भी इसमे दिख जाता है,

माइक्रोफोन वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपने फ्रेंड को वॉइस मैसेज भेज सकते है, और इमोजी वाले आइकॉन में आपको इमोजी, स्टीकर और gif भेजने के लिए ऑप्शन मिल जाता है और बहुत सारी gif animation image यहां पर दिखती है जिनमेसे जिस भी animation image को अपने दोस्तों के साथ मे शेयर करना चाहते है उसे सेलेस्ट करके सेंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दोस्त के साथ मे साझा कर सकते है, ये एक सरल तरीका है

जिससे कि Whatsapp पर Gif Animation image भेज सकते हौ और इसके लिए अपने डिवाइस में कीसी भी थर्ड पार्टी अप्प को यूज़ नही करना होता है और इससे चैट एक्सपेरिएंस भी अच्छा हो जाता है क्योंकि चैट में स्टीकर और एनीमेशन का यूज़ होता है तो इससे यूज़र्स को चैट करने में Boring Feel नही होता है, और वो अपने दोस्तो के साथ और जाएदा अच्छे तरीके से चैट कर सकते है चैट एक्सपेरिएंस को अच्छा बनाने के लिए व्हाट्सएप्प चैट बैकग्राउंड चेंज, और डार्क मोड जैसे फीचर भी इस मैसेंजर में मिलते है।

WhatsApp पर Gif Animation Image कैसे बनाये ?

जैसा कि मैंने बताया कि व्हाट्ससप्प पर गिफ एनीमेशन कैसे बना सकते है लेकिन अगर आपको खुद का whatsapp gif animation Image बनाना है तो इसके लिए एक अच्छा तरीका बताने वाला हु जिससे कि किसी भी वीडियो से Gif बना सकते है और इसके लिये अपने मोबाइल में न ही किसी थर्ड पार्टी अप्प को डाउनलोड करना होगा और न ही किसी सॉफ्टवेयर का यूज़ करना होगा बल्कि व्हाट्सएप्प में ही यूज़र्स को ऑप्शन मिल जाता है,

जिसका इस्तेमाल करके किसी भी वीडियो को Gif animation image में कन्वर्ट कर सकते है, यानि कि कुछ सेकंड के वीडियो बिना साउंड के साथ मे शेयर कर सकते है, Video Se Gif Kaise Banaye ऐसा लिखकर कई सारे लोग सर्च करते है ये इतना कठिन नही है और न ही इसके लिए आपको किसी वीडियो एडिटिंग अप्प्स और सॉफ्टवेयर का यूज़ करना होगा, मैसेंजर में ही यूज़र्स को gif बनाने वाला ऑप्शन मिल जाता है और फुल स्क्रीन या किसी भी resolution video से एनीमेशन इमेज बना सकते है, और उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अपने दोस्तों के साथ मे साझा भी कर सकते है।

WhatsApp पर Video से Gif कैसे बनाये और भेजे

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में WhatsApp ओपन करे, अब जिसको Gif Animation Image सेंड करना है, उसके चैट को ओपन करे या ग्रुप में सेंड करना करना है, ग्रुप को ओपन करे
whatsapp se gif animation image banane ka tarika
  • अब यहाँ आपको निचे सेंड वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करे और Gallery पर क्लिक करदे.
select-video
  • अब आप अपनी मोबाइल गैलरी में पहुँच जायेंगे यहाँ वीडियो जिस फोल्डर में है उसपर क्लिक करदे और जिस भी वीडियो की गिफ बनानी है उसपर क्लिक करदे.
whatsapp par gif animation image kaise banaye
  • अब Video में आपको वाइट कलर में स्टार्ट एंड लास्ट में लाइन देखेगी. इस लाइन को आप अपनी फिंगर से सेलेक्ट कर सकते है, और इससे वीडियो सेलेक्ट और कट कर सकते है
select-6-second-and-gif-option
  • आपको 1 Second से 6 Second तक Video Cut करना है यानि 0.01 se 0.06 तक आपको सेलेक्ट करना है, जैसे ही आप 0.06 सेकंड तक वीडियो कट करेगे आपको राइट साइड में वह वीडियो और गीफ़ का ऑप्शन दिखेगा आपको GIF पर क्लिक कर देना है
create gif animation image
  • अब Gif ग्रीन कलर का हो जायेगा फिर Send आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो Send करदे

अब आप देखेंगे कि आपको गिफ लिखा दिखेगा. यानि आपने सफलतापूर्वक व्हाट्सप्प पर वीडियो से एनीमेशन बना कर सेंड कर दिया है, इसका लाइव उदाहरण देख देख सकते है

WhatsApp Gif Animation Image /Video बनाने के फायदे

  1. किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को यूज़ किया बिना वीडियो से गिफ बन जाता है, इसके लिए मोबाइल में किसी भी अप्प और कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग नही करना होता है।
  2. Animation Video Create होने के साथ तुरंत उसे शेयर कर सकते है।
  3. वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे ही इसमे वीडियो को सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है और Video में किसी भी जगह से एनीमेशन बना सकते है।
  4. मोबाइल की स्टोरेज कम यूज़ होती है क्योकि आपको एनीमेशन बनाने के लिए किसी भी अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है जिससे की डिवाइस स्टोरेज भी कम यूज़ होती है।
  5. इससे आप Video से 6 सेकंड तक का एनीमेशन बना सकते है और वीडियो फ़ाइल का रेसोलुशन से कोई फर्क नही पड़ता है।

Conclusion –

Gif Animation Video Kaise Banaye, कोई भी वेबपेज, अप्प और प्रोग्राम को आकर्षित बनाने के लिए Gif एनीमेशन का उपयोग किया जाता है इसकी खास बात ये होती है कि आप दो या दो से जाएदा से इमेज का एक ही एनीमेशन बना सकते है और वो इमेज मूव होती रहती है इससे आप जाएदा JPEG या PNG image का उपयोग करने की वजाय एक Gif animation image का ही उपयोग कर सकते है, इंटरनेट पर कई सारे अप्प्स है जिनका यूज़ करके एनीमेशन बनाया जा सकता है

और मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस के लिए अप्पस उपलब्ध है, लेकिन यहाँ पर बिना किसी अप्प के भी एनीमेशन वीडियो बनाने के बारे में बताया है और कुछ ही सेकंड में अपने Video से 4 से 6 सेकंड का गिफ वीडियो बना सकते है और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ही इस Animation video को शेयर कर सकते है क्योंकि जब आप इस फ़ाइल को अपने दोस्तों के साथ साझा करते है ये आपके डिवाइस में भी सेव हो जाता है जिसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा किया जा सकता है।

दोस्तो WhatsApp Gif Animation Image Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी सोशल मीडिया अप्प्स से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

4 COMMENTS

    • aapne sayad video ko sahi se select nahi kiya hoga aap video duration me 3 second se 5 second select kare fir gif option dikhne lagega and aapne whatsapp ko agar update nahi kiya hai to update karle.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here