WhatsApp Gold क्या है – Real और Fake जानिए हिंदी में

0
whatsapp-gold-kya-hai-puri-jankari-hindi-me

हेल्लो फ्रेंड्स what is whatsapp gold in hindi ये आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे. अगर आप whatsapp यूज़ करते है. तो आपके नंबर पर भी whatsapp golden version वाले मैसेज तो आते होंगे. इस message में लिखा रहता है की whatsapp का कोई gold version भी है जो सिर्फ सेलिब्रिटी यूज़ कर सकते थे

लेकिन अब आप भी उसको यूज़ कर सकते है और एक साईट का लिंक रहता है जहाँ से आप इसको डाउनलोड कर सकते है लेकिन क्या whatsapp gold version real है या fake इसकीजानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़े.

WhatsApp Golden Version के Message में क्या लिखा रहता है ?

Contents

whatsapp का secret version leaked हो चूका है, जिसे अभी तक celebrity use करते थे, अब आप भी इस गोल्डन वर्शन का यूज़ कर सकते है. इसमे आपको बहुत से फीचर्स मिलेंगे. जैसे आप इसमे free calling कर सकते है, theme change कर सकते है,  sent किये गए message को delete कर सकते है, 100 फोटोज को एक साथ send कर सकते है

और आपको invite किया गया है कि आप इस मैसेज से और लोगो को invite करे ये मैसेज इंग्लिश में आता है जिसे मैंने हिंदी में चेंज करके आपको बताया है. आप निचे इमेज में देख सकते ऐसा same to same message आपके whatsapp number पर भी आया होगा

whatsapp-gold-message

Whatsapp Gold Real या Fake in hindi ? व्हाट्सएप्प गोल्ड पूरी तरह फेक है

whatsapp का इससे कोई कनेक्शन नहीं  है whatsapp gold वाली लिंक कभी भी ओपन नहीं करे क्योंकि अगर आप इसकी लिंक ओपन करते है या whatsapp gold version को डाउनलोड करते है. तो आप अपनी personal information के साथ साथ अपने पैसो का भी नुकसान कर लेंगे.

क्योकि अगर आप अपनी बैंक को मोबाइल से ऑपरेट करते है. यानि आपने बैंकिंग एप्प मोबाइल में इनस्टॉल की है या आप बैंक की सभी डिटेल अपने फ़ोन में रखते है. तो ये आपकी सारी डिटेल सानी से चुरा सकता है

WhatsApp Gold क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

whatsapp gold एक virus या malware है जो की scammers के द्वारा बनाया गया है और ये fake message वायरल हो चूका है और सभी लोगो  के whatsapp number पर बार बार आ रहा है, और इस मैसेज में एक लिंक रहती है अगर आप उस लिंक पर क्लिक कर देते है तो आपकी सारी इनफार्मेशन चोरी हो जाती है

लिंक पर क्लिक करने से आपके मोबाइल में कुछ वायरस आ जाते है, जो आपकी सारी डिटेल चुरा लेते है , और आप आसानी से इंटरनेट फ्रॉड का शिकार हो जाते है. यही whatsapp gold की reality यही है.

किसी भी फर्जी एप्प को फ़ोन में इनस्टॉल न करे

पहली बात इंटरनेट पर कोई चीज फ्री नहीं मिलती, अगर कोई फ्री देता भी है , तो उसमे उस फ्री देने वाले का फायदा होता है. whatsapp gold में भी आपको कही फीचर्स मिलते है, लेकिन ये फेक है, क्योंकि अगर आप व्हाट्सप्प गोल्डन ऍप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते है,

तो ये आपकी सभी पर्सनल डिटेल चुरा लेता है. जैसे आपकी पर्सनल फोटोज, वीडियोस ेट्स. ये आपकी सिर्फ पर्सनल डिटेल ही नहीं बल्कि आपके बैंक के डिटेल भी चुरा लेता है, जिससे आपके बैंक के सारे पैसे कट जाते है

इस्सलिये अगर आपके मोबाइल पर ये मैसेज आये तो लिंक को ओपन न करे और  व्हाट्सप्प गोल्डन  वर्शन कभी भी डाउनलोड न करे, नहीं तो आपकी बैंक डिटेल चोरी होने की 100% चांस है.

whatsapp gold से अभी तक किसी को नुकसान हुआ है या नहीं- इससे बहुत से लोग अपना नुक्सान कर चुके है. और उनकी बैंक से पैसे भी कट चुके है. और उनकी पर्सनल फोटोज तक चोरी हो चुकी है,

अगर आप इससे बचना चाहते तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे

  • अगर आपको golden whatsapp वाला मैसेज आये तो उसे तुरंत डिलीट करे.
  • इस मैसेज में एक लिंक रहता हैउसपर कभी भी क्लिक न करे.
  • इस मैसेज को किसी को भी शेयर न करे.
  • जो whatsapp gold version मैसेज सेंड कर रहा है. अगर आप उसे जानते है. तो आप उसे भी बताये की ये फेक है.

Important- फ्रेंड्स इस पोस्ट को पढ़कर आप समझ गए होंगे की Whatsapp gold fake फेक है. इसकी तरह बहुत सी ऐसी अप्प्स है. जो फेक है. इस्सलिये किसी भी एप्प को इनस्टॉल करने से पहले उसके बारे में पता कर ले.

और किसी भी फेक लिंक पर क्लिक ना करे. आज- कल इंटरनेट पर फ्रॉड करना बहुत आसान हो गया. और हर कोई पैसे कमाने के नए नए तरीके ढूंढ रहा है

इसलिए  इंटेटनेट से फ्रॉड हो रहे है. इसलिए अगर आप अपना नुकसान नहीं करना चाहते तो ऐसे किसी भी मैसेज सही न समझे और किसी भी लिंक पर गलती से भी क्लिक न करे

Conclusion – बहुत से लोग ज्यादा फीचर्स के लालच में आकर थर्ड पार्टी एप्प्स का इस्तेमाल करने लगते है जैसे की कोई ऑफिसियल एप्प है जैसे की कोई ऑफिसियल एप्प है अगर वो आपको कोई फीचर नहीं दे रही है

और उसी जैसी दूसरी ऍप में आपको वो सारे फीचर मिल रहे हैतो आप उसका इस्तेमाल करने लगेंगे लेकिन बिना चेक किये किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल न करे क्योकि उनमे वायरस और मैलवेयर हो सकते है.

फ्रेंड्स अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे, और ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूले. और अगर कुछ समझ में न आये ये कमेंट करके बताये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here