WhatsApp Group Video Call में 4 से जाएदा लोगों को कैसे जोड़े

0
whatsapp group video call me 4 se- ayeda person ko add kare

दोस्तो WhatsApp Group Video call कैसे करे, WhatsApp Group Video Call में 4 से जाएदा लोगो को कैसे जोड़े आप इस पोस्ट में जानेंगे, जैसा कि आपको पता ही है कि WhatsApp Messenger का उपयोग करके आप अपने दोस्तो को video call कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है कि आप whatsapp से group video call भी कर सकते है। मतलब की आप एक साथ एक ही समय पर अपने 4 दोस्तो से video call पर बात कर सकते है ये बात सभी लोगो को पता ही है

लेकिन एक नई बात यानी नई जानकारी ये है कि अब आप whatsapp में 4 से जाएदा लोगो के साथ भी group video call कर सकते है। ये whatsapp का update उन लोगो के लिए दिया है जो एक साथ अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो के साथ में बात करना चाहते है और उनके साथ मे ऑनलाइन जुड़े हुए रहना चाहते है।

whatsapp अपने यूजर के लिए ऐसे फीचर provide करता रहता है जिनका यूज़र्स के लिए बहुत फायदेमंद होते है। whatsApp ने अपनी group video call limit को extend कर दिया है यानी पहले आप अपने 4 friends को ही एक साथ video call कर सकते है लेकिन अभी आप अपने 8 friends को एक साथ group video call कर सकते है।

WhatsApp Group Video क्या है ? और ये कैसे काम करता है।

Contents

WhatsApp पर अगर आप अपने जाएदा से जाएदा दोस्तों या रिस्तेदारो से एक साथ बात करना चाहते है तो आप इसके group video call का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते है। whatsApp Group Video feature का उपयोग करके आप अपने 2 या 4 या और अभी 8 लोगो को भी एक साथ एक समय मे video call कर सकते है।

जैसा कि दोस्तो आपको पता ही होगा कि कभी कभी हहमे कोई बात अपने सभी दोस्तों को बतानी होती है इसलिए अपने सभी दोस्तों से एक साथ मे बात करना चाहते है

क्योंकि एक एक करके सभी से बात करने में बहुत सारा time spend होता है तो आप एक साथ अपने सभी दोस्तों को group video call कर सकते है। इससे आप अपने सभी friends से एक साथ बात कर सकते है। whatsapp group video जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि group का मतलब होता है समूह और हम अपने दोस्तों का समूह बनाकर उनके साथ मे video call कर सकते है।

आपको पता ही होगा कि बहुत से लोगो के दोस्त एक ही जैसे होते है मतलब की कोई व्यक्ति अगर आपका दोस्त है तो हो सकता है कि वही व्यक्ति आपके दोस्त का दोस्त भी हो इसलिए वो आपको और आपके दोस्त दोनों को जानेगा। और इस तरह जब वो व्यक्ति आपको और आपके दोस्त दोनों का दोस्त है तो आप लोग एक साथ मे भी बात कर सकते है। इस तरह आप उन दोनों को vieo call में connect कर सकते है

और वो उन्हें कोई परेशानी भी नही होगी इससे क्योकि वो पहले से एक दूसरे को जानते है। whatsapp group video calling वाला feature उन लोगो के लिए भी जायदा useful रहता है जो अपने काम मे बहुत ज्यादा व्यस्त रहते है और उन्हें अपने दोस्तो, परिवार वालो और रिस्तेदारो आदि किसी के लिये भी जाएदा समय नही होता है

तो वो इस group video call feature का उपयोग करके अपने दोस्तों, परिवार वालो और रिश्तेदारों से एक साथ बात कर सकते है इससे उनका time भी कम spend होता है और वो अपने सभी महत्वपूर्ण लोगो को समय भी दे पाते है। अभी आप जान ही गए होंगे कि whatsapp Group Video call feature के बहुत से लाभ है

WhatsApp Group Video Calling में 4 से जाएदा Participants कैसे जोड़े ?

WhatsApp ने अपनी video calling limit जो 4 person की थी उसको हटाकर 8 person limit करदी है। मतलब की पहले आप whatsapp पर group video call में सिर्फ 4 लोगो को ही जोड़ पाते थे

लेकिन अभी new update में आप 8 लोगो से एक साथ group video call पर बात कर सकते है। जैसा कि आप जानते है कि बहुत से देशों में COVID-19 की वजह से lockdown है जिसमे लोग घर पर रहकर अपनी भूमिका निभा रहे है

इसलिए ये feature सही समय पर whatsapp के द्वारा दिया गया है क्योकि इससे आप घर पर रहकर ही अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो ओर रिस्तेदारों से जुड़े भी रह सकते है। और उन सभी से एक साथ मे बात कर सकते है। लगभग सभी लोग whatsapp messenger का उपयोग करते है और इसके यूज़र्स की संख्या भी billions में है

और video calling अपने दोस्तों से online connected करने का सबसे अच्छा तरीका है इससे आप अपने दोस्तो के साथ मे ऐसे बात कर सकते है जैसे वो आपके पास ही है।

और अभी आप whatsapp से भी अपने 2 या 4 और 6 और जाएदा से जाएदा 8 लोगो के साथ मे एक साथ बात कर पाएंगे पहले इसमे group calling की limit 4 person थी जो कि अभी हट चुकी है अभी आप आप 8 person को group calling में कनेक्ट कर सकते है।

WhatsApp Group Video Call में 4 से जाएदा लोगो को कैसे जोड़े ( 8 Person Limit)

WhatsApp Group Video Calling की limit 8 person हो गयी है लेकिन ये फ़ीचर अभी beta user के लिए ही उपलब्ध है ये सभी लोगो के अभी officially लॉन्च नही हुआ है मैंने beta testing से संबंधित एक पोस्ट पहले से किया हुआ है और ये भी बताया है कि किसी भी app में कोई भी नया फीचर आता है तो वो सबसे पहले beta यूजर को ही मिलता जिसे आप यहां से पढ़ सकते है।

और यहां पर आपको एक बात ध्यान देने वाली है वो ये की आप जिन 4 से जाएदा लोगो को video call में connect करेगे उनका whatsapp भी अपडेट version में होना चाहिए तभी आप उनको group video calling में connect कर सकते है

यानी कि अगर उन्होंने अपना whatsapp update नही किया होगा तो आपको several people are using an old version of whatsapp ऐसा message show होगा और आपको बताया जाएगा कि अगर आप 8 लोगो को एक साथ group में call करना चाहते है

तो सभी participants के पास whatsapp का latest version होना चाहिए अभी आप इस फीचर का लाभ उठाना चाहते है तो नीचे बताये steps को follow करे।

  • सबसे पहले आपको अपने whatsap को अपडेट करना होगा क्योकि ये फीचर new version में ही उपलब्ध है इसके लिए आपका whatsapp version 2.20.135 या इससे जाएदा होना चाहिए तभी आप इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे।। अपने मोबाइल में google play store को open करे और वहां पर whatsapp लिखकर सर्च कर और वहां से उसे अपडेट करले।
  • Whatsapp को update करने के बाद आपको जिसको video call करनी है उसके inbox में जाए और video call icon पर क्लीक करदे।।
  • और फिर जब आपका वो दोस्त आपकी video calling को received कर लेगा तब आपको add participant वाले icon पर क्लिक करना है औऱ फिर एक एक करके अपने सभी दोस्तों को group calling में connect कर सकते है।
  • पहले 4 लोगो को connect करने के बाद आप उससे जाएदा लोगो को connect नही कर पाते थे लेकिन अभी आप 4 से जाएदा लोगो को भी group calling में connect कर पाएंगे।।

इस तरह आप पर 4 से जाएदा लोगो को whatsapp group video call में जोड़ सकते है।

निष्कर्ष –

Whatsapp ने अपने यूज़र्स के लिए सही समय पर अपनी video calling limit को increase किया है क्योंकि अभी जायदातर देशों में COViD-19 Virus की वजह से lockdown है और सभी लोग अपने घर पर रहकर lockdown का पालन कर रहे है इसलिए जो लोग अपने दोस्तों या परिवार वालो ओर रिस्तेदारो से बात करना चाहते है वो इस फीचर का उपयोग करके सभी से एक साथ बात कर सकते है। और उनके साथ में जाएदा से जाएदा समय व्यतीत कर सकते है।

दोस्तो whatsapp group video call limit कैसे हटाये, whatsapp group video calling में 4 से जाएदा participant कैसे जोड़े ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और आपको इस पोस्ट या दूसरी पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो comment करके जरूर बताये और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here