WhatsApp Home Screen पर अपना फ़ोटो कैसे सेट करे ( Upload Photo )

0
whatsapp home screen par photo kaise set kare

व्हाट्सएप्प पर Chat Theme को बदलने वाला ऑप्शन रहता है जिससे कि आप अपने किसी भी Contacts के Chats पर वॉलपेपर या अपना फ़ोटो लगा सकते है, फिर भी WhatsApp Home Screen पर अपना फ़ोटो कैसे लगाए इसका तरीका जानना चाहते है, क्योकि होम स्क्रीन का वॉलपेपर बदलने के लिए इस मैसेंजर में कोई भी ऑप्शन नही दिया होता है, मैसेंजर होम वह पेज होता है,

जहाँ पर आपको अपने सभी व्हाट्सएप्प फ्रेंड की चैट दिखती है, इसमे व्हाइट कलर का डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड दिया रहता है जो देखने मे जाएदा अच्छा नही लगतां है, इस Light Background को Change करके Dark Background भी कर सकते है, इसके लिए व्हाट्सएप्प Theme वाला विकल्प प्रदान करता है लेकिन इसमें Custom Theme वाला विकल्प नही होता है इसलिए आप अपनी मनपसंद की Theme या अपने Photo को WhatsApp Home पर Set नही कर पाते है, जिस तरह से Chats में कर सकते है।

WhatsApp Home Screen Par Apna Photo Kaise Lagaye ( Upload Photo WhatsApp )

Contents

WhatsApp के Home Screen पर Photo लगाने के लिये Gb Whatsaapp का यूज़ करना होता है, जो कि एक Official Messeging Apps नही है बल्कि व्हाट्सएप्प की ही एक कॉपी है, GB WhatsApp में Auto Reply, DND Mode, Customize Chat Color Theme, Add Unlimited Members In Group आदि फीचर्स इसमे मिल जाते है, यह सारे फ़ीचर्स ऐसे है यूज़र्स को ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में नही मिलते है,

और GBWhatsApp में Home Screen पर Photo लगाने के लिए विकल्प मिल जाता है, जिससे कि अपने होम स्क्रीन वॉलपेपर को बदल सकते है और किसी भी Pictures को डिवाइस में से सिलेक्ट करके Home Screen पर लगाया जा सकता है, और अपनी Chats के Background को बदलकर उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है।

WhatsApp Home Screen Par Apna Photo Kaise Lagaye ?

  • अपने मोबाइल में इंटरनेट से GbWhatsApp को डाउनलोड और इनस्टॉल करे, और अपने जिस भी WhatsApp Account की Home Screen Photo को बदलना चाहते है उस नंबर से इसमे लॉगिन करे।
  • इसके बाद इस मैसेंजर को Set Up करने के बाद होम पर Three Dot पर क्लीक करके GbSettings ऑप्शन को चुने।।
  • यहां पर इस GB WhatsApp में Updates, Theme, Home Screen, Chat Screen आदि विकल्प दिखेंगे, जिनमेसे Universal वाले विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Colors वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Colors में Universal Color, Status Bar आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Background वाले विकल्प पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन Show करेंगे।
  1. Solid Color -अगर आप अपने व्हाट्सएप्प मैसेंजर के बैकग्राउंड के White Color को बदलना चाहते है तो इस ऑप्शन में द्वारा अपने पसंद किसी भी Color का Background रख सकते है।
  2. Gradient Colors – इस ऑप्शन से किसी भी Gradient Color को मैसेंजर के चैट बैकग्राउंड पर लगा सकते है।
  3. Photo – इस फोटो वाले ऑप्शन से Chats Background पर Select करने के लिए Photo को चुन सकते है।
  • इन तीनो ऑप्शन मेसे Photo वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अपने डिवाइस से अपनी किसी भी Photo या Wallpaper को चुने जिसे WhatsApp Home Screen पर Set करना चाहते है।
  • इसके बाद आपका फ़ोटो इस मैसेंजर में देखने लगेगा, Right Icon पर क्लिक करे।
  • अभी आपका फ़ोटो Chats Screen पर Set होने के बाद कैसा दिखेगा, इसका प्रीव्यू देख सकते है, यहां पर Set वाले विकल्प पर क्लिक करे।

अभी आपके WhatsApp Home Screen Wallpaper पर आपका फ़ोटो दिखने लगेगा।

WhatsApp Par Photo Kaise Lagaye ( Upload Kare )

WhatsApp पर अपनी Profile Picture ( DP ) को बदलने का तरीका बहुत ही जाएदा सरल है और इसके लिए आपको दूसरे एप्प को डाउनलोड नही करना होता है और बिना किसी एप्प के ही मैसेंजर पर फ़ोटो को सेट कर सकते है, इससे Home Screen पर फोटो सेट नहीं होता है ।

  • अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे, इसके बाद मेनू पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करे
whatsapp par photo kaise lagaye
  • यहाँ पर आपको प्रोफाइल पिक्चर आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
whatsapp home screen par photo kaise lagaye
  • इसके बाद प्रोफाइल Picture में Camera Icon पर क्लिक करे, फिर आपको Camera और Gallery वाले ऑप्शन दिखने लगेंगें, अपने फ़ोन कैमेरा से पिक्चर को कैप्चर करके WhatsApp DP पर लगाना चाहते है तो Camera वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है और यदि आपको अपने Mobile की गैलरी से अपनी किसी फ़ोटो को व्हाट्सएप्प पर अपलोड करना है तो Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Gallery के सारे फोटोज दिखने लगेंगे, जिस भी Photo को Profile Picture पर Set करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर प्रोफाइल फ़ोटो को क्रॉप करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, Picture को Crop या Rotate कर सकते है, और Done करदे ( इससे WhatsApp Profile Picture बदलेगा Home Screen नहीं बदलेगी )

FAQ –

व्हाट्सएप्प का बैकग्राउंड कैसे बदले ?

व्हाट्सएप्प पर बैकग्राउंड बदलने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, इसमे सिर्फ Chats के बैकग्राउंड को बदला जा सकता है और थीम को लगाया जा सकता है।

क्या व्हाट्सएप्प पर Specific Contacts के Chat Background Wallpaper को बदल सकते है ?

हां, इसके लिए WhatsApp में ऑप्शन मिल जाता है किसी के भी चैट पर अपनी पसंद का वॉलपेपर या फोटो लगाया जा सकता है, लेकिन Home Screen पर वॉलपेपर नहीं लगाया जा सकता

WhatsApp पर DP कैसे लगाए ?

अपने मोबाइल ने WhatsApp को ओपन करे, Menu पर क्लिक करके Settings को चुने, Profile Photo पर क्लिक करे और Camera Icon पर क्लिक करे, Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोन गैलरी मेसे किसी भी पिक्चर को चुने और Done पर क्लिक करे।

व्हाट्सएप्प मैसेंजर का थीम कैसे बदले ?

इस मैसेंजर में Theme को Change करने वाले ऑप्शन Chat Section में मिल जाते है, व्हाट्सएप्प की सेटिंग्स में जाने के बाद Chats वाले विकल्प को चुने, इसके बाद Theme पर क्लिक करने के बाद Dark को सिलेक्ट करने के बाद Ok पर क्लिक करे।

दोस्तो WhatsApp Home Screen पर अपना फ़ोटो कैसे लगाए, इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है, और व्हाट्सएप्प पर डीपी लगाने का तरीका भी बताया गया है, ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here