WhatsApp पर New Friend कैसे बनाये ( 2 Best Methods 2022 )

0
whatsapp par new friend kaise banaye

WhatsApp Messenger पर अगर किसी से चैट करना चाहते है, या वौइस् और वीडियो कॉल करना चाहते है तो जिस भी पर्सन को मैसेज करना चाहते है उसका नंबर पता होना चाहिए, या उसका नंबर आपके Contacts में सेव होना चाहिए तभी पर्सन को मैसेज कर सकते है, अभी बहुत से लोगो का सवाल होता है कि WhatsApp पर New Friend कैसे बनाये, क्योकि इस मैसेजिंग एप्प में सोशल मीडिया एप्प की तरह ऑप्शन नही होते है, और इसमे आपको Facebook की तरह किसी को Friend Request भेजने के लिए ऑप्शन नही मिलता है और न ही Instagram की तरह किसी को फॉलो किया जा सकता है,

लेकिन फिर भी व्हाट्सएप्प पर फ्रेंड बना सकते है जायदातर मैसेंजर में सिर्फ वही लोग Friends वाले सेक्शन में दिखते है जो कि Contacts में होते है, ऐसा इसलिए भी है क्योकि आपके मोबाइल में फ्रेंड्स का नंबर ही सेव रहता है, और आपको उन्हें सोशल मीडिया साइट की तरह दुबारा से Add Friend नही करना होता है, आप अपने जिस भी दोस्त के साथ मे व्हाट्सएप्प पर चैट करना चाहते है, चैट वाले आइकॉन पर क्लिक करके जिस भी फ्रेंड के साथ में चैट करना चाहते है, उसके कांटेक्ट पर क्लिक करके बात कर सकते है।

WhatsApp पर Friend कैसे बनाये ?

Contents

जैसा कि मैने बताया की WhatsApp पर सिर्फ आपके Contacts ही आपके Friends होते है, लेकिन क्या बिना मोबाइल नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प पर New Friend नही बना सकते, जिस तरह फेसबुक और Instagram पर बना सकते है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दु की WhatsApp Messenger में Add Friends, Follow वाला कोई भी ऑप्शन नही मिलता है और न ही इसमे आप सिर्फ उन्हीं लोगों के स्टेटस को देख सकते है, जिनका नंबर आपके डिवाइस में सेव होता है

और उनके डिवाइस में आपका नंबर सेव रहता है, Messaging App पर फ्रेंड बनाना सोशल मीडिया एप्प्स की तुलना में सरल नही होता है, क्योकि इसमें आपको दूसरी Social Networking App की तरह ऑप्शन नही मिलते है, मैसेंजर का उपयोग चैट करने के साथ मे वौइस् और वीडियो कॉल करने के लिए भी किया जाता है, WhatsAppp Group बनाने वाला ऑप्शन भी प्रदान करता है और ग्रुप की इनविटेशन लिंक भी बना सकते है।

WhatsApp पर New Friend कैसे बनाये ( 2 Best Methods 2022 )

अगर आपके फ़ोन में जो कॉन्टेक्ट्स है उनके अलावा भी आप किसी पर्सन को WhatsApp पर New Friend बनाना चाहते है तो इसके लिए 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु, जिससे कि आप बिना फ़ोन नंबर सेव किये भी व्हाट्सएप्प पर फ्रेंड बना पाएंगे, और चैट कर पाएंगे, Telegram की तरह व्हाट्सएप्प में Global search वाला ऑप्शन नही मिलता है, जिससे कि आप Search में किसी का नाम लिखकर उसे Friends नही बना सकते है, यह ऑप्शन टेलीग्राम में मिल जाता है और इसका उपयोग करके आप किसी भी टेलीग्राम चैनल को फाइंड कर सकते है, यहाँ पर आपको WhatsApp पर New Friend बनाने का तरीका बता रहा हु,

इसके लिए मैसेंजर में ऑप्शन नही रहता है, इसलिए आपको एप्प का उपयोग करना होगा, व्हाट्सएप्प पर नए फ्रेंड बनाने वाले बहुत से एप्प्स है, लेकिन उनमेसे कुछ एप्लीकेशन ही ऐसे है जो सही से काम करते है, यहां पर आपको Friend Find करने के लिए 2 एप्प्स के बारे में बताने वाला हु, इनमेसे किसी भी एप्प का उपयोग कर सकते है, वैसे तो नया फ्रेंड बनाने के लिए सबसे सरल तरीका है आप जिसे भी अपने WhatsApp Contacts में Add करना चाहते है उसका नंबर अपने डिवाइस में सेव करले, और इसके बाद Chat वाले आइकॉन पर क्लिक करके उस नए कांटेक्ट से चैट कर सकते है।

WhatsApp पर Friend कैसे बनाये ?

  • अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Whats Group Link नाम का एप्प अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा,

Note – WhatsApp पर New Friend बनाने के लिए आप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

  • इसके बाद इस एप्प को डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और फिर यहा पर आपको अलग अलग ग्रुप की Categories दिखने लगेगी, Games, Sports, Entertainment, Funny, Educational आदि जिनमेसे आप किसी भी कैटेगरी के ग्रुप को जॉइन करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • अभी आपको उस कैटेगरी से संबंधित सारे व्हाट्सएप्प ग्रुप दिखने लगेंगे, जिस भी कैटेगरी के ग्रुप को जॉइन करना चाहते है, उस Category पर क्लिक करे।
whatsapp par new friend banane ka tarika
  • इसके बाद आपको वो ग्रुप दिखने लगेगा, आपको Join Group वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर WhatsApp ओपन हो जाएगा, और यहाँ पर आपको ग्रुप का नाम और फ़ोटो आइकॉन दिखेगा, और उसमे कितने participant है इसे भी देख सकते है और यहां पर Join Group वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आप उस WhatsApp Group में जॉइन हो जाएंगे, अभी WhatsApp पर New Friend बनाने के लिए जो ग्रुप आपने जॉइन किया है उसे ओपन करे।
  • और Group Name पर क्लिक करदे, इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको WhatsApp Group के सभी Members के नंबर दिखने लगेंगे, आप जिस किसी के साथ भी फ्रेंडशिप करना चाहते है उसके number पर क्लिक करेंगे तो वहा पर आपको Message वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • आप उस Friend के इनबॉक्स में पहुँच जाएंगे, और आप उसे मैसेज लिखकर सेंड कर सकते है, इसके अलावा वॉइस और वीडियो कॉल करने के लिए ऑप्शन भी मिल जाते है, और आपको Photo और Video send करने वाला ऑप्शन मिल जाता है।

Important – वैसे तो आपको WhatsApp पर सिर्फ उन्हीं लोगों को मैसेज Send करना चाहिए जिनको आप जानते है और जिसको आप नही जानते उसे मैसेज नही भेजना चाहिए, और अगर किसी से फ्रेंडशिप करना चाहते है तो भी किसी को बार बार मैसेज नही भेजना चाहिए।

WhatsApp पर New Friend बनाने वाला Apps 2022

व्हाट्सएप्प मैसेंजर पर नए कांटेक्ट को जोड़ने में लिए Friend Search एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है, इसमे आप नए नंबर को अपने WhatsApp Contacts में ऐड कर सकते है इसके लिए आपको मैन्युअली नंबर को ऐड नही करना होता है बल्कि वो ऑटोमटिकॉली कांटेक्ट में ऐड हो जाते है।

  • अपने फोन में प्लेस्टोर से Friend Search For Chat App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
  • इसके बाद इस एप्प को ओपन करे, फिर यह मीडिया की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
tap on start option
  • फिर आपको Start वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे।
whatsapp par new friend kaise banate hai
  1. इस ऑप्शन से आप सेलेक्ट कर सकते है कि आप WhatsApp पर किसे Friend बनाना चाहते है, अगर आप लड़को को फ्रेंड बनाना चाहते है तो Male सेलेक्ट कर सकते है और लड़कियों को Friends बनाना चाहते है तो यहाँ पर Female select कर सकते है।
  2. Enter Country Code & Mobile Number – इस ऑप्शन में आपको अपनी कंट्री कोड को सेलेक्ट करना है, अगर आप इंडिया से है तो यहां पर Country Code में +91 लिख सकते है और इसके बाद मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में अपना 10 अंक का WhatsApp Number लिखना है जिसमे New Friend बनाना चाहते है।
  3. Number Of Contacts To Create – इस ऑप्शन में आप जितने भी New Friend बनाना चाहते है उतना Number लिख सकते है, जैसे कि अगर आप 10 फ्रेंड बनाना चाहते है तो यहां पर 10 लिख सकते है।
  4. इसके बाद Create वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपके व्हाट्सएप्प पर नए कांटेक्ट ऐड हो जाएंगे, जिनके साथ मे चैट कर सकते है ।

WhatsApp से Contacts कैसे हटाये ?

अगर आपने इस Friend Chat App के द्वारा बहुत सारे Contacts को जोड़ दिया है और उन्हें रिमूव करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, इसके लिए आपको उन कॉन्टेक्ट्स को मैन्युअली डिलीट नही करना होता है बल्कि इस एप्प से एक साथ सभी क्रिएट किये कांटेक्ट को हटा सकते है।।

  • अपने मोबाइल में Friend Search For Chat App को ओपन करे, इसके बाद यहाँ पर स्टार्ट पर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपने जो भी Male या Female जो भी Contacts Create किये उस ऑप्शन को चुने, इसके बाद अपना WhatsApp Number डाले और Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

WhatsApp पर Friend कैसे बनाये ( FAQs ) –

क्या व्हाट्सएप्प पर नए मित्र बना सकते है ?

हा, व्हाट्सएप्प मैसेंजर में नए मित्र बनाये जा सकते है, जब आप अपने फ़ोन में अपने फ्रेंड या किसी नए नंबर को सेव करते है, जिसका व्हाट्सएप्प अकाउंट होता है तो वो आपका इस मैसेंजर में भी नया मित्र बन जाता है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप क्या है ?

यह एक मैसेंजर पर द्वारा प्रदान किया गया समूह होता है जहां पर आप दो या दो से अधिक लोगो के साथ भी एक साथ बात कर सकते है, आप अपने अधिक से अधिक मित्रों को व्हाट्सएप्प ग्रुप में ऐड कर सकते है, और सभी लोगो मे साथ Chat कर सकते है और कॉल करने वाले ऑप्शन भी ग्रुप में मिल जाते है।

WhatsApp पर New Friend कैसे बनाते है ?

व्हाट्सएप्प मैसेंजर पर फ्रेंड को ऐड करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, इसमें नए फ्रेंड बनाने के लिए आपको दूसरे एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है।

व्हाट्सएप्प पर चैट कैसे करे ?

व्किसी को मैसेज भेजने में व्हाट्सएप्प मैसेंजर को ओपन करे, इसके बाद यहाँ पर Chats वाला ऑप्शन दिखेगा, और नीचे Right side में Chat वाला आइकॉन दिखेगा, इस आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद आप अपने जिस भी Friend के साथ मे चैट करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक कर सकते है और फिर अपने फ्रेंड के इनबॉक्स में पहुँच जाएंगे, यहा पर Message लिखने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, जिससे कि आप अपने फ्रेंड को मैसेज भेज सकते है और चैट कर सकते है।

WhatsApp पर New Contacts कैसे देखे ?

अगर आप किसी का नंबर अपने डिवाइस में सेव करते है तो उसे व्हाट्सएप्प पर देखने में लिए आपको Chat Icon पर क्लिक करना होता है, और और 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Refresh वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, इससे आपका डिवाइस का नया कांटेक्ट व्हाट्सएप्प पर दिखने लगता है।

निष्कर्ष –

WhatsApp पर New Friend कैसे बनाये, व्हाट्सएप्प मैसेंजर में आपके डिवाइस के कॉन्टेक्ट्स मेसे जो भी लोग इस मैसेंजर का उपयोग करते है वो ऑटोमटिकॉली आपके WhatsApp पर फ्रेंड बन जाते है, उनको अलग से ऐड करने की आवश्यक्ता नही होती है, और इसमें नए नंबर को ऐड करना भी सरल होता है, आपका जो भी फ्रेंड व्हाट्सएप्प मैसेंजर का उपयोग करता है, आपको सिर्फ उसका नंबर अपने डिवाइस में सेव करना होता है।

दोस्तो WhatsApp पर New Friend कैसे बनाये, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here